गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021

निरीक्षण में गायब मिली तीन शिक्षिकाओं का कटेगा वेतन



मुजफ्फरनगर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला समन्वयक के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 28 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा जिला समन्वयक सुशील कुमार के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत 13 स्टाफ के सापेक्ष मात्र 6 स्टाफ उपस्थित पाया गया। दो अध्यापिका एवं एक लेखाकार मातृत्व अवकाश पर एक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर है। तीन अध्यापिका बिना बताए अनुपस्थित पाई गई। जिनका 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 40 बालिकाएं उपस्थित थी। बालिकाओं के लिए दोपहर के भोजन में दाल-चावल, आलू की सब्जी एवं रोटी बनाई गई थी। खाने की गुणवत्ता ठीक थी।

प्रभारी वार्डन को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति बढ़ाने हेतु अभिभावकों से संपर्क करें और बालिकाओं का ठहराव विद्यालय में सुनिश्चित करें।

इसके बाद ग्राम नावला में स्थित कंपोजिट विद्यालय नंबर दो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया विद्यालय में नामांकित 396 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 145 छात्र अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि अहोई अष्टमी का अवकाश होने के कारण आज छात्राएं विद्यालय नहीं आई है। विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों द्वारा टी0एल0एम0 रूम, लाइब्रेरी एवं स्पोर्ट्स रूम अलग-अलग बनाए गए हैं विद्यालय का वातावरण बहुत अच्छा था।

प्रदूषण फैलाने वाले इस उद्योग पर चार लाख का जुर्माना


मुज़फ्फरनगर। सहायक पर्यावरण अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु उद्योगों से जनित उत्सर्जन की निगरानी किये जाने के उद्देश्य से ग्राम संधावली में स्थापित उद्योग मै0 डायमण्ड पायरोलिसिस का निरीक्षण किया गया। उस पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

जनपद मुजफ्फरनगर एनसीआर में आच्छादित है जिसके अंतर्गत जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान प्रभावी है। देर रात्रि में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी  अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में  इमरान अली सहायक पर्यावरण अभियन्ता एवं विपुल कुमार अवर अभियन्ता द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु उद्योगों से जनित उत्सर्जन की निगरानी किये जाने के उद्देश्य से ग्राम संधावली में स्थापित उद्योग मै0 डायमण्ड पायरोलिसिस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उद्योग में स्थापित वायु प्रदूषण नियंत्रण का संचालन नहीं किया जा रहा है, जिस कारण आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या व्याप्त है तथा उद्योग का संचालन राज्य बोर्ड से नियमानुसार जल एवं वायु सहमति प्राप्त किये बिना किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उक्त उद्योग के विरूद्ध रू0 3,93,750/- रू0 का जुर्माना लगाये जाने तथा उद्योग को वायु अधिनियम के अन्तर्गत बन्दी आदेश जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

कोई परेशानी है तो इस फोन नंबर पर पुलिस को करें कॉल


मुजफ्फरनगर । आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर - 9690112112 जारी किया है। 

जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत असामाजिक तत्व/अपराधियों की रोकथाम हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। 

सभी जनपदवासियों से अपील की जाती है कि अगर आप बाजारों में असामाजिक तत्व/सडक पर अथवा कार या मोटरसाइकिल पर शराब पीते हुए/मोटरसाइकिल पर तेज गति से घूमते हुए/ संदिग्ध व्यक्तियों को देखते है साथ ही बाजारों या सडकों पर खरीदारी करते हुए महिलाओं को कोई व्यक्ति परेशान कर रहा है तो तत्काल इसकी सूचना 9690112112 पर दें। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा आपकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए जनपदीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी।

हेल्पलाइन नम्बर- 9690112112 पर आप कॉल करके, मेसेज करके अथवा व्हाटसऐप पर फोटो/सूचना/मैसेज/कॉल भेजकर सूचना हमे दे सकते है। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग करें।

दो लाख की रिश्वत लेते बिजली विभाग का बड़ा अफसर गिरफ्तार


मेरठ । बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। 

यूपी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ पैसे लेते पकड़ा। विजिलेंस की मेरठ टीम ने एस ई  रूरल देवेंद्र पचोरिया को गिरफ्तार कर लिया। उसने विभाग के ठेकेदार से  रिश्वत ली थी।

शमशेर मलिक का युवा सपा जिलाध्यक्ष बनने पर स्वागत


मुजफ्फरनगर। आज समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड में नवनियुक प्रदेश सचिव नामित किये गए युवा सपा नेता शमशेर मलिक का सपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। 

