सोमवार, 2 जनवरी 2023
अमर कांत गुप्ता का सम्मान किया
मुजफ्फरनगर। जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा एड अमर कांत गुप्ता का सम्मान किया गया। महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञाना नन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा आज के जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के संरक्षक एड श्री अमर कांत गुप्ता जी को यू पी टैक्स बार एसोसियेसन मे कार्यकरिणी सदस्य में यू पी में सार्वाधिक वोटो से प्रथम स्थान प्राप्त कर सदस्य चुने गए उसी निमित आज जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के सभी सदस्यों व पदाधिकारियो ने में आज संरक्षक एड श्री अमर कांत गुप्ता जी के सम्मान करने हेतू उनके चेंबर में सभी मेम्बर एकत्र हुए और सभी ने उनको यू पी टैक्स बार एसोसियेसन में सर्वाधिक वोट मिलने पर कार्यकारिणी सद्स्य बनने पर बधाई दी गई तथा उन्हें माला व गर्म साल उड़ाकर सम्मान किया गया कार्य क्रम को सफल बनाने मे कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग, लोकेश चंद्र, दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी, सुनील शर्मा, अमित गर्ग, एड आर के मलिक ,अजय गर्ग, सुभाष गर्ग, सुभाष गोयल, सुरेंद्र सिंहल, शिशु कांत गर्ग शोभित गुप्ता, एड गोपाल मित्तल, एड आलोक गर्ग, दीपक शर्मा, एड संजीव, एड आलम आदि का सहयोग रहा जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार, जीओ गीता युवा चेतना, जीओ गीता महिला मण्डल मुजफ्फर नगर
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 02 जनवरी 2023*
*⛅दिन - सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - पौष*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - एकादशी रात्रि 08:23 तक तत्पश्चात द्वादशी*
*⛅नक्षत्र - भरणी दोपहर 02:24 तक तत्पश्चात कृतिका*
*⛅योग - सिद्धि सुबह 06:58 तक तत्पश्चात साध्य*
*⛅राहु काल - सुबह 08:42 से 10:02 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:21*
*⛅सूर्यास्त - 06:06*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:35 से 06:28 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:17 से 01:10 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा एकादशी, तैलंग स्वामी जयंती*
*⛅विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹 एकादशी व्रत क्यों ? 🌹*
*🌹 जो तीसों दिन खाना खाते हैं वे जल्दी बूढ़े होते हैं और बीमारियों के घर हो जाते हैं । हफ्ते में एक दिन व्रत रखें, नहीं तो १५ दिन में के बार एकादशी का व्रत अवश्य रखना ही चाहिए । लेकिन बूढ़े, बालक, गर्भिणी, प्रसुतिवाली महिला तथा जिनको मधुमेह है, जो अति कमजोर हैं वे व्रत न रखें तो चल जायेगा । अथवा कोई कमजोर है और व्रत रखता है तो फिर वह किशमिश खाये । यदि उपवास नहीं करना है तो चने और किशमिश या काली द्राक्ष खायें ।*
*🌹 पुत्रदा एकादशी - 02 जनवरी 2023 🌹*
*🔸 एकादशी 01 जनवरी शाम 07:12 से 02 जनवरी रात्रि 08:23 तक है ।*
*🔹एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?🔹*
*🌹1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*
*🌹2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें ।*
*🌹हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।*
*सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।।*
*एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
*🌹3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*
*🌹4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*
*🌹5. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*
*🌹6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) - इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) - इनका सेवन न करें ।*
*🌹7. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए । आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।*
*🌹8. जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।*
*🌹9. भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।*
*🌹10. एकादशी के दिन घर में झाडू नहीं लगायें । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।*
*🌹11. इस दिन बाल नहीं कटायें ।*
*🌹12. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।*
*🌹13. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।*
*🌹14. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।*
पौष पुत्रदा एकादशी
**********************
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन संतान प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने वाले जातकों को जीवन भर सुख की प्राप्ति होती है और जीवन उपरांत मोक्ष मिलता है।
