बुधवार, 4 जनवरी 2023

अमरकांत गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अमरकांत गुप्ता एडवोकेट के सम्मान में डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा समारोह आयोजित करते हुए उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आसपास के जनपदों से भी अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर अमरकांत गुप्ता एडवोकेट को बधाई दी।

डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित किये गये अभिनंदन समारोह में उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी के चुनाव सत्र 2022-24 के लिए हुए चुनाव में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर सर्वाधिक मतों से जीते अमरकांत गुप्ता एडवोकेट का सम्मान किया गया। उनको शॉल ओढ़ाकर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गयी। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार अरोडा एडवोकेट रहे। समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मौ. तारिक खान एडवोकेट, महामंत्री धर्मेन्द्र तायल एडवोकेट, समारोह चेयरमैन सुरेश चन्द अग्रवाल एडवोकेट ने दूसरे जनपदों से आये अधिवक्ताओं का आभार किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पीकर आरके मलिक एडवोकेट, नोएडा टैक्स बार एसोसिएशन से सुनील नागर, पूर्व महासचिव यूपी टैक्स बार एसोसिएशन पूर्नेन्दू शर्मा के साथ ही शामली और खतौली टैक्स बार एसोसिएशन से भी अधिवक्ता मौजूद रहे।

श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

 


मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग में आज नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था ’’ब्राइट होप’’। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल एवं आइक्यूएसी समन्वयक डॉ विनीत कुमार शर्मा जी रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ दीप प्रज्वलित करके की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीएससी एवं एम एस सी कक्षा के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ कॉलेज की अनुशासन प्रणाली एवं नियमों से अवगत कराना था। 

इस अवसर पर सर्वप्रथम बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा तोमर द्वारा मुख्य अतिथि को बुकें देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद बेसिक साइंस विभाग की प्रवक्ता डॉ सारिका गोयल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ का जीवन परिचय दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने छात्रों का अभिनंदन किया और छात्रों से विज्ञान से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की और बाद में सभी प्रश्नों का विस्तार पूर्वक व्याख्यान भी किया।  

इस अवसर पर नवागंतुक छात्रों द्वारा दिए गए सही उत्तर पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में मोहम्मद मुसव्विर अल, आकांक्षा शर्मा, अत्लशा प्रवीण, अब्दुल सामी, सपना, रिदम सैनी, जॉनी विश्वकर्मा, विवेक राठी, अश्विनी, अभिनव पुंडीर आदि रहे। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनके सफल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया।  

कार्यक्रम के अंत में बेसिक सांइस विभाग के प्रवक्ता डॉ राहुल आर्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्तागण डॉ मनोज कुमार मित्तल, डॉ रितु पुंडीर, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, मनीषा मदान, अंजलि गोयल, साक्षी त्यागी, सचिन शर्मा, राहुल, आशीष तिवारी व तुषार भारद्वाज उपस्थित रहे।

सुशील मूंछ का बेटा अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर ।  रतनपुरी पुलिस ने मथेड़ी निवासी विवेक उर्फ विक्की पुत्र सुशील मूंछ को दो अवैध पिस्टल व एक कृपाण के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। पूछताछ में कुख्यात अपराधी सुशील मूंछ के बेटे ने बताया कि यह पिस्टल घर में रखी हुई थी जिससे वह लोगों पर रौब चलाता था और अपनी सुरक्षा के लिए रखता था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विवेक उर्फ विक्की के पास से दोनों अवैध पिस्टल बरामद कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। बरामद किए पिस्टल में एक ब्राजील और दूसरी कानपुर मेड है। 

मुजफ्फरनगर में कॉलोनी ध्वस्त करने पहुंचे एमडीए की टीम को विरोध भागना पड़ा उल्टे पाँव



