गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022
साइबर अपराधों व उनकी रोकथाम हेतु किया जागरुक
मुजफ्फरनगर। साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जिले के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा श्री राम कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव की सभी बातें बताते हुए जागरुक किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इंटरनेट और स्मार्ट्फोन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन ख़रीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियाँ बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं और इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं। किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं। सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। कभी आपको झाँसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं। ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं। इनसे बचाव का सबसे कारगर उपाय है इन विषयों को लेकर जागरूकता एवं थोड़ी सी सावधानी। महोदय द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। उन्होंने बताया कि यदि साइबर फॉड/अपराध होता है तो तत्काल इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 9454401617 पर दें अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत दी जाने वाली जानकरियों और सुझावों पर अमल करें, साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें, और अपने आसपास वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव व साइबर क्राइम टीम मुजफ्फरनगर के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अवैध वाहनों पर चला चालान का हंटर
मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशो का पालन करने के लिए आरटीओ देवमणि भारतीय के नेतृत्व में सड़क पर उतरे संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी मिश्रा ने चेकिंग अभियान चलाया।
कानपुर हादसे के बाद परिवहन विभाग की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और छोटे हाथी व माल ढोने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमे ऐसे वाहनों पर सख्ती बरती जा रही हैं जो सवारी लेकर सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली व माल वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के चालान व सीज की प्रक्रिया भी एआरटीओ आर पी मिश्रा के द्वारा की जा रही हैं जिससे कि होने वाले हादसों में जीवन बचाया जा सकें।
आरटीओ देवमणि भारतीय के नेतृत्व में एआरटीओ आर पी मिश्रा अपने अधीनस्थों को साथ लेकर मुज़फ्फरनगर व सहारनपुर में जबरदस्त अभियान चलाए हुए हैं और आज भी मुज़फ्फरनगर सहारनपुर हाईवे व मुज़फ्फरनगर रुड़की हाईवे आदि क्षेत्रों में पहुंचकर सवारी ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॅालियों व छोटे हाथी की रोककर चेकिंग की चेकिंग के दौरान छोटे हाथी में माल वाहन सवारी ले जाते हुए मिले।ऐसे माल वाहन छोटे हाथी में सवारियां ढोने पर एआरटीओ मिश्रा ने कार्रवाई की तथा वाहन स्वामियों को समझाया भी गया और चालान प्रकिया करते हुए लगभग 6 चालान भी काटे तथा वही ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए दो चालान भी किये व ओवरलोड में तीन वाहन बंद कर कार्यवाही अमल में लाई।तथा वही एआरटीओ आर पी मिश्रा ने वाहन स्वामियों को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों को पालन करेंगे तो दीर्घायु रहेंगे,जीवन अनमोल है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ हमें स्वयं इस जीवन को रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना बल्कि दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।
खबर एक नजर
🔸शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी ढेर
🔸बातों में युद्ध का विरोध,असल में पुतिन का साथ; भारत पर भड़का US मीडिया
🔸बंगाल में दुर्गा विसर्जन के दौरान 8 लोगों की मौत:जलपाईगुड़ी की मल नदी का जलस्तर बढ़ने से हादसा हुआ, 20-25 लोग लापता
🔸Gambia में 66 बच्चों की मौत का जिक्र कर WHO ने भारतीय कंपनी के कफ सिरप को लेकर जारी किया अलर्ट
🔸दिल्ली: गांधी नगर इलाके में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद
🔸'आज का रावण 50 खोखे का, बीजेपी ने जो किया वो सहीं नहीं', उद्धव ने शिवाजी पार्क से शिंदे-भाजपा पर जमकर साधा निशाना
🔸बीकेसी मैदान से सीएम शिंदे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, कहा- गर्व से कहो हम हिंदू हैं
🔸कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा-दुनिया हमारे भारतीय समाज व जीवन को देखने को लालायित
🔸पौड़ी गढ़वाल बस हादसा: 33 शवों को निकाला गया, 19 घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म
🔸महंगाई से जूझ रही दुनिया को बड़ा झटका, OPEC+ देश रोज 20 लाख बैरल कम निकालेंगे तेल, लगेगी पेट्रोल-डीजल में आग