व्रतों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्रत एकादशी का माना जाता है। एकादशी का नियमित व्रत रखने से मन की चंचलता खत्म होती है, धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है। मनोरोग जैसी समस्याएं भी इससे दूर होती हैं। पौष मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहलाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। पौष मास की एकादशी बड़ी ही फलदायी मानी जाती है। इस उपवास को रखने से संतान संबंधी हर चिंता और समस्या का निवारण हो जाता है। नए साल में पौष पुत्रदा एकादशी 02 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी। मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने वाले जातकों को जीवन भर सुख की प्राप्ति होती है और जीवन उपरांत मोक्ष मिलता है।
पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त
===================
उदयातिथि के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी नए साल में 02 जनवरी 2023 को ही मनाई जाएगी। पौष पुत्रदा एकादशी की शुरुआत 01 जनवरी 2023 को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर होगी और इसका समापन 02 जनवरी 2023 को शाम 08 बजकर 23 मिनट पर होगा। पौष पुत्रदा एकादशी का पारण 03 जनवरी 2023 को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से 09 बजकर 25 मिनट तक रहेगा।
पुत्रदा एकादशी की पूजन विधि
====================
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। व्रत रखने से एक दिन पहले भक्तों को सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। इसके अलावा व्रती महिला या पुरुष को संयमित और ब्रह्मचर्य का भी पालन करना चाहिए। अगले दिन व्रत शुरू करने के लिए सुबह उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें, और भगवान विष्णु का ध्यान करें। गंगाजल, तुलसीदल, फूल, पंचामृत से भगवान विष्णु की पूजा करें। पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने वाली महिला या पुरुष निर्जला व्रत करें। यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो शाम को दीपक जलाने के बाद फलाहार कर सकते हैं। व्रत के अगले दिन द्वादशी पर किसी ब्राह्मण व्यक्ति या किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं, और दान दक्षिणा दें। उसके बाद ही व्रत का पारण करें।
संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
=======================
1. सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पति-पत्नी एक साथ भगवान श्री कृष्ण की उपासना करें। बाल गोपाल को लाल, पीले फूल, तुलसी दल और पंचामृत अर्पित करें।
2. पति-पत्नी संतान गोपाल मंत्र का जाप करें।
3. मंत्र का जाप करने और पूजा खत्म होने के बाद प्रसाद ग्रहण करें।
4. जरूरतमंदों को दान दक्षिणा दें और भोजन कराएं।
पौष पुत्रदा एकादशी कथा
==================
किसी समय भद्रावती नगर में राजा सुकेतु का राज्य था। उसकी पत्नी का नाम शैव्या था। संतान नहीं होने की वजह से दोनों पति-पत्नी दुखी रहते थे। एक दिन राजा और रानी मंत्री को राजपाठ सौंपकर वन को चले गये। इस दौरान उनके मन में आत्महत्या करने का विचार आया लेकिन उसी समय राजा को यह बोध हुआ कि आत्महत्या से बढ़कर कोई पाप नहीं है। अचानक उन्हें वेद पाठ के स्वर सुनाई दिये और वे उसी दिशा में बढ़ते चलें। साधुओं के पास पहुंचने पर उन्हें पौष पुत्रदा एकादशी के महत्व का पता चला। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत किया और इसके प्रभाव से उन्हें संतान की प्राप्ति हुई। इसके बाद से ही पौष पुत्रदा एकादशी का महत्व बढ़ने लगा। वे दंपती जो निःसंतान हैं उन्हें श्रद्धा पूर्वक पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।
चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में एक नया मोड़ लेकर आएगा। आप अपने साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे, उनके साथ एक रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है, जिनके लिए आप कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबित है तो उसे खत्म होने में समय है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपके हाथ एक साथ कई काम लगने से आपकी व्यग्रता बढ़ सकती है। बिजनेस कर रहे लोग आज कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीख कर लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। पारिवारिक रिश्तो में चल रही अनबन को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपको यदि कार्यक्षेत्र में कोई काम सौंपा जाए, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। टीमवर्क के जरिए काम करके आप लोगों को प्रसन्न करने में कामयाब रहेंगे। आप आज किसी से अपने मन की बातें शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निराशा भरा रहेगा। आप यदि किसी काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको निराशा हाथ लगेगी। