गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

खबर एक नजर


🌟 यूपी: सिद्धार्थनगर के इटवा में बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटा, कई गांव डूबे


🌟काशीपुर शूटआउट: पोस्टमॉर्टम के बाद भरतपुर गांव पहुंचा शव, भारी पुलिस बल तैनात


🌟RSS प्रमुख मोहन भागवत 11 दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज पहुंचे


🌟गुजरात चुनाव: बीजेपी की गौरव यात्रा को आज हरी झंडी दिखाएंगे अमित शाह


🌟उत्तर कोरिया ने एक बार फिर लंबी दूरी वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया


🌟आज हिमाचल दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी


🌟काशीपुर फायरिंग: SSP बोले- हमारी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई, दो जवानों को गोली लगी


🌟काशीपुर फायरिंग: जांच करने के लिए मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम


🌟कर्नाटक हिजाब विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

 🌤️ *दिनांक - 13 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी 14 अक्टूबर रात्रि 03:08 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 06:41 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - सिद्धि दोपहर 01:55 तक तत्पश्चात व्यतीपात*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:53 से शाम 03:20 तक* 

🌞 *सूर्योदय - 06:34*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:15*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 08:42), करवा चौथ, दाशरथी-करक चतुर्थी*

🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 13 अक्टूबर 2022 गुरुवार को दोपहर 01:56 से 14 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर 01:58 तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 *

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *13 अक्टूबर 2022 गुरुवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 08:42)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 


📖 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा।


शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ साथी आपकी मुश्किलें बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे और आपकी पदोन्नति में भी बाधा डाल सकते हैं। आपको किसी डील को फाइनल करने में अपने मन में चल रही बातें किसी को बताने से बचना होगा,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी वह अच्छा लाभ कमा पाएंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में किसी पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सदस्य एकजुट नजर आएंगे,लेकिन कोई परिजन आपके परिवार में खोट डालने की कोशिश कर सकता है। आपको किसी वृद्ध की सेवा करने का मौका मिले,तो अवश्य करें और किसी यात्रा पर जाने से पहले माता-पिता से सलाह लेकर जाए।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को किसी अन्य विषय की पढ़ाई मे रुचि जाग सकती है,जो लोग विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं, उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। परिवार में चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिलेगा,लेकिन फिर भी किसी से आपको गलत बोलने से बचना होगा व आपको अपने किसी महत्वपूर्ण काम के पूरे होने से अपने अंदर अहंकार नहीं लाना है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी कला का प्रदर्शन करके अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे,लेकिन किसी कानूनी मामले में आपको किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को एक के बाद एक लाभ की सूचना मिलती रहेगी,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। भाई के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो वह भी परिवार के सदस्यों द्वारा आपसी मेलजोल से समाप्त होगी। आप किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति की कोशिश में लगे रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छा नाम व शोहरत कमाएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप नौकरी के साथ साथ किसी पार्ट टाइम काम में भी हाथ आजमाने की सोचेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं,जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी भी मिल सकती है,लेकिन आपको आज अपनी किसी बात को गुप्त रखना होगा। यदि लोगों के सामने उजागर हुई,तो वह आपके लिए मुसीबत बन सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से परिवार में परिजनों का आना-जाना लगी रह लगा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में भी सभी को जोड़ने में कामयाब रहेंगे और आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवा सकती है। आपकी किसी नए वाहन की प्राप्ति की इच्छा भी पूरी होगी और परिवार के लोगों का उसमें आपको पूरा साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। आपको व्यापार में लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा और आपके कुछ व्यक्तिगत मसले भी सुलझेंगे। आपकी आज अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी,जो आपसे कुछ धन उधार भी मांग सकते हैं। आप परिवार में शान शौकत की वस्तुओं की कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। माता जी को कोई स्वास्थ्य समस्या हाथ,पैरों में दर्द अथवा कमर दर्द आदि की समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है व किसी बड़ी डील को फाइनल करके अच्छा मुनाफा कमाएंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके लिए समस्या तो लेकर आएगा,लेकिन आप उसे अपने किसी मदद मित्र की मदद से आसानी से पूरा कर पाएंगे। संतान आपसे किसी ने वाहन की फरमाइश कर सकती हैं,जिसे आप पूरी भी अवश्य करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते में यदि कुछ अनबन चल रही थी,तो आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करके एक दूसरे के साथ मिलकर रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्याएं तो लेकर आएगा,लेकिन फिर भी आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बहुत ही सावधानी से बनानी होगी व उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले,नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है,लेकिन अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना होगा। आप अपने पुराने उभरते हुए रोगों को लेकर परेशान रहेंगे,जिनके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है। आप एनर्जी से भरपूर रहने के कारण अपने सभी कार्य को पूरा करने में लगे रहेंगे और किसी भी कार्य को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप मित्रों के साथ किसी पिकनिक व छोटी मोटी पार्टी आदि का भी प्लान कर सकते हैं,लेकिन आपको कुछ संवेदनशील मामलों में सावधान रहना होगा। आपको किसी वरिष्ठ सदस्य का दिल नहीं दुखाना है। यदि वह आपको कोई काम सौंपे,तो उसे जिम्मेदारी से पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे और आप अपने लिए कुछ नहीं कपड़े, मोबाइल,लैपटॉप आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं,लेकिन आपको अपने व्यवहार में अहंकार लाने से बचना होगा और परिवार में वरिष्ठ सदस्य आपकी बात का बुरा मान के रखेंगे,जिससे वह भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति के मजबूत होने से प्रसन्न रहेंगे और इसके साथ-साथ आप और दूसरों की मदद भी आसानी से कर पाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,उन्हें कुछ सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नही रहेगा। आप अपने साहस व पराक्रम से किसी मुश्किल काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे जिससे आपका विश्वास और गहरा होगा। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों व अपने सीनियर से बातचीत कर सकते

