बुधवार, 10 नवंबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 10 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 08:25 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा शाम 03:42 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शूल सुबह 09:11 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:22 से दोपहर 0147 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:48* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - संत जलारामजी जयंती, सप्तमी क्षय तिथि*

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞रुका हुआ धन प्राप्ति के लिए आप 

गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रख दें। फिर शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें। इससे आपको आपका रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा। यह कार्य आप कभी भी शुरू करके कम से कम 43 दिनों तक जरूर करें।


🌷 *गौ-पूजन से सौभाग्यवृद्धि* 🌷

➡ *11 नवम्बर 2021 गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व है ।*

🐄 *कार्तिक शुक्ल अष्टमी को ‘गोपाष्टमी’ कहते हैं | यह गौ-पूजन का विशेष पर्व है | इस दिन प्रात:काल गायों को स्नान कराके गंध-पुष्पादि से उनका पूजन किया जाता है | इस दिन गायों को गोग्रास देकर उनकी परिक्रमा करें और थोड़ी दूर तक उनके साथ जायें तो सब प्रकार की अभीष्ट सिद्धि होती है | सायंकाल जब गायें चरकर वापस आयें, उस समय भी उनका आतिथ्य, अभिवादन और पंचोपचार-पूजन करके उन्हें हरी घास, भोजन आदि खिलाएं और उनकी चरणरज ललाट पर लगायें | इससे सौभाग्य की वृद्धी होती है |*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गोपाष्टमी विशेष* 🌷

🐄 *गौ माता धरती की सबसे बड़ी वैद्यराज*

🐄 *भारतीय संस्कृति में गौमाता की सेवा सबसे उत्तम सेवा मानी गयी है, श्री कृष्ण गौ सेवा को सर्व प्रिय मानते हैं ..*

🐄 *शुद्ध भारतीय नस्ल की गाय की रीढ़ में सूर्यकेतु नाम की एक विशेष नाढ़ी होती है जब इस नाढ़ी पर सूर्य की किरणे पड़ती हैं तो स्वर्ण के सूक्ष्म काणों का निर्माण करती हैं , इसीलिए गाय के दूध, मक्खन और घी में पीलापन रहता है , यही पीलापन अमृत कहलाता है और मानव शरीर में उपस्थित विष को बेअसर करता है l*

🐄 *गाय को सहलाने वाले के कई असाध्य रोग मिट जाते हैं क्योंकि गाय के रोमकोपों से सतत एक विशेष ऊर्जा निकलती है ..*

🐄 *गाय की पूछ के झाडने से बच्चों का ऊपरी हवा एवं नज़र से बचाव होता है ..*

🐄 *गौमूत्र एवं गोझारण के फायदे तो अनंत हैं , इसके सेवन से केंसर व् मधुमय के कीटाणु नष्ट होते हैं ..*

🐄 *गाय के गोबर से लीपा पोता हुआ घर जहाँ सात्विक होता है वहीँ इससे बनी गौ-चन्दन जलाने से वातावरण पवित्र होता है इसीलिए गाय को पृथ्वी पर सबसे बड़ा वैद्यराज माना गया है ,सत्पुरुषो का कहना है की गाय की सेवा करने से गाय का नहीं बल्कि सेवा करने वालो का भला होता है ..*