🔸नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार... मेदांता में भर्ती मुलायम का हाल जानने पहुंचे लालू यादव ने दिया अपडेट
🔸आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी सोनिया गांधी:मंड्या से पदयात्रा में जुड़ेंगी, लंबे समय बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में लेंगी भाग
🔸KCR National Party: मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पूरे देश की करेंगे यात्रा, महाराष्ट्र से होगी संगठन की शुरुआत
🔸Amit Shah JK Tour: अजान के लिए अमित शाह ने रोका संबोधन, फिर जनता से इजाजत लेकर शुरू किया भाषण
🔸शाह ने जम्मू-कश्मीर सुरक्षा एजेंसियों से कहा- निर्दोषों को मत छुओ, दोषियों को मत छोड़ो
🔸मुकेश अंबानी के परिवार सहित घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी, लैंडलाइन पर आया फोन
🔸अरुणाचल प्रदेश: तवांग के पास सेना का चीता हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, एक पायलट शहीद
🔸DDMA का बड़ा फैसला: दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना खत्म, 3 कोविड सेंटर्स भी होंगे बंद
🔸देश में अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, 24 घंटे में आए 2,468 नए केस, 17 की मौत
🔹वनडे श्रृंखला टी20 विश्व कप के स्टैंडबाय खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका : धवन
मोदी सरकार का रेल यात्रियों की जेब पर डाका, बढाए किराए
नई दिल्ली। रेल यात्रियों की जेब पर डाका डालने के लिए मोदी सरकार ने रेलवे ने देशभर की 130 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा देकर सभी श्रणियों के किराये में भारी बढ़तरी कर दी है। इसके तहत ट्रेनों के एसी-1 व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 75 रुपये प्रति यात्री, एसी-2,3, चेयरकार में 45 रुपये व स्लीपर श्रेणी में 30 रुपये प्रति यात्री किराया बढ़ा दिया है। इस प्रकार यात्रियों को एक पीएनआर (छह यात्री) की बुकिंग में एसी-1 में 450 रुपये, एसी-2,3 में 270 और स्लीपर में 180 रुपये यात्रियों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यह व्यवस्था एक अक्तूबर से लागू कर दी गई है।
हालांकि, इन सभी ट्रेनों में खानपान, यात्री सुरक्षा अथवा सुविधाओं में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इस मद में एक पैसा खर्च किए बगैर रेलवे ने सभी श्रेणियों में किराया बढ़ा दिया है। रेल नियम के मुताबिक, 56 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत रफ्तार पर चलने वाली ट्रेनों को टाइम टेबल में सुपरफास्ट का दर्जा दे दिया जाता है।
सूत्रों के अनुसार भारतीय रेल 45 साल से ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ाने में नाकाम रही है। इसमें चार दशक से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत रफ्तार 50 से 58 किमी प्रतिघंटा है, जबकि रेलवे की प्रीमियम राजधानी, शताब्दी, दुरंतों ट्रेनों आदि की औसत रफ्तार 70-85 किमी प्रतिघंटा है। 15-20 फीसदी ट्रेनें कभी भी निर्धारित टाइम पर गंतव्य नहीं पहुचती हैं। 60 फीसदी ट्रेनें 15-20 मिनट देरी से पहुचती हैं।
रेलवे के नए टाइम टेबल 2022-23 में बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है। इसका सीधा अर्थ यह है कि लाखों दैनिक यात्री इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे, क्योंकि बढ़ा किराया आड़े आएगा। बिना टिकट के सफर करने पर किराया व जुर्माना दोनों लिया जाएगा। इसके अलावा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में बेसिक किराये के अलावा रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज सहित जीएसटी लगाया जाता है।
उदाहरण के लिए टाइम टेबल 2022-23 में दिल्ली-भटिंडा (ट्रेन संख्या 20409) पैसेंजर ट्रेन को मेल-एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है। इसकी दूरी 298 किलोमीटर है, जबकि रेल नियम कहते हैं कि 325 किलोमीटर तक पैसेजर ट्रेनें चलाई जाती हैं। इस ट्रेन को सुपरफास्ट का भी दर्जा दिया गया है। दिल्ली-सहारनपुर (ट्रेन संख्या 20411) को पैसेंजर से मेल-एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है, जबकि दिल्ली-सहारनपुर की दूरी 181 किमी है।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
हिंदू पंचांग
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 06 अक्टूबर 2022*
🌤️ *दिन - गुरुवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - अश्विन*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - एकादशी सुबह 09:40 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 07:42 तक तत्पश्चात शतभिषा*
🌤️ *योग - शूल 07 अक्टूबर रात्रि 02:21 तक तत्पश्चात गण्ड*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:56 से शाम 03:24 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:32*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:21*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - पापाकुंशा-पाशाकुंशा एकादशी,भरत-मिलाप*
