मंगलवार, 3 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में एसडी मार्किट के बाद अब अन्य शिक्षण संस्थानों पर प्रशासन ने करी टेढ़ी नज़रे


मुजफ्फरनगर। सभी आम और खास को हिलाकर रख देने वाले एसडी कॉलेज मार्किट प्रकरण में मंगलवार की सुबह जब अखबारों के साथ लोगों तक ये खबर पहुंची की भूमि पर मार्किट बनाकर अरबों का खेल खेलने वालों को प्रशासन ने जवाब देने के लिए दस दिन का समय दे दिया गया है, तो इसे जिला प्रशासन और खुद जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की हार और सत्ताधारियों की जीत के रूप में देखा गया। चर्चा भी चली कि मंत्रियों ने मिलकर इलाज भर दिया, लेकिन आज ही प्रशासनिक हल्के से आई एक खबर ने फिर से हलचल पैदा कर दी है। एसडी मार्किट प्रकरण में भले ही प्रशासन ने समय देकर एक कदम पीछे हटाया हो, लेकिन अब प्रशासन की नजर इसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जुड़े दूसरे शिक्षण संस्थाओं पर टिक गयी है। एसडी मार्किट प्रकरण के बाद अब सरकारी भूमि पर स्थित बताये जा रहे एसडी पब्लिक स्कूल का नम्बर आ गया है। डीएम ने इस स्कूल की जूनियर और सीनियर दोनों विंगों की भूमि की जांच के लिए नई टीम तैयार करते हुए रिपोर्ट मांगकर सरकार की भूमि को वापस लेने के लिए सख्त कार्यवाही के लिए कमर कसते हुए नया संदेश देने का काम किया है।बता दें कि जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने एक शिकायत के बाद दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन के स्वामित्व में चल रही एसडी कॉलेज मार्किट के खेल को उजागर करने का काम किया। इस मार्किट को जोकि 1952 में एसोसिएशन को शिक्षण कार्यों के उपयोग के लिए दी गयी थी, उस पर व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करने के लिए बहुमंजिला इमारत बनाने, लीज के बाद से आज तक करीब 70 साल में निर्धारित किराया न चुकाने और लीज डीड का उल्लंघन करने के मामले में डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर जांच हुई। पहली जांच तहसीलदार सदर ने की और 26 नवम्बर को अपनी आख्या सौंपी, दूसरी जांच तीन सदस्यीय टीम में शामिल अधिकारियों ने की और अपनी संयुक्त आख्या 29 नवम्बर को सौंपी। इन दोनों जांच में 0.5730 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन को अवैध काबिज बताते हुए कार्यवाही की संस्तुति की गयी। इस भूमि का मालिकाना हक नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर का होने के कारण डीएम के निर्देश पर ईओ पालिका हेमराज सिंह ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को 27 दिसम्बर को नोटिस जारी करते हुए अवैध कब्जा हटाने, मार्किट को पालिका में निहित करने के साथ ही क्षतिपूर्ति के रूप में करीब 190 करोड़ रुपये जमा कराने का नोटिस दिया तो जिले भर में हलचल पैदा हो गयी। इस बीच सर्वे और भूमि पैमाइश के प्रशासनिक कदमों के विरोध में व्यापारी जुटे, बाजार बंदी और आंदोलन की घोषणा के बीच ही सत्ता और विपक्ष के नेता इन व्यापारियों के समर्थन में आये और संदेश दिया गया कि बाल भी बांका नहीं होगा। इसका असर सोमवार को उस खबर के रूप में देखा गया, जिसमें ईओ पालिका के द्वारा नया नोटिस देकर जवाब दाखिल करने के लिए दस दिन का समय मांगा गया। माना गया कि मंत्रियों के दबाव ने डीएम पर असर दिखाया और मामला ठण्डे बस्ते में चला गया है, लेकिन आज राहत की इस खबर का मजा डीएम की अगली कार्यवाही ने किरकिरा कर दिया है।एसडी कॉलेज प्रकरण में 12 जनवरी तक जवाब एसोसिएशन के पदाधिकारियों को देना है। इसी बीच अब एसडी मार्किट प्रकरण के साथ ही जिला प्रशासन ने एसडी पब्लिक स्कूल को भी सरकारी भूमि पर बने होने की शिकायत का संज्ञान लेकर नया फैसला लेकर सनसनी मचा दी है। सूत्रों के अनुसार डीएम चंद्रभूषण सिंह ने एसडी पब्लिक स्कूल के भोपा रोड स्थित सीनियर विंग और रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट बने जूनियर विंग की बिल्डिंग की जांच कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम बना दी गयी है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर और सीनियर विंग को लेकर मिली शिकायतों का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिये हैं। इसके लिए एडीएम फाइनेंस अरविन्द कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई है। इसमें एडीएम फाइनेंस के साथ ट्रेजरी अफसर और एक एसडीएम को नामित किया गया है। जांच टीम को आज से ही काम करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों बिल्डिंग भी सरकारी भूमि पर बनी होने की शिकायत मिली हैं।प्रशासन ने एसडी मार्किट प्रकरण की करीब 12 बीघा भूमि को वापस लेने और उसकी रि एंट्री कराने के लिए कार्यवाही को जारी रखने के साथ ही अब दूसरे मामलों में भी जांच कराने का निर्णय लेकर सख्त संदेश देने का काम किया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह इस प्रकरण में सरकारी भूमि को कब्जाने वालों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है। कहना है कि ऐसे लोगों पर आरोप साबित होने के बाद उनके नाम भू-माफियाओं के तौर पर दर्ज कराने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर की भी तैयारी प्रशासन के द्वारा की जा रही है। इसके लिए कानूनी रूप से भी राय मशविरा किया जा रहा है।एसडी प्रकरण से शुरू हुआ यह सनसनीखेज मामला आगे बढ़ रहा है। सूत्रों के अनुसार डीएम शासन में मजबूती रखने के साथ ही कानूनी रूप से भी मजबूत होने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। 190 करोड़ रुपये के नोटिस के खिलाफ दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी हाईकोर्ट गये तो इससे पहले ही डीएम ने प्रशासनिक पक्ष की मजबूत पैरवी के लिए सॉलिड अधिवक्ताओं का एक पैनल खड़ा कर दिया। 1 जनवरी की शाम ही ईओ हेमराज सिंह और तहसीलदार सदर को हाईकोर्ट में पैरवी के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि ईओ 5 जनवरी को वापस आयेंगे। तहसीलदार सदर का फोन मिलाया गया, लेकिन उनके हाईकोर्ट होने की उनसे पुष्टि नहीं हो पाई।