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मशवरे से ही करें। आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की योजना बना सकते हैं। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस कर रहे लोग अपनी योजनाओं से अच्छा धन कमाएंगे। आप अध्ययन व अध्यात्म के प्रति भी पूरी रुचि दिखाएंगे। आपको अपने कुछ कामों को कल पर टालने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करें। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आज आप उस धन को काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, तो उनकी वह ईच्छा आज पूरी होगी। आपको कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग व लाभ मिलेगा। आपको आज अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि लेकर आएगा। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं, तो उन्हें उसमें कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होने से आप सभी कामो में नि:संकोच आगे बढ़ेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने से पहले बातचीत अवश्य करे। आप जीवनसाथी से कुछ कामों को लेकर बातचीत अवश्य करें, नहीं तो आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अच्छे कामों से किसी बड़े पद की प्राप्ति कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको अपने मन में चल रही समस्याओं को लेकर परिवार के सदस्यों से खुलकर बातचीत करनी होगी। संतान को यदि आप कुछ जिम्मेदारी देंगे, तो वे उन पर खरे उतरेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपको संतान के करियर की चिंता सता सकती है और कार्य क्षेत्र में आपको कोई पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से बातचीत करते समय सावधान रहना होगा व उनकी किसी भी गलत बात में हां मे हा ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। यदि कार्यक्षेत्र में आपसे पहले कोई गलती हुई थी, तो आपको उससे सबक लेना होगा। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उन्हें कोई दूसरा ऑफर आ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम होने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसंन्नतादायक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य से किसी बात को लेकर जिद ना करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को कुछ बेहतर अवसर मिलेगे, जिन पर चलकर वह अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। घर परिवार में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है, जिसमें आपको दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय लेना होगा। आज तनाव रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। यदि कोई संपत्ति संबंधित आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसका निपटारा हो सकता है। माता पिता की सेवा में भी आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे
नववर्ष-2023 के शुभागमन पर रेलवे स्टेशन पर हुआ सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन
देश के शहीद फौजी भाईयों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों, पुलिस व रेलवे कर्मियों को समर्पित है आज का कार्यक्रम: मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। देश के अमर शहीद फौजी भाईयों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारी, पुलिस व रेलवे कर्मियों को समर्पित सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन आज नववर्ष के शुभागमन पर रेलवे स्टेशन पर हुआ, जिसमें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में समाजसेवी टीम के सभी सदस्यों व रेलवे कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यह सामूहिक राष्ट्रगान देश के उन फौजी भाईयों की याद में आयोजित किया जाता है, जिन्होंने अपने प्राण देश पर न्यौछावर कर दिए हैं। इसी प्रकार हर समय हमारी सेवा, सुरक्षा में लगे सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मियों, रेलवे व पुलिस वालों के प्रति भी आभार जताया गया है। आज का कार्यक्रम रेलवे स्टेशन की धरती से किया गया है और आने वाले कार्यक्रम रोडवेज बस स्टैंड पर होगा। पिछले लगभग डेढ़ साल से यह कार्यक्रम प्रमुख चौराहों पर हुआ है और आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह है कि सभी के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा हो और तिरंगे के प्रति सम्मान भी बढता रहे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रतिदिन सुबह हर धार्मिक स्थल से राष्ट्रगान का प्रसारण किया जाए, इस तरह के आदेश जारी किए जायें। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजूररहमान ने कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में पिछले लगभग डेढ़ साल से शहर के सभी चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा चुका है और आज रेलवे स्टेशन पर किया गया है। हमारी मांग है कि अब इसे जनपद से बाहर निकाला जाये और अगला प्रोग्राम देवबंद में किया जाए, जिस पर समाजसेवी टीम विचार कर निर्णय लेगी। नगरपालिका परिषद की सभासद पूनम शर्मा ने कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में हर महीने की पहली तारीख को प्रमुख चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है और आज रेलवे स्टेशन पर किया गया है, जिसमें यह संदेश देने का प्रयास है कि जो यात्री ट्रेन से आ-जा रहे हैं, वह अपने शहर में जाकर इस बारे में बतायें और इस तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित हो सके। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, फैजूररहमान, सभासद पूनम शर्मा, के पी चौधरी, जितेन्द्र मलिक, भरतवीर प्रधान, जयदेव पंवार, जितेन्द्र सिंह देशवाल कुश्ती कोच, सुमित मलिक, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, गायक सतपाल सिंह, पंडित विजय शास्त्री, रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी, कमलकांत एडवोकेट, स्टेशन सुपरवाइजर दीपक कुमार, सीआर एस आहूजा अंकित कर्णवाल, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे हैं।
क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य लाभ हेतु यज्ञ का आयोजन
मुजफ्फरनगर । वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत के स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए यज्ञ करते मुख्य यजमान राहुल गोयल भाजपा नेता (यज्ञ आयोजक),शिशुकांत गर्ग एड.,संजय जिंदल काका,श्रवण गुप्ता, संजय बंसल,रजत गोयल आदि ने भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेट ऋषभ पंत के स्वास्थ्य लाभ व पुने मैदान में आने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए यज्ञ आचार्य श्री श्री पंडित हेमनाथ शास्त्री जी द्वारा मंत्र उच्चारण द्वारा यज्ञ पूर्ण कराया तुलसी मंदिर घास मंडी चौक भगत सिंह रोड पर इस अनुष्ठान में विपुल शंकर गोयल, संजय गर्ग उपाध्यक्ष जिला भाजपा, विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रोहित तायल मंडल अध्यक्ष, राजकुमार सिद्धार्थ अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, गोपाल गर्ग, मनीष तलार कार्यालय प्रभारी भाजपा,प्रवीण पीटर सभासद, प्रेमी छाबड़ा, नरेश मित्तल सभासद आदि रहे।
दिल्ली में जैन समाज की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज का किया विरोध
मुजफ्फरनगर। नगर में जैन समाज के सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर दिल्ली में जैन समाज की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज का विरोध करते हुए शहर कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी। जैन समाज के युवा नेता गौरव जैन ने बताया कि जैन समाज के सैकड़ों लोग सम्मेद शिखरजी के प्रकरण में दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पर ज्ञापन देने जा रहे थे, जिन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया और गिरफ्तारी की गई, उसी का विरोध करते हुए आज यह प्रदर्शन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में जैन तीर्थस्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल में बदलने का फैसला वापस लेने की मांग के लिए दिल्ली समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। आज जैन समाज के लोग दिल्ली के प्रगति मैदान और इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों के एक डेलिगेशन ने इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन दिया है। हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसकी सूचना जैसे ही मुज़फ्फरनगर के जैन समाज को लगी तो, युवा नेता गौरव जैन के नेतृत्व में दर्जनों जैन समाज के लोग सड़कों पर निकल आए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दिल्ली में जैन समुदाय के लोगों पर किए गए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी का विरोध किया और शिवचौक पर शहर कोतवाली पुलिस को गिरफ्तारी दी। इस दौरान गौरव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में जैन समाज के लोग सम्मेद शिखरजी शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसके खिलाफ जैन समाज के लोग देश प्रदेश में झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदशन कर रहे हैं।
श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर में भंडारे का आयोजन
मुज़फ्फरनगर । नव वर्ष के प्रथम दिन श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर में पूजा अर्चना करके भगवान जी को भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया।
