मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को पद से किया बर्खास्त


 लखनऊ । नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को लेकर दिया गया निर्णय

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की आख्या श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा प्रेषित उत्तर / स्पष्टीकरण एवं उसपर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की प्रतिपरीक्षण आख्या पर समय विचारोंपरान्त सिद्ध पाये गये आरोपो के अनुसार अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मुजफ्फनगर को उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा-48 की उपधारा 2 (क) एवं (ख) (vi). (vii) (x). (xi) के कर्तव्य पालन में चूक कर्तव्यों के निर्वहन में गम्भीर अवचार, नगर पालिका निधि को हानि पहुचाने नगर पालिका निधि का दुरूपयोग एवं नगर पालिका के हित के प्रतिकूल कार्य करने के लिए दोषी पाया गया है अतएवं सिद्ध पाये गये आरोपों के आधार पर राज्यपाल उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा-48 की उपधारा-2 (क) एवं (ख) (vi). (vii), (x). (xi) अन्तर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीमती अंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर, जनपद-मुजफ्फरनगर को अध्यक्ष पद से हटाये जाने की स्वीकृति प्रदान करते हैं। एतद्द्वारा याची का प्रत्यावेदन दिनांक 02.05.2022 एवं 08.07.2022 तथ्यहीन एवं बलहीन होने के कारण निरस्त कर निस्तारित किया जाता है। राज्यपाल ओर से 

 अमृत अभिजात

 प्रमुख सचिव 

नगर विकास

करवा चौथ : जरूरी है इन नियमों का पालन करना


करवा चौथ व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को है। इस दिन सुहागन महिलाएं और वे युवतियां, जिनका विवाह तय हो गया है, वे अपने पति की लंबी आयु, सुखी दांपत्य जीवन और अखंड सौभाग्य की कामना से व्रत रखती हैं। करवा चौथ का व्रत पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में मनाया जाता है। हर व्रत के तरह करवा चौथ व्रत रखने के भी नियम हैं। नियमपूर्वक ही व्रत रखने से वह फलित होता है। जो युवतियां पहली बार करवा चौथ व्रत रखने वाली हैं, उनको इस व्रत के नियमों को जानना जरूरी है। 


करवा चौथ को भोर से चंद्रोदय तक निर्जला तथा निराहार व्रत के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में करवा चौथ के व्रत से पहले एक महिला ऊर्जा पूरे दिन ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सूर्योदय से पहले सर्गी का सेवन करती है।

करवा चौथ व्रत के दिन 16 श्रृंगार को धारण कर पूजा करने का रिवाज है, लेकिन ऐसा करते समय अपने चुने हुए रंगों पर पूरा ध्यान दें। करवा चौथ का व्रत करते समय काले या सफेद कपड़े पहनने से बचें क्योंकि ये रंग अशुभ होते हैं। करवा चौथ के दिन केवल उजले रंग के कपड़े पहनें, जैसे नारंगी, लाल, गुलाबी और पीला।

करवा चौथ के दिन दूध, दही, चावल या सफेद वस्त्र दान करने से बचना चाहिए।

आम तौर पर करवा चौथ पर केवल विवाहित महिलाएं ही व्रत रखती हैं, लेकिन अगर किसी लड़की की शादी तय हो गई है, तो वह अपने होने वाले पति के नाम पर इस व्रत को कर सकती है; हालाँकि, उसे चाँद के बजाय सितारों को देखने के बाद व्रत का खोलना चाहिए।

करवा चौथ की पूजा सूर्यास्त से एक घंटे पहले, ईशान कोण या उत्तर-पूर्व की दिशा की ओर मुख करके की जानी चाहिए। उसके बाद चंद्रोदय के समय उनकी पूजा करते समय अर्घ्य देना चाहिए।

करवा चौथ व्रत कथा सुनकर विवाहित महिला को अपनी सास को बयाना उपहार में देना चाहिए।

करवा चौथ व्रत के दिन इस व्रत से संबंधित कथा को पूरे आस्था और विश्वास के साथ कहना या सुनना चाहिए।