मंत्री ने किया नवनिर्मित आईटीआई का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर 12 अक्टूबर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बधाई कलां में नवनिर्मित आईटीआई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की विकास योजनाओं की घोषणाओं में सम्मिलित मुजफ्फरनगर के ग्राम बधाई कलां में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज नवनिर्मित आईटीआई का निरीक्षण किया।


मंत्री कपिल देव ने संपूर्ण परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और उनका विभाग व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास युवाओं को प्रशिक्षित कर हुनरमंद व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ रहा है।

हिंदू संगठनों के स्टॉल पर जमकर रची मेहंदी


मुजफ्फरनगर । करवा चौथ के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्र  सेविका समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस बार माताओं बहनों को मेहंदी हिंदू महिला या बहने ही लगाएंगी। उक्त समिति के सानिध्य में आज गांधीनगर ,श्री श्यामा श्याम मंदिर में एक मेहंदी स्टॉल लगाया गया जिसमें राष्ट्र सेविका समिति की सह जिला कार्यवाह नीति अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, प्रेरणा मित्तल सीता उपाध्याय, नीरू अग्रवाल अंजु गोयल आदि ने इस कार्यक्रम को बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । मेहंदी लगाने वाली सभी बहनों को उनके द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी इसी तरह से उनको कार्य करने की प्रेरणा दी। मुजफ्फरनगर में जगह जगह आज 13 स्थानों पर मेहंदी लगाने का कार्य किया गया ।  सभी अपनी हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगाकर बहुत खुश हुए उनका कहना था कि हर बार इस तरह से ही हर वर्ष स्टॉल लगाए जाएं और इनकी संख्या बढ़ाई जाए यह कदम सराहनीय था ।

