मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

रामपुर मनिहारन में अशोक बाठला का सम्मान किया

 



सहारनपुर । दिल्ली हाईवे पर स्थित सहकारी समिति मे रामपुर मनिहारान विधानसभा भाजपा प्रभारी अशोक बाठला व मण्डल प्रभारी शिवराज सिंह रोड का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधानसभा प्रभारी अशोक बाटला ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए की वह गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं और उसकी उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के गरीब लोगों को मिल रहा है।

इस मौके पर कार्यक्रम सयोजक प्रवीण सैनी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा नामदेव, हैदर चौधरी, आनन्द राणा, राकेश गांगुली, डॉ. मामचंद, सपन जैन, डॉ. किरनपाल, अजब सिंह, गौतम चौधरी, जसबीर चौधरी, अरविंद धीमान, टिंकु शर्मा रहे।

राशिद अलवी को प्रदीप जैन ने बताई व्यापारियों की समस्याएं


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के जनपद में आगमन पर वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रदीप जैन ने पूर्व सासंद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अलवी से मुलाकात कर उन्हें कोरोना काल में हुई व्यापार की क्षति को लेकर जानकारी देते हुए व्यापारियों को राहत देने के लिए समुचित योजना बनाने की अपील की। प्रदीप जैन ने कहा कि कोरोना काल में व्यापार और व्‍यापारी दोनों बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। संस्थान बंद रहे लेकिन बिजली के बिल उन पर चढ गये। काम धंधे अभी तक नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में पार्टी को व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए समुचित रणनीति बनानी चाहिए। इस मौके पर तमाम व्यापारी और कांग्रेस नेता मौजूद थे।

अक्टूबर के वेतन के साथ यूपी में मिलेगा डीए और बोनस


 लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर माह के वेतन के साथ दिवाली बोनस और बढ़ा महंगाई भत्ता देने की तैयारी है. इस संबंध में वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर वित्त मंत्री के माध्यम से मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा है. साथ ही महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मंजूरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. कोशिश है कि अक्टूबर के वेतन के साथ बोनस और बढ़ा डीए एक साथ नवंबर माह में दे दिया जाए.

वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके तहत प्रदेश  अराजपत्रित कर्मचारियों को एक माह का तदर्थ वेतन बोनस के तौर पर दिया जाएगा. पूर्व की तरह बोनस का 25 फ़ीसदी हिस्सा नकद और 75 फ़ीसदी जीपीएफ में जमा होगा. एक महीने का बोनस 6908 रुपए मिल सकता है. अगर 25 फ़ीसदी ही नकद भुगतान हुआ तो कर्मचारियों के हाथ में 1727 रुपये ही आएंगे. इसका लाभ प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों को मिलेगा.

पीएम किसान योजना में हुआ ये बड़ा बदलाव


नई दिल्ली. फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना के नियमों में बदलाव किया है. अब पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास राशन कार्ड  होना जरूरी है, यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए अगर आप पीएम किसान योजना  के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आवेदक को राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा. इसके अलावा पीडीएफ भी अपलोड करना होगा. अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब डॉक्‍यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इससे पीएम किसान योजना में होने वाला फर्जीवाड़ा कम हो जाएगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा.

एसडीम सदर दीपक कुमार का हुआ तबादला, जिले की सभी तहसीलों एसडीएम से हुई खाली

 


मुज़फ्फरनगर। एसडीएम सदर दीपक कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है। बुढाना के एसडीएम अजय अम्बष्ट का भी ट्रांसफर हुआ। दोनों एसडीएम सहारनपुर भेजे गए। खतौली एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी का भी ट्रांसफर हुआ। झांसी भेजे गए

तहसीलदार से प्रमोशन होकर एसडीएम बने पुष्कर नाथ चौधरी व मनोज कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है। पुष्कर नाथ चौधरी को मुजफ्फरनगर से जालौन भेजा गया । मनोज कुमार को मुजफ्फरनगर से फिरोजाबाद भेजा गया

छात्रा के अश्लील फोटो बनाकर मांगी रंगदारी


 मुजफ्फरनगर। एक छात्रा के कंप्यूटर से आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने और एक लाख की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सूत्रों के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव चौकडा निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा ने एसएसपी अभिषेक यादव को तहरीर देकर बताया कि सिकंदरपुर निवासी एक युवक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आता-जाता रहता था। उसने छात्रा को नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोबाइल नंबर ले लिया, जिसके बाद उससे वीडियो कॉलिंग करते हुए फोटो खींचकर कंप्यूटर से आपत्तिजनक फोटो तैयार कर लिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उक्त फोटो उसे भेजते हुए ब्लैकमेल कर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। शादी न करने पर एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए आरोपी ने उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के अनुसार, स्कूल आते-जाते समय भी आरोपी उसका पीछा करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। इस संबंध में उसने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने अब एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रिक्शा चालक बना करोड़ पति तो आयकर विभाग ने भेजा साढे तीन करोड़ का नोटिस


मथुरा. इनकम टैक्स विभाग ने एक रिक्शा चालक को 3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. ये सुन कर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन ये सच है और मामला उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक रिक्शा चालक तब दंग रह गया जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे नोटिस थमा कर 3 करोड़ रुपये चुकाने की बात कही. नोटिस मिलने के बाद रिक्शा चालक घबरा कर पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा. 