करवा चौथ के दिन व्रत तोड़ने के लिए भोजन बनाते समय लहसुन और प्याज जैसी तामसिक सामग्री से बचना चाहिए। तथा भोजन पहले पति को खाने के लिए दिया जाना चाहिए।

करवा चौथ के दिन पूजा करने के बाद अपने माता-पिता, उनके समान स्त्री या पुरुष और अपने पति का आशीर्वाद लेना चाहिए।

करवा चौथ के दिन किसी से नाराज़ होने या बहस करने से बचना चाहिए। करवा चौथ के दिन व्रत करने वाली महिला को किसी के प्रति क्रूर या परेशान करने वाले शब्द भी नहीं बोलने चाहिए।

खबर एक नजर

 


● रूस ने यूक्रेन पर दागी 75 मिसाइलें, 8 लोगों की मौत; कई घायल 

● सीएम योगी पहुंचे नेताजी के पैतृक गांव सैफयी, गांव में उमड़ी भीड़

● शोक में डूबा इटावा और सैफई में मातम, आज 3 बजे होगा अंतिम संस्कार 

● यूपी : बाढ़-बारिश से 34 लोगों की मौत

● मुलायम सिंह सांप्रदायिक ताकतों के समक्ष झुके नहीं उनका डटकर मुकाबला किया : महबूबा मुफ्ती

● यूपी: भारी बारिश से धान की फसल पर संकट, पहले सूखे ने रुलाया; अब बेमौसम बरसात की मार 

● सीएम योगी ने मुलायम के निधन पर जताया दुख, 3 दिन राजकीय शोक का ऐलान

● कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में हिंसा,भीड़ ने फेंके बम,फूंकी गाड़ियां

● मुलायम सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-आपातकाल में रहे लोकतंत्र के प्रमुख सैनिक

● यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक

● यूपी एटीएस की गिरफ्त में अल कायदा से जुड़े आठ आतंकी, सहारनपुर व शामली से कनेक्शन

● मुलायम सिंह के साथ पुराने किस्से को याद कर भावुक हुए लालू प्रसाद 

● मोमिनपुर हिंसा : कोलकाता में बीजेपी का दावा हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहा हमला

● केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- भारत अपनी सुरक्षा के लिए स्पेस वारफेयर का उठाएगा लाभ

● शिवसेना के उद्धव गुट को मिला नया नाम और निशान, मशाल चुनाव चिह्न आवंटित

● रूसी मिसाइल दागे जाने के बाद चीन ने यूक्रेन को पढ़ाया शांति का पाठ

● भारत ने अपने नागरिकों को दी सलाह, यूक्रेन की गैर जरूरी यात्रा से करें परहेज

● ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की पहली मुख्य सुरंग आर-पार, 520 दिन में बनी दो किमी लंबी टनल

● मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी समेत कई दिग्गज, तैयारियों में जुटे अधिकारी

● सात दिन बाद खाते में आने लगेगा पीएम किसान का पैसा

●  पीएम मोदी ने मुलायम की याद में शेयर कीं कई तस्वीरें

●मौसम अपडेट : दिल्ली-NCR में आफत वाली बारिश, गुरुग्राम में 6 बच्चों की मौत, दिल्ली में बिल्डिंग गिरी

शाहपुर में पत्नी की हत्या कर पति फरार


मुजफ्फरनगर । कलयुगी पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या कर दी। 

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली में हैवान पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। अंजुम पत्नी असगर की निर्मम हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि गृहकलेश के चलते उसके पति असगर ने ही पत्नी अंजुम की धारदार हथियार से हत्या की। 

पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हत्यारोपी पति घटना को अंजाम देकर देर रात फरार हो गया। पुलिस ने अंजुम का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


