सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग🙏🏻

 🌤️ *दिनांक - 17 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 09:29 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु 18 अक्टूबर प्रातः 05:13 तक तत्पश्चात पुष्य*

🌤️ *योग - शिव शाम 04:02 तक तत्पश्चात सिध्द*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:02 से सुबह 09:29 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:35*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:11*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - कालाष्टमी, संक्रांति (पुण्यकाल : दोपहर 12:24 से सूर्यास्त तक)*

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *संक्रांति* 🌷

➡ *17 अक्टूबर 2012 सोमवार को संक्रांति (पुण्यकाल : दोपहर 12:24 से सूर्यास्त तक)*

🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस के दिन यमदीपदान* 🌷

➡ *22 अक्टूबर 2022 शनिवार को धनतेरस है ।*

🙏🏻 *इस दिन यम-दीपदान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। पूरे वर्ष में एक मात्र यही वह दिन है, जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा सिर्फ दीपदान करके की जाती है। कुछ लोग नरक चतुर्दशी के दिन भी दीपदान करते हैं।*

👉🏻 *स्कंदपुराण में लिखा है*

🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे ।*

*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनिश्यति ।।*

➡ *अर्थात कार्तिक मासके कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन सायंकाल में घर के बाहर यमदेव के उद्देश्य से दीप रखने से अपमृत्यु का निवारण होता है ।*

👉🏻 *पद्मपुराण में लिखा है*

🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां तु पावके।*

*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति।।*

➡ *कार्तिक कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को घर से बाहर यमराज के लिए दीप देना चाहिए इससे दुर्गम मृत्यु का नाश होता है।*  

🔥 *यम-दीपदान सरल विधि*

*यमदीपदान प्रदोषकाल में करना चाहिए । इसके लिए आटे का एक बड़ा दीपक लें। गेहूं के आटे से बने दीप में तमोगुणी ऊर्जा तरंगे एवं आपतत्त्वात्मक तमोगुणी तरंगों (अपमृत्यु के लिए ये तरंगे कारणभूत होती हैं) को शांत करने की क्षमता रहती है । तदुपरान्त स्वच्छ रुई लेकर दो लम्बी बत्तियॉं बना लें । उन्हें दीपक में एक -दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुँह दिखाई दें । अब उसे तिल के तेल से भर दें और साथ ही उसमें कुछ काले तिल भी डाल दें । प्रदोषकाल में इस प्रकार तैयार किए गए दीपक का रोली , अक्षत एवं पुष्प से पूजन करें । उसके पश्चात् घर के मुख्य दरवाजे के बाहर थोड़ी -सी खील अथवा गेहूँ से ढेरी बनाकर उसके ऊपर दीपक को रखना है । दीपक को रखने से पहले प्रज्वलित कर लें और दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा यम तरंगों के लिए पोषक होती है अर्थात दक्षिण दिशा से यमतरंगें अधिक मात्रा में आकृष्ट एवं प्रक्षेपित होती हैं) की ओर देखते हुए चार मुँह के दीपक को खील आदि की ढेरी के ऊपर रख दें । ‘ॐ यमदेवाय नमः ’ कहते हुए दक्षिण दिशा में नमस्कार करें ।*

🔥 *यम दीपदान का मन्त्र :*

*मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह |*

*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ||*

➡ *इसका अर्थ है, धनत्रयोदशीपर यह दीप मैं सूर्यपुत्रको अर्थात् यमदेवताको अर्पित करता हूं । मृत्युके पाशसे वे मुझे मुक्त करें और मेरा कल्याण करें ।*


