बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर आईएमए की कार्यकारिणी का गठन, डॉ  ललिता माहेश्वरी अध्यक्ष और डॉ प्रदीप कुमार को किया सचिव घोषित 

 मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु सरकुलर रोड स्थित आईएमए हाल में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस सी गुप्ता रहे

पिछले वर्ष घोषित प्रेसिडेंट एलेक्ट वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञडॉ  ललिता माहेश्वरी ने अध्यक्ष पद विधिवत ग्रहण कियाऔर डॉ प्रदीप कुमार को सचिव घोषित  किया गया। डॉ ईश्वर चंद्रा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष व डॉ हेमंत शर्मा को अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष (प्रेसिडेंट एलेक्ट 2023-24 ) घोषित किया गया। डॉ अभिषेक यादव सह सचिव व डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी होंगे। बाक़ी आईएमए कार्यकारिणी प्की


घोषणा भी शीघ्र कर दी जाएगीइस चुनावी सभा में मुख्य रूप से डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ एम के बंसल, डॉ एमआरएस गोयल, डॉ मुकेश जैन, डॉ यू सी गौड़, डॉ डी एस मलिक, डॉ डी पी सिंह, डॉ अनिल कक्कड़, डॉक्टर पी के चाँद, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉक्टर संजीव सिंघल, डॉ अशोक शर्मा, डॉ रविंद्र जैन, डॉ यश अग्रवाल, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ यश अग्रवाल, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ रोहित गोयल, डॉ अखिल कुमार, डॉ के डी सिंह, डॉ अजय सिंघल, डॉ अभिषेक गौड़, डॉ सुनील गुप्ता, डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ प्रीति गर्ग, डॉ संजीव जैन, डॉ विकास गर्ग आदि उपास्थित थे। कार्यक्रम में दीपक कुमार व अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा

मुजफ्फरनगर में सस्ते और घटिया सामग्री के बारूद से हो सकती थी बड़ी घटना, देखे विडियो




 मुजफ्फरनगर । जीआईसी ग्राउंड में आज बड़ी घटना घटने से बच गयी हुआ ये की रावण दहन के दौरान पटाखों की चिंगारियां चारो तरफ फैलने लगी जिसके कारण लोग आग लगने की शंका से सहम कर इधर उधर भागने लगे जिनमे पुलिस कर्मी भी शामिल थे लोंगो में अफरा-तफरी मंच गयी गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नही होने पाई अन्यथा अनर्थ हो सकता था। 

बताया जा रहा है कि श्री राम सेवा दल द्वारा हर वर्ष दशहरे के मेले का आयोजन किया जाता है, परंतु इस बार व्यवस्थाओं को चौपट रखते हुए सस्ते व हल्के बारूद का इस्तेमाल रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों में किया गया। जिसकी वजह से आज गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के मैदान में कई लोग झुलसने के बचे तथा यह घटना एक बड़ी घटना का रूप भी ले सकती थी। सबसे बड़ी बात जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार मेला स्थलों का निरीक्षण कर मेला के आयोजनकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से एवं अच्छे बारूद से पुतला को दहन करने की बात अच्छी तरीके से समझाई गई थी, परंतु श्रीराम सेवादल द्वारा अपनी मनमानी करते हुए सस्ते एवं हल्के बारूद का इस्तेमाल कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। 


अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर महाराज  ने मुजफ्फरनगर में रखी गुरुकुल विद्यालय की नीव

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरी में गुरुकुल विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में गुरुकुल की नींव रखने के लिए अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर महाराज पहुँचे। जहाँ उन्होंने गुरुकुल विद्यालय की नींव रखी और गुरुकुल विद्यालय को भविष्य की जरूरत बताया और मदरसे के सर्वे का विरोध करने वाले AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी को खरी खरी सुनाई।

अंतराष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दीपांकर महाराज ने बताया कि भविष्य के लिए गुरुकुल तैयार किए जा रहे है। अब से एक डेढ़ साल पहले हम लोगों ने बेहट में एक गुरुकुल की नींव रखी थी और आज रतनपुरी में इसकी नींव रखी गई है। अब विद्यालय में बच्चों को संस्कृत की शिक्षा दीक्षा संस्कार प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहली से लेकर सातवीं कक्षा तक की पुस्तक के अंदर भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को बिरमन कहा जाता है। हम लोगों को बांटा ना जाए इसलिए आधारशिला गुरुकुल के निर्माण की रख रहे हैं ताकि आने वाली नस्लें भारत में प्रणाम वह परिणाम को जीवित रख पाएं। उन्होंने मदरसे के सर्वे पर कहा कि सर्वे का विरोध करने वाले ओवैसी बंधु हैं। ओवैसी खुद उस वीआईपी स्कूल में पढ़ते हैं जिसमें जगन मोहन रेड्डी पढ़ते है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सत्य नडेला पढ़ते हैं शांतनु नारायण उडीपी के पढ़ते हैं। मतलब खुद पढ़ो वीआईपी में बच्चे पढ़े मदरसे में। मदरसों व गुरुकुल में अंतर समझाते हुए कहा कि गुरुकुल में राष्ट्र के लिए समर्पित होना सिखाया जाता है जबकि मदरसों में पता नहीं लगने दिया जा रहा है कि सिखाया क्या जा रहा है।

