शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022

कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का समापन

👂

मुजफ्फरनगर। कलैक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आज जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी  चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेन्टर के तत्वााधान में संचालित स्वच्छता अभियान स्पेशल कैंपेन 2.0“ के अर्न्तगत कलैक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी  चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओं तथा अन्य विभाग के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। 

                     उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है जिसके लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा निरन्तर रुप से कार्य कराया जा रहा है वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर



फलदार एवं छायादार पौधे जैसे-अशोक, आंवला, फाईकस, गुडहल, गुलाब, गेन्दा, करी पत्ता इत्यादि का पौधारोपण किया जा रहा है जो कि निकट भविष्य में आम जन-मानस को अत्याधिक लाभ देगा एवं पर्यावरण के हित में लाभकारी होगा।

                      जनपद स्तर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0  अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  अनुप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी  सतीश चन्द्र गौतम एवं राजीव कुमार, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति,  पूजा नरुला, प्रबन्धक, वन स्टॉप सेन्टर‚ बाल संरक्षण अधिकारी  नीना त्यागी‚ आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल एवं सोनिया सिंघल तथा जिला प्रोेबेशन कार्यालय के सदस्य उपस्थित रहें।

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कामकाजी मीटिंग ली


 मुज़फ्फरनगर । राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर आकर ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की जहां उनका सभी लोगों ने बुके एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया जिसके पश्चात मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को कहकर लोगों का काम किया जिससे सभी कार्यकर्ता और जनता बहुत खुश हुई, बाद में दिव्यांग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर शासन की नीतियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और विभाग को निर्देश दिया की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए वह भी सुगमता के साथ।

 इस दौरान वहां हरपाल महार, रामकुमार कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा, सचिन प्रजापति जिला मंत्री ओबीसी, कुमाल जैदी, प्रदीप, सुरेंद्र, राजबीर आदि लोग उपस्थित थे।



मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान जनसमस्याओं को लेकर एडीएम फाइनेंस  से की मुलाकात

 मुजफ्फरनगर । डीएम कार्यालय स्थित एडीएम फाइनेंस के कार्यालय पर पहुंचे मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान जनसमस्याओं को लेकर एडीएम फाइनेंस


अभिषेक मिश्रा से की चर्चा 19 अक्टूबर को होने वाली रालोद की महापंचायत किसान सम्मेलन मोरना को लेकर भी वार्ता हुई।

भगवान श्रीराम का हुआ राजतिलक, चारों ओर जश्न का माहौल



मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर चारों ओर जश्न का माहौल नजर आया। इस दौरान कमैटी की ओर से रामलीला में किरदार निभाने वाले कलाकारों एवं सहयोगियों को पुरस्कार देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। पूजन के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसी कडी में आज हरिद्वार में भंडारे का आयोजन किया जायेगा, जिसके बाद श्री रामलीला का पूर्ण समापन हो जायेगा। 

ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से पिछले 47 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में भी यहां पर रामलीला का आयोजन विधिवत् रूप से किया गया, जिसकी चहूं ओर जमकर प्रशंसा की गई। पटेलनगर में आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर चारों ओर खुशी का माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सौरभ स्वरूप बंटी, रामअवतार गोयल, रघुराज गर्ग एवं मनीष कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान पूजन के बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से रामलीला में अपना सजीव किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रामलीला में अपना किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों के साथ ही श्री आदर्श रामलीला कमैटी की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी के प्रबंधक अनिल ऐरन को पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया, वहीं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी एवं सभासद विकल्प जैन को विशेष सहयोग एवं श्रमदान देने के लिये शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिल ऐरन, मनीष चौधरी और विकल्प जैन ने श्री रामलीला में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पटेलनगर में आयोजित की गई रामलीला के दौरान उन्हें सभी का भरपूर प्यार और सहयोग मिला, उसके लिये वे सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी भगवान स्वरूपों का हरिद्वार गंगा स्नान करने के बाद माता चंडी देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही रामलीला मंचन का पूर्ण समापन हो जायेगा। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक विकल्प जैन, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, गोपाल चौधरी ठेकेदार, प्रमोद गुप्ता, सुरेन्द्र मंगल, अमित भारद्वाज, पंकज शर्मा, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, पीयूष शर्मा, अंशुल गुप्ता, पंकज शर्मा, विजय मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

नई मंडी श्री राम लीला में भगवान श्री राम के राजतिलक पर रासलीला में झूमें श्रद्धालु

 


 मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्री राम लीला भवन में श्री रामलीला के 96वें महोत्सव के तहत हो रही श्री राम लीला का भगवान श्री राम का राजतिलक कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तिया ने समस्त कमेटी के सदस्यों के साथ किया तत्पश्चात श्री गिरिराज लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का संगीत मय लीला को देखकर श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे श्री राम लीला समापन के अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने श्री राम लीला से जुड़े सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तथा श्री राम लीला को देखने आने वाले सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु यहां लीला का मंचन देखने के लिए यहां आए उन सभी के लिए कमेटी के द्वारा बैठने की पानी की पूर्ण व्यवस्था की गई फिर भी अगर कमेटी की ओर से कोई कमी रह गई हो तो मैं हाथ जोड़कर पूरी कमेटी की तरफ से क्षमा प्रार्थी हूं आप प्रत्येक वर्ष इसी तरह रामलीला में आकर पूरी रामलीला कमेटी का आने वाले कलाकारों का इसी प्रकार उत्साह वर्धन करते रहे तथा धर्म लाभ उठाते रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल छारिया राजीव अग्रवाल उपेंद्र मित्तल अभिषेक कुच्छल विवेक गर्ग विदित गुप्ता डॉ प्रदीप जैन संजीव अग्रवाल कुलदीप शर्मा मास्टर मोहन लाल अभिषेक अग्रवाल रवि गोयल शरद गोयल राजकुमार गुप्ता अतुल जैन आदि मौजूद रहे

छात्र संघ के चुनाव के लिए संघर्ष करेगा रालोद : अमन पांडे


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल छात्रों के मुददे जैसे बढी फीस, छात्रसंघ का चुनाव उठाता रहा है और भविष्य मे भी छात्रों के मुददे को प्राथमिकता पर उठाता रहेगा। रालोद छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय ने सिंचाई विभाग के डाकबंगले पर आयोजित प्रेसवार्ता मे पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि लोकदल चाहता है कि छात्रसंघ के चुनाव बहाल किए जाएं। जिससे छात्रों के मुददे प्राथमिकता से उठ सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अग्निवीर भर्ती के खिलाफ है। परन्तु जो छात्र अग्निवीर भर्ती मे प्रतिभाग करने आ रहे है। उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था रालोद जिला कार्यालय पर निशुल्क की जा रही है। उन्होने पत्रकारों को बताया कि वे रालोद छात्रसभा के विस्तार के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरे पर हैं। जिनमें वर्तमान मे मेरठ,मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत आदि मे जायेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश मे छात्रों का बढी हुई फीस को लेकर धरना चल रहा है। 

राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा मांग करती है कि इस बढी हुई फीस को तुरंत माफ किया जाए। प्रदेश की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा चाहती है कि नेता आरएसएस से राजनीति मे आएं। जबकि रालोद चाहता है कि अधिक से अधिक छात्र राजनीति मे आए ताकि वो जमीनी मुददे उठा सकें।  अमन पाण्डेय ने कहा कि जब दिल्ली और राजस्थान मे छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं तो उत्तर प्रदेश मे क्यों नही। हमारा दल छात्रों के भविष्य की चिन्ता करता है तथा रालोद छात्र सभा द्वारा छात्रों के भविष्य हेतु लडाई जारी रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, सार्थक लाटियान, प्रशान्त क्षेत्रिय अध्यक्ष रूहेल खंड आदि मौजूद रहे।

जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न



मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आज जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी  चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेन्टर के तत्वााधान में संचालित ”स्वच्छता अभियान स्पेशल कैंपेन 2.0“ के अर्न्तगत 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जाने है जिसके अर्न्तगत आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओं तथा अन्य विभाग के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है जिसके लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा निरन्तर रुप से कार्य कराया जा रहा है वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर फलदार एवं छायादार पौधे जैसे-अशोक, आंवला, फाईकस, गुडहल, गुलाब, गेन्दा, करी पत्ता इत्यादि का पौधारोपण किया जा रहा है जो कि निकट भविष्य में आम जन-मानस को अत्याधिक लाभ देगा एवं पर्यावरण के हित में लाभकारी होगा।

 जनपद स्तर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0  अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  अनुप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी  सतीश चन्द्र गौतम एवं राजीव कुमार, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, श्रीमति पूजा नरुला, प्रबन्धक, वन स्टॉप सेन्टर‚ बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति नीना त्यागी‚ आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल एवं सोनिया सिंघल तथा जिला प्रोेबेशन कार्यालय के सदस्य उपस्थित रहे। 

दया मृत्यु की मांग करने गए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय से दया मृत्यु की मांग करने गए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

इस्लाम के जिहादियों के डर से उच्चतम न्यायालय से दया मृत्यु की मांग करने गए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के शिष्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ उनके शिष्यों को भी इस्लाम के जिहादी सर तन से जुदा करने की धमकी अक्सर देते रहते हैं जिससे कारण ये सभी सन्यासी दहशत में रहते हैं।आज उच्चतम न्यायालय दया मृत्यु माँगने गए संयासियों में अमर बलिदानी पण्डित कमलेश तिवारी जी के अभिन्न मित्र योगी सरोजनाथ, यति निर्भयानंद(पूर्व नाम डॉ अरविंद अकेला),स्वामी कृष्णानंद गिरी,यति रामस्वरूपानंद,यति कृष्णानंद, यति रणविजयानंद, यति सत्यानंद,यति यतींद्रानंद तथा अन्य सन्यासी भी थे।