🙏🏻 *


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपको अपनी संतान को दाखिला दिलाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सायंकाल के समय आज आपको मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। आज व्यापार में आपका कहीं से लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके कार्यक्षेत्र में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, जिन्हें आप अपने पिताजी के सहयोग से सुलझाने में सफल रहेंगे। आज आपको अपने व्यापार में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आज आप अपने सभी कामकाजी गतिविधियों को पूरा करने में भी सफल रहेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो आज वह किसी गुरुजन की मदद से समाप्त होंगी। आज आपके पारिवारिक खर्चे बढ़ने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि पिछले कुछ समय से परिवार में कोई कलह कार्य चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी, लेकिन आज आपको जीवनसाथी की बात सुननी और समझनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में भी आज परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी, जिसके कारण आपको कार्य करने में आसानी होगी। प्रेमजीवन में नई नवीनता और मधुरता आएगी। आज आपको किसी कार्य के लिए जोखिम लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें, क्योकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने कार्यक्षेत्र के कुछ नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने की आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए व्यस्त रहेंगे, लेकिन इन सब में आपको इस बात की ओर ध्यान देना होगा कि आप अपने पुराने कार्य को करने के चक्कर में आज के कार्य को ना छोड़ दें। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने का भी प्लान बना सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के आज अपने अधिकारियों से संबंध अच्छे होंगे, जिसके कारण उन्हें पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। यदि आपको कोई पुराना कर्ज चल रहा है, तो वह भी आज उतर जाएगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपका मन कुछ परेशान रहेगा। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने अभी तक अपने जीवनसाथी को परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। व्यापार की छोटे-मोटे समस्याओं के कारण आज आप परेशान रहेंगे। आज सायंकाल के समय घर परिवार के सदस्यों को आपस में किसी बात पर कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको शांत रहकर ही सारे मामले को सुलझाना होगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको अनुशासन व सावधानी से कार्य करना है, क्योंकि आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो ध्यान देना होगा, क्योंकि आज आपकी कोई प्रिय वास्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। यदि विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी में जुटे है, तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार में धन आगमन में आज कोई कठिनाई आ सकती है, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्च निकालने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। आज आप अपने भाइयों के मार्गदर्शन से किसी कठिन से कठिन कार्य को आसानी से कर पाएंगे। यदि आपका कुछ पिछला उधार चल रहा था,तो आज आप उसे भी उतारने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी को आज आप कहीं बाहर घूमने फिरने लेकर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने साथियों का सहयोग मिलेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के साथ व्यतीत करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको व्यापार के नये अवसरों की प्राप्ति से आपको लाभ होगा। यदि आप किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज काम के बोझ से राहत पाने के लिए आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में अधिक अपेक्षाएं निराशा का कारण बन सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको हर मामले में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है। आज आप सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे। आज आपको परिवार की ओर से या संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। कपड़ा व्यापारियों को आज हर मामले में भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है।

 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो भी कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल बनेगा। नौकरी कर रहे जातकों के सुझावों का आज स्वागत होगा, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। नौकरी में आज बॉस के द्वारा उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आपको कोई विपरीत समाचार सुनकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपके ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। वरिष्ठ सदस्य के सहयोग से आज यदि किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि रोजगार की दिशा में समस्या आ रही थी, तो उनसे आप को कुछ राहत मिलती दिख रही है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नयी ऊर्जा का संचार होगा।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

युवती का शव मिलने से सनसनी


बागपत । युवती का शव जंगल में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया है।

मंगलवार को मुबारिकपुर और फिरौजपुर आदि गांवों के किसान अपने खेतों पर कृषि कार्य करने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें मुबारिकपुर के विजय के गन्ने के खेत में करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पड़ा मिला। किसानों ने गांव के लोगों और पुलिस को जानकारी दी। तुरंत ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी खेकड़ा एमपी सिंह ने बताया कि मृतका पीला सूट, पीला दुप्पटा और संतरी रंग की सलवार पहनी हुई थी। मृतका के गले में तुलसी की माला भी डली हुई थी। पुलिस ने घंटों तक मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव का लावारिस में पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवा दिया। सीओ खेकड़ा युवराज सिंह ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि युवती की हत्या कहीं ओर की गई है और शव को यहां लाकर गन्ने के खेत में डाल दिया गया हो। खेत के पास कार के टायरों के निशान मिले है। जाचं की जा रही है। जाचं के बाद ही घटना स्पष्ट होगी।

होटल में रंगरलियां मनाते पकड़ा गया इंस्पेक्टर सस्पेंड


कानपुर. होटल में दूसरी महिला के साथ इश्क फरमा रहे पुलिस इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने ही पकड़ लिया. खास बात है कि होटल के कमरे में इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने रंगरेलियां मनाते उस वक्त पकड़ा, जब उन्हें महिला शक्ति संगम के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. इस कार्यक्रम के जरिए कानपुर पुलिस महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश करती है.

पूरा मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार सोमवार को किसी महिला के साथ इश्क लड़ा रहे थे. उसी समय फर्रुखाबाद से उनकी पत्नी ने आकर उनको रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले. पत्नी ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी.

इस पर पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से तुरंत रिपोर्ट मांगी. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर उस समय इलाके के होटल केडी पैलेस में रुके थे, जहां से उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले में सबसे शर्मनाक बात ये है कि जिस समय इंस्पेक्टर साहब रंगेहाथ पकड़े गए, उसी समय उनके इलाके में पुलिस महिला शक्ति संगम कार्यक्रम कर रही थी.

