गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

व्यापार बंधु की बैठक संपन्न



 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु/उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड बैठक संपन्न हुई। 

कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारी व व्यापार बंधुओ सहित सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगो के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया। 

 इसके उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु/उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठक आहूत की गई, जिसमें शहर के व्यापारियों ने नगर में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गलियों में टूटी हुई सड़कें, बिजली विभाग के लटके हुए बिजली के तार, एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस संबंधित फोटो कार्य की समस्याओं एवं भीड़ तथा शहर में ई-रिक्शा के जंजाल से मुक्ति एव उनके द्वारा किए जा रहे ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना, सीसीटीवी कैमरा, बाजारों में स्ट्रीट लाइट के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायतें रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्राप्त शिकायतों के आधार पर सर्वे करते हुए सड़कों की मरम्मत व निर्माण कराया जाए तथा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वाले व्यक्तियों के लिए अधिक फोटोग्राफी मशीन की व्यवस्था कराई जाए एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की रेवम्प योजना के अंतर्गत बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से  बाजारो का निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए तथा जहां कहीं भी स्ट्रीट लाइट खराब मिले उनको तत्काल बदलवाया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, यातायात की संयुक्त कमेटी गठित करते हुए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया, जिससे कि बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा ना हो तथा सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में साप्ताहिक बंदी वाले दिन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बंदी के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

दिल्ली बार्डर से लौटेंगे किसान





नई दिल्ली। सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान आज से घर वापसी क चुके हैं।14 महीनों से डटे किसानों ने आंदोलन की समाप्ति का ऐलान कर दिया है। 11 दिसंबर से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम जगहों से किसान घर वापसी शुरू कर देंगे। इसके बाद 13 दिसंबर को किसान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास करेंगे और अपने घरों को पहुंच जाएंगे। सरकार की ओर से मिले नए प्रस्ताव पर किसान संगठनों में सैद्धांतिक सहमति पहले बन गई थी, लेकिन गुरुवार दोपहर को इस पर लंबी चर्चा के बाद फैसला हुआ। इस मीटिंग में किसान संगठनों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद थे। सिंघु बॉर्डर का माहौल भी किसानों की वापसी का संकेत दे रहा है। यहां लोग टेंट हटाने लगे हैं और लंगर आदि का सामान गाड़ियों में रखा जाने लगा है।
 बुधवार की शाम को केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी, मुआवजा और मुकदमा समेत कई मुद्दों पर किसानों की मांगें माने जाने के बाद यह स्थिति बनी है। किसान संगठनों की प्रतिनिधि संस्था संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सरकार के नए प्रस्ताव पर राजी होने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही 14 महीनों से चला आ रहा किसानों का आंदोलन अब समाप्त हो सकता है। तीन नए कृषि कानूनों की वापसी, एमएसपी, बिजली बिल समेत कई मांगों को मनवाने के बाद किसान यह वापसी कर रहे हैंकिसानों और सरकार के बीच ट्रिपल एम यानी मुकदमा, मुआवजा और एमएसपी को लेकर पेच फंसा हुआ था। एमएसपी के सरकार ने समिति के गठन की बात कही है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने मुआवजा अधिक देने की बात कही है, जिससे किसान राजी हो गए। मु्ख्य मसला मुकदमों का अटका था, जिसे लेकर सरकार ने तत्काल वापसी की बात कही है और अब किसान संगठन राजी हो गए हैं। मुआवजे को लेकर हरियाणा और यूपी सरकार की सैद्धांतिक सहमति से ही बात बन गई। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा सरकार आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिवार को ज्यादा मुआवजा देने के लिए तैयार है, लेकिन नौकरी के लिए नहीं। इस पर शुरुआती मतभेद के बाद हरियाणा के संगठन राजी हो गए हैं।एमएसपी कानून बनाने तक धरना जारी रखने की जिद करने वाले किसान नेताओं ने भी लचीला रुख दिखाया है, जिसके चलते बात बन गई। कमिटी में किसान प्रतिनिधियों के तौर पर केवल संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों को ही शामिल कराने की शर्त किसान नेताओं ने छोड़ दी। सरकार के वार्ताकारों की तरफ से दलील दी गई थी कि बिना प्रधानमंत्री से आदेश लिए इस पर कोई प्रस्ताव नहीं दिया जा सकता क्योंकि कमिटी का ऐलान खुद पीएम ने किया है। पंजाब के ज्यादातर संगठन सरकार के पहले प्रस्ताव पर ही तैयार थे, दूसरे प्रस्ताव को हरियाणा के संगठनों ने स्वीकार कर लिया।किसान नेता योगेंद्र यादव ने टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दूसरे प्रस्ताव में सारी चिंताएं दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से तय हुआ कि सरकार का प्रस्ताव मंजूर है। विश्वास है कि सरकार सारी प्रक्रिया शुरू कर देगी। औपचारिक चिट्ठी आने के बाद हम धरना खत्म करने का ऐलान कर देंगे।

