शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण के नाम पर हुई राजनीति : चंदन चौहान


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल ने प्रेसवार्ता कर 19अक्टूबर की रालोद किसान पंचायत को लेकर जानकारी दी मीरापुर से गठबंधन विधायक चंदन सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के 6 महीने बाद जब मैंने विधान सभा में सवाल पूछा कि मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण को लेकर सरकार के पास क्या कार्य योजना है। उसके जवाब में पता चला कि उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार के पास आगामी बजट सत्र तक भी सरकार के पास मोड़ में शुगर मिल के विस्तारीकरण की कोई योजना नहीं है। 

 उन्होंने कहा कि आगामी 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे आपको बता दें रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीते कल किसानों की राजधानी सिसौली में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती समारोह में पहुंचकर यह ऐलान किया था कि वह 19 तारीख को मीरापुर विधानसभा पहुंचेंगे जहां पहुंचकर व सभी किसानों एकजुट करने के लिए महापंचायत करेंगे।

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली घोड़ा बुग्गी पर यात्रा करना प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसको लेकर मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार इन साधनों की वैकल्पिक व्यवस्था करें उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली किसानों का साधन है उन्होंने कहा कि हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक किसान के हल बैल भुग्गी और ट्रैक्टर ट्रॉली यह किसान के भावना दत्त परिवार के सदस्य हैं। या तो सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था के सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैया रहेगा तो जनता में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

मीरापुर विधानसभ क्षेत्र के गांव हाजीपुर के दयनीय स्थिति पर विधायक चंदन सिंह चौहान ने कहा कि मैं वहां से गायब नहीं हुआ हूं बल्कि हाजीपुरा गांव में जो विकास कार्य कराए गए थे वह मेरे स्वर्गीय पिता जी संजय सिंह चौहान के द्वारा ही कराए गए थे उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी स्वर्गीय संजय सिंह चौहान के द्वारा गांव में पहली बार खड़ंजा लगवाया गया था। उन्होंने कहा कि हाजीपुरा मेरे पिताजी के प्रिय गांव में से एक था और मेरे भी प्रिय गांव में से एक है।

 उन्होंने कहा कि वहां विकास के लिए भूतपूर्व बजट की आवश्यकता है ऐसे ही सीकरी का एक खुशी पुरा मजरा है। जिस का विकास होना जरूरी है उन्होंने कहा कि ऐसे अविकसित दर्जनों गांव को मेरे द्वारा चिन्हित किया गया है। जो विकास से दूर हैं।

 विधायक चंदन सिंह चौहान ने कहा कि जो अजीतपुरा विकास के लिए मांगे रखी गई थी उन्हें कि मुझे पूरी जानकारी है उन्होंन कहा कि हाजीपुर में विकास कार्य हुए हैं और आगे भी होंगे प्रेसवार्ता में लोकदल प्रदेश अध्यक्ष,क्षेत्रीय अध्यक्ष, बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान,पुरकाजी विधायक अनिल कुमार,मीरापुर विधायक चन्दन चौहान सहित लोकदल के पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे



अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया नगर पालिका खतौली में वार्डो के परिसीमन एवं रैपिड सर्वो के कार्य का परीक्षण



मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर पालिका खतौली में वार्डो के परिसीमन एवं रैपिड सर्वो के कार्य का परीक्षण किया गया।

अवगत कराना है कि प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के प्रयोजनार्थ नगर निकायों के परिसीमन रैपिड सर्वे एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अवधारण हेतु सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ प्रभारी अधिकारी नगर निकाय  नरेंद्र बहादुर सिंह ने आज दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय के साथ नगर पालिका परिषद खतौली पहुँचकर अधिशासी अधिकारी एवं अन्य पालिका कर्मियो के साथ नगर के परिसीमन, रैपिड सर्वे इत्यादि कार्यों का परीक्षण किया। परिसीमन के कार्यों को समय से पूर्ण न करने तथा धीमी गति से कार्य होने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने शासन की मंशा से अवगत कराते हुए बताया कि उक्त कार्य नगर निकाय निर्वाचन 2022 से पूर्व समाप्त कर शासन को अवगत कराना है। उक्त कार्य शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी । साथ ही उपजिलाधिकारी खतौली को नियमित रूप से कार्यो की समीक्षा के निर्देश दिए।