🔥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *पापांकुशा एकादशी* 🌷
🙏🏻 *पापांकुशा एकादशी उपवास करने से कभी यम-यातना नहीं प्राप्त होती | यह पापों को हरनेवाला, स्वर्ग, मोक्ष, आरोग्य, सुंदर स्त्री, धन एवं मित्र देनेवाला व्रत है | इसका उपवास और रात्रि में जागरण माता, पिता व स्त्री के पक्ष की दस – दस पीढ़ियों का उद्धार कर देता है |*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞
➡️
🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 07 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞
🌷 *नेत्र सुरक्षा के लिए शरद पूर्णिमा का प्रयोग* 🌷
👁 *वर्षभर आंखें स्वस्थ रहे, इसके लिए शरद पूनम (09 अक्टूबर 2022) रविवार की रात को चन्द्रमा की चांदनी में एक सुई में धागा पिरोने का प्रयास करें । कोई अन्य प्रकाश नहीं होना चाहिए ।*
🙏🏻 *-
)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी पद और प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप घर परिवार में सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन वह असंभव होगा। आपके मित्र आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या का समाधान बता सकते हैं। आपको आय के नवीन स्त्रोत मिलने से आप आगे बढ़ेंगे। आप किसी नई भूमि,भवन व वाहन आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं। माताजी से आप किसी पुरानी बात पर वाद विवाद में पड़ सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर नियंत्रण कुछ लगाना होगा नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। आपके घर में कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी जिसमें आप तालमेल बनाए तो बेहतर रहेगा। कुछ लेनदेन के मामले आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे,जिनसे आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके ही बचने को मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी बड़े पद की प्राप्ति कर सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज यदि आप अपने करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं,तो उसमें आज कोई नया मोड़ आ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से आप के लिए दिन उत्तम रहेगा। आप अपनी सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे और तभी कार्य को करेंगे। यदि कोई आवश्यक कार्य हो,तो उसमें आपको जल्दबाजी दिखानी होगी,नहीं तो वह लंबा खिंच सकता है। आज आपकी अपनी कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी,जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने है। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम ना मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको घर व बाहर कहीं पर भी किसी लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह उल्टा आपके ऊपर आ सकता है। आय निश्चित होने के कारण आपको अपने खर्चों की ओर ध्यान देना होगा,नहीं तो बाद में आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपकी वाणी आपका कोई वाद-विवाद करा सकती है,इसलिए नियंत्रण बनाए रखें। कानूनी कार्यों में यदि कुछ अड़चनें आ रही हैं,तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी नए घर,मकान,वाहन आदि की खरीदारी की योजना बना सकते हैं,जिसमें आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा,जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें अपने किसी साथी की मदद से कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी काम को कल पर टालने से बचना होगा,नहीं तो वह बाद में आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है,जो लोग अपने धन का निवेश शेयर बाजार अथवा लॉटरी आदि में निवेश करते हैं,वह आज अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपको किसी व्यक्ति की कही सुनी बातो पर भरोसा करने से बचना होगा,उसके लिए आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है,इसलिए सावधान रहें। आज आप अपने रोजमर्रा के कामों में कुछ बदलाव कर सकते हैं,जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी कुछ समय निकाल पाएंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों आज अपनी कुछ रुकी हुई योजनाओं के फिर से शुरू होने से प्रसन्न रहेंगे और इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी,लेकिन आपको लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा,तभी आप अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार का कोई सदस्य आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकता है,जिसे आप पूरे अवश्य करेंगे। आज आप भगवान की भक्ति में ज्यादा लगेंगे,जिसके कारण आप धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उनके साथी आज उन्हें अपनी बातों से खुश करेंगे और माता-पिता से चल