📖)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


🙏🍀दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।


यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।


राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे,लेकिन आप आज कुछ पारिवारिक परिस्थितियों को देखकर परेशान हो सकते है। परिवार में चल रही कलह लंबे समय तक पैर पसार सकती है। भाइयों को आज आपका पूरा साथ मिलेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपकी अच्छी सोच से लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग आज घर और बाहर तालमेल बनाए रखें,नहीं तो साथी आपसे नाराज हो सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा। आज बिजनेस कर रहे कुछ लोगों से मिलकर बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ले सकते हैं,जो आपके लिए समस्या बन जाएगा। आपको आज जीवनस्तर में वृद्धि करने का मौका मिलेगा। परिवार में लोग आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। आपको योग और व्यायाम से अपने शरीर को अच्छा रखना होगा। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उनके तनाव में आज कमी आएगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी बातों से आज आपका कोई मित्र आपसे नाराज हो सकता है। छोटे व्यापारी किसी बड़े काम में हाथ आजमाने की सोच सकते हैं। आपको आज नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी होने से रोकना होगा,नहीं तो आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। माता पिता की सेवा में आज आप कुछ समय अवश्य लगाएंगे,लेकिन संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज के दिन यदि स्वास्थ्य में कुछ समस्या आ रही थी तो उसमें सुधार आएगा। आपको आज विदेश में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। आज आपको यदि कोई धन सम्बन्धित समस्या चल रही समस्या आ रही है,तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी के कुछ पुराने रोग आज फिर से उभर सकते हैं,जिन्हें नजरअंदाज करने से बचना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आज आप अपने धन संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान तो रहेंगे,लेकिन फिर भी अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। संतान से आज आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है,जिसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आ सकता है। आज आप किसी सरकारी काम को करें तो उसके नियम व कानूनों का पूरा ध्यान रखें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। कला व कौशल से जुड़े लोग आज अपने करियर को संवारने की कोशिश में लगे रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को धन लाभ के अवसरों पर चलना होगा,तभी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत दे पाएंगे। आपको अपनी किसी पिछली की गई गलती के लिए कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आपको आज किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी,इसका आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और नौकरी कर रहे लोगों को आज तबादला मिल सकता है और करियर की दिशा में आगे बढ़ेंगे। जो लोग कारोबार करना चाह रहे हैं तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आपको आज अपने निजी मामलों को भी सुनना होगा। यदि बाहर लोगों के सामने आए,तो उसके लिए आपको समस्या होगी। आज आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ नरम गरम रहने वाला है। आप अपने कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। यदि कुछ मामले लंबे समय से लंबित चल रहे हैं,तो उसमें आज आपको जीत अवश्य मिलेगी। आज बड़ों का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आज आप आर्थिक मामलों में सजग रहें व आपकी अच्छी सोच आज कार्यक्षेत्र में आपको मान सम्मान दिलाएगी और परिवार के लोग भी आज आपसे प्रसन्न रहेंगे। छोटे बच्चों के साथ आज आप कुछ समय मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आप किसी आवश्यक काम के अचानक आने से अपनी दिनचर्या में कुछ इधर-उधर कर सकते हैं। आपको आज अपने कानूनी मामलों में ढील बरतने से बचना होगा। आज आप किसी गलत बात का अनदेखा ना करें। व्यापार कर रहे लोगों का करियर आज चमकेगा और वह वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलेंगे। आप आज दांपत्य जीवन में सुख व सानिध्य से प्रसन्न रहेंगे। व्यापार कर रहे लोग आज किसी को साझेदार ना बनाएं। बिजनेस कर रहे लोगों की योजनाओं को आज गति मिलेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको करियर में चल रही समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है और कार्यक्षेत्र में आपको सावधान व सतर्क होकर काम करना होगा। आप कुछ नियमों से चलेंगे तो आप इसका पूरा लाभ उठाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र से अपने अधिकारियों का भरोसा जीतना होगा तभी आपको तरक्की मिलेगी। आप अपनी मेहनत से किसी बड़े मुकाम को हासिल करेंगे,लेकिन आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अपने कुछ आवश्यक कार्य को पूरा करने पर ध्यान देने के लिए रहेगा जिसके लिए आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण काम को भी पीछे छोड़ सकते हैं। आपकी सोच कार्यक्षेत्र में लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगी। कला कौशल से सभी लोग प्रभावित होंगे। आर्थिक मामलों में यदि कुछ समस्या आ रही थी,तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में हो सकता है। विद्यार्थी परीक्षा में पूरी मेहनत करेंगे,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आप अपने अध्ययन व अध्यात्म की ओर पूरा ध्यान देंगे। मित्रों के साथ आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के निजी संबंधों में यदि कुछ तनाव चल रहा है तो उसे समाप्त करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी रूकावट के बाद बहुत तेजी से काम में आगे बढ़ेंगे। आज आपको किसी सरकारी योजना का भी लाभ मिलता दिख रहा है। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है और परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय से मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने किसी काम के पूरा होने से अहंकार लाने से बचना होगा

त्योहारों पर योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व प्रशासन को दी कड़ी हिदायत