पुराने शिकायतकर्ता श्रीकांत त्यागी ने दिए नए सबूत 


इस पूरे प्रकरण में एक दो दशक से लड़ाई लड़ रहे शिकायतकर्ता श्रीकांत त्यागी ने मंगलवार को सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम चंद्रभूषण से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को भोपा रोड पर एसडी पब्लिक स्कूल के बिल्डिंग सरकारी भूमि पर होने की शिकायत में नये साक्ष्य भी उपलब्ध कराये। श्रीकांत त्यागी का कहना है कि यह बिल्डिंग करीब 22.07 एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने एसएसपी आवास के सामने इसी स्कूल के जूनियर विंग की बिल्डिंग को भी सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर बनाने की शिकायत के दस्तावेज भी बनाये। साल 2010 में इसमें शासन के द्वारा की गयी कार्यवाही के कुछ दस्तावेज भी उन्होंने डीएम को दिये हैं। उनका कहना है कि डीएम ने ये दस्तावेज एडीएम फाइनेंस के नेतृत्व में बनाई गई जांच टीम को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। वो सारे साक्ष्य टीम को देंगे।मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने मंगलवार को बातचीत में सरकारी भूमि अवैध कब्जों से छुड़ाकर वापस हासिल करने की कार्यवाही में दृढ़ प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारिायें को 190 करोड़ रुपये के नोटिस के सम्बंध में जवाब दाखिल करने के लिए दिया गया 10 दिन का समय नैसर्गिक न्यास सिद्धांत के तहत लिया गया निर्णय है। इसमें किसी के दबाव में पीछे हटने या या झुकने जैसा सवाल ही नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो सही है, हम वो कार्यवाही करेंगे। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को सभी तथ्यों से अवगत कराते हुए उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया गया है। मुझ पर किसी का कोई भी दबाव नहीं है। उन्होंने बताया कि एसडी पब्लिक स्कूल की भूमि की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम उठाया जायेगा। यदि भूमि सरकारी हुई और इस पर किसी का अवैध का अवैध कब्जा साबित हुआ तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भूमि की रि एंट्री कराई जायेगी। कुछ शिकायतों के साथ हमें साक्ष्य भी मिले हैं, उनको लेकर जांच कराई जा रही है।

