सोमवार, 24 जनवरी 2022

मेरे नाम से वीडियो वायरल कर ब्राह्मण समाज को कोई भटका रहा है : संजीव बालियान

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा एक वीडियो के नाम पर ब्राह्मण समाज को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल कर समाज को भ्रमित और मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने कभी किसी पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की।रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो मेरठ में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान एक चौराहे का है। संजीव बालियान सहित अन्य भाजपा के नेता मंच पर दिखाई दे रहे हैं। भीड़ की आड़ में कोई व्यक्ति ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी कर रहा है, जिसे केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी बताकर वायरल किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने कभी इस तरह का बयान नहीं दिया और न ही उनकी सोच ऐसी है। कुछ लोग बेवजह उन्हें और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने भी देर रात ट्वीट कर वायरल वीडियो का खंडन किया है।



भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने किया कई ग्रामों में जनसंपर्क




मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधान सभा के सीमावर्ती ग्राम जीवनपुरी में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल जी के साथ चुनाव प्रचार किया ।युवा कार्यकर्ता आशीष शर्मा और उनके मित्रों ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया । सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा ,किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह , संजय कोरी ,तुषार सालार भी साथ रहे ।लोगों में संपर्क के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला ।

वहीँ दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी ने मोरना में चुनावी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रचार की समीक्षा की ।आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए कार्य करने का सुझाव दिया । मंडल अध्यक्ष डॉ सहरावत , जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रामकुमार शर्मा ,किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ,मंडल अध्यक्ष दिनेश सैनी , विस्तारक मंगलेश पांडे , सुरेंद्र सिंह जी ,जिंतेंद्र कार्यालय प्रभारी , कुणाल वालिया ,अरुण कुमार महामंत्री ,तुषार सालार ,संजय कोरी सहित अनेक कार्यकर्ता रहे ।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी प्रभारी चांदपुर विधान सभा ने आज विधायक कमलेश सैनी के नामांकन में उनसे मिलकर शुभकामनाएं प्रदान की और अन्य कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों के संबंध में संवाद किया ।

गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी का डोर टू डोर तूफानी जनसम्पर्क





मुज़फ्फरनगर। शहर सीट से गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप का सदर विधान सभा क्षेत्र मे भर्मण के दौरान सर्व समाज का भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्र की जनता द्वारा दर्जनों कार्यक्रम का आयोजन कर गठबंधन से सौरभ स्वरूप बन्टी को इस बार विधानसभा में भारी मतों से जिताकर अपने हर दिल अजीज पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र सौरभ स्वरूप को विधायक बनाने का पूरा अभियान तेज हो चला है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की देखरेख में चुनाव का खाखा तैयार कर चुनाव को गति देते हुए क्षेत्र की जनता ने अपने-अपने मोहल्लों व गलियों में स्वम की जिम्मेदारी से सौरभ स्वरूप बन्टी के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए निकल पड़े है व क्षेत्र में संपर्क के लोगो को इस बार केवल ओर केवल गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी के लिए वोट करने को कहते नजर आ रहे है।इससे साफ साफ नजर आ रहे है। इस बार क्षेत्र की जनता का मन बदलाव चाहता है जिसके चलते क्षेत्र की जनता के बीच वोट मांगने जा रहे अन्य दलों के प्रत्याशी का जबरदस्त विरोध कर जनता अपना मन साफ कर चुकी है कि इस बार सौरभ स्वरूप बन्टी गठबंधन सरकार।
आज सुबह सवेरे से ही क्षेत्र की जनता के आवागमन के बीच सौरभ स्वरूप का कृष्णापुरी में तूफानी डोर टू डोर जनसम्पर्क बब्ल, पीटर, जितेंद्र, प्रवीण उपाधय के साथ मिलकर किया गया। रालोद पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिम्मेदार नेतागणों ने बैठक कर सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को क्षेत्र की जनता के सहयोग से सदर विधानसभा से जीताने की विशेष योजना बनाई। शहीद चोक लोहा मंडी में अशोक नागपाल के राजा रानी कलेक्शन के उदघाटन पर सौरभ स्वरूप बन्टी मुख्य अतिथि रहे। उपस्थित लोगों ने सौरभ स्वरूप का भव्य स्वागत किया।पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एक मिशन बनाकर सेवा में जुटे है। महेश बंसल कुन्तीसदन पर शॉप उदघाटन के बाद अमरपाल प्रमुख आनन्दमुनि चांदपुर वाले कि उपस्थिति में एस0डी0 कालेज पर मीटिंग में भारी समर्थन प्राप्त हुआ। किदवईनगर जनअमिया स्कूल,मिमलाना रॉड,दरगाह इस्लामिया स्कूल कालोनी, रुड़की रॉड स्थित त्यागी कालोनी में मीटिंग की गई जहाँ गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को भारी जनसमर्थन मिला है इस दौरान बब्बल स्वरूप,ऋषभ गोयल,राजीव गर्ग,गुरु बाल्मीकि,विकल्प जैन, राकिब कुरेशी,सुमित खेड़ा, अलीम सिद्दीकी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,अंसार आढ़ती,अतुल शर्मा,पवन बंसल,शिवकुमार खटीक, जमशेद प्रधान, नीरज,मोहम्मद तारिक आदि का जनसम्पर्क में सहयोग रहा।