इन सन्यासियों ने दिल्ली पुलिस को बताया कि हम सब सन्यासी शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्य हैं और अमर बलिदानी पण्डित कमलेश तिवारी जी के मित्र हैं जिन्हें इस्लाम के जिहादियों ने निर्मम तरीके से कत्ल कर दिया था। उनका कहना है कि हमारे गुरु जी और हम इस्लाम के जिहादियों के निशाने पर हैं। इस्लाम के जिहादी हर कीमत पर हमारा सर हमारे तन से अलग करना चाहते हैं।वैसे भी वो हर तरह से हिन्दुओ को मार ही रहे हैं।हम अच्छी तरह से जानते हैं कि किसी भी सरकार में हमारी रक्षा करने की ना तो शक्ति है और ना ही साहस है।ऐसे में हमारी हत्या तो निश्चित ही है।इस्लाम के जिहादियों का काफिर की हत्या करने का तरीका बहुत ही घिनौना और पीड़ादायक है।हम उससे बहुत डरे हुए हैं। अगर हम इस्लाम के जिहाद से बचने की बात भी करते हैं तो देश की पुलिस,प्रशासन, राजनैतिक तंत्र और न्यायपालिका हमे जेल में डालती है और प्रताड़ित करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय से हमारा अनुरोध है कि हमारी मृत्यु को तय समझ कर हमें और हमारे गुरु जी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को दया मृत्यु प्रदान की जाये।यह माननीय उच्चतम न्यायालय की हम सब पर महान कृपा होगी।

यूपी के प्राइमरी स्कूलों का ऐसे बदलेगा स्वरूप


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों की व्‍यवस्‍था में जल्‍द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। योगी सरकार ने यूपी के निजी विश्वविद्यालय, विद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थानों के लिए अपने पास के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को गोद लेने का आदेश जारी किया है।

नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ट्विनिंग के सिद्धांत का पालन करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। इसके तहत 5 से 8 किमी के दायरे में स्थित सरकारी प्राइमरी या जूनियर स्कूलों के साथ ट्यूनिंग की जाएगी।

इस योजना के तहत दोनों संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षक विचार विमर्श कर रणनीति तय करेंगे और ट्यूनिंग (युग्मन) करेंगे और पीयर या ग्रुप लर्निंग के लिए वातावरण तैयार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इससे एक लर्निंग हब बनेगा जिसके माध्यम से दानों संस्थाओं के संसाधनों तक सभी विद्यार्थियों की पहुंच बन पाएगी। ये साझेदारी एक तरह से दो संस्थानों के बीच मेंटरशिप कार्यक्रम की तरह होगी और जिस संस्थान के पास बेहतर संसाधन होंगे। वह दूसरे के साथ साझा करेगा। इसमें पुस्तकालय, खेल का मैदान, आईटी संसाधन, टीएलएम, सांस्कृति व खेल की गतिविधियों के संयुक्त भ्रमण या आयोजन किया जाएगा। परिषदीय स्कूल निजी या एडेड स्कूल, कॉलेज या विवि से शिक्षण संबंधी सहयोग ले सकेंगे। दोनों स्कूलों या संस्थानों के विद्यार्थी और शिक्षक महीने में एक बार मिलेंगे और विद्यालय के भ्रमण में दो घंटे का ठहराव अनिवार्य होगा।

दिल्ली देहरादून के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें


देहरादून । उत्तराखंड में देहरादून-दिल्ली रूट पर मुंबई की कंपनी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। उत्तराखंड रोडवेज ने इस कंपनी को पांच बसें चलाने की अनुमति दे दी है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस रूट पर तीन महीने का ट्रायल होगा। यदि ट्रायल सफल रहा तो रोडवेज इस रूट पर अनुबंध के आधार पर शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए वहां की केजरीवाल सरकार डीजल से चलने वाले पुरानी बसों की एंट्री कभी भी बंद कर सकती है। सरकार कई बार उत्तराखंड रोडवेज को इस बाबत पत्र भी भेज चुकी है। रोडवेज ने तीन महीने पहले दिल्ली रूट पर अनुबंध पर सीएनजी बसें चलाने के लिए टेंडर किए, लेकिन बहुत कम वाहन स्वामी बसें चलाने को आगे आए। 141 बसों के लिए हुए टेंडर में वाहन स्वामी सिर्फ 40 बसें रोडवेज को देने के लिए आगे आए। यह बसें भी अभी तक रोडवेज को नहीं मिल पाई हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...