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने जिले स्तर पर जांच कमेटी का गठन करने के साथ ही शासन स्तर से भी जांच कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में चल रही कार्यवाही के लिए प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा होने जैसे मामलों के बीच ही शिक्षण संस्थाओं को मान्यता कैसे मिली, यह भी बड़ा सवाल है? इसको लेकर उनके द्वारा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को भी पत्र लिखकर इन शिक्षण संस्थाओं को दी गयी विभिन्न शिक्षा बोर्ड की मान्यताओं की भी जांच कराने का आग्रह किया जा रहा है। उनका कहना है कि यह मामला गंभीर है। इसमें बड़े स्तर पर धांधली और गड़बड़ी की गई है। जो भी इस सभी में शामिल रहे हैं और जिनके खिलाफ साक्ष्य मिलेगा, कार्यवाही निश्चित तौर पर कराई जायेगी।

सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई


मुजफ्फरनगर । वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर मे बालिकाओं एवं महिलाओं की प्रेरणास्रोत तथा देश की महानायिका, प्रथम महिला शिक्षक, समाज सुधारक एवं कवियत्री सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई।  बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष,डॉ राजीव कुमार  द्वारा सावित्री बाई फुले के विषय मे छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। सावित्री बाई फुले का जन्म 03 जनवरी 1831 को नायगांव मे हुआ था। सावित्री बाई फुले ने बालिकाओं एवं महिलाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण व उनके अधिकारों के विषय मे अविस्मरणीय तथा अहम योगदान दिया। सावित्री बाई फुले ने विधवा पुनर्विवाह, छुआछूत मिटाना, महिलाओं के अधिकार व उनको शिक्षित बनाने मे अहम भूमिका निभाई। 05 सिंतबर 1848 मे पुणे मे विभिन्न जातियों की 09 छात्राओं के साथ मिलकर बालिका विद्यालय की स्थापना की। उन्होने ज्योतिबाफुले के साथ 01 वर्ष मे 05 नये बालिका विद्यालय खोलें। *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान* के अंतर्गत जयंती कार्यक्रम मे सावित्री बाई फुले से सम्बंधित एक *प्रश्नोत्तरी* का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभाग करने वाली छात्राओं अलीना, राधिका, सोनिया व खुशी आदि को डॉ राजीव कुमार द्वारा *उपहार देकर छात्राओं का उत्साहवर्धन* किया गया । जयन्ती कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज की प्रवक्ता अंजली गर्ग को सम्मानित किया गया।  जयंती कार्यक्रम का अयोजन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया।     

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय श्री सतीश चंद गौतम के निर्देशन मे जनपद मुज़फ्फरनगर मे निरन्तर विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने आरक्षी का सम्मान


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल  द्वारा पुलिस कार्यालय में अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आरक्षी को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता जनपद देहरादून, उत्तराखण्ड में संपन्न हुई। तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की तरफ से 30 मीटर व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में जनपद मुजफ्फरनगर के आरक्षी 1267 मनोज कुमार द्वारा प्रतिभाग करते हुए द्वितीय स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाड़ी आरक्षी द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी उच्च कोटि का प्रदर्शन करते रहने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। 

सम्मानित किए गए खिलाड़ी आरक्षी का नाम आरक्षी 1267 मनोज कुमार परिवहन शाखा पुलिस लाईन्स, मुजफ्फरनगर है। 

अब 386.25 रुपये में लगेगी वैक्सीन


मुजफ्फरनगर । पंजाबी धर्मार्थ हॉस्पिटल एंड फिजियोथेरेपी सैंटर एवम सरकारी अस्पताल के सहयोग से स:शुल्क गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी में प्राइवेट कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है   जिसका सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 386.25₹ है अत: अगर आपको वैक्सीनेशन करना है तो सैंटर पर आकर वैक्सीनेशन करा सकते है cowin  aap पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इस जानकारी को जरूरत मंद को जरूरत दे और साथ ही और ग्रुप में भी शेयर करें अधिक जानकारी हेतु कॉल कर सकते हैं 