मुज़फ्फरनगर। रामपुर तिराहे के पास सुंदर नगर मोहल्ले के नजदीक एक निर्माणाधीन कॉलोनी पर आज जैसे ही मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी गण कई बुलडोजर के साथ ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचे और कई प्लॉट की नींव को ध्वस्त किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और एमडीए की टीम का जमकर विरोध किया। विरोध इतना बढ़ गया कि टीम को उल्टे पांव कॉलोनी से भागना पड़ा इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और विकास प्राधिकरण की टीम को वहां से वापस लौटना पड़ा। कॉलोनी निवासी शिव अवतार ने बताया कि आज तहसीलदार और एमडीए की टीम कई बुलडोजर के साथ यहां आई और आते ही बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया, ना किसी को कुछ बताया, ना ही किसी को नोटिस दिया, जब हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमें जेल भेजने की धमकी दी, हमने यहां 10-12 साल पहले प्लॉट ले रखे हैं। उन्होंने हमें बताया कि यहां 143 नहीं हुई, हमने बैनामा करा रखे हैं, बैंक से लोन भी ले रखे हैं, जब यह जमीन अवैध है तो लोन कैसे मिल रहे हैं, जब हमने उनका विरोध किया तब जाकर बुलडोजर रुके।

ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की अपील पर सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण के बिना शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था। न्यायालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा नियुक्त पैनल को तीन महीने में राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ओबीसी आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर फैसला करना होगा। इसके साथ ही निकायों में प्रशासक नियुक्त करने का रास्ता भी साफ कर दिया गया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी सरकार की ओर से नियुक्त पैनल को तीन महीने में राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ओबीसी आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर फैसला करना होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस दौरान स्थानीय निकायों का प्रशासन बाधित न हो, यह  सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कार्यकाल समाप्त होने के बाद अधिकारों को प्रत्यायोजित करने के लिए स्वतंत्र होगी। इससे पहले स्थानीय निकाय चुनाव मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया था। मामले चार जनवरी को सुनवाई तय की गई थी। दरअसल, शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की अधिसूचना रद्द करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में निकाय चुनावों पर सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द कर दिया गया था। 

राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि उच्च न्यायालय पांच दिसंबर की मसौदा अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता है, जो अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के अलावा अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए शहरी निकाय चुनावों में सीटों के आरक्षण का प्रावधान करता है। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड रुचिरा गोयल के माध्यम से दायर अपील में कहा गया था कि ओबीसी संवैधानिक रूप से संरक्षित वर्ग है और उच्च न्यायालय ने मसौदा अधिसूचना को रद्द करने में गलती की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण प्रदान करने के लिए सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए पांच सदस्यीय आयोग नियुक्त किया है।

सर्दी में दिल के मरीजोें को विशेष सावधानियां बरतने की जरूरतः डा. एम.एल.गर्ग


मुजफ्फरनगर। नगर के वरिष्ठ परामर्श फिजिशियन एवं चेस्ट स्पेशलिस्ट डा. एम.एल.गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि  सर्दी के मौसम में दिल के मरीज एवं फेफडों के मरीज अत्याधिक हो जाते है। उसके लिए सावधानियों की आवश्यकता होती है। दिल के मरीजों के लिए दिल की बीमारी में जैसे कोरोनरी आर्टीडिजीज (सीएडी) या कार्डियल इस्चिमिया या उच्च रक्तचाप होती है। सर्दी का मौसम इन बीमारियांे के लिए एक उत्पे्ररक का कार्य करता है और हार्टअटैक हो जाता है यहां तक की मृत्यु भी हो सकती है। अतः सर्दी के मौसम में जब तापमान कम हो जाता है दिल के मरीजों को विशेष सावधानियांे की आवश्यकता होती है क्योंकि सर्दी में कम तापमान आपके दिल को नुकसान इसलिए पहुंचाता है कि शरीर की रक्तवाहिनियां संकुचित हो जाती है। जिससे रक्तचाप/बीपी बढ़ जाता है और दिल को संकुचित रक्त वाहिनियों में खून पहंुचाने में दिल को अधिक कार्य करना पडता है जिससे दिल की धडकन बढ़ जाती है। अतः यदि दिल की बीमारी नहीं है तो आपको समस्या होने के अवसर कम है लेकिन यदि आपको दिल की बीमारी या उच्च रक्तचाप हो तो आपको हार्ट अर्टक हो सकता है। 

