रविवार, 16 अक्टूबर 2022
मुजफ्फरनगर का लाल पश्चिम बंगाल में शहीद
मुजफ्फरनगर । जिले के गांव खरड़ निवासी बीएसएफ की115वीं बटालियन का जवान अमित कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह हादसे में शहीद हो गया। जवान अमित कुमार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का इलाके में तैनात था जो अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सीमा पार से हो रही गतिविधियों को रोकने के क्रम में ड्यूटी पर तैनात था । जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान उनकी नोका का संतुलन बिगड़ने के कारण तेज गति से बह रही भागीरथी नदी में पलट गई इस हादसे में बीएसएफ का जवान अमित कुमार नदी के तेज बहाव में बह गया था बताया जा रहा है कि काफी तलाशने के बाद जवान अमित कुमार का शव 36 घंटे बाद बांग्लादेश से मिला है शहीद जवान अमित के के पिता चंद्रपाल सिंह एक किसान है जबकि उसका भाई भीम सिंह भी देश की सेवा में सेना में तैनात है परिवारीजन और ग्राम प्रधान विकास कुमार ने बताया कि परसो यानी 14 अक्टूबर की देर रात लगभग 11 बजे अमित के शहीद होने की सूचना मिली।
प्रदूषण में मुजफ्फरनगर यूपी में टॉप, देश में तीसरे स्थान पर
मुजफ्फरनगर । प्रदूषण के मामले मुज़फ्फरनगर देश भर में तीसरे नंबर पर है। धारुहेडा पहले और मानेसर दूसरे स्थान पर है।
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के जारी बुलेटिन में देश के छह सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से तीन पश्चिम उप्र के थे। मुजफ्फरनगर तीसरे और बुलंदशहर चौथे और मेरठ छठे स्थान पर रहा। बरसात के बाद भी मेरठ में नमी स्तर उच्च बना हुआ है। शनिवार को आदृता का अधिकतम प्रतिशत 95 और न्यूनतम प्रतिशत 54 रहा। निर्माण कार्य की धूल और वाहनों का धुआं वातावरण के निचले स्तर पर बना हुआ है।
शहर एक्यूआइ
धारुहेड़ा 286
मनेसर 246
मुजफ्फरनगर 228
बुलंदशहर 226
कोप्पल 218
मेरठ 217
फिरोजाबाद 217
कुरुक्षेत्र 211
गुरुग्राम 213
हापुड़ 205
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*
🌤️ *दिनांक - 16 अक्टूबर 2022*
🌤️ *दिन - रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - षष्ठी सुबह 07:03 तक तत्पश्चात सप्तमी*
🌤️ *नक्षत्र - आर्द्रा 17 अक्टूबर रात्रि 02:15 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
🌤️ *योग - परिघ शाम 03:09 तक तत्पश्चात शिव*
🌤️ *राहुकाल - शाम 04:46 से शाम 06:14 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:35*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:12*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी (सुबह 7:04 से 17 अक्टूबर सूर्योदय तक)*
🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *पटाखों से जलने पर* 🌷
🎆 *पटाखों से जलने पर जले हुए स्थान पर कच्चे आलू के पतले पतले चिप्स काट कर रख दें या आलू का रस लगा दें । और कुछ ना लगाये । इससे १-२ घंटे में आराम हो जायेगा ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *राहु मंत्र* 🌷
🙏🏻 *राहुदेवता का मंत्र है ..*
🌷 *ॐ राहवे नम: | ॐ राहवे नम: |*
🙏🏻 *अर्धकाय महावीर्यं, चंद्रादित्य विमर्दनं |*
*सिंहिका गर्भसंभूतं ,तं राहूं प्रणमाम्यहं ||*
🙏🏻 *-
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*
🌷 *शास्त्रों के अनुसार* 🌷
🔵 *दीपावली के दिनों में न करें ये 7 काम*
🙏🏻 *दीपावली के दिनों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते है, पूजा की जाती है, लेकिन इन उपायों के साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि दीपावली के दिनों में हमें कौन-कौन काम नहीं करना चाहिए। यदि वर्जित किए गए काम दीपावली पर किए जाते हैं तो कई उपाय करने के बाद भी लक्ष्मी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*
🔵 *यहां जानिए दीपोत्सव में कौन-कौन से काम न करें...*
❌ *सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए*
*वैसे तो हर रोज सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए, लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो सुबह देर से ही उठते हैं। शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए। जो लोग इन दिनों में सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*
❌ *माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें*
*दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधार्मिक काम न हो। माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें। जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है। किसी को धोखा ना दें। झूठ न बोलें। सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।*
❌ *घर में गंदगी न रखें*