मुजफ्फरनगर।  कचहरी परिसर स्थित कलेक्ट्रेट कंपाउंड के एनआईसी रूम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेश के आला अधिकारियों को शासन की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी अपने यहां सीएचसी व पीएचसी केंद्रों को बेहतर सुविधाओं से युक्त करें, साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी डॉक्टरों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इमरजेंसी के चिकित्सक अपने यहां किसी का कोई इलाज नहीं करना चाहते उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के चिकित्सक अपने यहां से मरीजों को किसी तरह रेफर करना चाहते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे चिकित्सकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि वह काम करना सुनिश्चित करें

खाली सीएचसी पीएचसी पर डॉक्टर तैनात किए जाए,मरीजो को एमरजेंसी से रेफर ना किया जाए सबका नाम पता रजिस्टर में अंकित करे, बाढ़ से बचने को मोटरबोट नाव आदि की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करे बाढ़ से आमजन को बचाव के लिए पूरी तरह तैयारी करे सड़को के गड्ढे त्यौहार से पहले 5 दिन के अंदर भरवाये आदि बहुत सी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए वही बैठक में कमिश्नर मेरठ सेल्वा कुमारी जे अधीनस्थों के साथ मौजूद रही।

वही मुज़फ्फरनगर एनआईसी  में डीएम चंद्रभूषन सिंह एसएसपी विनीत जायसवाल, एडीएम प्रसासन नरेन्द्र बहादुर सिंह सीडीओ संदीप भागिया सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार,डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह सहित प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

देखें वीडियो : मुजफ्फरनगर में भीड़ भाड़ के चलते बुर्काधारी महिलाओं का आतंक शुरू, उड़ा दी 3.5 लाख की अंगूठी




 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों आगामी त्यौहारों का सीजन चल रहा है जिसके चलते बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, वही मुज़फ्फरनगर के सर्राफा बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर सर्राफा व्यापारी की दुकान पर दो बुर्खेधारी महिलाओं ने सोने से भरी 12 अंगूठियों के एक डिब्बे पर हाथ साफ कर इलाके में सनसनी फैला दी। सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

दरअसल मामला नगर कोतवाली के सर्राफा बाजार का है, जहाँ दो बुर्खेधारी महिलाओं ने मयंक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर पहुँचकर अंगूठी लेने के बहाने से व्यापारी के साथ आंख मिचौली खेलते खेलते सोने की अंगूठियों से भरा एक डिब्बे पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गयी। लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी में बुर्खाधारी चोरनियों की ये करतूत कैद हो गयी। वही घटना का पता तब चला जब व्यापारी ने अगले दिन दुकान में अंगूठी का एक डिब्बा कम पाया तो सीसीटीवी चेक किये और इसकी शिकायत पुलिस को की। आपको बता दें अंगूठी के डिब्बे में सोने की 12 अंगूठी थी जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरनियो कि तलाश शुरू कर दी है, इस घटना पर पुलिस के अधिकारी की माने तो 5 अक्टूबर को सर्राफा व्यापारी की दुकान में घटना हुई थी जिसके बाद 9 अक्टूबर को उन्हें जानकारी हुई इस चोरी की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और अब जल्द ही पुलिस इस घटना का खुलासा करने का दावा कर रही हैं। 

प्रयत्न संस्था ने मनाया दीपावली मिलन समारोह


मुजफ्फरनगर । प्रयत्न संस्था पिछले दो दशकों से समाज में प्रवाह अंधकार के बीच सद्भाव और आशा की अलख जलाने का प्रयत्न करती आयी है । इसी कड़ी में आज गांधी कॉलोनी स्थित एक हॉल में प्रयत्न महिला शक्ति विंग ने एक दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया!

साधना मेहता, अध्यक्षा, महिला शक्ति विंग एवं मुकेश अरोरा, अध्यक्ष, प्रयत्न संस्था द्वारा सभी सदस्यों का बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत केिया गया ।

समर्थ प्रकाश, चेयरमैन, प्रयत्न संस्था द्वारा सभी उपस्तिथ लोगो के साथ इक्कीस दीप देश के शहीदों के प्रति प्रजवल्लित करे और एक स्वर से यह सामूहिक रूप से संकल्प लिया की प्रयत्न संस्था निरंतर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करती रहेगी ।

कार्यक्रम में विभ्भिन प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतिया सम्पन हुई । जहा उपस्थित 30 से ज्यादा शक्ति सदस्यों ने खेल, डांडिया, सर्वश्रेष्ठ पहनावे के लिए प्रतिस्पर्धा हुई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया!


