बुधवार, 10 नवंबर 2021

शुकतीर्थ आश्रम में हुई लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने शुकतीर्थ के आश्रम में हुई लूट की घटना का किया अनावरण कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ माल बरामद किया है। 

थाना भोपा क्षेत्र में भजनान्नद आश्रम शुक्रताल में बाबा के साथ हुई लूट की घटना एवं उसके बाद गंगा घाट पर दान पात्र तोडकर हुई चोरी व आश्रमों में चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे। घटनाओं का अनावरण करते हुए थाना भोपा पुलिस द्वारा शुक्रताल सच्चाधाम आश्रम के पास 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रवीन पुत्र स्व धर्मवीर सिंह निवासी मौहल्ला शिवधाम कालोनी करोडी की चक्की के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा, शिवा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मीरापुर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर हाल पता मौ0 शिव धाम गायत्री धाम के पीछे ग्राम शुक्रताल थाना भोपा,  शुभम पुत्र धर्मपाल निवासी मौलाहैडी थाना मंसूरपुर व गोपाल पुत्र सुदामा बिहारी निवासी ग्राम सुजपुरा थाना मदारपुर जनपद सिवान बिहार हाल निवासी मौ0 शिवधाम आश्रम के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा हैं। 

उनके पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर,  एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद मोबाईल फोन micromax कम्पनी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक सिलैण्डर इण्डेन कम्पनी का (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक अदद ड्राईवे लाईसैंस रामसरण (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), 13000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि, (भजनानन्द आश्रम की लूट के), 8000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 365/21 धारा 457/380/411 भादवि (गंगा घाट दान पत्र चोरी शुक्रताल), 3 बण्डल बिजली का ऐल्यूमिनियम तार एल0टी0 लाईन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 353/21 धारा 136/138 विद्युत अधिनियम )  और एक अदद आला नकब बरामद किए गए। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अभियुक्त है, जिनपर शराब तस्करी, चोरी, शस्त्र तस्करी आदि के अभियोग पंजीकृत है एवं आस-पास के जनपदों में अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अवैध खनन के पांच ट्रकों समेत आठ गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आठ अभियुक्तों को पांच ट्रक मय ओवरलोड चोरी की अवैध खनन सामग्री सहित  गिरफ्तार किया है। 

थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने गश्त दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर चोपडा होटल के सामने से उत्तराखण्ड राज्य भोगपुर से चोरी की अवैध खनन सामग्री ट्रकों मे ओवर लोड भरकर ले जाते समय 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ बताया कि यह सामग्री लक्सर से भरकर लायी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम निसार पुत्र मौहर्रम अली निवासी कांसी सोलाना थाना परतापुर जनपद मेरठ, अहमद पुत्र महताब निवासी हुसैनबाद भनवाडा थाना रतनपुरी, आजाद पुत्र रफिया निवासी नगला थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, आसमौहम्मद पुत्र याद इलाही निवासी नगली थाना किठौर, आदिल पुत्र आबिद निवासी खरदौनी थाना इन्चौली जनपद मेरठ, राकिब पुत्र शाहिद निवासी सिकरोडा थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद, आजाद पुत्र जब्बार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ व सलीम पुत्र खुर्शेद निवासी मौ0 मौसम खानी कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ हैं। 

उनके पास से ट्रक नं0 UP 12 BT 4376 (बजरी से भरा हुआ )   कुल वजन 78170 किलो, ट्रक नं0 UP 12 BT 1182 (बजरी से भरा हुआ)     कुल वजन 68495 किलो, ट्रक नं0  UP 15 ET 0073 (बजरी से भरा हुआ )  कुल वजन 69950 किलो, ट्रक नं0  UP 14 ET 9323 (बजरी से भरा हुआ )   कुल वजन 55123 किलो व ट्रक नं0 UP 15 DT 0693   (बजरी से भरा हुआ)    कुल वजन 68720 किलोग्राम बरामद किए गए।

मुजफ्फरनगर और मेरठ के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट घोषित


 मेरठ। बाबरी विध्वंस की 29 वीं बरसी के मौके पर 6 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत तकरीबन नो रेलवे स्टेशन और कई अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने के धमकी भरी पत्र से समूचे जोन में हाई अलर्ट घोषित करते हुए कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेलगाड़ियों व अन्य वाहनों की सघन चेकिंग करवाई जा रही है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और अधिक कडी करते हुए जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।बुधवार को पुलिस की ओर से बताया गया है कि मंगलवार देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवम्बर और छह दिसम्बर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिये हमारे द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम भी डाक से भेजे गये पत्र में दिये गये है। उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एहतियातन आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चौकिंग करवाई जा रही है।मेरठ सिटी स्टेशन जीआरपी प्रभारी विजय कांत सत्यार्थी का कहना है कि बम डिस्पोजल टीम के साथ स्टेशन पर पुलिस द्वारा सघनता के साथ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैटल डिटैक्टर की मदद से भी स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की चैकिंग भी की जा रही है।