Dr Anuj arya

8126530530

8954836261 🙏🙏🙏

निवेदन= श्री पवन छाबड़ा जी 

सभापति गाँधी कॉलोनी को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर

संजय सिंघल भाजपा छोड़कर सपा में शामिल

मुज़फ़्फ़रनगर। सपा रालोद गठबंधन द्वारा खतौली विधानसभा उपचुनाव में जीत व जिले की 6 में से 5 विधानसभा सीटो पर गठबंधन के काबिज होने से सपा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है इसी से प्रभावित होकर भाजपा नेता संजय सिंघल ने भाजपा को छोड़कर सपा की सदस्य्ता ग्रहण कर ली है।

रामपुर तिराहा स्थित रेस्टोरेंट स्वामी भाजपा नेता संजय सिंघल ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के समक्ष भाजपा छोड़कर सपा में आने की घोषणा की। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाजपा नेता संजय सिंघल को सपा की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्र्ष्टाचार व तानाशाही के चलते भाजपा कार्यकर्ता भी निराश है। सरकार के तानाशाही रवैये से आमजन की समस्या को सुना नही जा रहा है। इसी के चलते भाजपा से जनता का मोहभंग होने लगा है उन्होंने संजय सिंघल को सपा में लाने की घोषणा करते हुए कहा कि सपा में सभी वर्ग जाति के कार्यकर्ताओं को पूर्ण सम्मान व जनता की समस्याओं के लिये आवाज़ उठाना पहली प्रथमिकता है।सपा में शामिल हुए संजय सिंघल ने कहा कि वह सपा की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में शामिल हुए है जनता की आवाज़ उठाने में केवल सपा ही सक्षम है।

इस दौरान सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश त्यागी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता अरशद आबिद,नवेद रँगरेज सहित सपा में शामिल हुए संजय सिंघल के अनेक समर्थक मौजूद रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 03 जनवरी 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी रात्रि 10:01 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 04:26 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - शुभ 04 जनवरी सुबह 07:07 तक तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️  *राहुकाल - शाम 03:26 से शाम 04:48 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:17*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:08*

👉  *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग* 🌷

➡ *05 जनवरी 2023 गुरुवार को रात्रि 09:26 से 06 जनवरी, शुक्रवार को 02:14 AM तक चतुर्दशी को आर्द्रा नक्षत्र योग है |*

🙏🏻 *यदि चतुर्दशी के दिन आर्द्रा नक्षत्र का योग हो तो उस समय किया गया प्रणव (ॐ) का जप अक्षय फलदायी होता है।*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 04 जनवरी, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।* 