संस्था महासचिव असद फारूकी एवं सचिव डॉ विवेक कुमार द्वारा सौहार्द का संदेश दिया गया !


कार्यक्रम की सुव्यवस्था के लिए अरविन्द गर्ग एवं ईशान अग्रवाल को विशेष रूप से सराहा गया ।


आयोजन में मुख्य रूप से बीना शर्मा, रीना अग्रवाल , सोनिआ लूथरा , संतोष शर्मा , डॉ रिंकू गोयल ,अनुपमा सिंघल , अनुराधा वर्मा , डॉ प्रभा सिंह, रमा नागर, डॉ प्रेरणा मित्तल, डॉ जोया राणा, सविता वर्मा ग़ज़ल, चारु गुप्ता , सूचिता प्रकाश, रोजी नागयान , रुचि शर्मा, डॉ विनीता, रुकैया जैदी, आदि उपस्थित रहे.! कार्यक्रम का संचालन साधना मेहता एवं रीना अग्रवाल ने किया!

मुजफ्फरनगर के लाल शहीद अमित कुमार को पूर्व विधायक उमेश मलिक और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि



 मुज़फ्फरनगर । गांव खरड़ निवासी बीएसएफ की 115 वीं बटालियन के वीर जवान अमित कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह के शहीद होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनके आवास पर पंहुच कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कलाल समाज का मधुर मिलन समारोह संपन्न


मुजफ्फरनगर : कलाल समाज का मधुर मिलन समारोह पंजाबी बारात घर, भोपा रोड़ पर आयोजित किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानन्द देव जी, संजीव वालिया मेयर सहारनपुर,  रामकुमार वालिया उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त मंत्री द्वारा इस मौके पर दीप प्रजवल्लित कर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन देव जी एवं सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया जी को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया ने कहा के हमारे समाज का प्रतिनिधित्व कृषि, व्यवसाय, सेना,शिक्षा, ब्यूरोक्रेसी, राजनीति, न्यायपालिका, मीडिया, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सहित समस्त क्षेत्रों में है तथा हमारे समाज के लोग इन सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद देव जी महाराज ने कहा कि जिस देश की मिट्टी में हम पैदा हुए हैं जहां का अन्न ग्रहण किया है जहां की संस्कृति में पले बढ़े हैं उस देश को विश्व गुरु बनाने का हमारा सपना है विश्व गुरु तो भारत रहा ही है इस गौरवशाली परंपरा की पुनर्स्थापना के लिए बच्चों को सही शिक्षा, मार्गदर्शन एवं संस्कार युक्त करना ही होगा। विशिष्ट अतिथि श्री राम कुमार वालिया पूर्व राज्य मंत्री ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध दृढ़ संकल्पित होकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्र निर्माण व उत्थान में योगदान का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष श्री सुखचैन वालिया ने कहा कि समाज के वरिष्ठ लोगों की एक कमेटी बननी चाहिए जो समाज के आपसी विवाद को निपटाए उनकी इस सलाह को सभी ने हाथ उठाकर समर्थन दिया।

 श्री संजय कर्णवाल  सहारनपुर ने कहा कि हमारे समाज की मूल उत्पत्ति भगवान बलभद्र पराक्रमी चक्रवर्ती सम्राट कीर्ति वीर्य  सहस्त्रबाहु अर्जुन महा प्रतापी हैह्यये क्षत्रिय वंश कलचुरी वंश एवं 9 वी सिक्ख मिस्ल के संस्थापक महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि हमारे समाज के लोग भारत के हर प्रदेश के लगभग हर जिले में मिल जाएंगे । मंडल उपाध्यक्ष श्री विजय कर्णवाल ने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात बुद्धिजीवी डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल ने कलाल इतिहास पर प्रमाणिक लेखन किया है खत्री, खन्ना,कोहली,अरोरा, सिन्हा, राय, डडसेना, शिवहरे, शाह, अहलूवालिया, कर्णवाल , जायसवाल पवार, गुप्ता आदि उपनाम बहुतायत से प्रचलन में है ऐसे 200 से अधिक उपनाम हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमोद कर्णवाल  ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद की महान विभूतियों में भोपा निवासी डॉ सुरेश कुमार अहलूवालिया जनपद का गौरव रहे हैं वह एक प्रसिद्ध गणितज्ञ,पर्यावरणविद, समाजसेवी एवं लेखक रहे हैं उनकी पुस्तक आत्मावलोकन के उस पार अमर कृति है अपने समय में उन्होंने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश मेरिट में स्थान बनाया था। विशिष्ट अतिथि इंजीनियर श्री प्रणपाल वालिया ने कहा कि व्यक्ति कर्म से महान होता है। उन्होंने युवा शक्ति से कर्म योग के मार्ग का वरण कर राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान  किया । युवाओं को उधमिता विकास, कौशल विकास एवं अपनी अभिरुचि के अनुकूल कैरियर चयन करना चाहिए खेलों में हमारे युवा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं यह सुखद अनुभूति है।