अखिलेश यादव के ट्वीट का डा संजीव बालियान ने दिया करारा जवाब


मुजफ्फरनगर । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट का मंत्री संजीव बालियान ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश जी आप तो दंगों के दौरान सैफई महोत्सव कर रहे थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन ग्रामीण परिवेश से निकलकर आ रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया गया था जिसका आज मंत्री ने समापन कर ट्वीट जारी किया था जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन का उपहास उढ़ाते हुए ट्वीट जारी किया जिसमे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट किया फिर केंद्रीय  मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान  ने तुरंत पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को जबाब दिया ओर कहा कि आपने तो मुजफ्फरनगर 2013 के दंगों के दौरान सैफई महोत्सव का आयोजन किया था।

बालिका को दिल्ली लेजाकर किया दुष्कर्म, आरोपी दोषी करार


मुजफ्फरनगर । 15 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार में आरोपी ज़ाहिद दोषी करार दिया गया है। कोर्ट द्वारा 11 नवंबर को सज़ा सुनाई जाएगी। आरोपी ने पीड़िता को बहलाकर दिल्ली लेजाकर बलात्कार किया था। 

गत19 जुलाई 2016 को ग्राम ककरौली से बहला फ़ुसलाकर दिल्ली में एक कमरे में बलात्कार के मामले में आरोपी ज़ाहिद को  बलात्कार का दोषी ठहराया गया है। सज़ा आगामी 11 नवंबर को सुनाई जाएगी। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ संजीव किमर तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने 7 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 19 जुलाई 2016 को ग्राम ककरौली के दो नाबालिग बच्चों द्वारा 15 वर्षीय बालिका को बुलाकर आरोपी ज़ाहिद के घर ले गए। जहां पीड़िता को कार में दिल्ली लेजाकर एक कमरे में उसके साथ ज़ाहिद ठहर गया और बलात्कार किया। पुलिस ने  आरोपी ज़ाहिद  को गिरफ्तार कर 376 506 आई पी सी व 3/4पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज किया। दो नाबालिग आरोपियों के विरुद्ध मामला बाल न्यायालय में भेजा  आज मुख्य आरोपी ज़ाहिद को पोक्सो कोर्ट में दोषी ठहराया गया है।

अंजू अग्रवाल ने पंडित विष्णु शर्मा को दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा आज विष्णु लोक पहुंचकर स्वर्गीय पंडित विष्णु शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर हो रहे यज्ञ में आहुति दी और उन्हें याद किया। 

आज गांधीनगर स्थित विष्णु लोक पर पंडित विनय शर्मा द्वारा अपने दादा एवं विष्णु लोक के संस्थापक पंडित विष्णु शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशेष पूजा-अर्चना रखी गई। वहां पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल का पंडित विनय ‌शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी व हेमंत शर्मा द्वारा माला एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। पालिका अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और वहां हो रहे यज्ञ में आहुति दी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा मेरा पंडित विष्णु शर्मा जी से विशेष लगाव था। मैं अक्सर उनके पास आया करती थी। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा पंडित जी ने देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए पंडित विनय शर्मा भी विष्णु लोक को और आगे लेकर जाएंगे। जहां तक विष्णु शर्मा जी की बात है उनकी कमी को भी पूरा नहीं कर सकता। मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दे।

नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर हवन यज्ञ का शुभारंभ किया पंडित अमित तिवारी पंडित कमलेश तिवारी पंडित अशोक शुक्ला पंडित दिनेश वशिष्ठ पंडित अवधारणा शास्त्री के द्वारा हवन यज्ञ संपन्न हुआ विष्णु लोक के संयोजक विनय पंडित ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया इस अवसर पर पंडित उमादत्त शर्मा पंडित राम प्रकाश शर्मा पंडित जय भगवान शर्मा पंडित अरविंद राज शर्मा संतोष शर्मा सुभाष चौधरी तरुण पाल जिला पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र त्यागी हेमंत कुमार अश्वनी शर्मा विनोद सिंह मनुषी नितिन शर्मा अंकुर गोस्वामी अलका शर्मा नीलम शर्मा गौहर सिद्दीकी आदि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी मेरठ से पंडित स्वामी कृष्ण स्वरूप ब्रहमचारी जी ने ज्योतिषी पंडित विष्णु शर्मा को प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।