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।


नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निराशा भरा रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में आपके अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है, लेकिन उसमें आप मामले को धैर्य से सुलझाएं, नहीं तो लड़ाई लंबी चल सकती है। आपको पारिवारिक रिश्तों में आज मधुरता बनाए रखनी होगी। बिजनेस कर रहे लोग किसी को पार्टनर बनाने से पहले उसकी जांच-पड़ताल अवश्य करें। नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुख में रहने वाला है और आप किसी मामले में समझौता बहुत ही सोच विचारकर करें, उसके नीति व नियमों को अवश्य जाने। आज आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह उस भरोसे का फायदा उठा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच लाभ उठाएंगे। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने की सोचेंगे। आपको आज किसी बड़ी कंपनी में निवेश करने का मौका मिल सकता है। जो लोग किसी रुके हुए काम को लेकर परेशान हैं, तो उनका वह काम पूरा हो सकता है। आपको आज संतान के करियर को लेकर यदि कुछ चिंता चल रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी और आपकी यदि नेत्रों से संबंधित समस्या चल रही है, तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको बिजनेस संबंधी कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा, नहीं तो आप से कोई गलती हो सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो उसके वापस ना आने से आपको निराशा हाथ लगेगी और आप किसी से अपने मन की समस्या भी नहीं बता पाएंगे। संतान को यदि आप कुछ जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेंगी। आपको पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि आप अपने आस-पड़ोस में हो रहे किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। राजनीति के कामों में कार्यरत लोग आज किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए वह अपने साथियों से बातचीत कर सकते हैं और आपका कोई लेन देन से संबंधित मामला आपको समय रहते निपटाना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है और व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप संतान को भी कुछ अच्छे कामों का पाठ पढ़ाएंगे। आपको यदि कोई चोट या दर्द आदि चल रहा था, तो वह फिर से उभर सकता है। आपको आज अपने परिजनों से किसी भी वैचारिक मतभेद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। माता पिता से आज अपने मन की कुछ बातों पर बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज लोग आपके कामों का फायदा उठा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आपको अपने साथी के ऊपर किसी बात को लेकर शक हो सकता है, जिसके कारण दोनों के बीच अनबन बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी बात को लेकर विरोध ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उठाने है। आप धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढकर हिस्सा लेंगे और आपको मानसिक शांति मिलेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा और आप भाईचारे को पूरा बढ़ावा देंगे। आपकी अपने भाइयों से खूब जमेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप किसी गलत बात के लिए अधिकारियों के सामने हां कर सकते हैं, जो आपको परेशान करेगी। आपका स्वास्थ्य आज कुछ ढीला रहेगा, जिसके कारण आपका कार्य करने में मन नहीं लगेगा। आपको घर परिवार में जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी पुराने कर्ज को भी उतार सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन सम्बंधित मामलों में कुछ कमजोर रहने वाला है। आप मन सें लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। बिजनेस कर रहे लोग आज किसी बात को लेकर अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है, जिससे आप घबराइए नहीं, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, लेकिन उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोग भागदौड़ में लगे रहेंगे, फिर भी वह मन मुताबिक लाभ ना पाकर थोड़ा निराश रहेंगे, लेकिन आप अपने घर में आज किसी पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपकी किसी गलती के लिए आज कार्यक्षेत्र में आपको दंड मिल सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी नए काम को करने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी। मित्रों के साथ आप किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करते हैं, उन्हे कोई बड़ा पद मिल सकता है और आप बिजनेस के लिए कोई सर्च कर सकते हैं, जो लोग विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है, लेकिन भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करें, नहीं तो वह लंबी चल सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है, उन्हें शिक्षा से संबंधित कुछ नये अवसर प्राप्त होंगे और कार्यक्षेत्र में सब कुछ नया सीखने की होड़ में लगे रहेंगे, जिससे आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी। माता-पिता से आप किसी जरुरी बात के लिए बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आपको से किसी गलत बात के लिए हां करने से बचना होगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 03 जनवरी 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी रात्रि 10:01 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 04:26 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - शुभ 04 जनवरी सुबह 07:07 तक तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️  *राहुकाल - शाम 03:26 से शाम 04:48 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:17*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:08*

👉  *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग* 🌷

➡ *05 जनवरी 2023 गुरुवार को रात्रि 09:26 से 06 जनवरी, शुक्रवार को 02:14 AM तक चतुर्दशी को आर्द्रा नक्षत्र योग है |*

🙏🏻 *यदि चतुर्दशी के दिन आर्द्रा नक्षत्र का योग हो तो उस समय किया गया प्रणव (ॐ) का जप अक्षय फलदायी होता है।*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 04 जनवरी, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।* 