यह वर्ष सभी के लिए सर्वसुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य से भरपूर रहे यह कामना की गई। इस अवसर पर सैकड़ों रेल यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था बनाने वालों में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम भगत, महामंत्री दीपक भाटिया, कमल कांत एडवोकेट, पारस भैया, राजेंद्र भगत जी कृष्णा, विनोद ठाकुर, सुमित वाधवा, राजेश गोयल, मनोज सिंघल, तिलक राज गुप्ता, राजेश मलिक, चिराग मलिक, नीतीश शंभू ,हैप्पी, वासू , चंद्रशेखर यादव, सुधीर कुमार,नौनू,पुनीत राठी आदि भक्तजन उपस्थित रहे मंदिर के पुजारी विजय मिश्रा ने पूजा अर्चना कर भगवान जी का भोग लगाया।।
श्री राम कॉलेज में नववर्ष 2023 का जोरदार स्वागत
मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लर्स-2022’’ (गुडबाय-2022 व वेलकम-2023) के तीसरे दिन नववर्ष 2023 का शानदार आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ।
श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वार्षिक रंगारंग कार्यक्रमों में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुणा धूम-धाम से किया गया। नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में तीन दिन से प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। नये साल के स्वागत में विद्यार्थियों ने जोश के साथ जोरदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन, नीरज केदीया, समाज सेवी उमेश मलिक, पूर्व विधायक बुढाना विकास बालियान, राणा टोप सिंह, राजीव रंजन, डीजीएम पीएनबी, कमल मित्तल, भाकियू नेता, राजीव मोहन गोयल जिला अध्यक्ष यूपी जर्नरलिस्ट एसोसिएशन, सदर तहसील अध्यक्ष और टी आर न्यूज के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया , तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत पालिटैक्निक के छात्र-छात्राओं द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र निक्षेय ने लगन गली गीत पर गाना गाकर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों एवं विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा ’’बेटी बचाओं बेटी पढाओं’’ नामक थीम पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्टेªशन के छात्र-छात्रों द्वारा ’’गणेश’’ नृत्य कर उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र-छात्रों द्वारा खेलो के प्रोत्साहन के लिये ’खेलो इंडिया’ थीम पर नृत्य नाटिका कर सभी को खेलो के प्रति उत्साहित किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र-छात्राओें द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तबीज संहार पर नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके बाद बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन की छात्राओं रिया और नंदनी द्वारा डयूट डांस कर वहा मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा साइलेंट नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके बाद योगा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा कई प्रकार के योगा आसनों का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को योग करने के लिये प्रेरित किया। वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बॉलिवुड एक्ट किया गया। मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति कर युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना का संचार किया तथा चारो ओर भारत माता की जय के नारे गूॅजने लगे।
इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन द्वारा गैर शिक्षक वर्ग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले राजेन्द्र त्यागी, विनय पाठक, अजय कुमार, आदि को भी पुरूस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त समाज सेवी नीरज केदीया द्वारा बेस्ट निदेशक का अवार्ड डा0 अश्वनी निदेशक श्रीराम पॉलिटैक्निक को दिया गया। इसके बाद एसआरजीसी एक्सेल अवार्ड दिये गये। जिसमें कनुप्रिया, साक्षी शर्मा, श्रुति मित्तल, प्रमोद कुमार, मौ0 यूसुफ, संदीप राठी, नंदकिशोर, विकास कुमार, आशीष कुमार, मनोज पुंडीर शामिल रहे। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप को महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिये पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थिति अतिथिगण द्वारा सभी को नववर्ष की मंगल शुभकामनाऐं दी गई तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।
मंच संचालन के लिये शहजाद, शबनूर, सोनू, जिगर, मोनिश, दिपक, बबली, आदि को पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम पालिटैक्निक के निदेशक डा0 अश्वनी, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट डा0 सौरभ मित्तल सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहजाद, शबनूर, सोनू, जिगर, मोनिश, दिपक, बबली, आदि ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनवाने में प्रमोद कुमार, नीतू सिंह, रूपल मलिक आदि का सहयोग रहा।
रविवार, 1 जनवरी 2023