 मुजफ्फरनगर से कुकिंग वीजा पर गया युवक जापान में गायब

 


मुजफ्फरनगर। जनपद से कुकिंग वीजा पर गया युवक इरशद अहमद जापान में गायब हो गया। 2 माह से उसका कोई अता पता नहीं है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की पत्नी ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। इरशाद जापान में 13 साल से रह रहा था और 4 माह पहले ही परिवार से मिलकर वापस जापान लौटा था। बीती 8 अगस्त को परिवार ने इरशाद अहमद से व्हाट्सएप के जरिए बात की थी। लेकिन अगले दिन 9 अगस्त से इरशाद अहमद व्हाट्सएप पर ऑनलाइन नहीं आए। जिसकी वजह से परिजनों को दिक्कत हुई। तों परिजनों ने दिल्ली जापान एंबेसी जाकर संपर्क किया लेकिन परिजनों को वहां से भी कुछ हाथ ना लगा। 

मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बा विहार, खालापार निवासी इरशाद पुत्र आकिल 13 वर्ष पहले रोजी-रोटी के लिए जापान गया था। पत्नी सरताज बानों ने बताया कि इरशाद जापान के तोशिगी केन ओयामा प्रांत स्थित होटल रोशानी में कुक का काम करता था और 4 माह पहले ही भारत से वापस जापान लौटा था। बताया कि 8 अगस्त को इरशाद से उसकी आखिरी बार फोन पर बात हुई थी। 9 अगस्त से वह ऑफ लाइन हो गया था और उसके बाद से आज तक उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। 

सरताज बानो ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने पति की जानकारी लेने के लिए भारत में स्थित जापान एंबेसी गई थी। वहां से उसे जापान स्थित भारतीय दूतावास में संपर्क करने के लिए कहा गया। बताया कि वह कई बार जापान में भारतीय दूतावास अधिकारियों से बात कर चुकी है। लेकिन अभी तक वहां से न तो कोई सही जवाब मिला और न ही इरशाद का ही पता चल पाया। बताया कि जापान में इरशाद के साथ रहने वालों से भी संपर्क किया गया। लेकिन उनसे भी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई। 

सरताज बेगम और उनके दोनों बच्चों ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि वह जापान में गायब उसके पति की तलाश कराएं। उन्होंने कहा कि दो माह से उसके पति का कोईअता पता नहीं है। वे लोग काफी परेशान हैं। भारत में उसकी सास और बच्चे काफी मुश्किल में है। सरताज बेगम ने बताया कि अब एक अंजान डर से बहुत घबरा रही हैं। 

रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली खां ने जापान में स्थित भारतीय दूतावास को ट्वीट कर दो माह से मिसिंग इरशाद की तलाश के लिए मदद मांगी है। अशरफ अली खां ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि इरशाद अहमद 9 अगस्त से लापता है, और आज तक उसको कुछ पता नहीं चला।

जिलेभर में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

 मुजफ्फरनगर। जिलेभर में विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिले भर में 48 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुराई के प्रतीक लंकापति रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। आतिशबाजी कर लोगों ने खुशी जताई। शहर और देहात के मेलों में लोगों की भीड़ रही। इस मौके पर शस्त्र पूजन भी किया गया। आंधी के कारण गांधी कॉलोनी के एसडी कन्या इंटर कॉलेज में जमीन पर गिरे मेघनाथ के पुतले को क्रेन की मदद से खड़ा कर आग लगाई गई। गांधी कॉलोनी के एसडी कन्या इंटर कॉलेज  के मैदान में रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। 


मेरठ जोन के आईजी ने किया मेला स्थलों का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । मेरठ जोन के आईजी राजीव सब्बरवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल आदि अधिकारी विजयदशमी पर्व पर नई मंडी रामलीला का निरीक्षण कर सभी को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए। 

आइजी के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सिंह, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, नई मंडी कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सैनी मौजूद रहे, वहीं श्री रामलीला कमेटी ने मंडी के प्रधान संजय मित्तल निरीक्षण के दौरान पूर्ण सहयोग दिया।