सीएमओ कार्यालय की कार्यकुशलता की पोल खोल धरने पर बैठे डॉ अनुभव सिंघल


मुजफ्फरनगर। एक छोटी सी परमिशन हासिल करने के लिए जिले के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ चिकित्सक को भी स्वास्थ्य विभाग व दरवाजे पर करीब तीन माह से परेशान होकर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।अब उनके पत्रावली को ही सीएमओ कार्यालय से गायब कर दिया गया। इस पर नाराज विशेषज्ञ चिकित्सक ने विभागीय लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएमओ कार्यालय पर ही धरना जमा लिया। इससे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। इस विचिकित्सक का कहना है कि जब उनके जैसे जिम्मेदार व्यक्ति के साथ यह रवैया है तो इस सरकारी आतंकवाद से आम जनता कितना प्रभावित होकर उत्पीड़न सह रही होगी।

सूत्रों के अनुसार जनपद के भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अनुभव सिंघल के धैर्य ने आज उस समय जवाब दे दिया, जबकि वह अस्पताल में मरीजों को छोड़कर अपनी फाइल पर सीएमओ की परमिशन पाने की खबर लेने के लिए सीएमओ दफ्तर पहुंचे और सम्बंधित पटल से उनकी फाइल को गायब हो जाना बताया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अनुभव सिंघल का आरोप है कि उनको एक छोटी सी अनुमति पाने के लिए गंभीर उत्पीड़न और स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आतंकवाद से शोषण झेलना पड़ रहा है। शाम के समय सीएमओ दफ्तर पहुंचे डा. अनुभव सिंघल ने इस लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएमओ दफ्तर में ही धरना शुरू कर दिया। इससे विभाग में हड़कम्प मच गया। आरोप है कि कर्मचारियों ने कार्यालय से छुट्टी का समय होने के कारण उनको उसी कमरे में बंद करने का भी प्रयासा किया।डा. अनुभव सिंघल ईवान हॉस्पिटल में एक अनुभवी कार्डियोलाजिस्ट के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं। एमडी मेडिसिन में गोल्ड मेडिलिस्ट डा. अनुभव सिंघल ने एसजीपीजीआई लखनऊ से कार्डियोलॉजी में डीएम किया है। सोमवार से शनिवार को सवेरे 11 बजे से 5 बजे तक वह ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड पर ओपीडी करते हैं। इसके साथ ही रविवार को 11 बजे से 5 बजे तक वह भोपा रोड पर ही स्थित एसडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ओपीडी कर रहे हैं। डा. अनुभव सिंघल बीपी, तेज धड़कन, घबराहट, कॉलेस्ट्रोल, छाती में दर्द, इंजाइना, हार्ट अटैक, सांस फूलना और दिल का फैलना के साथ ही बच्चों के दिल में छेद और उनसे जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक हैं।

डा. अनुभव सिंघल ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत उनकी एक फाइल सीएमओ कार्यालय में करीब तीन माह से लंबित उस पर एक परमिशन पाने के लिए उनको लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले में काफी तनावग्रस्त भी हो गये लेकि उनकी फाइल निस्तारित नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भोपा रोड पर एसडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अपनी इको मशीन लगाई गयी है। वह उसको सेल करना चाहते हैं। इसके लिए उसका रजिस्ट्रेशन जोकि सीएमओ कार्यालय पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किया जाता है, को वह रद्द कराने के लिए नियमानुसार आवेदन कर चुके हैं। जब तक सीएमओ कार्याल -से सेल परमिशन जारी नहीं की जाती है, वह मशीन को सेल नहीं कर पायेंगे। इस छोटे से काम के लिए उनको तीन महीने से सम्बंधि पटल के प्रभारी, लिपिक और कर्मचारी परेशान करते हुए चक्कर कटवा रहे हैं।