मुजफ्फरनगर एसडी मार्किट प्रकरण में जिले के दोनों मंत्रियों के आश्वासनों के बावजूद नपाई की तैयारी
मुजफ्फरनगर । शहर के बीचो-बीच बनी सरकारी जमीन पर एसडी मार्किट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने तहसीलदार सदर को मार्केट की पैमाइश के लिए नामित मजिस्ट्रेट बनाया है। अब मार्केट की दुकानों का सर्वे नहीं, भूमि की पैमाइश की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर एसएससी विनीत जायसवाल से नामित मजिस्ट्रेट द्वारा फोर्स की डिमांड की गई है। जिले के दोनों मंत्रियों द्वारा आश्वासन के बाद भी प्रशासन अपना सख्त रूप अपनाए हुए हैं। जिसको लेकर प्रशासन एसडी मार्केट पर सख्ती करने की तैयारी कर रहा है। नामित मजिस्ट्रेट तहसीलदार सदर ने कहा है कि अगर व्यापारियों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग किया गया तो उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। कई दिन से चल रहे एसडी मार्केट के प्रकरण को लेकर विपक्ष और जिले के दोनों मंत्री व्यापारी द्वारा दुकानें बंद कर दिए जा रहे धरने पर पहुंचे थे। जिसके आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए थे, परंतु जिला प्रशासन द्वारा साफ तौर पर मंत्रियों के आश्वासनों को नकारते हुए अपना रवैया सख्त कर लिया है।
श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने किया बाबा श्याम की भजन संध्या के साथ नववर्ष का स्वागत
मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा का 27 वा श्री श्याम वंदना शरद ऋतु महोत्सव का आयोजन रामलीला भवन नई मंडी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम में जयपुर से आये हुए भजन गायक महेश परमार ने अपने भजनों से बाबा को व प्रेमियों को खूब रिझाया । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भजपा नेता सचिन सिंघल,व्यापारी नेता संजय मित्तल, टी आर न्यूज के एम डी अभिषेक वालिया मौजूद रहे । अन्य आतिथि के रूप में अरविंद बंसल (मिर्च वाले),अरुण गर्ग (पेपर वाले),,दिनेश मित्तल (टीनू भाई), अनिल अग्रवाल (अग्रवाल पटाखे वाले),मयंक अग्रवाल,चीनू भाई एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व से ही श्याम प्रेमियों ने पंडाल में अपना अपना स्थान लेना शुरू कर दिया था और समापन तक सभी श्याम प्रेमी अपने अपने स्थान पर बने रहे कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के साथ साथ शहर के बाहर एवं दूर-दूर से भी बहुत लोग आए हुए थे। समिति के सदस्यों ने भव्य दरबार एवं भव्य पंडाल एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था की हुई थी। समिति के सदस्यों ने पटका पहनकर एवं प्रसाद देकर अतिथियों का सम्मान किया ।
श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया छप्पन भोग लगाया गया समिति के सदस्यों ने नये साल का पहला पल श्याम बाबा के साथ केक काटकर,आतिश बाजी करके,झूमकर नाचकर मनाया। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के सदस्य के रूप में मनीष अग्रवाल ,संदीप गर्ग ,जय भगवान बंसल ,अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, शुभम गोयल,अचिन जिंदल,राजीव गर्ग,संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजकुमार जिंदल, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, अनिल गर्ग, शरद सिंघल, ,दीपांशु गर्ग, गोपाल कृष्ण, राजेश कर्णवाल,सोनू कर्णवाल, लोकेश बंसल ,अवि गर्ग, नरेंद्र गर्ग ,अभिषेक अग्रवाल ,श्रेय मित्तल ,अभिषेक तायल, राघव मित्तल ,शुभम गुप्ता, निक्की, हर्षित अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह चावला, अर्पित सिंघल, अनुराग गोयल, गट्टू ,अमरदीप गोयल,शाश्वत गोयल शानु, अचिन बंसल, मोहित बंसल, अंशुल सागर आदि लोग मौजूद रहे।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
हिंदू पंचांग
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 01 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन - रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - पौष मास*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - दशमी शाम 07:11 तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी दोपहर 12:48 तक तत्पश्चात भरणी*
🌤️ *योग - शिव सुबह 07:25 तक तत्पश्चात सिध्द*
🌤️ *राहुकाल - शाम 04:47 से शाम 06:08 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:17*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:07*
👉 *दिशाशूल -पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष -
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡️ *01 जनवरी 2023 रविवार को शाम 07:12 से 02 जनवरी, सोमवार को रात्रि 08:23 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष - 02 जनवरी, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें.......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...