*दीपावली पर घर में गंदगी नहीं होना चाहिए। घर का कोना-कोना एकदम साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए। किसी भी प्रकार की बदबू घर में या घर के आसपास नहीं होनी चाहिए। सफाई के साथ ही घर को महकाने के लिए सुगंधित पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।*
❌ *क्रोध न करें*
*दीपावली पर क्रोध नहीं करना चाहिए और जोर से चिल्लाना भी अशुभ रहता है। जो लोग इन दिनों क्रोध करते हैं या जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है। घर में शांत, सुखद एवं पवित्र वातावरण बनाए रखना चाहिए। लक्ष्मी ऐसे घरों में निवास करती हैं जहां शांति रहती है।*
❌ *शाम के समय न सोएं*
*कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय सोना नहीं चाहिए। यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जो लोग ऐसे समय में सोते हैं, वे निर्धन बने रहते हैं।*
❌ *वाद-विवाद न करें*
*इन दिनों में इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार का कलह या झगड़ा नहीं होना चाहिए। घर-परिवार के सभी सदस्य प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। जिन घरों में झगड़ा या कलह होता है, वहां देवी की कृपा नहीं होती है। घर के साथ ही बाहर भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद या झगड़ा ना करें।*
❌ *नशा न करें*
*शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित किया गया है। जो लोग दीपावली के दिन नशा करते हैं, वे हमेशा दरिद्र रहते हैं। नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इससे बचना चाहिए। अन्यथा वाद-विवाद हो सकते हैं और लक्ष्मी पूजा भी ठीक से नहीं हो पाती है।*
📖 )*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🍀🌺🍁🌻🌹🌸🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है।
जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। सामाजिक कार्य मे काफी रूचि रखेंगे। आप अपनी किसी महत्वपूर्ण बात को गुप्त रखने का प्रयास तो करेंगे,लेकिन वह लोगों के सामने उजागर हो सकती है। आज आपको अपने किसी सगे संबंधी से कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपके किए गए प्रयास रंग लाएंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि पास व दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिले तो अवश्य जाए।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके आपके लिए मान सम्मान दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी। व्यवसाय कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा मिलेगा,लेकिन आपको यदि किसी मित्र की मदद करनी पड़े,तो अवश्य करें। आप अपने जीवनसाथी के लिए कुछ वस्त्र और आभूषण लेकर आ सकते हैं। आपके शुभ कार्यों में सम्मिलित होने से आपकी साख और बढे़गी। विद्यार्थी अपने परिवार के में चल रहे तनाव के कारण शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा। आपको किसी परिजन से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपकी रचनात्मक कार्य में रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ प्रयास तो करने होंगे और आप उसे करने में कामयाब रहेंगे। आप आज अपने काम के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी से आज आपको किसी भी छोटी मोटी बात पर उलझनों से बचना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन कामकाज कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, उन्हें अपने काम में कोई भी बात अपने अधिकारियों के सामने रखकर ही करनी बेहतर रहेगी और आज किसी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आज आप बजट बनाकर चलेगे, तो भविष्य के लिए कोई धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। आप न्यायिक मामलों में धैर्य बनाए रखेंगे, तो आपको इसका लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, जिसके लिए वह अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। वरिष्ठ सदस्य भी आपका प्रत्येक कार्य में साथ देंगे और आपको विदेश की यात्रा पर भी जाने का मौका मिल सकता है। आपके मित्र यदि आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे,तो उसमें आपका साहस बढ़ाएंगे। आपको आज अपनी सोच अच्छी रखनी होगी। आपके आस पड़ोस में यदि आज कोई वाद विवाद हो,तो आपको उसमें चुप रहना होगा। करियर के दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहने वाला है। यदि कुछ समस्या चल रही थी,तो उनसे आज आपको छुटकारा मिलेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। आप पैतृक संपत्ति को बनाए रखें और बिना सोचे समझे किसी से कोई बात बोलने से बचें। आपको आज किसी नए निवेश को करने से भी बचना होगा। यदि आपने किसी मित्र के साथ घूमने जाने के लिए हां की तो उसमें माता-पिता से सलाह मशवरा करके जाए,तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपको आज कोई ऐसा काम सौंपा जाएगा,जिससे आप परेशान रहेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी,लेकिन गृहस्थ जीवन में आपकी तनातनी रहेगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,उन्हें कोई ऐसा साथी मिलेगा,जिससे उनकी खूब पटेगी और उनका बिजनेस भी अच्छा चलेगा,लेकिन यदि आपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखी,तभी आप यह लाभ उठा पाएंगे। आपको साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने में सावधानी बरतनी होगी। आपकी आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। माता पिता की सेवा में भी आप कुछ समय लगाएंगे,जिससे आपकी छवि और निखरेगी। परिवार में आज आपको किसी बात में गोपनीयता रखनी होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत में कमजोरी के कारण कुछ परेशानी भरा रहेगा और स्वभाव भी चिढ़चिढ़ा रहेगा। आपको किसी विवाद या बहसबाजी में पड़ने से बचने बेहतर रहेगा। आपने यदि बिना सोचे समझें किसी काम के लिए हां किया,तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आज आपको खानपान की आदतों में बदलाव लाना होगा। यदि आपको कार्यक्षेत्र में किसी की कोई बात बुरी लगे,तो उसे तुरंत बताना होगा,नहीं तो वह दोबारा ऐसा फिर कर सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। आप अपनी सूझबूझ से सभी कामों को पूरा करेंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगे। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आप यदि किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में कंफ्यूज हो,तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। आपकी किसी भूमि,वाहन व मकान को खरीदने की इच्छा आज पूरी होगी और आपके मित्रों के साथ घनिष्ठ संबंध रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप किसी प्रिय वस्तु की खरीदारी को करने में व्यस्त रहेंगे,लेकिन आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चा आपके लिए परेशानी लेकर आ सकते हैं,जिन पर आपको अंकुश लगाना होगा। आज कोई आपके साथ ठगी भी कर सकता है,इसलिए अपने धन संबंधित किसी भी बात को लोगो के सामने उजागर करने से बचे। आप अपनी मेहनत और लगन से किसी बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं। कामकाज कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय को बहुत ही सावधानी से लेना होगा और कार्यक्षेत्र में आज आप अपने लक्ष्य पर फोकस रखेंगे तो ही आप काम समय पर पूरा कर पाएंगे। आपका इधर उधर की बातों में ध्यान लगाना काम लटका सकता है। आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके किसी मुश्किल काम में हाथ डालने से बचें। आज आप लोगों की बात पर पूरा महत्व देंगे। आप अपने संस्कारों को पूरा महत्व देंगे,जो युवा कार्य की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा,लेकिन आपको आज कुछ निजी मामलों में गोपनीयता बनाए रखनी होगी। यदि वह सबके सामने उजागर किए,तो आपकी पोल खुल सकती है। किसी कानूनी मामले को अपने हाथ में ना लें,नहीं तो वह आपके लिए कोई नई समस्या लेकर आ सकता है। जल्दबाजी में किसी काम को करना आपके लिए नुकसान दे सकता है। आपकी किसी नए वाहन की खरीदने की इच्छा पूरी होगी,जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे।
कोहरे की चादर में लिपटा जिला, ठंडक का हुआ अहसास
मुजफ्फरनगर । जिले में मौसम का पहला कोहरा दिखाई दिया। जिससे आज वातावरण मे ठंडक महसूस की गई है। पिछले दिनों बारिश के चलते वातावरण काफी ठंडा रहा था।
चुनाव लड़ने के लिए फिजिकल, मेडिकल और चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य किया जाए।
मुजफ्फरनगर । राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित किसान मजदूर अधिकारी महारैली में ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि खेती में खर्च बढ़ गया। सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है। पिछले 75 साल में किसान को देश में कोई सम्मान नहीं मिला। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान पिस रहा है। नेता और नौकरशाह खुद को किसान के बेटे बताते हैं, लेकिन उनके भलाई के लिए कदम नहीं उठाते।
उन्होंने मांग रखी कि 2024 के चुनाव में जितने नेता चुनाव लड़ेंगे, उनके लिए फिजिकल, मेडिकल और चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य किया जाए। सरकार को चेताया कि अपना घमंड छोड़ दें। किसानों से आह्वान किया कि सरकार की गलत नीतियों को मानना छोड़ दें और अपने हक में आवाज उठाएं। युवाओं और किसानों की लड़ाई लड़नी होगी। पंचायत में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मांगपत्र सौंपा गया।
लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य ने आयोजित किया दिपावली मिलन समारोह