सावधानियांः दिल के मरीज को सर्दी के मौसम में घरों से कम से कम निकले। यदि निकलते है तो ऊनी कपड़े पहने, सिर पर टोपी पहने हाथों में दस्ताने पैरों में ऊनी जुराब जूते पहने। खुले में व्यायाम न करे। ऊनी कपडे पहनकर व्यायाम न करे यदि ऊनी कपडे पहनकर व्यायाम करोगे तो शरीर गर्म होकर रक्त वाहिनीयां चैडी हो जायेगी और यदि आपको दिल की बीमारी है तो व्यक्ति का रक्तचाप कम हो जायेगा। दिल के मरीज यदि सर्दी के मौसम में अचानक पसीना आये तो यह खतरे की निशानी है और तुरन्त अपने डाक्टर से सम्पर्क करे। सर्दी के मौसम में फ्लू होने का खतरा होने पर अपने चिकित्सक से सम्पर्क करे। शराब पीकर घर से बाहर न निकले। व्यक्ति शराब पीने से रक्त वाहिकाएं चैड़ी हो जाती है इससे त्वचा के अन्दर ज्यादा रक्त प्रवाह होने लगता है और त्वचा गर्म हो जाती है। जिससे शरीर में गर्मी का अहसास होता है। एलकोहल के सेवन से रक्तवाहिनियों में अन्दरूनी अंग से रक्त आता है अतः अन्दरूनी अंग ठंडे पडने लगते है जिससे दिल का दौरा पडने का खतरा बढ़ जाता है। 

सर्दी के फेफडों (श्वास रोगी) के मरीजों के लिए सावधानियांः-

सर्दी के मौसम में हमे अपने फेफडों की बीमारियों से बचने के लिए ठंडे मौसम/ठंडी हवा से बचना चाहिए, जिसके लिए निम्नलिखित सावधानियां जरूरी है-मास्क/स्कार्फ पहने पूरी बाजू की कमीज पहने, ऊनी कपडे जैसे-स्वेटर, ऊनी जुराब, सिर पर ऊनी टोपी, हाथों में ऊनी दस्ताने पहने व जूते पहने। नाक के द्वारा सांस ले न कि मुंह से। क्योकि नाक से सास लेने में हवा को फेफडों तक पहुंचने में अतिरिक्त समय लगता है जिससे ठंडी हवा गर्म होकर फेफडों तक पहुंचती है। ठंड हमारे शरीर की इम्युनिटी कम करती है जिससे सर्दी, जुकाम, ब्रोन्काइटिस निमोनिया होने के अवसर ज्यादा होते है। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए ताजे फल सब्जियां, बादाम, किशकिश आदि का सेवन करे। गर्म पानी 6-10 गिलास अवश्य पीए। भांप लेते रहे। ठंडे पेय पदार्थ बिल्कुल न ले। तनाव से अपने आप को दूर रखे। बाहर खुले में व्यायाम न करे। सर्दियों में स्मोग होता है जिससे श्वास रोगियों की समस्याएं इसलिए बढ़ जाती है कि डस्ट पार्टिकल्स 2.5 माईक्रोन से कम होते है जो श्वास नलियां में पहुंचकर एलर्जी करते है। बोन फायर से निकलने वाला धुआं श्वास रोगियों को नुकसान पहुंचाता है। श्वास रोगी एवं दिल के रोगी अपनी दवाईयां चिकित्सक की सलाह से नियमित रूप से लेते रहे एवं अपने पास तीव्र गति से कार्य करने वाली दवाईयां अपने पास अवश्य रखे। यदि शरीर में अचानक कोई बदलाव आये तो अपने चिकित्सक से तुरन्त सम्पर्क करे। भीड भाड के इलाके से दूर रहे एवं बीमार व्यक्ति के सम्पर्क से बचे।

मदन भैया को सतीश महाना ने शपथ दिलाई



 

लखनऊ । विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा खतौली विधान सभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया  को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चंदन चौहान भी मौजूद रहे।

एक लाख बीस हजार नशीली गोलियों सहित खालापारी गिरफ्तार


हरिद्वार। एसटीएफ टीम में गंगनहर थाना क्षेत्र से एक लाखों रुपए की नशीली गोलियों के साथ एक अन्तरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी के पास एक लाख बीस हजार नशीली गोलियां बरामद की गई हैं वह बलेनो कार से ड्रग्स की खेप सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एएनटीएफ ने थाना गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर रात में थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार रामपुर चुंगी के पास से *अभियुक्त कासिफ पुत्र रिजवान निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश* को गिरफ्तार किया। वह बलेनो कार से नशीली गोलियां बेचने के लिए हरिद्वार जा रहा था।

