बुधवार, 5 जनवरी 2022

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कोरोना के चलते कई गाइडलाइंस जारी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 15/2022-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 04 जनवरी 2022 के अन्तर्गत गृह (गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 1054/ 2021-सीएक्स-3, दिनांक 19.6.2021 व आदेश संख्या 2141/2021-सीएक्स-3, दिनांक 24.12.2021 के क्रम में सम्यक् विचारोपरांत वर्तमान में कोरोना के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निम्न निर्देश दिनांक 06.1.2022 से लागू करने के आदेश निर्गत किये गये है। अतः उक्त निर्देशों को जनपद मुजफ्फरनगर में निम्न प्रकार लागू किया जाता है। अनिवार्यता शर्त का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी:-

1- जनपद में स्थापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानकों/सुझावों के साथ कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में प्रभावी प्रचार-प्रसार कराया जायें। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सभी पी0ए0 सिस्टम सदैव क्रियाशील रहे व प्रचार-प्रसार के प्रयासों को और अधिक सशक्त किया जायें।

2-   15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने हेतु अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे कि स्कूल, कालेज इत्यादि का भी उपयोग किया जायें।

3- सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रभावी पालन कराने हेतु राशन की दुकान व अन्य दुकानों में दो गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाए ताकि दुकानों पर उपस्थित व्यक्तियों में उचित दूरी बनी रहें।

4- स्थानीय मण्डियों/साप्ताहिक मार्केट को इस प्रकार संचालित किया जाए, जिससे वहां फुटकर बिक्री आदि के कारण भीड-भाड न हो सकें एवं नियंत्रित तरीके से कार्य हो सकें। यदि आवश्यक हो तो जनपद स्तर पर मण्डियों/मार्केट को भीड-भाड वाले स्थानों से दूर अथवा अन्य खुले स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए स्थानान्तरित किया जायें। अलग-अलग दुकानों को अलग-अलग समय पर खोला जायें, जिससे एक ही समय में अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने पाए और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित किया जा सकें। सभी प्रमुख मण्डियों में प्रातः 4.00 बजे से 8.00 बजे के बीच ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से करायी जायें। यह अपेक्षा की जाती है कि पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिला मजिस्टेªट प्रातः 4.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे के मध्य संयुक्त रूप से निरीक्षण करें कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से निरीक्षण करें कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से चलती रहें। निदेशक मण्डी परिषद संबंधित जनपद के मण्डी समितियों से समन्वय स्थापित कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

5- दुकानों, रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट एवं इंटिग ज्वायेंट्स के द्वार पर पल्स आॅक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायें तथा मास्क नही तो सामान नही का अनुपालन कराने हेतु व्यापार मंडल से समन्वय स्थापित कर अनुसरण किया जायें।

उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत गे्रडेड रिस्पान्स हेतु निम्न निर्देश दिये जाते हैः-

जनपद में 1000 से अधिक ऐक्टिव केसेज होने पर

(1) धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(2) पुरातत्व विभाग के स्मारक, वन्य प्राणि उद्यान (चिडियाघर) एवं क्लब में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(3) स्वीमिंग पूल/वाटर पार्क एवं जिम बन्द रहेगें।

(4) रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट/फूड ज्वाइंटस एवं सिनेमा हाल 50ः की क्षमता के साथ संचालित होगें। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(5) कक्षा-10 तक सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06.01.2022 से 14.1.2022 तक बन्द रहेगें।

(6) 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगने पर 02 दिन का अवकाश दिया जायें।

(7) रात्रि कालीन कफ्र््यू रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लागे रहेगा।

(8) प्ज् एवं प्ज्म्ै से संबंधित निजी कम्पनियाॅ वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को लागू करना प्रोत्साहित करेंगी।

(9) शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति निम्नवत शर्तो/प्रतिबन्धों के अनुसार रहेेंगीः-

(प) बन्द स्थानों में एक समय में अधिकतम 100 से अनधिक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।

(पप) खुले स्थानों में एक समय में ग्राउण्ड की क्षमता के 50ः तक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उपरोक्त दिशा-निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे।

जिले के दसवीं तक के स्कूलों में नहीं होगा अवकाश

 मुजफ्फरनगर । कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार जिले में दसवीं तक के स्कूलों में अवकाश नहीं रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले एक हजार से कम हैं। इसके चलते यहां अवकाश नहीं होगा।


शहर के तीन चौकी प्रभारी बदले


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने तीन सब इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। 

एसएसआई शाहपुर बालिस्टर त्यागी को प्रभारी चौकी गांधी नगर नई मंडी भेजा गया है। जितेंद्र सिंह को गांधीनगर चौकी से नई मंडी थाना चौकी प्रभारी बनाया गया है। 