मुजफ्फरनगर। लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य की टीम द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया। क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों का क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने स्वागत किया तो वहीं कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया, जिसका सभी सदस्यों ने परिवार के साथ आनन्द लिया।
लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के द्वारा दीपावली समारोह का आयोजन हर्ष और उल्लास के बीच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के चेयरमैन नवीन जैन और अमित मित्तल के द्वारा किया गया, जबकि संचालन एमजेएफ गिरीश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने की। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में सुनील कुमार जैन ने कहा कि आज यह हर्ष का विषय है कि हम सभी मिलकर यहां पर दीपावली पर्व को एक सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मना रहे हैं। त्यौहारों को संदेश भी यही है। उन्होंने कार्यक्रम में क्लब से जुड़े नये सदस्यों का क्लब परिवार में स्वागत किया। इस कार्यक्रम को रोमांचक और यादगार बनाने के लिए क्लब के पदाधिकारियों द्वारा महिला और पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया। इसके साथ ही क्लब के द्वारा भविष्य में प्रस्तावित कई प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी विचार विमर्श करते हुए चर्चा की गयी।
इस अवसर पर प्रसि( उद्योगपति अंकित बिन्दल ने गांव जटमुझेडा में 30 अक्टूबर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराने का ऐलान किया। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों और परिवार के लोगों से इस शिविर का सफल बनाने के लिए इसमें सहयोग करने और भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में उद्योग पति अनिल बिन्दल के द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव सुलेख मित्तल एवं कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक शर्मा, नीरज कुमार गौतम, राजकुमार त्यागी, तरूण गुप्ता, पराग, अजय गर्ग आदि का भरपूर सहयोग रहा।
श्रीराम कॉलज मे विवि मानक दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के व्यापार प्रबंधन विभाग व भारत मानक ब्यूरो द्वारा सम्मिलित रूप से विश्व मानक दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों में बाजार से खरीदी गयी वस्तुओं के प्रति जागरूक करना हैं। अतः इस दो दिवसीय कार्यक्रम मे एक दिवसीय प्रशिक्षण और एक दिवसीय घर-घर जागरूकता अभियान शामिल है। कार्यक्रम प्रथम दिवस छात्रों कों बी.आई.एस. (ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैंर्ड) के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से भुवनेश त्यागी जी ने छात्रों कें साथ बी.आई.एस. (ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैंर्ड) के विषय मे पूर्ण जानकारी साझा की, जिसमे बताया गया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत मे राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। पहले इसका नाम भारतीय मानक संस्थान था, जिसकी स्थापना 1946 मे हुई थी। अतः इसके बाद रोहित राय एस.पी.ओ. ने बताया कि इस कार्यक्रम को किस तरह सुचारू रूप से करना है। अतः यह भी बताया गया कि घर घर जाकर किस तरह से लोगो को जागरूक करना है और एक लक्ष्य भी निर्धारित किया गया। यह भी बताया गया कि किस तरह से घर घर जाकर लोगों को आई.एस.आई और हॉल मार्क की जानकारी देनी है। वस्तु की गुणवत्ता का इससे क्या सम्बंध है और बताया गया कि हमारा उद्देश्य लोगो को असली वस्तुओं के प्रयोग करने को लेकर प्रोत्साहन देना है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेेरणा मित्तल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होनें इस कार्यक्रम के महत्व का भी वर्णन किया व लोगो को मानकों के विषय मे सूचना के अभाव और उनको जागरूक करने के लिए बच्चों का प्रोत्साहन किया।
इसके बाद प्रबंधन खंड के डीन पंकज कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को बहुत प्रभावित करतेे है और निरन्तर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों और समाज में जागरूकता तथा अच्छे सम्बंध स्थापित करने मे बहुत सहायक है, अतः लगातार ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
अंत में व्यापार प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने बच्चों में ऊर्जा का संचार किया और इसके महत्व का वर्णन किया। उन्होनें विद्यार्थियों को बताया कि इस कार्यक्रम को बडे ध्यान और जिम्मेदारी से सफल बनायें क्योकि आज के दौर मे नकली वस्तुओं का प्रचलन बहुत ज्यादा है और इसको रोकना बहुत जरूरी है। इस दौरान छात्र बहुत उत्साहित दिखें।
