गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
बिपिन रावत को मोदी और मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। तमिलनाडु में कनुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है। बिपिन रावत के साथ-साथ इस हादसे में जान गंवाने वालीं उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य कर्मियों कापार्थिव शरीर भी दिल्ली लाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि बुधवार को बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों का निधन तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुआ था। खबरों के मुताबिक, पार्थिव शरीर को बिपिन रावत के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
विक्की कौशल की हुई कैटरीना कैफ
जयपुर । विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थानी शानो शौकत के साथ सात फेरे ले लिए।
शानदार सज्जा के बीच आज यह स्टार कपल शादी के बंधन में बंध गया। बीते दो दिन से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां चल रही थीं। आज इन दोनों ने सात फेरे लेकर अपनी शादी कर ली। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने करीबी दोस्तों को परिवार की उपस्थिति पर सात फेरे लिए हैं। उनकी इस शादी में करीब खान, अंगद बेदी, नेहा धूपिता, मिनी माथुर और गुरदास मान सहित कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इन दोनों की शादी की रस्में सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में 7 तारीख से चल रही थीं। शाम के समय मेहमानों के लिए भोज की व्यवस्था की गयी।
भारत ने सभी इंटरनेशनल उड़ानों पर 31 जनवरी तक लगाई रोक
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी चिंता के बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। इससे पहले 26 नवंबर को सरकार ने घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रतिबंध हटा ली जाएगी और सामान्य सेवा बहाल होगी। एक सप्ताह से कम समय में ही इस फैसले पर अगले नोटिस तक रोक लगा दी गई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है, ''26-11-2021 को जारी सर्कुलर में आंशिक संशोधन के तहत सक्षम प्राधिकारी ने भारत से आने-जाने वाली निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 31 जनवरी, 2022 के रात 11:59 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों और विशेष रूप से मंजूर किए गए विमानों पर लागू नहीं होगा।''
सर्कुलर के मुताबिक, सक्षम प्राधिकारी के द्वारा केस टु केस बेसिस पर चुनिंदा रूटों पर अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन की मंजूरी दी जा सकती है। कोविड -19 महामारी की वजह से 23 मार्च, 2020 से देश में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं निलंबित हैं। हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।भारत का अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस सहित 31 देशों के साथ एयर बबल समझौता है। हालांकि, 'जोखिम वाले देशों (यूरोप के देशों सहित यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, तंजानिया, हांगकांग, इज़राइल) से आने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से कोविड जांच की जाती है। जांच रिपोर्ट आने तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ता है और निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। 8वें से 14वें दिन तक इन्हें अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होती है।
वीरपाल निर्वाल और जोगेंद्र वर्मा ने जनरल रावत को बताया सच्चा देशभक्त
मुजफ्फरनगर। भोपा में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल और समाजसेवी जोगेंद्र वर्मा ने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के महान सपूत सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को नमन करते हुए शोक प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है। पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। भाजपा नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोशल मीडिया पर तमंचे लहराने वाला गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर एक युवक की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उसके द्वारा अवैध हथियारों (02 तमंचे) को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा आज शाहपुर मन्सूरपुर रोड से अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जीशान पुत्र इस्लाम निवासी पुरबालियान थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास दो तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर जो वीडियो में प्रदर्शित किया गया था।
स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों को किससे खरीदा गया, इसकी जांच की जा रही है।
पालिकाध्यक्ष ने परिवार सहित सीडीएस को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर । देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत जी उनकी धर्मपत्नी एवं देश के वीर ऑफिसर की कल हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण पूरा देश सदमे में है आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उन सभी की आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और श्रद्धा सुमन अर्पित किए पालिका अध्यक्ष के साथ इंजीनियर अशोक अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल श्रीमती वंशिका अग्रवाल गोपाल त्यागी एवं परिवार के बच्चे उपस्थित रहे।
नुमाईश की रूपरेखा की जिलाधिकारी ने दी जानकारी
मुजफ्फरनगर । कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारी व पत्रकार बंधुओ सहित सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।
उसके उपरान्त जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि मुजफ्फरनगर में आगामी 10 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित सभी योजनाओं का विस्तार के साथ डिस्प्ले भी किया जाएगा एवं आम जनमानस के मनोरंजन के लिए भी स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में शांति व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदर्शनी देखने के लिए आने वाले परिवारों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदर्शनी शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी। उन्होने प्रेस वार्ता करते हुए सभी पत्रकार बंधुओ से सहयोग करने की अपील की कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार प्रमुखता के साथ किया जाए ताकि आम जनमानस लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का भी संपूर्ण रुप से पालन किया जाए। जितने बड़े प्रोग्राम होंगे उनका आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज मुजफ्फरनगर के भव्य मैदान में कराया जाएगा और अन्य कार्यक्रम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित होंगे। इस दौरान पत्रकार बंधुओं ने भी कई सुझाव दिए जिनका स्वागत जिलाधिकारी ने किया। और उन्होने कहा कि हर हालत में कानून एवं व्यवस्था को बहाल रखते हुए संपूर्ण सुरक्षित वातावरण में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न कराया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पत्रकार बंधुओ ने बढ-चढ कर भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी को सुरक्षित वातावरण में बेहतर वातावरण में संपन्न कराने के लिए निरंतर परिश्रम किया जा रहा है।