खैर इस मामले में होटल मैनेजर का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार होटल में आते थे और हाथ-मुंह धोकर चले जाते थे. वहीं थाने के अन्य पुलिस कर्मियों का कहना था कि अरुण कुमार के साथ दूसरी महिला के चक्कर में मारपीट हो चुकी है, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर तक चढ़ गया था. फिलहाल कानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डेंगू पीडितों को संजीवनी दे रहे समर्पित रक्तवीर


मुजफ्फरनगर । डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए जिले की समर्पित युवा समिति से जुड़े कई रक्तवीर न केवल मुजफ्फरनगर  अपितु  आसपास के जनपदों के मरीजों के लिए प्राण रक्षक साबित हो रहे हैं इस समय डेंगू अपने चरम पर है ऐसे में प्लेटलेट्स जंबो पैक गंभीर मरीज  के लिए प्राणरक्षा का साधन है प्लेटलेट्स दानदाता के डोनेशन से पहले कई टेस्ट होते हैं जिन में पास होने के बाद ही कोई रक्तदाता प्लेटलेट्स डोनेट कर सकता है। 

 ड़ेंगू की इस विकराल स्थिति में मेरठ ,बड़ौत ,बागपत ,शामली सहारनपुर ,बिजनौर व रूड़की आदि के मरीजों के परिजन मुजफ्फरनगर आकर प्लेटलेट जंबो पैक ले जा रहे हैं क्योंकि अधिकतर शहरों में जंबो पैक बनाने की किट  उपलब्ध नहीं है। समर्पित युवा समिति के वरिष्ठ सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया प्लेटलेट्स जंबो पैक डोनेशन के लिए डोनर के हाथ की नसें मोटी व  स्पष्ट  दिखनी चाहिए एवं उसकी प्लेटलेट दो लाख से ऊपर होनी चाहिए समर्पित युवा समिति ने ऐसे डोनर चुन चुन कर पहले ही लिस्ट बनाकर रखी थी जिस कारण जरूरतमंद मरीज को डोनर मिलने में परेशानी नहीं हो रही है व मरीजों के लिये समय से प्लेटलेट्स उपलब्ध हो पा रही है ।

      समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया की समिति से जुड़े डोनर्स चौबीसों घंटे गंभीर मरीजों के लिए प्लेटलेट्स डोनेशन द्वारा प्राण रक्षा कर  जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। समर्पित युवा मोहित इशपूजानी ने सभी स्वस्थ युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आकर मानवता की सेवा करने का आवाहन किया है। इस कड़ी में आज अभूतपूर्व उपलब्धि के रूप में समिति के रक्तवीरों ने 4 प्लेटलेट्स डोनेशन कर 4 गंभीर मरीजों के प्राणों की रक्षा में अपना सहयोग दिया ।



विपुल भटनागर को मिला श्रीमोहन तायल का समर्थन


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने नगर पालिका प्रकरण में सभासद विपुल भटनागर से वार्ता करते हुए उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। तायल ने कहा कि विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि उनका कहीं तक भी कोई दोष नहीं है।

श्रीमोहन तायल ने किया शोक व्यक्त

 


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंदन चौहान की पूज्य दादी जी के स्वर्गवासी होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके साथ में भाजपा नेता राजकुमार सिद्धार्थ, कमलकांत शर्मा, सुमोद कुमार आदि मौजूद रहे। 

बाद में श्रीमोहन तायल ने प्रेमपुरी निवासी प्रिय मित्र विवेक जैन के पुत्र एवं भाई विकास जैन के भतीजे स्वर्गीय ईष्ट जैन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आज उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह अपने इस विलक्षण बुद्धि के जीव मात्र को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

अवैध शराब के मामले में दो को दस-दस साल की सजा


मुज़फ्फरनगर। गत 10 सितंबर 2015 को थाना सिविल लाइन थाना इलाके के मॉडल टाउन मेरठ रोड पर अवैध शराब बरामद होने के मामले में आरोपी सुंदरपाल व मोबिन को दस वर्ष की सज़ा व 11,11 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की  सुनवाई ए डी जे 6 बाबूराम की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी प्रदीप कुमार शर्मा ने पैरवी कर 5 गवाह पेश किए। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 10 सितंबर 2015 को थाना सिविल लाइन पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोडल टाउन के पास मेरठ रॉड पेर दो व्यक्तियों सुंदरपाल व मोबिन के पास से50,50 लीटर की केन में भरी अवैध शराब बरामद कर  पकड़ा था पुलिस ने  धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 273 आई पी सी के तहत मामला कोर्ट  में भेजा था। 