 श्री अशोक वालिया ने कहा राष्ट्रवाद से बढ़कर कोई धर्म नहीं हमें अपने राष्ट्र एवं तिरंगे की आन बान शान को कायम रखने के लिए संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्य को भी अंगीकार करना चाहिए मात्र अधिकारों के लिए हठधर्मिता एक तुच्छ विचार है कर्तव्य परायणता, निष्ठा, ईमानदारी एवं स्थापित सिद्धांतों का अनुसरण कर हम अपने समाज के साथ देश का भी नाम रोशन करें। 

श्री संजीव कर्णवाल मंडल महामंत्री ने कहा कि हमें अपने तुच्छ स्वार्थों को छोड़कर सर्वजन हिताय की भावना से कार्य करना चाहिए नारी शक्ति का योगदान पुरुष वर्ग से अधिक रहा है मिशन शक्ति से इस अभियान को ऊर्जा मिली है उन्होंने लिंग के आधार पर भेदभाव समाप्त करने एवं बालिका शिक्षा एवं उनके उत्कृष्ट पोषण पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉक्टर ध्रुव पाल सिंह अहलूवालिया संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को कार्यक्रम में आना था लेकिन शासकीय व्यस्तता के कारण वह नहीं आ पाए तो उन्होंने अपना एक संदेश भेजा जो संचालक महोदय  ने पढ़कर सुनाया। अपने अपने संदेश उन्होंने कहा की हमारे समाज की 200 से अधिक उप नामों की पहचान यथावत रखते हुए समस्त समाज द्वारा एक ही सरनेम प्रयुक्त करना चाहिए तथा वैवाहिक संबंध समाज के अंदर ही स्थापित करने चाहिए उन्होंने कहा कि इस महान जाति के गौरवशाली इतिहास को भावी पीढ़ी को समझाना चाहिए।उन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्र एवं विश्व कल्याण हेतु अंतरराष्ट्रीय फलक पर योगदान देने हेतु उनका आह्वान किया तथा कहा कि युवाओं को कैरियर काउंसलिंग हेतु वांछित परामर्श भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने शुकतीर्थ में समाज के नाम से एक संस्था स्थापित करने का भी सुझाव दिया। 

आयोजन में कलाल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री प्रमोद कर्णवाल की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। समाज के सभी बुर्जुगों को इस संगठन के मार्गदर्शक मण्डल में शामिल किया गया। श्री भारत कर्णवाल ने कहा कि कलाल समाज के प्रवर्तक सहस्त्रबाहु अर्जुन देव जी यदुवंशी समाज के महान प्रतीक रहे हैं। बाबा सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया जी का देश को विदेशी आक्रांताओं से मुक्त कराने तथा अमृतसर में श्री हर मंदिर साहब के पुनरोद्धार में बड़ा योगदान रहा। समाज की अनेक हस्तियों ने देश में बड़े पदों पर रहते हुए अपना योगदान दिया। भारत की प्रथम स्वास्थ्य मंत्री राजकुमारी अमृत कौर अहलूवालिया जी की देन दिल्ली का एम्स जैसा प्रतिष्ठित संस्थान है। दिल्ली फतह का इतिहास भी कलाल समाज से जुड़ा है। आज हमारी नयी पीढ़ी हमारे स्वर्णिम अतीत से अनभिज्ञ है। इस संस्था का उद्देश्य हमारी नई पीढ़ी को अपने स्वर्णिम अतीत से जोड़ना तथा समाज में बेहतर योगदान के लिये प्रेरित करना है। कार्यकारिणी को मंडल अध्यक्ष सुखचैन वालिया और मंडल उपाध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी संस्थापक विजय कर्णवाल ने शपथ दिलाई। 

नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार कर्णवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र वीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री नानक चन्द वालिया, श्री रोहताश कर्णवाल, डा0 प्रवेश कर्णवाल, श्री राजीव कर्णवाल, श्री संजय कर्णवाल, श्री विकास कर्णवाल, महामन्त्री श्री ऋषिराज वालिया, मन्त्री श्री शैलेन्द्र कुमार कर्णवाल, श्री ऋषिराज वालिया (भोपा), श्री प्रदीप वालिया, मीडिया प्रभारी श्री केतन कर्णवाल, ऑडिटर श्री अवनीश कर्णवाल, कोषाध्यक्ष श्री राजेश कर्णवाल व श्री रविन्द्र कर्णवाल (सोनू), संगठन मंत्री श्री नीरज कर्णवाल (टीटू), श्री योगेश कर्णवाल, श्री सन्नी वालिया, श्री मनीष वालिया, श्री सुरेश कर्णवाल, श्री सचिन कर्णवाल, श्री राजकुमार वालिया, श्री सुनील कर्णवाल (पप्पन), श्री आशु कर्णवाल, व्यवस्था मंत्री श्री नीरज कर्णवाल, श्री मुकेश कर्णवाल, श्री मनोज कर्णवाल, श्री रमन कपिल, श्री कर्ण कर्णवाल व  विशु कर्णवाल, सूचना मंत्री श्री शिव कुमार कर्णवाल (डोली), पंकज कर्णवाल, संजीव कर्णवाल व ब्रजेश कर्णवाल तथा कानूनी सलाहकार अनिल कुमार एडवोकेट, संदीप वालिया एडवोकेट, अभिषेक वालिया व  प्रदीप वालिया एडवोकेट तथा कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। महिला प्रकोष्ठ की सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में रिक्कू वालिया सुनील कर्णवाल,सन्नी कर्णवाल,राहुल कर्णवाल,नेम चन्द कर्णवाल,सुक्खन लाल कर्णवाल , बृज कर्णवाल संजय कर्णवाल,निर्मल करनवाल, राजीव कर्णवाल,योगेश कर्णवाल,सुधीर कर्णवाल, विनीत कर्णवाल,मदन वालिया, ईश्वर वालिया,राजीव भरतरी, के डी  कर्णवाल, आदि उपस्थित रहे।

पीईटी परीक्षा केंद्रों का अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा पीईटी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, एवं केंद्र प्रभारियों को दिए दिशा-निर्देश।

जनपद मुजफ्फरनगर के परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 (P.E.T) का आयोजन किया जा रहा है जिसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने एसडी कन्या इंटर कॉलेज एवं होली एंजेल कॉन्वेंट स्कूल पहुंच कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्वक एवं नकलविहिन परीक्षा करायी जाये यदि किसी भी शरारती तत्व की जानकारी प्राप्त होती है तत्काल उच्चाधिकारीयों को अवगत करायें। सेक्टर मजिस्टेट निरन्तर केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें।

शहीद को कपिल देव और उमेश मलिक ने दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। जिले के गांव खरड़ निवासी बीएसएफ की 115वीं बटालियन के वीर जवान श्री अमित कुमार पुत्र श्री चंद्रपाल सिंह के शहीद होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनके आवास पर पंहुच कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूर्व विधायक उमेश मलिक भी वहां पहुंचे। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या


मुंबई। टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता और ससुराल सिमर का में काम कर चुकीं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर  की सुसाइड न की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।  

वैैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मध्य प्रदेश के इंदौर में अभिनेत्री वैशाली ठक्कर रह रही थीं, कहा जा रहा है कि वहीं पर उन्होंने सुसाइड किया है। वैशाली ठक्कर मशहूर टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा चर्चित धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' में भी वो नजर आ चुकी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। मशहूर एक्ट्रेस की मौत ने सबको सन्न कर दिया है। वैशाली का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने के बाद तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि वैशाली करीब एक साल से इंदौर में रह रही थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। और खबरों में ये भी बात कही जा रही है कि उन्होंने लव अफेयर के चलते ये कदम उठाया है। बता दें वैशाली ने साल 2015 में स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ से करियर की शुरुआत की थी।

मुजफ्फरनगर की नई मंडी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखो का नुकसान

 मुजफ्फरनगर। घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार गौशाला रोड पर दीपक गोयल के आवास पर शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।




Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...