माँ लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन महाराज की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन 

मुजफ्फरनगर ।महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी मुजफ्फरनगर के द्वारा मा कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन जी महाराज की विशाल शोभा यात्रा* का आयोजन





किया गया । जिसके मुख्य आयोजक महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य रहे ।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत श्री गोडियमठ पीठाधीश्वर त्री दंडी स्वामी भक्ति भूषण गोविंद महाराज , श्री सोमांश प्रकाश कांग्रेस नेता, श्री हिमांशु गौरव सी ओ मंडी, श्री अनूप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट ,श्री सुशील सैनी थानाध्यक्ष न्यू मंडी,श्री विश्वास गर्ग प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी, राजीव गोयल प्रदेश अध्यक्ष , अभिषेक अग्रवाल प्रतिनिधि नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल,सत्प्रकाश जी कलानिधि प्रिंटिंग प्रेस, करण स्वरूप प्रतिनिधि गौरव स्वरूप भाजपा नेता,सौरभ स्वरूप सपा नेता,मुकेश बिंदल स्वीट्स कॉर्नर,अनुज स्वरूप,कृष्ण गोपाल मित्तल अध्यक्ष वैश्य सभा,राजेंद्र गर्ग राजवंश सभा, ,संजय अग्रवाल,डॉक्टर दीपक गोयल,डॉक्टर सुमीत गर्ग,डॉक्टर कमल गुप्ता,विपुल भटनागर सभासद,साधना सिंघल,विकास गुप्ता सभासद,राजीव गर्ग भाजपा नेता रहे।

सर्वप्रथम मा कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन जी महाराज की आरती की गई उसके पश्चात आयोजक गण के द्वारा सभी अतिथियों का महाराजा अग्रसेन महाराज की मोतियों की माला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।

सभी अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी महाराज और मां कुलदेवी लक्ष्मी के बारे मै विस्तार से बताया तथा महाराजा अग्रसेन जी महाराज ने किस प्रकार समाज मै एक ईंट एक रुपए का सिद्धांत स्थापित किया था जिससे समस्त समाज का कल्याण हुआ उसपर प्रकाश डाला। शलभ गुप्ता एडवोकेट और जिला कार्यकारिणी ने सभी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया। शोभा यात्रा में मां कुलदेवी लक्ष्मी,महाराज अग्रसेन जी महाराज,राम दरबार श्री श्याम भगवान के 4 रथ ,3 बेंड,18 घोड़े जो 18 गोत्र दर्शा रहे थे ऑर सैकड़ों की संख्या मै वैश्य बन्धुओं ने भाग लिया रास्ते मै जगह जगह आरती की गई ओर प्रसाद वितरण हुआ।

मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एडवोकेट,राजीव गोयल,आलोक अग्रवाल,मयंक बंसल,दीपक मित्तल सर्राफ,मनोज गुप्ता,विपिन गोयल,अमित गुप्ता एडवोकेट,विपिन गुप्ता,परवीन गुप्ता,अखिलेश जिंदल एड,अनुज गुप्ता,रमेश चंद,राजेंद्र गर्ग,हितेश गर्ग,लवी गोयल,अमित गोयल,अंकुर जैन,दीपक गोयल पूर्व सभासद,परवीन तायल,शाश्वत गोयल,अक्षित अग्रवाल,देवेश गर्ग,अंकुर गोयल,सुदेश गर्ग,सुभाष चन्द्र मितल,रमित गुप्ता ,दीपक गुप्ता,राजीव बंसल,हरी भूषण,गौरव कुछ ल,राकेश रस्तोगी,प्रिंस गर्ग,अनिल कंसल,नरेंद्र मित्तल,पवन सिंघल,जनार्दन स्वरूप,पवन बंसल, प्रदीप गुप्ता,शरद सिंघल,विवेक ,आशु गुप्ता,अनिल लोहिया,संदीप गुप्ता,राकेश कुमार,जगनमोहन दास एड,नरेंद्र गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य ,नितिन गोयल, रचित गोयल,कुलदीप मित्तल,अभिलाष मित्तल एडवोकेट,विश्वदीप गोयल, अचिन कंसल,आदर्श सिंघल,विजय गुप्ता,देवेंद्र गर्ग,शोभित गुप्ता, रजत गोयल,श्री मोहन तायल भाजपा नेता,सुनील तायल भाजपा नेता,विनय कुमार,आशु गुप्ता, बुल्ली जैन आदि मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चियों को साइकिल बांटी