डा. अनुभव ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएमओ डा. एमएस फौजदार से भी की। सीएमओ ने सम्बंधित नोडल अफसर क सेल परमिशन जारी कराने के निर्देश दिये, लेकिन आज तक भी उनका मामला लंबित है। आज भी वह हॉस्पिटल में मरीजों को छोड़क इसी फाइल का स्टेटस जानने के लिए सीएमओ ऑफिस पहुंचे थे, तो सम्बंधित लिपिक उनको नहीं मिले। दूसरे कर्मचारी से जानकारी चाही तो पहले तो ना नुकुर की गयी और फिर बताया कि मेरी फाइल कार्यालय से गुम हो गयी है। कर्मचारी से यह सुनकर डा. अनुभव सिंघल का पारा चढ़ गया और उन्होंने वही कमरे में धरना दे दिया। कर्मचारी उनको उठाने का प्रयास करते रहे। डा. अनुभव सिंघल क कहना है कि यह खुला सरकारी आतंकवाद है। जब उनके जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति का इतना गंभीर उत्पीड़न सीएमओ कार्यालय से ह सकता है तो यहां पर आने वाले आम आदमी के साथ इनका रवैया कैसा होता होगा? उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी उनको कमरे स बाहर निकालने के प्रयास में कार्यालय की छुट्टी होने की बात कहते रहे और उनको कमरे में बंद करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि सीएमओ के बारे में पूछा गया तो पता चला कि वह सहारनपुर गये हुए हैं।

राशि के अनुसार इस तरह करेंगी करवा चौथ पूजा तो पूरी होंगी हर मनोकामना


राशि अनुसार करें यें करवा चौथ के उपाय

कार्तिक मास की चौथी तिथि वाले दिन को करवा चौथ मनाया जाता हैं ! इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए इन दिन उपवास रखती हैं ! हम आपको  बताने जा रहे है इन उपाय को करने से आप अपने जीवन में दाम्पत्य सुख को बढ़ा सकोगे और आप अपने पति की लम्बी आयु की कामना भी सफल कर सकोगे


मेष राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

मेष राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन गुलाबी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन भगवान श्री गणेश जी की आराधना करते समय गुड का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में गुलाब का फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ गोरी सुताय नम:


वृषभ राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

वृषभ राशि की महिलाये  पीली रंग की धारी वाली साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय नारियल के खोपड़े का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में पीला फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र : ॐ अलम्पटाय नम:


मिथुन राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

मिथुन राशि की महिलाये  करवा चौथ के दिन हरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय दूर्वा चदाये और लड्डू का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में आकड़े का फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र : ॐ वरप्रदाय नम:


कर्क राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

कर्क राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन रुपहली लहरिया साड़ी पहने और साथ में कोई चाँदी का आभूषण भी धारण करें, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय चाँदी के बर्तन में दूध का भोग लगाये, और संध्या में चंद्रमा के पूजन में सफ़ेद रंग का फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ ईशान – पुत्राय नम:



सिंह राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

सिंह राशि की महिलाये  करवा चौथ के दिन लाल व् सुनहरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय गुड की बनी मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में लाल फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ हेरम्बाय नम:


कन्या राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

कन्या राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन नीली लाइन वाली साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय मीठा फल का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में चावल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ कुमार-गुरवे नम:


तुला राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

तुला राशि की महिलाये  करवा चौथ के दिन हल्के पीले रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय खीर का भोग लगाते हुए सफ़ेद गुलाब का फुल भी अर्पित करें ! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ लम्बकर्णाय नम:


वृश्चिक राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

वृश्चिक राशि की महिलाये  करवा चौथ के दिन गुलाबी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय केसर से बनी मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में कुमकुम का उपयोग करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ भीमाय नम:

 

धनु राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

धनु राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन हल्के जामुनी रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय केले का भोग लगाते हुए पीले व् सफ़ेद फुल भी अर्पित करें ! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ सुमुखा नम:


मकर राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

मकर राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन रेशमी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय बेसन की मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में आकड़े व् गेंदे का फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र : ॐ मेघनादाय नम: 