खाटू श्याम जन्मोत्सव पर होंगे भव्य आयोजन

 



मुजफ्फरनगर। श्रीगणति खाटूश्याम मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भीमसैन कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभा यात्रा आगामी १२ नवंबर को प्रातः ११ः०० बजे से निकाली जाएगी। यह यात्रा नई मंडी रजवाहा रोड बाबूराम गेट के सामने से मुनीम कॉलोनी जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी बिजली घर, संकीर्तन भवन के बराबर से गौशाला रोड, लक्ष्मी स्वीट्स व पुरानी गुड मंडी रोड से होते हुए भोपा पुल के बराबर से गौशाला रोड डॉक्टर राजवंशी हॉस्पिटल के चौराहे से बड़ी धर्मशाला वकील रोड से हेतराम स्वीट्स बाजार से बिंदल बाजार मेहता क्लब डाकखाना रोड होती हुई वापस मंदिर पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में तीन बैंड, ढोल, ८ झांकियां शामिल होंगी। बाबा श्याम का पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर यात्रा मार्ग को झण्डों व तोरण द्वार से सजाया जा रहा है। दिनांक १३ नवंबर को मेहंदी उत्सव मंदिर प्रांगण में, १४ नवंबर को निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, मदन स्वीट्स, भोपा पुल, गौशाला रोड, पीठ बाजार, जनरल बाजार, स्वीट कॉर्नर के बराबर से डाकखाना रोड होती हुई मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। रात्रि में ९ः०० बजे से प्रभु क्षेत्र बाबा जागरण के मुख्य भजन गायक राजू बावरा बबलू भाई म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया जाएगा। १५ नवंबर को रात्रि में ७ः०० बजे बधाई उत्सव के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।प्रेसवार्ता के दौरान मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रमुख समाजसेवी भीमसैन कंसल, मंदिर प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, जेपी चचा, रजत राठी, अम्बरीश गर्ग, विकास उर्फ कन्नू, रजत गोयल, प्रतीक कंसल, लोकेश गोयल, शंशाक राणा, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सिंघु बॉर्डर पर फांसी पर लटका मिला किसान का शव

 


नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल एक किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बुधवार सुबह शव मिलने से  हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, मृतक किसान का नाम गुरप्रीत सिंह है। वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के अमरोह तहसील के रुड़की गांव का रहने वाला था। गुरप्रीत सिंह बीकेयू सिद्धपुर से जुड़ा था। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि किसान ने हत्या की है या आत्महत्या। कुंडली थाने की पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लगेगा।

खतौली जानसठ की सीमा पर बैंक मित्र से 4 लाख की लूट

 


मुजफ्फरनगर । बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। दिनदहाड़े बैंक मित्र से तकरीबन 4 लाख की लूट कर बदमाश मौके से फरार हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार खतौली जानसठ थाना क्षेत्रों की सीमा पर हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने बैंक मित्र के साथ मारपीट कर 4 लाख की लूट को अंजाम दिया। जिसके बाद मामला सीमा विवाद में लिपट कर रह गया।

बुधवार को बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर एक युवक को घायल कर दिया और उससे दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले को लेकर सीमा विवाद में उलझ गई।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ग्रामीण बैंक का सीएससी पॉइंट चलाने वाले युवक से बदमाशों ने चिंदौड़ी के निकट दो लाख रुपये लूट लिए। बताया गया कि युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर में तमंचे का बट मारकर घायल कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर खतौली और जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस में सीमा विवाद में उलझ गई। जानकारी के अनुसार खतौली के मोहल्ला सैनी नगर निवासी दीपक चिंदौड़ी गांव में ग्रामीण बैंक का सेंटर चलाता है। बुधवार सुबह खतौली से बाइक पर सवार होकर वह सेंटर के लिए निकला था। मीरापुर से पहले मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने दीपक को रोक लिया और नगदी लूट ली। बदमाशों ने तमंचे की बटों से दीपक के सिर में कई वार किए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पीडि़त के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। पुलिस को मामले की जानकारी दी गईए खतौली और जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची।  लेकिन दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

शहर की हवा हुई घुटन भरी

 


मुजफ्फरनगर । जिले में प्रदूषण के हालात दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जहाँ आज ए क्यू आई 410 से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। पिछले कुछ दिनों से 350 से लेकर 400 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा था। जिसके चलते शहर सहित जिले में प्रदूषण के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। घुटन भरी हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...