स्वागत सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने व संचालन सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा द्वारा किया गया।स्वागत सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है समाजवादी पार्टी ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाया है शमशेर मलिक को यूथ ब्रिगेड में प्रदेश सचिव नियुक्त करने से बड़ी संख्या में यूथ कार्यकर्ता सपा से जुड़ेंगे युवाओं को ऐसे सम्मान देने से सपा को मजबूती मिलेगी।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व सपा प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि सपा ने जनता के हितों के लिए संघर्ष करने वाले युवाओं को हमेशा सम्मान दिया है शमशेर मलिक की लगातार सक्रियता को देखकर ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।अन्य युवाओं की मेहनत को भी सपा हमेशा सम्मान देती रहेगी। नवनियुक्त प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव व यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का आभार जताते हुए कहा की सपा हाईकमान से मिली नई जिम्मेदारी को भी वह निष्ठा तथा सक्रियता के साथ निभाएंगे।मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की सक्रिय टीम को लेकर जनपद के प्रत्येक बूथ पर बूथ रक्षक तैनात किए जाएंगे तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में हर बूथ को जीतने का लक्ष्य लेकर एकजुटता के साथ काम किया जाएगा जिससे 2022 में जनता के हितों की पैरोंकार सपा की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनाई जा सके।

 सभा को मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा के प्रवक्ता मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,सपा नेता अंसार आढती, रामनिवास पाल,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन, युवा सपा नेता अब्दुल्ला कुरेशी, सलमान त्यागी,वसीम राणा रवि कुमार,सुलेमान मलिक आदि ने संबोधित किया।

सभा मे मुख्यरूप से सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी,हनीफ इदरीसी,हारून खान,जावेद फरीदी,मोहम्मद सुलेमान अल्तमश राजा,नवेद रँगरेज, रवि कुमार ओसामा नावेद अंसारी,सलमान ब्लॉक अध्यक्ष सदर प्रवेश कुमार, सचिन कुमार, पंकज कुमार, शौर्य भारद्वाज,मोइन,अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराए एक लाख रुपये


मुजफ्फरनगर। मौहम्मद फैजल निवासी सम्भलहेडा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर पैसे रिसीव करने के बहाने लिंक के माध्यम से धोखाधडी कर 50 हजार रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए NPCI/UPI को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *50 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

आवेदक अंकित कुमार निवासी कस्बा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्मटर केयर अधिकारी बनकर लिंक लिंक के माध्यम से धोखाधडी कर 60 हजार रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए MOBIKWIK व CGAMES को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *50 हजार रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया*, शेष धनराशि को शीघ्र ही आवेदक के खाते में वापस कराया जाएगा।

आवेदिका द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

भाजपा का अधिक से अधिक वोटर बनवाने पर जोर


मुजफ्फरनगर । आज गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक जिला बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सामुहिक वंदेमातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में जिला प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा श्री सतेन्द्र सिसौदिया रहे।

जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एवं भारतीय जनता पार्टी विशेष सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से वर्णण करते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रचण्ड जीत दर्ज करके पुनः उ0प्र0 में सरकार बनाए इस लक्ष्य को लेकर किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत मतदाता सूची कार्य हेतु प्रथम चरण में मा0 जनप्रतिनिधियो के व्यक्तिगत प्रयासो से वोट बढाने फर्जी वोट हटवाने आदि कार्य किये जा रहे है।