जिलाधिकारी की प्रेस वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस सफल प्रेस वार्ता के लिए जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार ने पत्रकार बंधुओ को बधाई द
जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय सांसद लोकप्रिय जन नेता एवं माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार डाॅक्टर संजीव कुमार बालियान के कर कमलों द्वारा 10 दिसंबर 2021 की शाम 5ः00 बजे किया जाएगा। नुमाइश पंडाल में उद्घाटन समारोह होगा विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल रहेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सहारनपुर मंडल के मंडल आयुक्त लोकेश एम द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर विशिष्ट आमंत्रित अतिथिगण के रूप में विधायक बुढाना उमेश मलिक और विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊंटवाल एवं विधायक खतौली विक्रम सिंह सैनी एवं विधायक मीरापुर अवतार सिंह भड़ाना और भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला को आमंत्रित किया गया है। अतिथि के रूप में सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग उत्तर प्रदेश जगदीश पांचाल एवं माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर वीरपाल निरवाल एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं प्रदर्शनी प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार द्वारा जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के भव्य उद्घाटन समारोह की समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। इस अवसर पर अजय कुमार तिवारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
CDS विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 11 अन्य अफसरों के शवों को लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
कोयंबटूर। सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य अफसरों के पार्थिव शरीर को ले जा रही गाड़ियों में से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा गुरुवार को मेट्टापलयम के नजदीक बुर्लियार में हुआ. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे में कुछ पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए, स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्थिव शवों के लिए अन्य गाड़ी बुलाई गई और उन्हें ससम्मान भेजा गया. स्थानीय लोगों ने इन गाड़ियों पर फूल बरसाकर अपनी श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि बुधवार को हैलिकाप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य अफसरों का निधन हो गया था.इससे पहले बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ग्रुप कैप्टन गंभीर रूस से घायल है. बुधवार को बुर्लियार को पार करते ही हैलिकाप्टर पेड़ से टकरा गया था और वह वेलिंगटन हैलीपैड से करीब 10 किमी पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया था. लोगों ने कहा कि हैलिकाप्टर में आग नहीं लगी होती तो लोगों को बचाया जा सकता था. बुर्लियार के लोगों ने कहा कि इस हादसे के बाद से इलाके में कई सरकारी गाड़ियों को देखा गया है, जबकि पहले इतनी अधिक संख्या में वाहन नहीं आए थे.इस हादसे में इस घटना में जनरल बिपिन रावत,मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी),ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,विंग कमांडर पी. एस. चौहान,स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह,जेडब्ल्यूओ दास,जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साइ तेजा का निधन हुआ था.
इनके पार्थिव शरीरों को भेजने के लिए कुछ वाहनों का इस्तेमाल किया गया. इनमें से एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. हालांकि यह मामूली हादसा था, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पार्थिव शरीर को दूसरे वाहन के जरिए आगे भेजा गया.
खतौली के पास सडक हादसे में जेई की पत्नी की मौत
खतौली। दिल्ली - देहरादून हाईवे सहित अलग-अलग संपर्क मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में जेई की पत्नी की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा गया।
सूत्रों के अनुसार मेरठ के जागृति विहार निवासी चंदर सिंह जानसठ एवं बघरा ब्लॉक में जेई का पदभार संभालते हैं। बुधवार सुबह कार चालक राजन जागृति विहार मेरठ से उनकी पत्नी 48 वर्षीय अनीता को हरिद्वार में उनकी मौसा की रस्म तेहरवीं में ले जा रहा था, जबकि उनके पति चंदर सिंह जानसठ ब्लाक जाने के लिए दूसरे वाहन से आ रहे थे। जब ये लोग रतनपुरी थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून मार्ग पर खतौली हाईवे पर सठेड़ी गंगनहर अंडरपास पहुंचे, तो अचानक हाईवे पर अंडरपास से ऊपर आई कार को बचाने की कोशिश में चालक राजन कार पर नियंत्रण खो बैठा।
कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलटी खाते हुए दूसरी तरफ जा गिरी। हादसे में चालक राजन और अनीता घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सेंट फ्रांसिस अस्पताल खतौली में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अनीता को नाजुक हालत में मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल रेफर किया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
शहीद बिपिन रावत को सपा ने दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के महान सपूत सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को नमन करते हुए शोक प्रकट किया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है। पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। सपा नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता रामनिवास पाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शमशेर मलिक, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, सपा नेता हरेंद्र पाल,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,युवा सपा नेता अरशद मलिक,सलमान त्यागी,वसीम राणा,एहसान अंसारी,मेहताब सैफी,सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...