मुजफ्फरनगर । शनिवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के अंतर्गत 1000 साइकिलों की लॉन्चिंग वृन्दावन गार्डन भोपा  रोड पर की गई।  इसमे 200 साइकिल रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा आज बाटी गई और 800 साइकिल का वितरण 9 अक्टूबर को मेरठ में किया जायेगा जिसके मुख्या अतिथि रोटरी  प्रेसिडेंट शेखर मेहता जी रहे I कार्यक्रम के फंक्शन चेयरमैन  DG R I  डी के शर्मा रहे I क्लब अध्यक्ष अंकित मित्तल ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा I कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो सुनील अग्रवाल, रो उमेश कुमार गोयल और  रो आकाश बंसल रहें I इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपतियो  राकेश बिंदल (बिंदल ग्रुप) , भीमसेन कसल ( सिद्धबली ग्रुप),  सतीश गोयल (टिहरी ग्रुप),  संजीव जैन (सिल्वरटोन  पल्प एंड पेपर )  दिनेश गर्ग (मेग्मा इंडस्ट्रीज ) का सानिध्य प्राप्त हुआ I कार्यक्रम में विशेष योगदान पंकज जैन, शशांक जैन, अमित मित्तल, भुवनेश गुप्ता, सुधांशु, नरेश शर्मा, पियूष, मुनीश गोयल, अंकुर गर्ग और अमित सिंघल का रहा I वरिष्ठ रोटेरियन रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब ये साइकिल उन बच्चो को दी जा रही है जो स्कूल में पढ़ने जाते है जो साइकिल लेने में असमर्थ है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेश कुच्छल, विनय सिंघल, संदीप सिंघल, कुश पूरी,  विपुल भटनागर, पंकज अग्रवाल, सुनील गर्ग, संजीव कमल, आर सी मिश्रा, राहुल अग्रवाल, कुलदीप भारद्वाज, प्रगति कुमार, मुकुल जैन, राजकुमार गुप्ता, प्रशांत, गौरव गोयल कोषाध्यक्ष व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा I क्लब सचिव रो सुशोभ बिंदल जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

भाकियू अराजनीतिक हरिद्वार में 9 से करेगी अधिवेशन


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 9 से 11 अक्टूबर तक लाल कोठी निकट भीम गोडा बैराज हरिद्वार पर किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में तीन दिन किसानों के समस्याओं पर विचार कर देश के किसानों के लिए नीति निर्धारण हेतु प्रस्ताव पास कर भारत सरकार व राज्य की सरकारों को भेजें जायेगें। राष्ट्रीय सम्मेलन में न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तय किए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाये जाने, मुक्त व्यापार समझौतों, कृषि निर्यात नीति, स्टोरेज सुविधा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि विपणन, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम में भाकियू अराजनैतिक के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेेगें।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह मलिक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का काफिला कल 5 बजे शिव चौक पर मुजफ्फरनगर में पहुंचेगा। मुजफ्फरनगर ईकाई द्वारा राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शिव चौक पर स्वागत किया जायेगा। 

रामराज के पास तेंदुआ दिखने से दहशत


मुजफ्फरनगर । रामराज थानाक्षेत्र के गांव जीवनपुरी के जंगल में तेंदुआ दिखने से लोग दहशत में हैं। 