जिले में 48 स्थानों पर होगा रावण दहन, एडीएम प्रशासन ने किया निरीक्षण



मुजफ्फरनगर। जिले में 48 जगहों पर होगा रावण दहन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

जनपद में प्रमुख रूप से जीआईसी मैदान, माल रोड नई मंडी, इंदिरा कॉलोनी, पटेल नगर, गांधी कॉलोनी, शेर नगर, रामपुरी तथा रामलीला टीला आदि स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। किस की व्यवस्था को देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने तमाम मेला स्थलों का निरीक्षण किय। इस दौरान उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार शहीद सरकारी अमला मौजूद रहा

जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती चलने के कारण इस बार नुमाइश ग्राउंड में पारंपरिक रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है। 

मुजफ्फरनगर में व्यापारी पर हमला कर चार लाख की लूट


 मुजफ्फरनगर । मनी एक्सचेंज सेंटर चलाने वाले युवक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया तथा 4 लाख रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसारी रोड पर मनी एक्सचेंज का काम करने वाले अर्पित जगा पर बदमाशों ने हमला कर दिया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की घायल अर्पित ने बताया कि उसके पास लगभग 4 लाख रुपये की नक़दी थे। जो बदमाश लूट कर फरार हो गए सूचना पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

आठ को निकलेगी महाराजा अग्रसेन की भव्य यात्रा


मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के आवास पर वैश्य समाज की बैठक हुई ।

जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा की गई और संचालन प्रदेश महामंत्री आलोक अग्रवाल के  द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल रहे। सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल,जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट और प्रदेश महामंत्री आलोक अग्रवाल के द्वारा मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का समिति की और से पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी महाराज वैश्य समाज का गौरव है महाराजा अग्रसेन जी महाराज ने समाज मै एक ईंट एक रुपया की सूक्ति से एक आदर्श स्थापित करने का कार्य किया था समस्त वैश्य समाज को आज उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समस्त समाज की सेवा करनी चाहिए इसके अलावा मंत्री जी ने कहां की मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है कि आज वैश्य समाज द्वारा एक त्योहार की तरह जगह जगह महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे , महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी मुजफ्फरनगर द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा हर वर्ष निकालने का जो पुनीत  कार्य किया जाता है उसके लिए मै समस्त कार्यकारणी को बहुत बहुत बधाई देता हूं ।

 राजीव मोहन गोयल और शलभ गुप्ता एडवोकेट मै संयुक्त रूप से कहां की ये केवल एक समिति का  कार्य नहीं बल्कि समस्त समाज की खुद की शोभा यात्रा है इस महान पवित्र यात्रा को सब अग्र बन्धु अपनी यात्रा मानकर एक प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर 8/10/2022 को प्रातः 10 बजे न्यू मंडी मेहता क्लब पहुंचने का कार्य करें और शोभा यात्रा में भागेदारी कर सफल बनाने का कार्य करे। आलोक अग्रवाल और विपिन गोयल ने कहां की ये हमारे समाज के गौरव का मामला है हम सब को मिल जुल कर जहां जहां से यात्रा गुजरेगी बढ़ चढ़ कर स्वागत करना होगा जिससे समाज के एक अच्छा संदेश समस्त समाज में जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से अमित गुप्ता एडवोकेट,अखिलेश जिंदल एडवोकेट,हर्ष वर्धन गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,विपिन गुप्ता,हितेश गर्ग,राजीव बंसल,मनोज गुप्ता,कशिश गोयल,कमल मित्तल,बिजेंद्र गोयल,अनुज गुप्ता,मयंक बंसल, अनुज सिंघल,अंकुर गोयल आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड बस हादसा अपडेट : 25 लोगों की मौत, 12 शव बरामद


 कोटद्वार । उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लालढांग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला जा रही बस लैंसडौन के सिमड़ी गांव के पास करीब साढ़े तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक रात के दौरान चलाए गए बचाव अभियान में अब तक 21 लोगों को निकाल लिया गया है। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूष्ज्ञण ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने इस संबंध में पौड़ी जिलाधिकारी से वार्ता कर हालात की जानकारी ली।बस के खाई में गिरने के दौरान कई यात्री बस से बाहर छिटक गए। बस के बाहर भी कई बारातियों के शव पड़े हैं। उन्होंने बताया कि बस में 25 यात्रियों की मौत हो गई है, जिसमें से 12 के शव बस के बाहर बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ शव बस के भीतर है। लेकिन, बस जिस जगह पर अटकी है, वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है।राहत बचाव कार्य में एसडीआरएफ और ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अनूप पटवाल ने बताया कि मोबाइल और टार्च की रोशनी में ग्रामीण राहत कार्य में जुटे हैं। खाई में झाड़ियां होने के कारण वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...