कुंभ राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

कुंभ राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन रंगीन फुल वाली रंग – बिरंगी रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय बिल्वपत्र चदाये और बिल्वपत्र का फल भी अर्पित करते हुए चाँदी के बर्तन से दूध का भोग लगाते हुए सफ़ेद गुलाब व् लाल गुलाब का फुल भी अर्पित करें ! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र : ॐ अधनाथाय नम:


मीन राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

मीन राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन केसरिया या सुनहरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय दूर्वा चढ़ाये और अपने हाथों से बना हुआ सूजी या मूंग हलवा बनाकर भोग विशेष रुप से लगाये और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ गजवक्त्राय नम:

करवा चौथ पर रहेंगे कई दुर्लभ संयोग


इस बार करवा चौथ पर कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। सुबह से ही कृतिक नक्षत्र रहेगा और इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा।यह दोनों की बहुत शुभ माने जाते हैं। इनके साथ सिद्धि योग और प्रबल बनाएगा। इसी दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में विराजमान रहेंगे तो अत्यधिक शुभता प्रदान करेंगे।  करवा चौथ यानि 13 अक्टूबर को सुर्योदय से लेकर शाम 6 बजकर 41 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इसी दिन सिद्धि योग भी बन रहा है और चंद्रमा भी अपनी उच्च राशि वृष में रहेंगे। यह पूजा के लिए अत्यंत शुभ योग बना रहे हैं। उन्होंने बताया पूजा का समय शाम 6 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।

कैसे करें पूजा:-


भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य एवं शृंगार के सामान से पूजा करें। करवा चौथ व्रत की कथा करें या सुनें। चंद्र देव के उदय होने पर उनके दर्शन करें और छलनी में पति को देखें। चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद पति को तिलक लगाएं, उन्हें प्रसाद खिलाएं और उनके हाथ से व्रत का परायण करें।


करवा चौथ का आरंभ:-


13 अक्टूबर की रात 1 बजकर 59 मिनट पर।


यह 14 अक्टूबर को रात 3 बजकर 08 मिनट तक रहेगी।


पूजा का मुहूर्त:- शाम 6 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक


अवधि 1 घंटा 13 मिनट


करवा चौथ का व्रत सुबह 6 बजकर 32 मिनट से रात 8 बजकर 48 मिनट तक


करवा चौथ को चंद्रोदय :- रात 8 बजकर 48 मिनट पर

अग्निवीर भर्ती बारिश के साये में संपन्न


मुजफ्फरनगर। बारिश के साये में शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली आज खुशगवार मौसम और खिली धूप के बीच सम्पन्न हो गयी। सबसे लंबी और पश्चिमी यूपी की पहली अग्निवीर थल सेना भर्ती के दौरान कई रिकार्ड बने हैं।पहली बार जिले में इतनी बड़ी सैन्य भर्ती का आयोजन हुआ है, जिले में यह तीसरी थल सेना भर्ती रही। इस भर्ती के लिए सेना से लेकर जिला पुलिस और प्रशासन के अफसर बेहद सतर्क और अलर्ट रहे। भर्ती के लिए कई प्रकार से विशेष सतर्कता बरती गयी और पहली बार यहां पर दलाली का एक पूरा नेटवर्क पकड़ा गया, तो वहीं बारिश इस भर्ती रैली में खलनायक बनी रही। बारिश के बीच ही युवा अभ्यर्थियों से लेकर सैन्य अफसरों और पुलिस प्रशासन को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा। बारिश के कारण चार बार भर्ती स्थगित करनी पड़ी और मौसम की खराबी के कारण 21 दिन चलने वाली सैन्य भर्ती परीक्षा 23 दिन तक आयोजित हुई। आज भर्ती पूर्ण होने पर सैन्य अफसरों के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। सैन्य अफसरों ने मुजफ्फरनगर की इस भर्ती रैली में अच्छे कैंडिडेट्स सामने आने पर खुशी जताते हुए मिले सहयोग की सराहना की।