रहा कोई वाद विवाद भी समाप्त होगा, लेकिन आपको किसी गलत व्यक्ति का साथ देने से बचना होगा,नहीं तो कार्यक्षेत्र में अधिकारी आप से भी नाराज हो सकते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी, इसलिए उसमें मधुरता बनाए रखें। आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले,तो अवश्य जाएं,लेकिन उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,उनकी प्रतिष्ठा बढ़ने से आज प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी से अपशब्द बोलने से बचना होगा। यदि कुछ कानूनी मामलों में अड़चन आ रही थी,तो वह भी सुलझ सकती हैं। व्यापार कर रहे लोग आज जोखिम उठाने से बचे,नहीं तो उनको नुकसान हो सकता है। आपके करियर के दृष्टिकोण से किए गए प्रयास सफल रहेंगे। आपको अपने किसी परिचय की सेहत की चिंता सता सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके घर अतिथियों का आगमन होगा। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आज कोई व्यक्ति अपने स्वाभिमान को ठेस पहुंचा सकता है,लेकिन फिर भी आपको चुप लगाना होगा। कोई विपरीत परिस्थिति सुनकर आपको अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उन्हें कोई नई नौकरी मिलने से प्रसन्नता होगी। आपको व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ यात्रा करने का मौका मिलेगा,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी,जो लोग लॉटरी आदि में अपने धन का निवेश करते हैं,उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है,इसलिए दिल खोलकर निवेश करें,लेकिन कार्यक्षेत्र में कोई विरोधी आपके कामों में रोड़ा करने की कोशिश कर सकता है। यदि किसी काम को आपने जल्दबाजी मे किया,तो उसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा,इसलिए सावधान रहें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाना होगा,क्योंकि आपके खर्चे बढ़ सकते हैं,जो आपके लिए परेशानी लेकर आएंगे। आपको किसी अपरिचित व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई भी जानकारी देने से बचें,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। आज आपके कुछ बढे़ हुए खर्चे आपकी परेशानी बन सकते है,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में किसी से हंसी मजाक करने से बचें,नहीं तो वह आपके लिए परेशानी बन सकता है।
नई मंडी श्री राम लीला रिमोट द्वारा हुआ रावण मेघनाथ और कुंभकरण का दहन
मुजफ्फरनगर नई मंडी श्री राम लीला भवन में 96वें महोत्सव के तहत रामलीला भवन के मैदान में रावण कुंभकरण और मेघनाथ का रिमोट द्वारा पुतले दहन किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप बंसल ने भगवान श्री राम की आरती कर आज की लीला का शुभारंभ किया वही आज रावण दहन को देखने के लिए आयी अपार भीड़ ने रावण दहन से पहले भगवान श्री राम की जय जय कार से पूरे पंडाल को भक्ति मय बना दिया आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल छारिया राजीव अग्रवाल विनीत गुप्ता अभिषेक कुच्छल उपेंद्र मित्तल संजय जिंदल शरद गोयल अतुल जैन कुलदीप शर्मा रवि गोयल मनोज मोदी डॉ प्रदीप जैन मास्टर मोहन लाल आदि मौजूद रहे
भीड पर जा गिरा जलता हुआ रावण
यमुनानगर। नगर में दशहरे के दिन देर शाम रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन के मौके पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले में आग लगाई गई। अचानक रावण का जलता हुआ पुतला लोगों की भीड़ के ऊपर गिर गया। रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी। ऐसे में रावण के पुतले के गिरने से कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा दी है।
अग्निवीर भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा, दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस टीम द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार। कब्जे से फर्जी दस्तावेज, 02 मोबाईल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार त्यागी थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.10.2022 को थाना सिविल लाईन पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेंस टीम द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती में अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती दिखवाने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को नुमाईश कैम्प गेट नम्बर 02 के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से फर्जी दस्तावेज व 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः-*
*1.* कमल सिंह पुत्र विशम्बर दयाल निवासी ढकरौली थाना खानपुर, बुलन्दशहर।
*2.* महकार सिंह पुत्र तुल्लाराम निवासी सी-512 वेदव्यासपुरी ट्रांसपोर्टनगर, मेरठ।
*बरामदगीः-*
➡️ 01 मार्कशीट।
➡️ 02 आधार कार्ड।
➡️ 01 पैन कार्ड।
➡️ 03 एडमिट कार्ड।
➡️ 02 मोबाईल फोन(घटना में प्रयुक्त)।