घने कोहरे और ठिठुरन से अभी राहत नहीं


नई दिल्ली। एक और ठिठुरन और कोहरे से भरी बुधवार की सुबह शुरू हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर जारी रहेगी। इसके बाद ही लोगों को कुछ राहत मिलेगी। आईएमडी ने सचेत किया है कि खराब मौसम के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है। साथ ही वाहनों के बीच टक्कर की संभावना, ट्रेनों के परिचालन में देरी और उड़ानों के रद्द होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दमा के मरीजों को सांस की तकलीफ, खांसी तथा आंखों में जलन व संक्रमण की समस्याएं हो सकती हैं।

आईएमडी ने लोगों को लंबी यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी और दवा को लेकर चलने और फॉग लाइट का उपयोग करके सुरक्षित ड्राइव करने का सुझाव दिया। साथ ही लोगों को यात्रा से पहले रेलवे, एयरलाइंस, राज्य परिवहन और फेरी सेवा संचालकों से पूछताछ करने की भी सलाह दी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

   *दिनांक - 04 जनवरी 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 12:00 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 06:49 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

🌤️ *योग - शुक्ल पूर्णरात्रि तक*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:44 से दोपहर 02:05 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:18*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:08*

👉 *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- प्रदोष व्रत* 

🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *प्रणव’ (ॐ) की महिमा (चतुर्दशी आर्द्रा नक्षत्र योग : 05 जनवरी 2023 गुरुवार को रात्रि 09:26 से 0214 (06 जनवरी 02:14 AM) तक*

🙏🏻 *सूतजी ने ऋषियों से कहा : “महर्षियों ! ‘प्र’ नाम है प्रकृति से उत्पन्न संसाररूपी महासागर का | प्रणव इससे पार करने के लिए (नव) नाव है | इसलिए इस ॐकार को ‘प्रणव’ की संज्ञा देते हैं | ॐकार अपना जप करनेवाले साधकों से कहता है – ‘प्र –प्रपंच, न – नहीं है, व: - तुम लोगों के लिए |’ अत: इस भाव को लेकर भी ज्ञानी पुरुष ‘ॐ’ को ‘प्रणव’ नाम से जानते हैं | इसका दूसरा भाव है : ‘प्र – प्रकर्षेण, न – नयेत, व: -युष्मान मोक्षम इति वा प्रणव: | अर्थात यह तुम सब उपासकों को बलपूर्वक मोक्ष तक पहुँचा देगा|’ इस अभिप्राय से भी ऋषि-मुनि इसे ‘प्रणव’ कहते हैं | अपना जप करनेवाले योगियों के तथा अपने मंत्र की पूजा करनेवाले उपासको के समस्त कर्मो का नाश करके यह उन्हें दिव्य नूतन ज्ञान देता है, इसलिए भी इसका नाम प्रणव – प्र (कर्मक्षयपूर्वक) नव (नूतन ज्ञान देनेवाला) है |*

🙏🏻 *इस मायारहित महेश्वर को ही नव अर्थात नूतन कहते हैं | वे परमात्मा प्रधान रूप से नव अर्थात शुद्धस्वरुप है, इसलिए ‘प्रणव’ कहलाते हैं | प्रणव साधक को नव अर्थात नवीन (शिवस्वरूप) कर देता है, इसलिए भी विद्वान पुरुष इसे प्रणव के नाम से जानते हैं अथवा प्र – प्रमुख रूप से नव – दिव्य परमात्म – ज्ञान प्रकट करता है, इसलिए यह प्रणव है


🙏🏻 *यध्यपि जीवन्मुक्त के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह सिद्धरुप है, तथापि दूसरों की दृष्टि में जब तक उसका शरीर रहता है, टीवी तक उसके द्वारा प्रणव – जप की सहज साधना स्वत: होती रहती है | वह अपनी देह का विलय होने तक सूक्ष्म प्रणव मंत्र का जप और उसके अर्थभूत परमात्म-तत्त्व का अनुसंधान करता रहता है | जो अर्थ का अनुसंधान न करके केवल मंत्र का जप करता है, उसे निश्चय ही योग की प्राप्ति होती है | जिसने इस मंत्र का ३६ करोड़ जप कर लिया हो, उसे अवश्य ही योग प्राप्त हो जाता है | ‘अ’ शिव है, ‘उ’ शक्ति है और ‘मकार’ इन दोनों की एकता यह त्रितत्त्वरूप है, ऐसा समझकर ‘ह्रस्व प्रणव’ का जप करना चाहिए | जो अपने समस्त पापों का क्षय करना चाहते हैं, उनके लिए इस ह्रस्व प्रणव का जप अत्यंत आवश्यक है |*