जनपद में भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के प्रयासों से एआरओ मेरठ के अधीन अग्निपथ योजना में अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली का आयोजन कराया गया। यह रैली 20 सितम्बर को शुरू हुई, इसमें मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के 13 जनपदों गौतमबुद्धनगर, हापुड़, रामपुर, शामली, गाजियाबाद, बिजनौर, बागपत, मुरादाबाद, अमरोहा, सहारनपुर, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर और मेरठ की 54 तहसीलों के करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से प्रतिदिन करीब 6 से 7 हजार अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पर पहुंचे थे। सैन्य भर्ती परीक्षा एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जायसवाल के निर्देशन में चौ. चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम पर आयोजित कराई गयी। इस दौरान बारिश और खराब मौसम इस सैन्य भर्ती के लिए बड़ी बाधा बना रहा। शामली, गाजियाबाद, मेरठ की भर्ती को बारिश के कारण ही स्थगित करना पड़ा। इसके लिए दो दिन अतिरिक्त बढ़ाने पड़े।

बुधवार को 24 सितम्बर को बारिश के कारण स्थगित की गयी गाजियाबाद जनपद की तहसील सदर गाजियाबाद और मुरादाबाद के साथ ही 10 अक्टूबर को स्थगित हुई मेरठ जनपद की सरधना तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया। इनको रात्रि में करीब 11 बजे मैदान पर सेना ने एंट्री दी। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए इन दो जनपदों की तीन तहसीलों से करीब 8 हजार अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे, हाइट कम होने के कारण करीब 550 अभ्यर्थियों को बाहर किया गया। इसके साथ ही डाक्युमेंटेशन में भी काफी युवा बाहर हुआ। सवेरे समय से ही स्टेडियम में दौड़ का आयोजन कराया गया। इसमें युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। कर्नल सोमेश जायसवाल ने भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न हो जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि यहां से अच्छे कैंडिडेट हमको मिले हैं और उन्होंने इस लंबी भर्ती के दौरान आई समस्याओं को संवारने के लिए किये गये प्रयासों में पुलिस प्रशासन और अन्य लोगों के सहयोग पर आभार जताया।

सैन्य भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा बुधवार को सम्पन्न होने के बाद अब मेडिकल टेस्ट का काम तेजी से निपटाये जाने की तैयारी है। यह काम 15 अक्टूबर तक चलेगा, मेडिकल में ज्यादातर टेस्ट में फिट ही मिले हैं और उनको हाथोंहाथ नवम्बर मध्य में मेरठ में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए सैन्य अफसरों ने कार्ड प्रदान कर दिये हैं, जो मेडिकल टेस्ट में कुछ इश्यु को लेकर अनफिट करार दिये गये है, उनको हॉस्पिटल में मेडिकल कराने के बाद फिट प्रमाण पत्र के साथ एआरओ मेरठ आने को कहा गया है, वहीं पर सीईई कार्ड मिलेंगे। इस थल सेना भर्ती के लिए कई चीजें खास रही हैं। साल 2015 और 2017 के बाद जनपद में यह तीसरी थल सेना भर्ती है। 2018 में सेना भर्ती मुजफ्फरनगर में कराने की तैयारी थी, लेकिन ऐन वक्त में इसका स्थल जनपद सहारनपुर कर दिया गया था। इस बार सैन्य भर्ती में पहली बार मेरठ रोड को बंद किया गया। पहली बार 13 जिलों की भर्ती कराई गयी। पहले 7-7 जिलों की भर्ती हुई, लेकिन पहली बार भर्ती प्रक्रिया 23 दिन चली। पहले 7 से 8 दिन की रही। पहली बार मीडिया पर भी पाबंदी लगाई गयी। वेस्ट यूपी की यह पहली अग्निपथ भर्ती रही। पहली बार सुरक्षा के कड़े प्रबंध, यातायात डायवर्जन और जोन सैक्टर स्कीम लागू की गयी। पहली बार पीएसी बल तैनात किया गया। पहली बार सेना भर्ती में दलालों की सक्रियता बड़े पैमाने पर पकड़ी गयी।

