शनिवार, 1 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर गाँधी कॉलोनी में व्यवसायी मिला कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी में भी एक पॉजिटव मिला है। गांधी कॉलोनी गली नंबर 9 में आज कोरोना वायरस के संक्रमित मिले है। गाँधी कॉलोनी निवासी एक व्यवसायी ने नयी मंडी में डॉक्टर सुशील राजवंशी के यहाँ बुखार की जांच कराई तो वे कोरोना पॉजिटिव आये है। वे घर पर रहकर इलाज करा रहे है।
उधर सहारनपुर जिले में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं मुजफ्फरनगर में दो और बिजनौर जनपद में शनिवार को कोरोना के तीन नए केस मिले हैं। वहीं, लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंता में है।

झांसी रानी चौक पर मासिक सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

 



सर्व सामाजिक संस्था टीम ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को सम्मानित किया

मुजफ्फरनगर। सर्व सामाजिक संस्था टीम ने राष्ट्रीय ध्वज व फौजी भाईयों के सम्मान में झांसी रानी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पिछले दो सालों से हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में इस बार झांसी रानी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि विधुत विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है, पिछले दिनों हुई हड़ताल से यह बात साबित हो गई कि बिना विधुत आपूर्ति के दिनचर्या कितनी कठिन हो जाती है। विधुत कर्मचारी हमारे समाज का अभिन्न अंग है और गर्मी, सर्दी व बारिश में रात-दिन मेहनत से सेवा करते हैं, इसलिए आज रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों रामप्रकाश, सुंदरलाल, हरबीर सिंह, नूर मोहम्मद, दिनेश प्रसाद, नन्हे सिंह, रोशनलाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक बाठला ने कहा कि उनके जीवन में पहली बार ऐसा देखने को मिला, जिसमें रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, ऐसे काम के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर संजय मदान, विशाल गोयल, प्रदीप उतरेजा, बादल वर्मा, विपिन सिंघल, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से सेवा प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर रहमान,  योगेन्द्र मुन्ना, सतपाल सिंह गायक आदि समेत बड़ी संख्या में व्यापारी भी उपस्थित रहे।

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन




मुजफ्फरनगर ।होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विवेक बालियान एसोसिएट प्रोफेसर, कुलदीप सिंह ग्राम प्रधान लच्छेडा, धमेन्द्र कुमार ग्राम प्रधान जडौछा, रोहित सहरावत पूर्व प्रधान, सचिन करानिया जिला पंचायत सदस्य सदर, इदरिश त्यागी, अहसान त्यागी, मुजस्सिम, ठेकेदार प्रदीप चौधरी, सोनिया लूथरा योगा टीचर, हरबीरी देवी पूर्व प्रधानाचार्या, गुलाब सिंह ग्राम प्रधान वहलना, पुष्पा चौधरी, सोमपाल सिंह, नीरज गौतम, चेयमरमैन मनोज चौधरी, नकुल उपाध्याय, संजीव अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, डॉ0 अश्वमेध बालियान सीनियर न्यूरो सर्जन, डा0 राजीव कुमार, स्कूल प्रबन्धक कृषिपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं विद्यार्थी जिया, हीरा और अक्शा द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान के माध्यम से किया गया।       

 प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार तथा स्वागत करते हुए आगे के कार्यक्रम की शुरूआत की। सर्वप्रथम अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा-11 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अनन्या धीमान, निवेश पाठिया, लविश पाल, हमीद, प्रार्थ, काव्य, शिदरा, आशविका, अनन्त, शिवि, अदिति, अवन्तिका, अर्पित, वर्तिका, आकाश कुमार, अंशिका, वंशिका, सचिन, वंशिका, दिव्या। 

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब्दुला जैद, आयत, कुशवीर, शिमरा त्यागी, विधि चौधरी, शिवांश, साहिल त्यागी, कनिका, अवनी, मोनिश त्यागी, हर्षित, खुशी, अंशिका, दिव्यांशी, वासु रानी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कनक, आनया चौधरी, अक्षित, शीबा, अलीशा त्यागी, अविका, कल्याणी, आयान, अंशी, पूर्वीपाल, अनुश्री, समर्थ, हर्षित गुप्ता, निवेदी, सादिका रहमान, मंतशा, सानिया, स्वाति। 

 उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने बम-बम भोले पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित अतिथियों व अभिभावकांें का मन मोह लिया। बम-बम भोले की प्रस्तुति के बाद शालीनता एवं संस्कार में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अभिभावक एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये, पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निम्न प्रकार है - प्रथम स्थान पर कल्याणी, शिवि, कृष्णा, आराध्या चौधरी, नवनीत, समर्थ, कनक, सक्षम, सिमरन, भावना, विशाल, अन्नु, द्वितीय स्थान पर शिदरा प्रवीण, काव्या, सृष्टि, अजमी, हरगुन, मान्शी, वंश कुमार, सोनिया, दीपक तृतीय स्थान पर नव्या सैनी। 

  डॉ0 विवेक बालियान ने अभिभावकों अतिथियों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने संभाषण में कहा कि ग्रामीण परिवेश में होली चाइल्ड एक ऐसा विद्यालय है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहा है। मैं यहाँ के प्रबन्धक एवं स्टाफ की तहे दिल से सराहना करता हूं। मुझे अभी भी ज्ञात है कि गतवर्ष इस विद्यालय की छात्रा ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। मैं अभिभावकों से भी निवेदन करता हूं कि बच्चांे पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए दबाव न बनाये। बल्कि उन्हें सांस्कारित करें फिर विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। 

 उसके बाद विद्यालय द्वारा सम्पन्न करायी गयी विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता, अंग्रेजी वाचन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शब्दकोष प्रतियोगिता, गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता, अबेकस त्वरित गणना प्रतियोगता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। 

 कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि अहसान त्यागी, निजामुद्दीन त्यागी, चैयरमेन मनोज कुमार, धमेन्द्र प्रधान, डॉ0 राजीव कुमार, नकुल उपाध्याय, कुलदीप कुमार ग्राम प्रधान लच्छेडा और प्रधानाचार्या हरबीरी देवी, जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया, पूर्व प्रधान रोहित सहरावत, धर्मपाल फौजी, राजेन्द्र चौधरी, अमरीश बालियान, वीरपाल सिंह, प्रमोद सिंह, विक्रान्त, मनोज चौधरी, नदीम त्यागी आदि ने अपने संभाषण में बच्चों को आशीर्वाद दिया। 

 कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ का अतुलनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों और अतिथियों को अपने बहुमूल्य समय में से कार्यक्रम में समय देने के लिए आभार व धन्यवाद दिया।

मुजफ्फरनगर में मिले दो नए कोरोना के मरीज़

 


मुजफ्फरनगर। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मरीज मिले हैं। अब आठ सक्रिय मरीज हो गए है। सभी को घर पर ही आइसोलेट किया गया।कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। हर दिन एक या दो मरीज पॉजीटिव आ रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई भी मरीज गंभीर हालत में नहीं पहुंचा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए केस मिले हैं। इनमें एक जानसठ और एक बिलासपुर गांव का है। दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया हैं।

बताया कि अब जिले में कुल आठ केस एक्टिव हैं। इन सभी में कोरोना वायरस के कम ही लक्षण मिले है। उन्होंने बताया कि इनमें से चार मरीजों का रविवार को आइसोलेशन का समय समाप्त हो जाएगा। यह बिल्कुल ठीक हो चुके हैं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों का समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करें सम्बन्धित अधिकारीगण- जिलाधिकारी

 


*जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन 

*भूमि विवाद व अवैध कब्जे की शिकायतो को गम्भीरता से ले सभी लेखपाल- जिलाधिकारी*

*शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकुल की जाए*

मुजफ्फरनगर- तहसील खतौली में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया। 

 संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 27 शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद अवैध कब्जा राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, उक्त प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए।

 उन्होनें समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकुल की जाए।

 उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, एसपी यातायात मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 महावीर सिंह फौजदार उपजिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय तहसीलदार खतौली  आरती यादव सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण एवं राजस्व टीम व सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा का हत्यारा मुठभेड़ में ढेर

 मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया है । एसओजी और शाहपुर पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ मे दुर्दांत राशिद ढेर कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फुफा का हत्यारा और 50 हजार का इनामी कुख्यात राशिद उर्फ सीपाई उर्फ चलता फिरता शाहपुर क्षेत्र मे पुलिस मुठभेड़ मे ढेर हो गया है।एसओजी और शाहपुर पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ मे दुर्दांत राशिद ढेर कर दिया गया है। 


मुजफ्फरनगर बाईपास पर बस में लगी भयंकर आग


 मुज़फ्फरनगर । दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गणपति रेस्टोरेन्ट के पास एक चलती बस में भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्रियों ने जैसे तैसे कूदकर जान बचाई। बाद में दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह जल गई। आग लगने के बाद जाम लग गया। 

अनूप कुमार एडीएम सिटी आगरा बने, मंगलेश दुबे नये सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर

 


लखनऊ । शनिवार को पांच आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को एडीएम सिटी आगरा बनाया गया है। मंगलेश दुबे नये सिटी मजिस्ट्रेट होंगे। 

आज हुए तबादलों में आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस कृष्ण कुमार को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईएएस दिव्य प्रकाश गिरि को स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।

आईएएस संयुक्ता समद्दार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस आनंद कुमार को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद बनाया गया है।

इन पीसीएस अफसरों के हुए तबादले:

- राकेश सिंह एडीएम वित्त बाराबंकी से एडीएम प्रशासन रायबरेली।

- अरुण कुमार सिंह ओएसडी एलडीए से एडीएम वित्त बाराबंकी।

- श्मशाद हुसैन मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर से अपर आयुक्त मेरठ।

- शैलेंद्र मिश्रा एडीएम वित्त भदोही से मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर।

- वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त भदोही।

- रामप्रकाश एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन।

- अनूप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम सिटी आगरा। 

- मंगलेश दुबे एसडीएम बलरामपुर से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर।

- देवेंद्र प्रताप सिंह अपर आयुक्त सहारनपुर से एडीएम वित्त बलिया।

- जयनाथ मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ)गोंडा से उप निदेशक दिव्यांगजन निदेशालय लखनऊ।

- महेश प्रकाश एसडीएम अम्बेडकरनगर से सीआरओ गोंडा।

- नीता यादव सीआरओ बस्ती से कमांडेंट नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ। 

- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एसडीएम बहराइच से सीआरओ बस्ती।

बालाजी जयंती पर लगाएंगे भंडारा


मुजफ्फरनगर । रोटरी क्लब गैलेक्सी-मुजफ्फरनगर द्वारा एक जनरल-मीटिंग का आयोजन होटल राजमहल बालाजी चौक,मुजफ्फरनगर में किया गया। इसमें 6 अप्रैल को बालाजी महोत्सव पर एक भंडारा रो• अमित सिंघल के प्रतिष्ठान पर नई मंडी पुल के नीचे, गौशाला रोड के पास करने कार्यक्रम तय किया गया। 

आगामी सेशन 2023-2024 के लिए अध्यक्ष पद के लिए रो• नवीनजी व रो• दीपक सूरीजी की ओर से रो• विकास त्रिपाठीजी का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत स्वीकार किया। क्लब सचिव के लिए रो• अजय गर्ग का नाम भी ध्वनिमत से पास हुआ। साइकिल प्रोजेक्ट,पुराने साथियों को पुनः जोड़ना,फीस का समय से भुगतान,क्लब पैन कार्ड,मेडिकल कैंप,प्लांटेशन व अन्य आवश्यक कार्यक्रमों पर भी विचार व्यक्त किए गए। पिक्चर-शो के लिए भी चर्चा की गई।

रो• नवीन सिंघलजी, रो• दीपक सूरीजी, रो• अजय गर्गजी, रो• नीरज बंसलजी,रो•भारत भूषणजी,रो• विकास त्रिपाठीजी ने भी क्लब की गरिमा बढ़ाने,मेंबर्स बढ़ाने एवम् आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए अपने सुविचार रखे। आपसी विचारों के आदान-प्रदान के साथ एक अच्छा कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।

मीटिंग में रो• अमित सिंघल,रो• नीरज अग्रवालजी,रो• अमित गर्गजी,रो• मनीष अग्रवाल,• संदीप गर्गजी,रो• मनोज शर्माजी,रो• पुनीत अग्रवालजी,रो• प्रवीण मित्तल,रो• संजय गुप्ता भी मौजूद रहे। पंचुआलिटी अवार्ड रो संदीप गर्ग और लेपेल पिन अवार्ड रो नवीन सिंघल द्वारा जीता गया।

मीटिंग के बाद सभी मित्रों ने मिल कर एक साथ रात्रि-भोज लिया। अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद के साथ मीटिंग संपन्न हुई।


सहारनपुर देवबंद का सफर हुआ महंगा

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भी टोल की दरे बढ़ा दी गई हैं। 

मुजफ्फरनगर देवबंद सहारनपुर स्टेट हाईवे पर टोल की दरें बढ़ाई गई हैं। पहले  कार का टोल 155 रुपये था। अब 165 रुपए टोल लगेगा। 10 की वृद्धि आज से लागू हो गयी है। बड़े वाहनों में मिनी बस भारी वाहन तक तथा ₹235 अब 245 लगेगा ह

देवबंद सहारनपुर स्टेट हाईवे पर बढ़ी टोल की दरे इस प्रकार हैं - 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...