खतौली में सर्राफ को गोली मारी

 


मुजफ्फरनगर । खतौली में युवा सर्राफ को दुकान पर गोली मारकर घायल कर दिया गया। 

मंगलवार को खतौली के मोहल्ला कानूनगोयान में रहने वाला अंश वर्मा पुत्र राजीव वर्मा रोजाना की तरह कस्बे से कोतवाली क्षेत्र के गांव खोकनी स्थित अपनी दुकान पर पहुंचा और जेवरात बनाने के काम में जुट गया। दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर आए दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे, जिनमें से पीछे बैठे एक युवक ने तमंचे से जेवरात बना रहे सर्राफ पर फायरिंग कर दी। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर ग्रामीणों में दहशत पसर गई। आसपास के लोग मामले की जानकारी लेने के लिए भागदौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को अपने नजदीक आया देखकर बदमाश बाइक को स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों की ओर से चलाई गई एक गोली सर्राफ के पैर में लगी जबकि दूसरी गोली उसकी अंगुली को छूकर निकल गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सर्राफ को गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल धर्मेंद्र कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए सर्राफ से घटना एवं हमलावरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। घायल हुए सर्राफ को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस का मानना है कि लेनदेन को लेकर यह घटना अंजाम दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर उसे लगाया गया है।

कैराना में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट का गठन


मुज़फ्फरनगर। इलाहाबाद हाई कोर्ट के  आदेश पर शामली ज़िले के कैराना में विशेष अदालत एमपी / एमएलए का गठन हो गया है। 

सरकारी सूत्रों के अनुसार शामली के कैराना इस्थित फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़ज़ सुबोध कुमार को एमपी एमएलए के मामले सुनने के लिए अधिकृत किया गया है। अब शामली से संबंधित मामलों की सुनवाई कैराना कोर्ट  में होगी। इस बीच मुज़फ्फरनगर की विशेष अदालत में शामली के तीन लंबित मामले कैराना कोर्ट में हस्तांतरित किए गए है। 

इन मे सरकार बनाम करतार सिंह भड़ाना थाना  बाबरी, धारा 188, सरकार बनाम नफीस, नाहिद हसन आदि रेलवे एक्ट  थाना आर पी एफ शामली सरकार बनाम जयंत चौधरी  धारा 188  थाना बाबरी शामिल हैं।  बता दें की शामली में विशेष अदालत न होने की वजह से शामली के तीन मामले मुज़फ्फरनगर की अदालत में चल रहे थे। 

योग गुरु बाबा रामदेव के साथ सत्य प्रकाश रेशु ने की चर्चा


 हरिद्वार । योगगुरु बाबा रामदेव  व आचार्य बालकृष्ण  की साथ राष्ट्रीय एवं विश्व स्तरीय बातों पर वार्ता करते सत्यप्रकाश रेशु।

कुछ मुख्य बातें-सर्वप्रथम बाबा रामदेव  व आचार्य बालकृष्ण का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया व गोंद खिलाकर मीठा मुंह कराया गया। तत्पश्चात चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। योग गुरु ने सत्यप्रकाश रेशु को अपने पास बिठाकर राष्ट्र एवं विश्व स्तर की बातों को ध्यान से सुना। जिनमें कुछ बातें निम्न प्रकार हैं। 

1.भारत में वैलनेस सेंटर व्यापक स्तर पर हो। ताकि भारत स्वस्थ रहें। 2.जो महिलाएं गर्भावस्था में पोछा योग क्रिया करती हैं उनको डिलीवरी बहुत ही आसान व सस्ती होगी। कृपया पोछा योग क्रिया को बड़े स्तर पर प्रमोट करें।3. जो 40% मतदाता मतदान नहीं कर पाते वे अब मतदान कर सकते हैं। जिससे भारत विश्वगुरू आसानी से बनेगा।4. जो महिलाएं पतंजलि में अपनी निशुल्क सेवा देने चाहती हैं उनको आप पतंजलि योग में सेवा का मौका अवश्य देंl 

साथ ही अंत में योग गुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण जी को मुजफ्फरनगर आने का आमंत्रण दिया।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...