मुजफ्फरनगर में चली अग्निवीर सेना भर्ती में सेंध लगाने की कोशिश का भंडाफोड़ भी सनसनीखेज अंदाज में हुआ और कई लोगों को पकडा गया। यहां पर आने वाले युवाओं के ठहरने और उनके भजन आदि के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किया गया। सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की पहल पर उधमियों ने वेदांता फार्म में लम्बा भंडारा चलाया, तो वहीं भाकियू, रालोद ने अपने कार्यालयों पर युवाओं के लिए भोजन-पानी और विश्राम के इंतजाम किये। इसके अलावा गुर्जर सदभावना हॉस्टल में भी प्रबंध रहे और सभी ने अपना सहयोग दिया।

मुठभेड़ में दो ईनामी शातिर दबोचे


मुजफ्फरनगर । छपार पुलिस टीम द्वारा काली नदी पुल के खामपुर रोड पर चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ मे 02 बदमाश दबोच लिये गये। मोटर साईकिल सवार द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से की गई फायरिग करने पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिग मे अभियुक्त  तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर व मुबारिक पुत्र मौ0 सत्तार पुत्र निवासी ग्राम लढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर के पैर मे गोली लग जाने से घायल अवस्था मे दोनो अभियुक्तो को 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल डिस्कवर रंग लाल के साथ गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु शीघ्रता से जिला अस्पताल मे दाखिल कराया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा से पूछताछ के दौरान द्वारा थाना हाजा के ग्राम खुड्डा मे हुई हत्या सहित डकैती की घटना का इकबाल किया है इसके अतिरिक्त दोनो अभियुक्त द्वारा बताया कि दिनाक 17/18.09.22 की रात्रि मे भगवानपुर मे फैक्ट्री के पास शीशा भरी पिक-अप गाडी को चोरी कर लिया था जिसमें एक लेपटाप भी था, जिसकी पुष्टि हेतु थाना प्रभारी भगवानपुर जनपद हरिद्वार के मोबाईल नं0 9411112833 पर वार्ता की तो बताया कि थाना भगवानपुर पर मु0अं0सं0- 819/22 धारा-457/380 भादवि पंजीकृत है  ।अभियुक्तो के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस तथा 01 एक चोरी की मोटरसाईकिल डिस्कवर रंग लाल बरामद की गयी । अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु0नगर के द्वारा 15000/-रूपये का पुरूषकार घोषित होने के उपरान्त फरार चल रहा था । अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 


गिरफ्तार अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द सहारनपुर (15000/-रू ईनाम) व मुबारिक पुत्र मौ0 सत्तार पुत्र निवासी ग्राम लढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर बताए गए हैं। 

उनसे 2 तंमचे 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और एक चोरी की मोटर साईकिल डिस्कवर रंग लाल बरामद की गई है।

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही में 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक 

 मुजफ्फरनगर। नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने पर एसडीएम सदर परमानंद झा ने कार्रवाई करते हुए 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक लगा दी है। इन टीचर और आंगनवाडी के द्वारा अभी तक बीएलओ का कार्य शुरू नहीं किया गया है।

निकाय चुनाव के लिए बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। बीएलओ को घर घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना है। इस कार्य के लिए सैकडों टीचर और आंगनवाडी की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। अधिकांश टीचर और आंगनवाडी ने बीएलओ का कार्य शुरू नहीं किया है। इस मामले में एसडीएम सदर ने समीक्षा करते हुए बीएलओ का कार्य शुरू न करने वाले शिक्षक और आंगनवाडी को चिन्हित किया है। उन्होंने 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक लगा दी है। एसडीएम सदर के द्वारा अग्रिम आदेशों तक इन बीएलओ के वेतन पर रोक लगाई गई है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...