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।


नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निराशा भरा रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में आपके अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है, लेकिन उसमें आप मामले को धैर्य से सुलझाएं, नहीं तो लड़ाई लंबी चल सकती है। आपको पारिवारिक रिश्तों में आज मधुरता बनाए रखनी होगी। बिजनेस कर रहे लोग किसी को पार्टनर बनाने से पहले उसकी जांच-पड़ताल अवश्य करें। नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुख में रहने वाला है और आप किसी मामले में समझौता बहुत ही सोच विचारकर करें, उसके नीति व नियमों को अवश्य जाने। आज आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह उस भरोसे का फायदा उठा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच लाभ उठाएंगे। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने की सोचेंगे। आपको आज किसी बड़ी कंपनी में निवेश करने का मौका मिल सकता है। जो लोग किसी रुके हुए काम को लेकर परेशान हैं, तो उनका वह काम पूरा हो सकता है। आपको आज संतान के करियर को लेकर यदि कुछ चिंता चल रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी और आपकी यदि नेत्रों से संबंधित समस्या चल रही है, तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको बिजनेस संबंधी कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा, नहीं तो आप से कोई गलती हो सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो उसके वापस ना आने से आपको निराशा हाथ लगेगी और आप किसी से अपने मन की समस्या भी नहीं बता पाएंगे। संतान को यदि आप कुछ जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेंगी। आपको पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि आप अपने आस-पड़ोस में हो रहे किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। राजनीति के कामों में कार्यरत लोग आज किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए वह अपने साथियों से बातचीत कर सकते हैं और आपका कोई लेन देन से संबंधित मामला आपको समय रहते निपटाना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है और व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप संतान को भी कुछ अच्छे कामों का पाठ पढ़ाएंगे। आपको यदि कोई चोट या दर्द आदि चल रहा था, तो वह फिर से उभर सकता है। आपको आज अपने परिजनों से किसी भी वैचारिक मतभेद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। माता पिता से आज अपने मन की कुछ बातों पर बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज लोग आपके कामों का फायदा उठा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आपको अपने साथी के ऊपर किसी बात को लेकर शक हो सकता है, जिसके कारण दोनों के बीच अनबन बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी बात को लेकर विरोध ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उठाने है। आप धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढकर हिस्सा लेंगे और आपको मानसिक शांति मिलेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा और आप भाईचारे को पूरा बढ़ावा देंगे। आपकी अपने भाइयों से खूब जमेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप किसी गलत बात के लिए अधिकारियों के सामने हां कर सकते हैं, जो आपको परेशान करेगी। आपका स्वास्थ्य आज कुछ ढीला रहेगा, जिसके कारण आपका कार्य करने में मन नहीं लगेगा। आपको घर परिवार में जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी पुराने कर्ज को भी उतार सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन सम्बंधित मामलों में कुछ कमजोर रहने वाला है। आप मन सें लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। बिजनेस कर रहे लोग आज किसी बात को लेकर अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है, जिससे आप घबराइए नहीं, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, लेकिन उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोग भागदौड़ में लगे रहेंगे, फिर भी वह मन मुताबिक लाभ ना पाकर थोड़ा निराश रहेंगे, लेकिन आप अपने घर में आज किसी पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपकी किसी गलती के लिए आज कार्यक्षेत्र में आपको दंड मिल सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी नए काम को करने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी। मित्रों के साथ आप किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करते हैं, उन्हे कोई बड़ा पद मिल सकता है और आप बिजनेस के लिए कोई सर्च कर सकते हैं, जो लोग विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है, लेकिन भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करें, नहीं तो वह लंबी चल सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है, उन्हें शिक्षा से संबंधित कुछ नये अवसर प्राप्त होंगे और कार्यक्षेत्र में सब कुछ नया सीखने की होड़ में लगे रहेंगे, जिससे आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी। माता-पिता से आप किसी जरुरी बात के लिए बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आपको से किसी गलत बात के लिए हां करने से बचना होगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग  आज साथी से संतान से संबंधित कुछ समस्याओं पर बातचीत कर सकते हैं, जिनका  समाधान आप मिलकर खोजेंगे आज साथी से संतान से संबंधित कुछ समस्याओं पर बातचीत कर सकते हैं, जिनका  समाधान आप मिलकर खोजेंगे

सोमवार, 2 जनवरी 2023

निकाय चुनाव आरक्षण पर चार जनवरी को सुनवाई


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव मामले में राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह इस मामले में चार जनवरी को सुनवाई करेगा।

स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में निकाय चुनावों पर सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द कर दिया गया था। राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि उच्च न्यायालय पांच दिसंबर की मसौदा अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता है, जो अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के अलावा अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए शहरी निकाय चुनावों में सीटों के आरक्षण का प्रावधान करता है। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड रुचिरा गोयल के माध्यम से दायर अपील में कहा गया है कि ओबीसी संवैधानिक रूप से संरक्षित वर्ग है और उच्च न्यायालय ने मसौदा अधिसूचना को रद्द करने में गलती की है। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण प्रदान करने के लिए सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए पांच सदस्यीय आयोग नियुक्त किया है।