जय श्री श्याम 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 11 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया 12 अक्टूबर रात्रि 01:29 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - अश्र्विनी शाम 04:17 तक तत्पश्चात भरणी*

🌤️ *योग - हर्षण शाम 03:17 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:22 से शाम 04:50 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:33*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:16*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *लक्ष्मी किसको सताती है, किसको सुख देती है* 🌷

👉🏻 *जहाँ शराब-कबाब का सेवन, दुर्व्यसन, कलह होता है वहाँ की लक्ष्मी ‘वित्त’ बनकर सताती है, दुःख और चिंता उत्पन्न करती है | जहाँ लक्ष्मी का धर्मयुक्त उपयोग होता है वहाँ वह महालक्ष्मी होकर नारायण के सुख से सराबोर करती हैं |*

🙏🏻 *

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

➡ *10 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक कार्तिक मास है ।*

💥 *विशेष ~ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी अश्विन मास है ।*

🙏🏻 *महापुण्यदायक तथा मोक्षदायक कार्तिक के मुख्य नियमों में सबसे प्रमुख नियम है दीपदान। दीपदान का अर्थ होता है आस्था के साथ दीपक प्रज्वलित करना। कार्तिक में प्रत्येक दिन दीपदान जरूर करना चाहिए।*

🙏🏻 **पुराणों में वर्णन मिलता है।* 

🌷 *“हरिजागरणं प्रातःस्नानं तुलसिसेवनम् । उद्यापनं दीपदानं व्रतान्येतानि कार्तिके।।“ (पद्मपुराण, उत्तरखण्ड, अध्याय 115)*

🌷 *“स्नानं च दीपदानं च तुलसीवनपालनम् । भूमिशय्या ब्रह्मचर्य्यं तथा द्विदलवर्जनम् ।।*

*विष्णुसंकीर्तनं सत्यं पुराणश्रवणं तथा । कार्तिके मासि कुर्वंति जीवन्मुक्तास्त एव हि ।।” (स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड, कार्तिकमासमाहात्म्यम, अध्याय 03)*

🙏🏻 *पद्मपुराण उत्तरखंड, अध्याय 121 में कार्तिक में दीपदान की तुलना अश्वमेघ यज्ञ से की है :*

🌷 *घृतेन दीपको यस्य तिलतैलेन वा पुनः। ज्वलते यस्य सेनानीरश्वमेधेन तस्य किम्।*

➡ *कार्तिक में घी अथवा तिल के तेल से जिसका दीपक जलता रहता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ से क्या लेना है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*

🌷 *दीपदानात्परं नास्ति न भूतं न भविष्यति*

➡ *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही*

🙏🏻 *स्कंदपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार*

🌷 *सूर्यग्रहे कुरुक्षेत्रे नर्मदायां शशिग्रहे ।। तुलादानस्य यत्पुण्यं तदत्र दीपदानतः ।।*

➡ *कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण के समय और नर्मदा में चन्द्रग्रहण के समय अपने वजन के बराबर स्वर्ण के तुलादान करने का जो पुण्य है वह केवल दीपदान से मिल जाता है।*

🔥 *कार्तिक में दीपदान का एक मुख्य उद्देश्य पितरों का मार्ग प्रशस्त करना भी है।*

🌷 *"तुला संस्थे सहस्त्राशौ प्रदोषे भूतदर्शयोः*

 *उल्का हस्ता नराः कुर्युः पितृणाम् मार्ग दर्शनम्।।"*

➡ *पितरों के निमित्त दीपदान जरूर करें।* 

🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड, अध्याय 123 में महादेव कार्तिक में दीपदान का माहात्म्य सुनाते हुए अपने पुत्र कार्तिकेय से कहते हैं ।*

🌷 *शृणु दीपस्य माहात्म्यं कार्तिके शिखिवाहन। पितरश्चैव वांच्छंति सदा पितृगणैर्वृताः।।*