अब मतदाता सूची कार्य के द्वितीय चरण में मा० जनप्रतिनिधियों के साथ ही सम्पूर्ण संगठन, मोर्चा, प्रकोष्ठ, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख आदि सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर अपने समर्थक मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए बनवाने, फर्जी वोंटो को हटवाने एवं अपने मतदाताओं के वोटर आई.डी. कार्ड ठीक कराने का कार्य करना है इस हेतु उन्होने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होने बताया कि 29 अक्टूबर को 11 बजे विशेष सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया जायेगा जिसका शुभारम्भ भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा अवध क्षेत्र से किया जायेगा इस अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने शक्ति केन्द्रो पर रहकर एक साथ सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे उन्होने सभी से आवहान किया कि अपने-अपने बूथो पर अधिक से अधिक वोट बनवाये व भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर 200 नये सदस्य के लक्ष्य को लेकर पूरी लगन के साथ जुट जाये इस हेतु सभी को अवश्यक निर्देश दिये और 2022 के चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनवाने का कार्य करे भारतीय जनता पार्टी सभी धर्म एवं जातियों की पार्टी है केवल भारतीय जनता पार्टी ही गाँव गरीब और किसान की उन्नति के बारे में सोचती है एवं सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र के साथ कार्य कर रही है उन्होने बताया कि हमारे पास प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा ईमानदारी से कार्य करने वाला नेतृत्व है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ पुरूषोतम गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविन्द्र सोम, चरथावल विधानसभा प्रभारी राजपाल सिंह, बुढाना विधानसभा प्रभारी प्रमोद सैनी अटदा, पुरकाजी विधानसभा प्रभारी संजीव वालिया, खतौली विधानसभा प्रभारी अजीत चौधरी, मीरापुर डॉ० तेजपाल वर्मा, सदस्य पिछडा आयोग जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, राकेश आडवाणी, रोहताश पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, जिला मंत्री वैभव त्यागी, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, साधना सिघंल, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष पिछडा मोर्चा सुन्दरपाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान, जिला महामंत्री पिछडा मोर्चा मनोज पांचाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौ० सलीम, क्षेत्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा यशवीर सिंह, जिला संयोजक आई. टी विभाग सचिन सैनी, महेशो चौधरी, अरविन्द राज शर्मा, गजे सिंह, डॉ० आर एन त्यागी, कर्नल सुधीर, जितेन्द्र कुच्छल, प्रमोद मित्तल, विशाल गर्ग, डॉ० देशबन्धु तोमर, रामकुमार शर्मा, राजेश पाराशर, हरेन्द्र पाल, मनीष गर्ग, एंकाश त्यागी, विकास आर्य, डॉ० विरेन्द्र शर्मा, विकास पंवार, संजीव संगम, महेश सैनी, मनोज राठी, डॉ० संदीप शर्मा, अमित जैन, विनोद सैनी, सुधीर सैनी, राकेश राजपूत अमित कसाना, दिनेश सैनी, इन्द्रसिंह कश्यप, डॉ० जयकुमार कपिल पाल, लक्ष्मण शर्मा, हरपाल सिंह महार, उत्कर्ष त्यागी, विपुल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हरेन्द्र मलिक और पंकज मलिक कल थामेंगे समाजवादी पार्टी का दामन

 


मुजफ्फरनगर। पश्चिम यूपी के दिग्गज नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पंकज मलिक लखनऊ में कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे।

मोरना चीनी मिल के पेराई सत्र का विधि-विधान के साथ शुभारंभ

 


मुज़फ्फरनगर । मोरना चीनी मिल के पेराई सत्र 2021 -22 का शुभारम्भ हुआ। 

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने नारियल तोड़कर व चेन का स्टार्टर बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया। 

इस दौरान मुख्य रूप से ज़िला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ,उपजिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तौगी, मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा भोकरहेड़ी, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,मुख्य अभियंता एस एस सिंह,ए के श्रीवास्तव मुख्य लेखाकार,अनीस अहमद पी एस,अंकित कुमार मुख्य गन्ना अधिकारी, एस के त्रिपाठी चीफ केमिस्ट,देवेन्द्र सिंह,राहुल कुमार,रजत कुमार,डॉ.वीरपाल सहरावत, योगेश शर्मा,वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी,सँसार सिंह बेलड़ा,बिन्नू राठी करहेड़ा,अरुण कुमार,ललित सहरावत भोकरहेड़ी,सन्नीराजा रहमतपुर, कालूराम डायरेक्टर रहमतपुर,सर्वेन्द्र उर्फ मिन्टू राठी,नीटू डायरेक्टर,विकास रहमतपुर,सहित क्षेत्र के सैंकड़ो किसान मौजूद रहे।

भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । बृहस्पतिवार में मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद मित्तल के आवास पर भव्य स्वागत किया गया जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया के साथ जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर विजय शुक्ला भी मौजूद रहे दोनों नेताओं का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के सह संयोजक सुभाष चौहान ने एवं एसोसिएशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद मित्तल एवं केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र मलिक ने बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। 

 जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने उपस्थित सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार की पिछले साढे 4 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया। सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा की योगी जी की कार्यशैली की पूरे प्रदेश की जनता तारीफ कर रही है और निश्चित ही योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस अवसर पर सभी उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं सामाजिक संगठनों के लोगों से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया ।इस अवसर पर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र मलिक भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रोहित वाल्मीकि सतीश तायल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...