सीडीओ संदीप भागिया ने की कोविड तैयारी की समीक्षा


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में जनपद मे कोविड की वर्तमान स्थिति एवं तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ, आईएमए के अध्यक्ष ,सचिव तथा निजी चिकित्सालय के प्रबंधक / मैनेजर , गैस एजेंसी संचालकों के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोविड की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए यदि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसे तत्काल रुप से पूर्ण कर लिया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कोविड की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में  सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कुल 1120 बेड की उपलब्धता है तथा आवश्यकता पड़ने पर 210 अतिरिक्त बेेडो को बढ़ाया जा सकता है ,उन्होंने बताया कि जनपद में कुल चार ऑक्सीजन प्लांट है जो चारों प्लांट क्रियाशील है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास 983 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है, तथा 45 वेंटीलेटर उपलब्ध है। जनपद में जिला चिकित्सालय , जिला चिकित्सालय महिला सहित समस्त ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कोविड जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 688 निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है तथा जनपद में फिलहाल 24 नवंबर 2022 से कोई भी कोविड पॉजिटिव केस नहीं आया है यदि कोई कोविड केस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी  जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ में सैंपल भेजा जाएगा।


बैठक में श्री परमहंस मौर्य उपायुक्त उद्योग ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ प्रशांत कुमार,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम ,डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, डीएमसी तरन्नुम ,आईएमए अध्यक्ष डॉ ललिता महेश्वरी आईएमए ,सचिव प्रदीप कुमार  सहित निजी अस्पतालों की प्रबंधक एवं गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे।

नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के फैसले को सही ठहराया


नयी दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 8 नवंबर, 2016 के नोटबंदी के फैसले पर आज बहुत बड़ी जीत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने ना सिर्फ 1,000 और 500 रुपए के करेंसी नोट के प्रचलन को रद्द करने का सरकार फैसला बरकरार रखा है, बल्कि इसके खिलाफ दायर सभी 58 याचिकाएं खारिज कर दी हैं। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने यह फैसला बहुमत से सुनाया है और सिर्फ जस्टिस बीवी नागरत्ना ने जस्टिस बीआर गवई के केंद्र के फैसले को कायम रखने के आदेश से अलग फैसला सुनाया है। इसके साथ ही 6 साल से नोटबंदी को लेकर देश में खड़े किए जा रहे विवाद पर भी विराम लग गया है।

जैन अतिथि भवन में शिखर जी को लेकर भूखहडताल शुरू


 मुजफ्फरनगर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत जैन अतिथि भवन में भूख हड़ताल शुरू कर दी। 
सकल जैन समाज से जुड़े लोगों ने शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत भूख हड़ताल शुरू कर दी है। प्रेमपुरी स्थित जैन अतिथि भवन में शुरू की गई भूख हड़ताल दो शिफ्ट के अनशन के रूप में 10 जनवरी तक चलेगी।
शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक समस्त जैन समाज ने जैन अतिथि भवन में भूख हड़ताल की घोषणा की थी। की गई घोषणा के तहत सोमवार सुबह से भूख हड़ताल का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। भूख हड़ताल करते हुए समाज के गौरव जैन ने कहा कि जैन धर्मावलंबियों के आस्था के गढ़ सम्मेद शिखर जी पर आज संकट गहरा गया है। सम्मेद शिखर जी को जब से वन्य अभयारण क्षेत्र "पर्यटक क्षेत्र" केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया है। तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है। बताया कि लगातार प्रयास किया जा रहा है कि यह निर्णय वापस लिया जाए। ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता यथावत बनी रहे। इसी सम्बन्ध में जनपद मुज़फ्फरनगर में भी भूख हड़ताल का कार्यक्रम 2 से 10 जनवरी तक रखा गया है।
भूख हड़ताल में अंशन का स्थान जैन अतिथि भवन,भारत माता चौक,प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर है। बताया कि अंशन का समय चौबीस घंटे का है। जिसमें एक अंशन कि शिफ्ट 12 घंटे की अर्थात सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक व रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक रखी गई है। एक शिफ्ट में 5 लोग कमसे कम होंगे व अधिकतर कितने भी हो सकते हैं।  इस तरह एक दिन/दो शिफ्ट में कम से कम 10 लोग प्रतिदिन अंशन करेंगे। भूख हड़ताल के साथ साथ ही इसी कार्यक्रम के मध्य में अन्य प्रकार से विरोधात्मक आंदोलन इसी विषय पर चलते रहेंगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...