अंत में छात्रों कों टोली बनाकर उनको हरी झंडी दिखाकर घर घर जागरूकता कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया और कम से कम 3000 घरो मे जागरूकता अभियान चलाने का आहवान किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापार प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता विकास कुमार ने किया।
इस अवसर पर व्यापार प्रबंधन विभाग के प्रवक्तागण पंकज कौशिक, अंकुश रावल, श्रुति धीमान, शिवानी शर्मा, हंशिका जैन, हिमांशु वर्मा, पूजा पाल, निशी ठाकुर, अमिषा गर्ग, प्राक्षी त्यागी, सागर शुक्ला, मुद्रा मित्तल, विशाखा शर्मा मौजूद रहे।
आज शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
मुजफ्फरनगर । बिजली उपभोक्ता को सूचित किया जाता है कि कल सुबह 9:00 बजे से 12:00 तक न्यू रुड़की रोड बिजलीघर की 33kv की लाइन पर पेड़ कटाई का कार्य चलेगा जिसमें सरवट हाजीपुरा साकेत वसंत विहार जसवंतपूरी मल्लूपुरा केवलपुरी फ्रेंड्स कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी की लाइन 3 घंटे के लिए बाधित रहेगी
शनिवार, 15 अक्टूबर 2022
मुजफ्फरनगर दंगा: 2006 के एक मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट-3 ने सुनाई 10 दोषियों को सजा
मुजफ्फरनगर । फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 2006 में दो समुदायाें के लोगों के बीच हुए सांप्रदायिक उपद्रव के मामले में सुनवाई करते हुए 10 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 5-5 साल कैद की सजा सुनाई है।
16 साल पूर्व डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट पर पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन से लौटते हुए लोगों की दूसरे समुदाय के लोगों से भिड़ंत हो गई थी। जिसके बाद दोनों समुदाय के 24 लोगों के विरुद्ध् संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की थी।
2006 में डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट पर पैगंबर का कार्टू बनाकर उनकी शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगा था। इस मामले में मुस्लिम समाज के लोगों ने 24 फरवरी 2006 को आर्य समाज रोड स्थित इस्लामिया इंटर कालेज मैदान में बड़ा जलसा कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाले के विरुद्ध ज्ञापन भी दिया गया था।
24 फरवरी 2006 काे इस्लामिया इंटर कालेज मैदान से लौटती प्रदर्शनकारियों की भीड़ कच्ची सड़क पर दूसरे समुदाय के लोगों से भिड़ गई थी। दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे और एक दूसरे पर हमला बोल दिया था।
इस दौरान बलवा, मारपीट और तोड़फोड़ हुई थी। तत्कालीन थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक रंजन शर्मा ने बलवा, जानलेवा हमला, तोड़फोड़ तथा क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट की धारा-7 के तहत दोनों समुदाय के 24 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की थी।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कमल कुमार ने बताया कि 24 फरवरी 2006 को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने 24 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विवेचना पूर्ण कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या 3 के जज अनिल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्ष की सुनवाई करते हुए 10 आरोपियों को दोषी ठहराया। जबकि 12 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर कर दिया।
उन्होंने बताया कि कोर्ट ने नसीम, कलीम उर्फ गुड्डु, नासिर, इरफान, रियाज, इकबाल, नदीम, दिलशाद, गुड्डु उर्फ रिजवान और साबिर को दोषी ठहराते हुए सभी को 5-5 साल की सजा सुनाई।
आईआईए कार्यालय पर श्रम विभाग व सेवायोजन कार्यालय द्वारा कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर । आईआईए कार्यालय पर श्रम विभाग व सेवायोजन कार्यालय द्वारा आईआईए के सहयोग से एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें आई॰टी॰आई॰ में 18 अक्तूबर को होने वाले रोज़गार मेले के लिए उद्योगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये गए कैम्प का शुभारम्भ आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर द्वारा असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रतिभा तिवारी को बुके दे कर किया गया एएलसी द्वारा सरकार की श्रमिक उत्थान की विभिन्न योजनाओं को उपस्थित पदाधिकारियों के साथ साझा किया व रोज़गार मेले को सफल बनाने में सहयोग के लिए कहा सचिव आईआईए मनीष भाटिया ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है जिसमें उद्योग को स्किल्ड लेबर मिल जाएगी व लेबर को काम मिलेगा उन्होंने आईआईए द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया कैम्प में आईआईए पदाधिकारी पवन गोयल कुश पूरी अश्वनी खंडेलवाल शमित अग्रवाल जगमोहन गोयल कुलदीप के साथ श्रम विभाग व सेवायोजन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...