🙏🏻 *- 〰️〰️🌼🌼〰️〰️
कार्यों में आ रही परेशानियों और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय हैं
काले तिल के असरकार और चमत्कारिक उपाय।
1👉 राहु-केतु और शनि से मुक्ति हेतु
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रहा हो तो प्रत्येक शनिवार को बहते जल की नदी में काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।आप काले तिल भी दान कर सकते हैं। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृदोष आदि में भी यह उपाय कारगर है।
2.👉 धन की समस्या दूर करने हेतु
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
धनहानि रोकने हेतु : मुठ्ठी भर काले तिल को परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उसारकर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी|
3.👉 बुरे समय से मुक्ति हेतु
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जप करते हुए प्रत्येक शनिवार को दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे कैसा भी बुरा वक्त चल रहा होगा तो वह दूर हो जाएगा।
4.👉 रोग कटे सुख मिले
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
हर रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इससे शनि के दोष तो शांत होंगे ही पुराने समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो सकती हैं। दूसरा उपाय यह है कि शनिवार को यह उपय करें। जौ का 125 पाव (सवा पाव) आटा लें। उसमें साबुत काले तिल मिलाकर रोटी बनाएं। अच्छी तरह सेंके, जिससे वे कच्ची न रहें। फिर उस पर थोड़ा-सा तिल्ली का तेल और गुड़ डाल कर पेड़ा बनाएं और एक तरफ लगा दें। फिर उस रोटी को बीमार व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार कर किसी भैंसे को खिला दें। पीछे मुड़ कर न देखें और न कोई आवाज लगाए। भैंसा कहां मिलेगा, इसका पता पहले ही मालूम करके रखें। भैंस को रोटी नहीं खिलानी है।
5.👉 कार्य में सफलता हेतु
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अपने हाथ में एक मुट्ठी काले तिल लेकर घर से निकलें। मार्ग में जहां भी कुत्ता दिखाई दे उस कुत्ते के सामने वह तिल डाल दें और आगो बढ़ जाए। यदि वह काले तिल कुत्ता खाता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि कैसा भी कठिन कार्य क्यों न हो, उसमें सफलता प्राप्त होगी।
6.👉 नजरदोष
〰️〰️〰️〰️〰️
जब कभी किसी छोटे बच्चों को नजर लग जाती है तो, वह दूध उलटने लगता है और दूध पीना बन्द कर देता है, ऐसे में परिवार के लोग चिंतित और परेशान हो जाते है। ऐसी स्थिति में एक बेदाग नींबू लें और उसको बीच में आधा काट दें तथा कटे वाले भाग में थोड़े काले तिल के कुछ दाने दबा दें। और फिर उपर से काला धागा लपेट दें। अब उसी नींबू को बालक पर उल्टी तरफ से 7 बार उतारें। इसके पश्चात उसी नींबू को घर से दूर किसी निर्जन स्थान पर फेंक दें। इस उपाय से शीघ्र ही लाभ मिलेगा।
7.👉 आयु वृद्धि
〰️〰️〰️〰️〰️
मंगल या शनिवार के दिन काले तिल, जौ का पीसा हुआ आटा और तेल मिश्रित करके एक रोटी पकावें, उसे अच्छी तरह से दोनों तरफ से सेकें, फिर उस पर तेल मिश्रित गुड़ चुपड़ कर व्यक्ति पर सात बार वारकर भैंसे को खिलावें।
*
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
💥 *दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।
आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे।
अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...