गांव के निवासी ग्रामीण आशीष शर्मा ने बताया कि गांव के ही श्यामसिंह का पिटबुल कुत्ता दो दिन से लापता था।  गुरूवार की शाम करीब सात बजे किसान आशीष शर्मा के नौकर समरसिंह ने पशुओं के पास तेंदुआ देखा तो अपने मालिक को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने रात्रि में मशाल बनाकर जंगल में उसकी तलाश की। ग्रामीण ईंख के खेत में घुसे तो यहां पर दो दिन से लापता कुत्ते की गर्दन समेत अन्य अवशेष पड़े देखे। इससे ग्रामीण भयभीत हो गए।

मुजफ्फरनगर में लिफ्ट में फंसने से व्यापारी की मौत

 


मुजफ्फरनगर । पेंट कारोबारी की लिफ्ट में फंसने के कारण मौत हो गई। 

बताया गया है कि खालापार निवासी दिलदार पुत्र इदरीश की बकरा मार्केट में पेंट की दुकान है। उन्होंने दुकान के अंदर लिफ्ट लगवा रखी थी। शनिवार दोपहर के समय वह अकेले लिफ्ट में सवार होकर निचले तल पर जा रहे थे। तभी लिफ्ट की वायर टूट गई। हादसे के बाद व्यापारी ने लिफ्ट से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह फंस गए। उनकी हादसे में मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर में व्यापारी से लूट के एक करोड़ सहित बदमाश गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का 48 घण्टों में किया सफल अनावरण । 05 अभियुक्त गिरफ्तार। लूटे गए 01 करोड़ 01 लाख 40 हजार रुपये, 02 तमंचा मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल व मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं। 

अवगत कराना है कि दिनांक 05.10.2022 को वादी श्री अर्पित जग्गा पुत्र असचरज लाल जग्गा निवासी म0न0-700 लेन नं0-08 गाँधी कालौनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने घर से अंसारी रोड स्थित दुकान पर जा रहे थे तो रास्ते में 02 बाइकों पर सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा उनपर हमला किया तथा रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल  द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एसओजी एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम गठित की गयी थी।


अनावरण हेतु गठित की गयी टीमों के अथक परिश्रम एवं प्रयासोपरांत आज दिनांक 08.10.2022 को थाना कोतवाली नगर एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घटना में शामिल 04 लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 करोड़ 01 लाख 40 हजार रुपये नकद, 02 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप व मोटरसाइकिल तथा लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल R15 बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर लूट में सहयोगी 01 अन्य अभियुक्त शुभम को शाहपुर बुढाना चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता –*

*1.* सुहैल पुत्र दिलशाद निवासी म0न0 54 जसवन्तपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।

*2.* दानिश पुत्र शौकीन निवासी म0न0 127 जसवन्तपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।

*3.* कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।

*4.* अक्षित कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी ग्राम लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।

*5.* शुभम पुत्र सोहनवीर निवासी लच्छेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर ।


*फरार अभियुक्तगण के नाम-*

*1.* विकास पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। 

*2.* उजैफा पुत्र जान मौहम्मद निवासी रहमतनगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।



*गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-* 

*1.* मु0अ0सं0-287/21 धारा-379/411 भादवि0 थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।

*2.* मु0अ0सं0-316/21 धारा-307 भादवि0 थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।

*3.* मु0अ0सं0-317/21 धारा-4/25 आयुध अधि0 थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।

*4.* मु0अ0सं0- 638/22 धारा- 395/412 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी का विवरण :–*

• *कुल 01 करोड़ 01 लाख 40 हजार रुपये नकद (लूटे गये व मु0अ0सं0- 638/22 धारा- 395/412 भादवि से सम्बन्धित)*

• *02 बडे बैग व 06 छोटे बैग(खाली)*

• *02 तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू*

• *01 लोहे का एक पाईप (घटना मे प्रयुक्त)* 

• *01 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (घटना में प्रयुक्त)* 

• *01 यामाहा आर-15  मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (लूट के पैसो से खरीदी गयी)*