जिले में मिले 166 कोरोना के मरीज़


 मुजफ्फरनगर । जिले में 166 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 2256 हैं

मीरापुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त


 मुजफ्फरनगर ।आम आदमी पार्टी के मीरापुर विधानसभा उम्मीदवार सरदार जोगेंद्र मेजर का पर्चा जांच में निरस्त हुआ है। विरोध में आत्मदाह की चेतावनी दी है।

जिसको लेकर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रत्याशी द्वारा आत्मदाह करने की कोशिश की गई, वही पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई

जयंत चौधरी 27 जनवरी को करेंगे जिले की 3 विधानसभा में चुनाव प्रचार

 


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी का २७ जनवरी २०२२ बृहस्पतिवार को खतोली जिला मुजफ्फरनगर में रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी जी चुनाव अभियान के अंतर्गत रायल गार्डन बुढ़ाना रोड खतोली पंहुंचेंगे। दोपहर एक बजे बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी राज्यपाल बालियान के चुनाव अभियान के तहत कृष्णा पैलेस नदी मंदिर बुढ़ाना पंहुंचेगे। तीन बजे मुजफ्फरनगर सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के चुनाव अभियान के तहत वृंदावन गार्डन भोपा रोड मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

रोकी कार तो नोटों की गड्डियां देख चकरा गई पुलिस




लखनऊ । कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश में सरोजिनी नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब वाहन चेकिंग के दौरान इको स्पोर्ट कार से लगभग ₹800000 की नगदी बरामद हुई ।

पुलिस के अनुसार इकोस्पोर्ट गाड़ी के साथ सौरव सिंह पुत्र श्री डॉ वीरेंद्र सिंह गोमती नगर निवासी गिरफ्तार सौरभ सिंह बरामद रुपए का कोई दस्तावेज नहीं दे सका। सरोजनी नगर पुलिस नगदी सीज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के यहां छापे में तीन करोड़ से अधिक की नकदी बरामद


लखनऊ  । रकाबगंज में बड़े सुपारी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। अग्रवाल इलाके के बड़े सुपारी बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनके हवाला कारोबार से जुड़े का शक है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल के ठिकानों से अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को यहां रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू की थी, जो अब तक जारी है।आयकर के करीब दो दर्जन से ज़्यादा अधिकारी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं और अग्रवाल के घर के बाहर अब भी लखनऊ पुलिस फ़ोर्स मौजूद है।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का दिन निकलते ही तूफानी दौरा




मुज़फ्फरनगर । सदर विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल दिन निकलते ही जनसम्पर्क अभियान में जुट जाते है वही कपिलदेव अग्रवाल ने रामलीला टीला चुंगी नम्बर 2 मिमलाना रॉड बकरा मार्किट लद्दावाला आबकारी मोहल्ला में जबरदस्त तूफानी चुनावी जनसम्पर्क दौरा किया और अपनी सरकार के 5 सालो के विकास कार्य जनता को गिनाए ओर जनता से वोट मांगी वही जनता ने भी अपना पूरा समर्थन आशिर्वाद के तौर पर दिया ओर कहा कि पहले भी बीजेपी और आपको वोट दी है अबकी दफा भी कपिलदेव अग्रवाल को ही वोट देकर भारी मतों से जिताएंगे वही जगह जगह कपिलदेव अग्रवाल का फूल बरसाकर व फूलमालाओं से स्वागत किया गया



मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का चुनावी तूफानी दौरा बरसात में लगातार जनता के बीच जनसम्पर्क अभियान




मुज़फ्फरनगर। सदर विधानसभा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर के साउथ सिविल लाइन्स में जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रमुख समाज सेवी पवन मित्तल के निवास स्थान पर आकर वोट डालने की अपील की जिसमे प्रमुख रूप से शैलेन्द्र किंगर,राजेश पराशर विनोद सिंघल,अर्थव मित्तल,शुभम शर्मा एवं भाजपा के युवा मोर्चे के सदस्य एवं माहौल वासी और मित्र गण मौजूद रहे सभी ने कपिलदेव अग्रवाल को भरपूर जनसमर्थन दिया और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का लिया संकल्प किया। 



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...