*पूछ्ताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त कमल द्वारा बताया गया कि मैं 2019 में भर्ती के सम्बन्ध में महकार सिंह से मिला था, जिससे मुझे रविन पुत्र सोहनपाल सिंह निवासी अकबरपुर रैना थाना अगौता, बुलन्दशहर द्वारा मिलवाया गया था। और महकार उपरोक्त द्वारा मुझे राहुल कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर, मुरादाबाद के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर 04 लाख रूपये लेकर भर्ती कराया गया था लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन ना होने पर मैं नौकरी से भाग आया था। दिनांक 03.10.2022 को मैंने कमल कुमार के नाम से सेना भर्ती में दौड की थी लेकिन मेरे पास मूल दस्तावेज नहीं थें जिन्हे आज महकार सिंह तैयार करा के लाये हैं और मुझे दिनांक 06.10.2022 की भर्ती में भाग दिलावाने के लिए 01 अलग एडमिट कार्ड बनवाया था। अभियुक्त महकार उपरोक्त से पूछताछ पर उसने बताया गया कि मेरे द्वारा रविन कुमार उपरोक्त के साथ मिलकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर ओवरऐज हो चुके लडको को आर्मी में भर्ती कराया है। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्त रविन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री विनोद कुमार अत्री थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 905 आदित्य थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1068 देवेश कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*4.* आर्मी इंटेलिजेंस टीम।
राम ,लक्ष्मण ,हनुमान व रावण, मेघनाथ,कुंभकर्ण ने किया रक्तदान
मुजफ्फरनगर , रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं संबंधित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में दशहरा ग्राउंड गांधी कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर प्रदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
रक्तदान शिविर की खासियत यह रही कि रामलीला में राम ,लक्ष्मण हनुमान ,रावण कुंभकरण के पात्र निभाने वाले सभी कलाकारों ने अपनी वेशभूषा में ही रक्तदान कर आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक किया राम का रोल निभा रहे कलाकार नितिन अरोरा ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से निरंतर समर्पित युवा समिति के साथ दशहरे पर रावण वध के बाद रक्तदान करते आ रहे हैं जिस से प्रेरणा लेकर कई लोग प्रतिवर्ष रक्तदान अभियान से जुड़ते हैं आज भी रक्तदान शिविर प्रथम बार रक्तदान करने वालों की संख्या काफी अधिक रही कुल मिलाकर लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया
शिविर संयोजक शिवम चौहान ने बताया शिविर में लगभग 80 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था लेकिन मेला स्थल पर अत्यधिक भीड़ होने कारण व्यवस्थाओं के चलते रूटीन के रक्त दाताओं को रक्तदान से मना किया गया व अगले शिविर में आमंत्रित किया गया है
समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ गांधी कॉलोनी रामलीला कमेटी के निर्देशक विकास आहूजा, चेयरमैन अनिल धमीजा व सभी कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की जिनके प्रयास से रक्तदान शिविर आयोजित हो सका और आम जनता तक दशहरा मेले के माध्यम से रक्तदान की चेतना फैलाई जा सकी ।शिविर को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति श्री राम लीला समिति ,श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा
आप तो नहीं ले रहे सर्दी खांसी की ये दवाएं, ये जानलेवा हैं
नई दिल्ली। भारत की एक दवा कंपनी की कुछ दवाइयों को लेकर डब्ल्यू एच ओ ने अलर्ट जारी किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की सर्दी-खांसी की दवाई की वजह से लोगों को किडनी की बीमारी हो रही है। दावा यह भी किया गया है कि गांबिया में इस दवा की वजह से ही 66 बच्चों की जान चली गई।
WHO ने कहा है कि कंपनी और रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर जांच की जा रही है। रॉयटर्स के मुताबिक इस मामले में दवा कंपनी ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिन चार दवावओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वे प्रोमेथाजीन ओरल सल्यूशन, कोफेक्समालीन बेबी कफ सीरप, मेकॉफ बेबी कफ सीरप और मैग्रिप एन कोल्ड कफ सीरप है। कहा गया है कि दवा बनाने वाली कंपनी भी इन प्रोडक्ट की कोई गारंटी नही देती है। लैब में जब जांच की गई तो पता चला कि इनमें डाइथीलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा बहुत ज्यादा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दवा में इस तत्व के जहरीले प्रभाव की वजह से पेट में दर्द, उल्टी आना, डायरिया, मूत्र में रिकावट, सिरदर्द, दिमाग पर प्रभाव और किडनी पर असर होने लगता है। डब्लूएचओ का कहना है कि जब तक संबंधित देश की अथॉरिटी पूरी तरह से जांच ना कर ले इन दवाओं को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे दूसरी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...