🙏🏻 *वेद के आदि में और दोनों संध्याओं की उपासना के समय भी ॐकार का उच्चारण करना चाहिए | भगवान शिव ने भगवान ब्रम्हाजी और भगवान विष्णु से कहा : “मैंने पूर्वकाल में अपने स्वरूपभूत मंत्र का उपदेश किया है, जो ॐकार के रूप में प्रसिद्ध है | वह महामंगलकारी मंत्र है | सबसे पहले मेरे मुख से ॐकार ( ॐ ) प्रकट हुआ, जो मेरे स्वरूप का बोध करानेवाला है | ॐकार वाचक है और मैं वाच्य हूँ | यह मंत्र मेरा स्वरुप ही है | प्रतिदिन ॐकार का निरंतर स्मरण करने से मेरा ही सदा स्मरण होता है |*

🙏🏻 *मुनीश्वरो ! प्रतिदिन दस हजार प्रणवमंत्र का जप करें अथवा दोनों संध्याओं के समय एक-एक हजार प्रणव का जप किया करें | यह क्रम भी शिवप्रद की प्राप्ति करानेवाला है |*

🙏🏻 *‘ॐ’ इस मंत्र का प्रतिदिन मात्र एक हजार जप करने पर सम्पूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है |*

🙏🏻 *प्रणव के ‘अ’ , ‘उ’ और ‘म’ इन तीनों अक्षरों से जीव और ब्रम्ह की एकता का प्रतिपादन होता है – इस बात को जानकर प्रणव ( ॐ ) का जप करना चाहिए | जपकाल में यह भावना करनी चाहिए कि ‘हम तीनों लोकों की सृष्टि करनेवाले ब्रम्हा, पालन करनेवाले विष्णु तथा संहार करनेवाले रुद्र जो स्वयंप्रकाश चिन्मय हैं, उनकी उपसना करते हैं | यह ब्रम्हस्वरूप ॐकार हमारी कर्मन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों की वृत्तियों को, मन की वृत्तियों को तथा बुद्धि की वृत्तियों को सदा भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाले धर्म एवं ज्ञान की ओर प्रेरित करें | प्रणव के इस अर्थ का बुद्धि के द्वारा चिंतन करता हुआ जो इसका जप करता है, वह निश्चय ही ब्रम्ह को प्राप्त कर लेता है | अथवा अर्थानुसंधान के बिना भी प्रणव का नित्य जप करना चाहिए |* 🙏🏻 *(‘शिव पुराण’ अंतर्गत विद्धेश्वर संहिता से संकलित)*

👉🏻 *भिन्न-भिन्न काल में ‘ॐ’ की महिमा*

➡ *आर्दा नक्षत्र से युक्त चतुर्दशी के योग में (दिनांक 05 जनवरी रात्रि 09:26 से 02:14 (06 जनवरी 02:14 AM) तक प्रणव का जप किया जाय तो वह अक्षय फल देनेवाला होता है |*

🙏🏻 कहा जाता है कि पति के भोजन कर लेने के बाद उसी थाली में पत्नी को भोजन करना चाहिए. साथ ही पति द्वारा छोड़े गए खाने के अंश का सेवन भी पत्नी द्वारा किया जाना चाहिए। ऐसा करने से पति और पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है। यह बात पतियों पर भी लागू होती है।


पति अपनी पत्नी को सदैव सम्मान करें, पति अपनी पत्नी को सम्मान बिल्कुल लक्ष्मी की तरह करें तो घर शांति बनी रहती है शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बितता है। जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है वहीं लक्ष्मी निवास करती हैं।



शास्त्रों के अनुसार सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पीपल और केले के पेड़ की पूजा करना फलदायक होता है।


आपके द्वारा कमाए जाने वाले वेतन को प्रतिमाह अपनी पत्नी को दें और आपकी पत्नी द्वारा ही उस वेतन को तिजोरी में रखा जाए इससे धन में वृद्धि होती है।