• *02 मोबाइल फोन (लूट के पैसों से खरीदे गए)*


*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में यह ज्ञात हुआ है कि वादी कपडे की दुकान के साथ साथ वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर का कार्य भी करते थे। अभियुक्त दानिश उपरोक्त वादी अर्पित की अंसारी रोड स्थित कपडे की दुकान के बगल में इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर काम करता था, जिसे वादी द्वारा स्कूटी से घर से दुकान पर पैसे लाने व ले जाने की पूर्ण जानकारी थी। अभियुक्त दानिश द्वारा अपने साथी सुहैल को यह बात बताई कि अर्पित बग्गा स्कूटी पर बैग में काफी रुपये लेकर दुकान पर आता जाता है । सुहैल ने अपने साथी उजैफा को दानिश से मिलवाया तथा उजैफा द्वारा अभियुक्तगण विकास, अक्षित  व कुलदीप को साथ लेकर उपरोक्त सभी अभियुक्तगण द्वारा जीआईसी ग्राउण्ड में इकट्ठा होकर लूट की योजना बनायी। दिनांक 05.10.2022 को अभियुक्त शुभम द्वारा वादी की रैकी की गयी तथा अभियुक्तगण कुलदीप, अक्षित,विकास तथा उजैफा द्वारा अंसारी रोड पर शंकर स्वीटस के सामने स्कूटी सवार अर्पित जग्गा पर रॉड से हमला कर स्कूटी पर रखे नोटो से भरे दो बैगो को लूटकर भाग गये थे। अभियुक्तगण सुहैल व दानिश योजना के तहत घटनास्थल के आस-पास मौजूद रहकर निगरानी कर रहे थे । अभियुक्तगण द्वारा लूटे गये कुछ पैसे आपस में बांट लिये थे तथा अभियुक्त अक्षित द्वारा लूट के पैसों से R15 मोटरसाइकिल खरीदी गयी थी। बरामद स्पलैण्डर मोटरसाइकिल से लूट की घटना को कारित किया गया था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा घटना का अनवारण करने वाली टीम को नकद 25,000/- रुपये से पुरुस्कृत किया गया है।

भा वि प समृद्धि द्वारा संदीप जैन का सम्मान

मुजफ्फरनगर। गौरवशाली व्यक्तित्व सम्मान की कड़ी में आज भारत विकास परिषद "समृद्धि" द्वारा संदीप जैन का नगर को प्रथम ग्रान्ड प्लाजा मॉल देने एव सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए सम्मानित किया। साथ में शाखा संरक्षक विनोद सिंघल , पूर्व सचिव अनिल प्रकाश बंसल , अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एव  सचिव पंकज बंसल उपस्थित रहे। इस अवसर पर संरक्षक विनोद संगल  द्वारा कहा गया कि आगे भी इसी प्रकार नगर के लिए उत्तम कार्य करने वाले नगर के विकास पुरुषों को सम्मानित किया जाता रहेगा।

नवंबर में हो जाएंगे यूपी में निकाय चुनाव


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव कब होंगे इस पर सबकी नजर है। माना जाता है नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां आगामी 20 अक्तूबर के बाद और रफ्तार पकड़ेंगी। माना जा रहा है कि नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों के लिए गतिविधियां बढ़ा दी हैं। आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं कि 20 सितम्बर से चार अक्तूबर  तक नवसृजित, सीमा विस्तारित, उच्चीकृत निकायों में वार्डवार वोटरों के स्थानांतरण की कार्यवाही पूरी की जाए।

इसके बाद पांच अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक मतदान केन्द्र, पोलिंग बूथ पर नियुक्त बूथ लेबल आफिसर द्वारा वार्डवार स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन और अपने से संबंधित पोलिंग बूथ के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन कर वृद्धि, शुद्धि या नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर तक वोटर लिस्ट के इस पुनरीक्षण का काम पूरा हो जाने के बाद दावे और आपत्तियां मांगे जाएंगे। फिर उनका निस्तारण किया जाएगा। उसके बाद वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। इस बार अनुमान है कि नगरीय निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट करीब साढ़े चार करोड़ वोटरों की हो जाएगाी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...