इस बीच राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार की ओर पक्के कागज आ जाएंगे तो फिर हम आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पंच संतुष्ट हैं, तो हम भी राजी हैं। सभी धरनों के समापन के बाद गाजीपुर का धरना खत्म होगा। बदले तेवर के साथ टिकैत ने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्रवाई पर कहा कि सरकार की कोई मजबूरी होगी। हम मुद्दा उठाते रहेंगे। राकेश टिकैत ने फिर दोहराया कि राजनीति से वे दूर हैं और दूर ही रहेंगे।

सपा में कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में सपा हाईकमान के निर्देश पर कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दी गई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा हाईकमान के निर्देश पर संजीव प्रधान एडवोकेट निवासी ग्राम नंगला मुबारिक को जिला सचिव समाजवादी पार्टी का मनोनयन पत्र सौंपते हुए अन्य कार्यक्रर्ता धनवीर कश्यप खतौली को जिला उपाध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट को जिला सचिव समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर पद पर मनोनयन पत्र सौंपते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी  निष्ठावान व सपा की नीतियों के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर सम्मान देने में सबसे आगे रहती है,सपा में संजीव प्रधान एडवोकेट, धनवीर कश्यप,आमिर कासिम एडवोकेट को नई जिम्मेदारी उनकी सक्रियता को देख कर दी गई है सभी निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ताओं को पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।

 मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,सलमान त्यागी, आशीष त्यागी, एहसान अंसारी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केशव प्रसाद मौर्य ने विजय कश्यप को दी श्रद्धांजलि


नानौता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चरथावल विधानसभा से विधायक व स्वर्गीय राज्यमंत्री विजय कश्यप के ननोंता आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय विजय कश्यप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य सपना कश्यप सहित परिवार से मुलाकात की।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 09 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी शाम 07:53 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 09:51 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - व्याघात सुबह 10:28 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:53 से शाम 03:14 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:05* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु दोष* 🌷

🏡 *जिन के घर का मुख दक्षिण में हो, वे अपने घर के दरवाजे के बाहर एक गमले में आम का पौधा लगायें और गुरुमंत्र का जप करें ।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷

🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चिंता, कष्ट, बीमारी निवृति के लिए* 🌷

🏡 *जिनके घर में चिंता, कष्ट और बीमारी ज्यादा है | भविष्य पुराण में आया है की मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी माने 10 दिसम्बर 2021 को शुक्रवार के दिन सुबह सूर्य भगवान को तिल के तेल का दीपक दिखाये अर्घ्य दे |*

🌞 *सूर्य भगवान को अर्घ्य दो तो इस भाव से – मन में एक बार स्मरण कर लेना की भगवत गीता में आपने कहाँ है – “ज्योति श्याम रविरंशुमान” ये ज्योतियों में सूर्य मै हूँ .... तो मेरा अर्घ्य स्वीकार करो | मेरा ये प्रणाम स्वीकार करें |*

⛅ *तो उस दिन लोटे में चावल, तिल, कुंम-कुम, केसर डालकर अर्घ्य दें | केसर न हो तो ऐसे ही कुंम-कुम डाल दें अर्घ्य दें, तिल का दिया दिखा दें |

🏡 *फिर घर में भोजन बने और सब खाये उसके पहले दही और चावल थाली में लेकर सूर्य भगवान को भोग लगाये और प्रार्थना करें हमारे घर में आपके लिए ये प्रसाद तैयार किया है ये नैवेद्य आप सूर्य भगवान स्वीकार करें और हमारे घर में सब प्रकार से आनंद छाया रहे, सब निरोग रहें, दीर्घायु बने | ऐसा करके उनको भोग लगाये और प्रसाद थोडा-सा छ्त पर रख दें घर के लोग भी प्रसाद में दही-चावल खुद भी खा लें |*