पति या पत्नी द्वारा कभी भी अपने जीवनसाथी को उसकी कम आय के लिए ताने मारने का काम नहीं किया जाना चाहिए। इससे पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं और दूरियां बढ़ने लगती है।



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन आपका परोपकार के कार्य को करने के लिए रहेगा। सामाजिक संस्थान से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे और आपके अंदर दया का भाव जागृत रहेगा, लेकिन आज आप काम को कारण ज्यादा तनाव ले सकते हैं, जो आपके लिए समस्या बन सकती है। जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उनकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है, जिससे उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों को आज लापरवाही करने से बचना होगा व इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं बनाएंगे, लेकिन आपको अपना पूरा ध्यान उन योजनाओं पर लगाना होगा, नहीं तो आपके कुछ विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको आज किसी पिछले गलती से सबक लेना होगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों से किसी समस्या के लिए बातचीत करनी होगी। आप अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में कार्य का बोझ बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी सहयोग भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा, जिसके कारण लोग आपके स्वभाव से परेशान रहेंगे। आप आज कुछ करने की कोशिश में लगे रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहने वाला है। आज आपको ज्यादा लाभ कमाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। भाई बहनों से सहयोग से आपके सभी काम आसानी से बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम के लिए ज्यादा टेंशन ले सकते हैं, जिसका असर आपके बाकी कामों पर पड़ेगा। आपको किसी परिजन की सलाह पर चलने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको कोई सलाह दे सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, उसके परिणाम आ सकते हैं, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम आसानी से बन जाएगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। फिर भी आपको यह सोचना होगा कि किसे पहले करुं और किसे बाद में।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, जो लोग अपने धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें आज बहुत ही सोचविचार कर लगाना होगा, नहीं तो आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी, जिसके लिए आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, लेकिन आपको उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचना होगा, नही तो समस्या हो सकती है। आप अपने कुछ जरूरी कामों को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप अपने रुके हुए कामों के समय से कोई ना होने के कारण तनाव में रहेंगे, लेकिन आप अपने माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उनको कोई पुराना रोग उभर सकता है, जो उनके लिए कोई बड़ी समस्या लेकर आ सकता है। आप अपने किसी मित्र से अपने मन की बातों पर बातचीत कर सकते हैं। आपका माताजी से किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकता है, जिससे आप परेशान रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में अच्छा रहने वाला है। यदि आपको पहले से कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें आज सुधार होगा और आप आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय की कुछ योजनाओं की ओर आप पूरा ध्यान लगाएंगे, इसलिए आप एक लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने भोजन को पौष्टिक आहार रहने दे व तले भोले भजन से परिचय रखें। घर परिवार में यदि कोई अनबन चल रही है, तो आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको दोनों पक्षों की बात सुनकर ही निर्णय लेना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप किसी मामले में आस्था और विश्वास बनाए रखें। आपकी अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ सकती है,लेकिन आपको लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिन्हे पहचान कर आप उन पर चल कर अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने मित्रों और सहकर्मियों का पूरा साथ देंगे। वरिष्ठ सदस्यों से आपको प्रेम व स्नेह मिलता रहेगा। आप भाग्य के भरोसे यदि किसी काम को छोड़ेंगे,तो उसमें आप सफलता हासिल करेंगे। आपकी किसी पुरानी गलती के लिए आज आपको डांट खानी पड़ सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला वरिष्ठ सदस्यों की मदद से लेना होगा। शीध्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना लें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी आपको क्रोध करने से बचना होगा। आज आप अपनी परंपराओं पर पूरा ध्यान देंगे। अपने परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको कुछ आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो बाद में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपके स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करना आज आपके लिए नुकसान दे सकता है। आपको किसी भूमि व वाहन के मामले में अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आपके कुछ घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े से आपको छुटकारा मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है,जिससे आपका खर्च बढेगा। किसी संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है। आपको किसी काम में बड़प्पन दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के प्रति नीरस का भाव रखेंगे, लेकिन उनकी रूचि आपके प्रति कम रहेगी, जिसे देखकर आपको हराने होगी और आपका मन भी कुछ परेशान रहेगा। आपको अपने किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप किसी से अपने मन में चल रही सारी बातो को किसी से शेयर ना करें, जो विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उन्हे अपने गुरुजनों से बात करनी होगी

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...