*भविष्यति कुलेऽस्माकं पितृभक्तः सुपुत्रकः। कार्तिके दीपदानेन यस्तोषयति केशवम्।।*

➡ *“मनुष्य के पितर अन्य पितृगणों के साथ सदा इस बात की अभिलाषा करते हैं कि क्या हमारे कुल में भी कोई ऐसा उत्तम पितृभक्त पुत्र उत्पन्न होगा, जो कार्तिक में दीपदान करके श्रीकेशव को संतुष्ट कर सके। ”*

👉🏻 *शेष कल.......*


📖 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।




मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपके रचनात्मक कार्य में किए गए प्रयास रंग लाएंगे। आप किसी नए कार्य को करने में पूरी रुचि दिखाएंगे,जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने के कारण आपको किसी भी काम को तुरंत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,लेकिन यदि आप अपने किसी मित्र से मदद मांगेंगे तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। माता पिता से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोग किसी बड़े नेता से मिलने जा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपने कुछ आर्थिक मामलों को लेकर परेशान रहेंगे,लेकिन आपको किसी काम के लिए आवश्यक समय तैयार करना होगा। आप अपने बढ़ते हुए खर्चों को लेकर बजट बनाने की सोच सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों की कुछ योजनाएं गति पकड़ेंगी। आपको अपने परिजनों का समर्थन मिलने से कोई नया काम करने का मौका मिल सकता है। आपको लेनदन के मामले में लापरवाही करने से बचना होगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो वह आपको वापस मिल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने रियर में मजबूती को पाकर प्रसन्न रहेंगे और आपको आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर भी ध्यान देना होगा,तभी आपके सभी काम पूरे हो पाएंगे। कार्यक्षेत्र या घर में आप लोगों का भरोसा जीतने की पूरी कोशिश करेंगे,जिसमें आप कामयाबी अवश्य होंगे,लेकिन आप परिवार के सदस्यों के साथ कही घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा,जिनके समाधान के लिए उन्हें कुछ अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करनी होगी। आप धर्म कर्म के कार्य में पूरी आस्था दिखाएंगे और बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेंगे,लेकिन आपको अपनी पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से उसका बल नहीं दिखाना है। आप निसंकोच होकर आगे बढ़ सकते हैं। लोग आपका इसमें पूरा साथ देंगे। पारिवारिक बिजनेस में आज कुछ समस्याएं आपको घेर सकती हैं।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। यदि आपको कुछ शारीरिक कष्ट चल रहे थे,तो आप उनमें काफी हद तक सुधार हो सकता है लेकिन आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है,इसलिए बहुत ही तोल मोलकर बोलें तो बेहतर रहेगा। आप आध्यात्मिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। दिन की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी फिर भी आप अच्छा लाभ कमा कमा पाएंगे। पिताजी को आज कोई पैरों में दर्द अथवा ब्लड प्रेशर आदि की समस्या हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी काम में लापरवाही करने से बचना होगा। आप यदि शेयर बाजार अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,तो वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला है।आज परिवार के किसी सदस्य के विवाह की तैयारियों में आप व्यस्त रहेंगे,लेकिन आपको इसके साथ-साथ अपने आवश्यक कार्य की ओर भी ध्यान देना होगा। व्यवसाय कर रहे लोग अपना भरोसा दूसरों पर बनाने में कामयाब रहेंगे,जिसका वह लाभ भी उठाएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में टीम वर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा,जिससे आपकी लोगों से अच्छी दोस्ती रहेगी,जो लोग व्यापार कर रहे हैं,उन्हें आज अपने किसी साथी से कड़वा बोल नहीं बोलना है,नहीं तो वह और लोगों को उनके खिलाफ कर सकते है। आपका कोई लक्ष्य पूरा ना होने से आपका मन थोड़ा उदास रहेगा,लेकिन साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोग आज अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपको धन संबंधित मामलों में सतर्कता बनाए रखनी होगी। आप किसी व्यक्ति से बहसबाजी में ना पड़े। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपने जरूरी कामों को पूरा करके ही दम लेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है,जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यो की आवश्यकताओं को पूरा ध्यान रखेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रहने वाला है। उनकी किसी प्रतियोगिता के परिणाम आ सकते हैं जो बेहतर रहेंगे। माता पिता से आप किसी बात पर नाराज हो सकते हैं। आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्षेत्र में आप पूरी सक्रियता व सूझबूझ से कार्य करेंगे,लेकिन फिर भी आप से कोई गलती हो सकती है। आप अपने मित्रों व करीबियों से आज सामंजस्य बिठाने की भी पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ बदलाव करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। आप उम्मीद से अच्छा धन कमाएंगे जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको कोई पैतृक संपत्ति सम्बधित सूचना सुनने को मिलती दिख रही है,लेकिन कार्यक्षेत्र में किसी वाद विवाद की स्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा,नहीं तो आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपके परिवार के लोग आपकी गलती को माफ कर सकते हैं। आप भावेश में आकर कोई निर्णय ना ले,नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आपको आज किसी निवेश संबंधी योजना मे धन लगाना बेहतर रहेगा,लेकिन आपको अपने मन में चल रहे विचारों को जानना व समझना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप अपने आलस्य को दूर भगाकर सक्रिय रहेंगे,जिसके कारण आपके विरोधी भी आपको देखकर हैरान रहेंगे,लेकिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने रिश्तों को बाकी लोगों से सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको यदि छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिले,तो अवश्य जाएं,क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहने वाली है। आप विनम्रता से किसी दूसरे से आसानी से अपना काम निकलवा पाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज नौकरी में कार्यरत लोगों को अनुशासन बनाए रखना होगा। यदि उन्होंने अनुशासन नियम तोड़े,तो उन्हें कोई दंड भी मिल सकता है। आप अपनी मीठी वाणी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी मेहमान का स्वागत करेंगे और परिवार के सभी सदस्य उनकी आवभगत मे लगे रहेगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में प्रेम विश्वास और गहरा होगा,जिससे उनके रिश्ते में चल रही अनबन भी समाप्त होगी। आपको कोई संपत्ति प्राप्त होती दिख रही है। आपको कोई प्रसन्नतादायक सूचना सुनने को मिल सकती

सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

प्रदेश भर में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी       

  


लखनऊ। यूपी में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहने की भविष्यवाणी की गई है। कई जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अब स्कूलों के साथ ही उच्च शिक्षा संस्थान यानी कॉलेज भी बंद रहेंगे। शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि जिलाधिकारी की तरफ से यदि स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी होता है तो यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर भी लागू होगा।

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेश उच्च शिक्षा के संस्थानों पर भी लागू होंगे। कई जिलों में भारी बारिश के कारण 11 अक्तूबर को स्कूल बंदी के आदेश जारी किए गए हैं। फिलहाल लखनऊ, गोंडा और मुरादाबाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा बरेली, आगरा और बुलंदशहर में 12 वीं तक के स्कूल-कॉलेज पहले ही मंगलवार तक बंद रखने की घोषणा हो चुकी है।

कर्मचारियों के तबादले की व्यवस्था एक बार फिर बदल गई

 


         

लखनऊ। यूपी में ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों के तबादले की व्यवस्था एक बार फिर बदल गई है। मुख्यमंत्री से अनुमति लेने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। कर्मचारियों के तबादले के लिए पुरानी व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई है। विभागाध्यक्ष अपने मंत्री की अनुमति से जरूरत के आधार पर इन कर्मचारियों के तबादले कर सकेंगे। 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोमवार को कार्मिक विभाग के इस शासनादेश को जारी कर दिया है। पहले ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों के तबादले के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया था। सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि नई नियुक्तियों और पदोन्नति के मामलों में रिक्त स्थानों पर तैनाती सक्षम स्तर से अनुमति के आधार पर की जाएगी।