🙏🏻 *- 


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


💥 *पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष



31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन की शुरुआत आपके लिए और दिनों से बेहतर रहेगी। आज विद्यार्थियों को अपनी एकाग्रता में भी वृद्धि देखने को मिलेगी, जिसके कारण उनका मन पढ़ाई की ओर लगेगा। परिवार में कोई कलह चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिसके कारण आपको मानसिक शांति मिलेगी। नौकरी में भी आज आपके शत्रु आपको तेज व पराक्रम को देखकर परास्त होंगे। लेकिन आज कुछ ऐसी समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे, जो व्यर्थ की होंगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपको अपने दिन का ज्यादा समय दूसरों के कार्यों को करवाने में नहीं बिताना है, क्योंकि आज आपके पास भी बहुत सारे काम होंगे, जिनके कारण आप चिंतित भी रहेंगे, इसलिए आज आपको दूसरों के कार्य को समाप्त कराने से पहले अपनों की ओर ध्यान देना होगा। आज आपके परिवार का जो सदस्य आपको अत्यधिक प्रिय होगा व आपको जरूरत के समय मदद न मिलने के कारण आज आपका मन परेशान रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। संतान को आज सामाजिक कार्य करते देख मन में प्रसन्नता होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी व्यवसाय को चलाने की सोची है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और आप आज यदि कहीं निवेश करें, तो वह भी दिल खोल कर करें, क्योंकि वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगा। आज आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिल सकता है, जिससे कुछ गिले-शिकवे भी दूर होंगे। जीवनसाथी के साथ यदि किसी तरह का मनमुटाव चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा और आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कुछ धन व्यय करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आपको ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज दिन थोड़ा परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्यों से उनको मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आज यदि आप किसी निवेश को करने की सोच रहे हैं, तो वह दिल खोल करें, क्योंकि उसमें आपको भरपूर लाभ अवश्य मिलेगा। आज आप अपने घर आदि की रंगाई पुताई पर भी करवाने की सोच सकते है। सायंकाल का समय आज आप अपने लिए कुछ समय निकालकर शॉपिंग पर जाने की सोच सकते हैं, जिसमें आप असफल रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों व अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा जिससे वह पढ़ाई में आ रही मुश्किलों का समाधान खोजने में सफल रहेंगे। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से कोई नई खोज कर सकते हैं, जो आपके बिजनेस को ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। आज आपको किसी विदेश में रह रहें परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। प्रेम जीवन में आज कुछ बदलाव होंगे, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान भी रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपके पास आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद अनुभव भरा रहेगा। आज आपकी संतान के विवाह संबंधी समस्या के सुलझ जाने से आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आज आप किसी नये मकान, भूमि, वाहन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आज आप उसे भी करने में सफल रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज यदि एक दूसरे से झूठ बोला, तो वह उनके रिश्ते में वाद-विवाद करवा सकता है, इसलिए आपको झूठ बोलने से बचना होगा। आज आप अपनी माताजी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण उनका मन भी प्रसन्न होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने पारिवारिक जीवन में संभलकर चलना होगा, नहीं तो आज आप अपने किसी खूबसूरत रिश्ते में दरार डलवा सकते हैं। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई वाद विवाद चल रहा है,तो आपको उसमें भी जीवनसाथी से सलाह लेकर उसे समाप्त करने की कोशिश करनी होगी। आज आपको अपने घर के मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति की दखलअंदाजी देने से रोकना होगा, नहीं तो वह पारिवारिक वातावरण को खराब करवा सकता है। आज आप संतान को कोई नया व्यवसाय करवाने की सोच सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप थोड़ा तनाव महसूस करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपको अपने व्यवसाय के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला सीखनी होगी, तभी आप लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, क्योंकि आज यदि आपको किसी की बात बुरी भी लगे, तो आपको उसमें चुप रहकर ही सुनना बेहतर होगा। नौकरी में आज आपको आपके पसंद का कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से भी आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आज जीवनसाथी से बहसबाजी होने के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए खुशी भरा रहेगा, क्योंकि उनके किसी परीक्षा के परिणाम आने से उनका मन प्रसन्न रहेगा व परिवार के सदस्य भी उनसे प्रसन्न नजर आएंगे, उनकी तरक्की देखकर उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। आज आप सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भी कुछ लोगों से मिलना जुलना कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप पूजा पाठ, हवन आदि करवा सकते हैं। यदि आपने ऐसा किया, तो मैं आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, इसलिए अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चों से परेशान रहेंगे और उन पर लगाम लगाने के बारे में ही सोचते रहेंगे, लेकिन आज आपको एक बचत प्लान करके ही चलना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप के आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है व बढ़ते हुए खर्चों के कारण आज आपका स्वभाव भी कुछ चिडचिड़ा रहेगा, जिसके कारण आपका आपकी माता जी से भी कोई वाद विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तों में कड़वाहट आ सकती हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आप अपने व्यवसाय में मिलने वाले लाभ से प्रसन्न रहेंगे और अपने किसी परिजन को यदि आज धन उधार देंगे, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह अवश्य ले। भाई व बहनों से यदि कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने जीवनसाथी के लिए भी कुछ शॉपिंग करा सकते हैं। यदि संतान को आज आप किसी यात्रा पर लेकर जाने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आपके मन में अपने करियर को लेकर कुछ चिंताएं रहेंगी, जिन्हे आप दूर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसमें आज आप थोड़े असफल रहेंगे। यदि आज किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो वह भी आपको मिलना मुश्किल है, इसलिए आप पुरानी में ही टिके रहें। आज आप अपने भविष्य के कुछ नीतियों को बनाने में अपने किसी रिश्तेदार से मदद ले सकते हैं। आज आपको किसी को भी काम के लिए कोई सलाह नहीं देनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह भविष्य में आपके लिए परेशानी बन सकती है। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य के कठोर व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे।



जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और शुभआशीष।

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मुजफ्फरनगर में तबादला होकर आए पुलिस कर्मियों तैनाती

 




मुजफ्फरनगर । जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव ने स्थानांतरण वाले इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों की डेट फिक्स की

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

CDS विपिन रावत के निधन पर कचहरी में नो वर्क

 


*आवश्यक सूचना*


*चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ श्री बिपिन रावत जी के आकस्मिक देहावसान की दुःखद घटना के कारण कल दिनांक 09-12-2021, को मुजफ्फरनगर जिला बार संघ व सिविल बार संघ के अधिवक्ता अदालतों में कोई कार्य नहीं करेंगे और Complete No Work रहेगा. दोनो बार की संयुक्त शोक सभा कल दिनांक 09.12.2021 को दोपहर 12 बजे फैन्थम हाल मे होगी.*

भवदीय

अध्यक्ष/महासचिव

जिला बार एसोसिएशन

सिविल बार एसोसिएशन

मुज़फ़्फ़र नगर।✍

जिले में कौन बिगाड़ रहा है टिकटों के समीकरण

 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में जिला मुजफ्फरनगर की छह विधानसभाओं में समीकरण लगभग बदल गए हैं। 

बात करें सदर विधानसभा सीट की तो वर्तमान में विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के स्वच्छता मिशन के प्रदेश संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला टिकट की लाइन में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप व सौरभ स्वरूप सहित हाल ही में ब्राह्मण सभा करा कर अपना कद दिखा देने वाले राकेश शर्मा सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, पूर्व मंत्री महेश बंसल एवं अभी हाल ही में


पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में एमएलसी चुनाव लड़ चुके हैं गौरव जैन का नाम टिकट के लिए प्रस्तावित किया गया है। यह सीट रालोद कोटे में जाने पर यहां जिला बार एसोसिएशन के बारह बार अध्यक्ष रह चुके राजेश्वर त्यागी भी तगड़ी दावेदारी में हैं। 