मुकेश कुमार को नई मंडी चौकी प्रभारी से नई मंडी थाने भेजा गया है। 

फिर छह जनवरी से बंटेगा निशुल्क राशन


मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा बताय गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 अन्तर्गत निःशुल्क आवश्यक वस्तुओं (गेहूँ, चावल, साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं सोया आॅयल) का वितरण माह जनवरी, 2022 में दिनांक 06 से 15 जनवरी, 2022 तक जनपद में प्रचलित अन्त्योदय कार्डो पर कुल 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल प्रति कार्ड), 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना एवं 01 ली0 सोया आॅयल प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको में कुल 5 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट), 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना एवं 01 ली0 सोया आॅयल प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त वितरण में राशन कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत उक्तानुसार पाँचो सामग्री एक साथ प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टाॅक में उपरोक्त वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी। इस हेतु पृथक से पोर्टेबिलिटी चालान जनरेट नहीं किये जायेंगे। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईलव्ज्च्वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि 15.01.2022 होगी।

अतः सभी कार्डधारको से अनुरोध है कि वह उपरोक्तानुसार अपना निःशुल्क राशन (गेहूँ, चावल, साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं सोया आॅयल) प्राप्त करते समय कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपने मुँह पर माॅस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पाॅस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि कार्डधारको को ई-पाॅस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व कार्डधारको के हाथो को साबुन/सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पाॅस मशीन के माध्यम से उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर 5 से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो कार्डधारको के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाये तथा कार्डधारको के बीच गोला/निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये।

किशोरों में वैक्सीनेशन के लिए जोश


मुजफ्फरनगर। जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। किशोरों में टीकाकरण के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। किशोर बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। टीका लगने के बाद किशोरों की झिझक दूर हो गई और वह अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा किशोरों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है, अभिभावक पूरी जिम्मेदारी के साथ किशोरों का टीकाकरण करवाएं, सभी के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। केंद्रों पर पहुंचे किशोरों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर खुशी दिख रही है। अधिकतर किशोरों में जोश है और वह टीकाकरण के लिए अपने हमउम्र दोस्तों के साथ बूथ पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान कुछ किशोरों में टीका लगवाने को लेकर झिझक भी दिखी , हालांकि टीका लगने के बाद उनकी झिझक दूर हो गई और वह अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करते देखे गए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया विभाग शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों का सहयोग ले रहा है, स्कूलों के प्रधानाचार्य छात्रों के माता-पिता से बात करके उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसका परिणाम यह रहा कि जनपद में बुधवार को 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 5294 किशोरों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 5483 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 9984 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। बुधवार को जनपद में 20761 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा शहर में चार स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, स्कूल का आईडी लाना अनिवार्य है ताकि टीकाकरण समय से बिना किसी त्रुटि के किया जा सके।

लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए विस्तार से


 लखनऊ । लंबी प्रतीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 8085 लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर 7 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 है। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 है। 

इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है। 

शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास (इंटरमीडिएट) 

भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा वेटेज - प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा की हो या एनसीसी का बी सर्टिफिकेट हो।

आयु सीमा 

18-40 वर्ष।

बढ़ी सख्ती : यूपी में जिम, स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क बंद रखने के आदेश

 लखनऊ । कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत जिम, स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने को कहा गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने यह आदेश जारी किए हैं। 





मुजफ्फरनगर में 27 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर । दिन की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग में आई रिपोर्ट में जिले में आज 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

जिसमें अधिकतर गांधी कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं जिस तरीके से कोरोना विस्फोट हो रहा है। उससे लग रहा है कि जिले में जल्दी कोरोना भयंकर रूप लेकर तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है।

पुलिस लाइन में महिला पुलिस के लिए हॉस्टल का लोकार्पण



 मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर महिला आरक्षियों को सौगात देते हुए 48 महिला आरिक्षयो हेतु हॉस्टल का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम नेता मौजूद रहे ।

मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों के लिए 48 बेड का हॉस्टल बनाया गया है। 167 लाख रुपये की लागत से बने हॉस्टल से महिला पुलिसकर्मियों को लाभ मिलेगा। उद्घाटन के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

साइबर ठगी के अस्सी हजार रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगी के मामलों में कार्रवाई करते हुए 79,995 रुपये वापस करा दिए ।

अजय कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द निवासी मुकल्लमपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा लोन दिलाने के बहाने मनी रिक्वेस्ट भेजकर 50,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए CASHFREE & ACTIVEPAY  को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 50,000 रूपये में से 22,000 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

श्रीमती प्रमिला सिंह पत्नी अनिल कुमार निवासी आन्नद विहार सर्कुलर रोड़ थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 57,995 रुपये की धोखाधडी की गयी है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYU को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धन राशि 57,995 रूपये को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...