इस संवर्ग के ऐसे ही मामलों में किसी कार्मिक क स्थानांतरित करते हुए तैनाती देने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति लेना जरूरी होगा। समूह ‘ग’ व ‘घ’ के कर्मियों के लिए पूर्व में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही स्थानांतिरत किया जाएगा। जिला स्तर पर लागू नियम के अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा ही फैसला किया जाएगा।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के दो दिवसीय चिंतन वर्ग में वरिष्ट भाजपा नेता पुनीत वशिष्ट ने की शिरकत


 मुजफ्फरनगर! वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पुनीत वशिष्ठ वृंदावन में आयोजित राष्ट्रीय परशुराम परिषद के दो दिवसीय चिंतन वर्ग में सम्मिलित हुए!

जिसमें संस्थापक संरक्षक राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला, प्रसिद्ध अभिनेता (आलिया भट्ट के भाई) पंडित राहुल भट्ट, राष्ट्रीय संत प्रसिद्ध कथा वाचक श्री अतुल कृष्ण जी महाराज, वृंदावन बंसीवट पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 जयराम दास जी महाराज, पूर्व विधायक दिल्ली अनिल झा, तुलसी पीठाधीश्वर श्री श्री तुलसी जी महाराज, बिहार भाजपा के कद्दावर नेता श्री अजय झा सहित पदाधिकारि एवं संत उपस्थित रहे!

उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण दो दिन के लिए स्कूल बंद


 लखनऊ । मोसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतवानी के चलते उत्तरप्रदेश में अगले दो दिन स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक h

 




मुजफ्फरनगर । डा ० संजीव कुमार बालियान राज्य मंत्री , भारत सरकार मत्यस्य पशुपालन डेयरी मंत्रालय , भारत सरकार की अध्यक्षता में " दिशा " जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक दिनांक 10 अक्टूबर , 2022 को विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई , जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत वीरपाल निर्वाल, विधायक विक्रम सिंह सैनी, विधान परिषद सदस्या वन्दना वर्मा , जिलाधिकारी , जिले के प्रमुखगण , नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अध्यक्ष द्वारा  नामित सदस्यों के साथ - साथ जनपद के समस्त विभागों के अधिकारीगण द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया । बैठक का संचालन अध्यक्ष की अनुमति से परियोजना निदेशक , जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा किया गया । बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी कार्यक्रम ( मनरेगा ) , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , उ ० प्र ० कौशल विकास मिशन , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम ( एन ० एस ० ए ० पी ० ) प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) , स्वच्छ भारत मिशन ( नगरीय ) , स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) , राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन ( एन ० आडीडब्लूपी ० ) अटल मिशन फोर रेज्यूवेन्शन एण्ड अरबन ट्रासफोर्मेशन ( एएमआरयूटी ) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ( डी ० डी ० यू ० जी ० जे ० याई ० ) प्रधानमंत्री फसल बीमा य मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना , डिजिटल इंडिया लैंड रिकोई मार्डनाईजेशन प्रोग्राम ( एन ० आर ० एल ० एम ० पी ० ) . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सर्व शिक्षा अभियान ( एसएसए ) का संक्षिप्त विवरण ) / मिड - डे - मिल , समेकित बाल विकास स्कीम ( आईसीडीएस ) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना / राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम , प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना , ई - राष्ट्रीय कृषि बाजार ( ईएनएएम ) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की अद्यतन प्रगति पटल पर रखी गयी , जिस पर मंत्री द्वारा बिजली विभाग , जिला पंचायत राज अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये गये । जिलाधिकारी द्वारा अन्त में अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का अमूल्य समय निकालकर एवं अपने अमूल्य सुझाव बैठक में रखने हेतु आभार व्यक्त किया गया । साथ ही उपस्थित जनपद के समस्त अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता एवं समय से पूर्ण करने के कठोर निर्देश दिये गये । परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मुजफ्फरनगर । 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...