बात करें मीरापुर विधानसभा सीट की तो भाजपा से जोगेंद्र वर्मा, अमित राठी, अनिल राठी प्रमुख मोरना, जानसठ नगर पंचायत चेयरमैन परविंदर भडाना सहित कई कार्यकर्ता टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व में खतौली से चुनाव लड़ चुके चंदन सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय सांसद संजय सिंह चौहान एवं पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह लगातार समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन के लिए क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं परंतु लखनऊ से आंतरिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस बार भी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन एक मुस्लिम चेहरे को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहा है। अभी हाल ही में बसपा को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले कादिर राणा अपने पुत्र शाहजमा राणा के लिए पार्टी से मीरापुर के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं पूर्व में मीरापुर से चुनाव लड़ चुके हाजी लियाकत अली सहित कई अन्य भी टिकट को लेकर लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं। सबसे अहम एवं खास गुर्जर बाहुल्य खतौली विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने पुराने विधायक विक्रम सिंह सैनी पर एक बार फिर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। परंतु हाल ही में किसान आंदोलन में चमके चेहरे एवं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे राजू अहलावत खतौली से टिकट की मांग कर रहे हैं। गुज्जर एवं सैनी बाहुल्य होने के कारण पार्टी अपने वर्तमान विधायक पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। उधर बात करें समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन की तो गुर्जर चेहरे में निखार आते हुए अपने आपको क्षेत्र में समर्पित करने वाले शक्तिशाली एवं प्रभावशाली गुर्जर नेता अभिषेक चौधरी नए चेहरे के रूप में गठबंधन के पास एकमात्र विकल्प बचा हुआ है। वही हाल ही में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राजपाल सैनी अपने पुत्र पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव लड़ चुके शिवांग सैनी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, परंतु पूर्व में भारी मतों से हार का सामना देखने के बाद इस बार शायद समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन बदलाव चाहता है। सबसे अहम जिसमें किसान राजधानी सिसौली आती है बुढ़ाना विधानसभा जिसमें वर्तमान में भाजपा विधायक उमेश मलिक लगातार जनता के बीच जाकर जनता के हर सुख दुख में साथ दे रहे हैं। ऐसे में कुछ और चेहरे भी भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं परंतु हाईकमान द्वारा अपने वर्तमान विधायक उमेश मलिक पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बात करें गठबंधन की तो गठबंधन एक बार पूर्व मंत्री योगराज सिंह पर अपना पूरा गांव खेलने की तैयारी कर रहा है। उधर चरथावल विधानसभा में सभी समीकरण पलटते हुए समाजवादी पार्टी हाल ही में कांग्रेस छोड़ पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक शामली एवं बघरा पंकज मलिक पर गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में दांव खेलने की तैयारी कर रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी में इस बार राजपूत समाज अपने एक व्यक्ति को चरथावल विधानसभा में ठाकुर बाहुल्य होने के कारण टिकट की मांग कर रहा है। इसमें जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान का नाम सर्वप्रथम लिया जा रहा है। वहीं कई कार्यकर्ता टिकट के लिए लगातार जिला स्तर पर चक्कर काट रहे हैं। बात करें पुरकाजी विधानसभा की तो भारतीय जनता पार्टी अपने वर्तमान विधायक प्रमोद ऊंटवाल की जगह नए चेहरे पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। जिसमें मुख्य रुप से सुधीर खटीक के नाम की चर्चा जिला स्तर से लेकर लखनऊ स्तर तक हाईकमान के पास पहुंच चुकी है। वहीं इस बार समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन भी नए साफ-सुथरे चेहरे को ढूंढ रहा है। हाल ही में दो बार चुनाव जीतने के बाद एक चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अनिल कुमार और उमा किरण पर इस बार गठबंधन दांव खेलने के मूड में नहीं लग रहा है। जिसके लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है।

विपिन रावत के निधन पर जिले में भी शोक की लहर


मुजफ्फरनगर। देश के प्रथम सीडीएस बिपिन सिंह रावत की पत्नी सहित 11 अफसरों की मौत के बाद देश के साथ-साथ जिले में भी शोक की लहर दौड़ गई। 

तमाम लोगों ने उन्हें नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से देश को भारी क्षति हुई है जिसकी कोई पूर्ति नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे सेनानायक कान्हा देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बता बताया। विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊंटवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। उत्तर प्रदेश स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक कुशल नेतृत्व एवं व्यक्तित्व के धनी थे। मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने सेना नायक के रूप में भी अपनी वीरता का परिचय दिया था ऐसे व्यक्तित्व को देश नहीं भुला सकता।

चार दशक से लंबे सैन्य जीवन में CDS जनरल विपिन रावत को सेना में बहादुरी और योगदान के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल के अलावा और कई प्रशस्तियों से सम्मानित किया गया था।

व्यापारी नेता संजय मित्तल ,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, वरिष्ठ रालोद नेता अभिषेक चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, व्यापारी नेता राहुल गोयल, इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार, सपा नेता सचिन अग्रवाल आदि ने इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।

शादी समारोह में ऐसे उठाया कन्या दान का बैग


 मुज़फ्फरनगर। शादी समारोह में चोरी से हड़कंप मच गया। बच्चे ने बेखौफ अंदाज में लाखों की चोरी की। कन्यादान के पैसों का बैग उठाकर चोर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। पुलिस CCTV के आधार पर मामले की जांच में लगी हुई है। नई मंडी थाने के कुसुम फार्म हाउस में यह घटना हुई।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...