मथुरा के बाकलपुर क्षेत्र के अमर कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह ने आईटी विभाग से नोटिस मिलने के बाद हाईवे थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. प्रताप सिंह रिक्शा चलाते हैं. हालांकि,पुलिस ने इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं किया है. लेकिन मामले की जांच की जा रही है.प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर पूरा मामला बताया है. प्रताप के अनुसार, 15 मार्च को उसने बाकलपुर में जन सुविधा केंद्र में पैनकार्ड के लिए आवेदन किया था. बैंक ने उससे पैनकार्ड जमा करने के लिए कहा था. जन सुविधा केंद्र की ओर से प्रताप को कहा गया था कि उसका पैन कार्ड 1 महीने के अंदर आ जाएगा. लेकिन नहीं आया. और बाद में उसे पता चला कि उसके पैन कार्ड को संजय सिंह नाम के व्यक्ति को दे दिया गया

इस बीच प्रताप कई बार केंद्र पर पैन कार्ड के लिए गया तो उसे पैन कार्ड का कलर प्रिंट दे दिया गया. दरअसल, रिक्शा चालक पढ़ा लिखा नहीं था जिसकी वजह से उसे पता नहीं चला कि पैन कार्ड ऑरिजनल है,या फोटोकॉपी. प्रताप को जब आईटी डिपार्टमेंट से कॉल आई तो उसके हाथ-पांव फूल गए.आपको बता दें कि आईटी विभाग ने प्रताप से 3,47,54,896 रुपये चुकाने के लिए कहा है. प्रताप ने बताया कि उसे अधिकारियों ने बताया कि किसी ने उसका पैन कार्ड ले लिया है और उसके नाम से जीएसटी नंबर बनवा लिया है. इस पैन कार्ड पर करीब 43.44 करोड़ रुपये का टर्नओवर एक ही साल (2018-2019) में कर डाला. अधिकारियों ने प्रताप को सलाह दी कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए और दोषियों को जेल भिजवाए. बहरहाल, मामले की जांच चल रही है.

अखाड़ों में राजनीतिक जंग तेज


हरिद्वार। विगत दिनों अखाड़ा परिषद के ब्रह्मलीन अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के आकस्मिक निधन के बाद संतों की राजनीति चरम पर है। कुल 13 अखाड़ों में दो फाड़ हो गये और सात अखाड़ों ने 21 अक्तूबर को महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी को अध्यक्ष एवं बैरागी अखाड़े के राजेंद्र दास को महामंत्री चुन लिया। इन सात अखाड़ों में शामिल निर्मल अखाड़े में भी दो फाड़ हुए और महंत रेशम सिंह और उनके संतों ने परिषद की मौजूदा कार्यकारिणी को समर्थन दे दिया। 

वहीं, सोमवार को प्रयागराज में निर्मल अखाड़े के रेशम सिंह गुट समेत सात अखाड़ों के संतों ने मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी को परिषद का अध्यक्ष चुन लिया, जबकि बैरागी अखाड़े के श्रीमहंत मदनमोहन दास ने समर्थन दे दिया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 08:23 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - शिव रात्रि 01:32 तक तत्पश्चात सिध्द*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:15 से शाम 04:40 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:39* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:05*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पटाखों से जलने पर* 🌷

🎆 *पटाखों से जलने पर जले हुए स्थान पर कच्चे आलू के पतले पतले चिप्स काट कर रख दें या आलू का रस लगा दें । और कुछ ना लगाये । इससे १-२ घंटे में आराम हो जायेगा ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *राहु मंत्र* 🌷

🙏🏻 *राहुदेवता का मंत्र है ..*

🌷 *ॐ राहवे नम: | ॐ राहवे नम: |*

🙏🏻 *अर्धकाय महावीर्यं, चंद्रादित्य विमर्दनं |*

*सिंहिका गर्भसंभूतं ,तं राहूं प्रणमाम्यहं ||*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शास्त्रों के अनुसार* 🌷

 🔵 *दीपावली के दिनों में न करें ये 7 काम*

🙏🏻 *दीपावली के दिनों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते है, पूजा की जाती है, लेकिन इन उपायों के साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि दीपावली के दिनों में हमें कौन-कौन काम नहीं करना चाहिए। यदि वर्जित किए गए काम दीपावली पर किए जाते हैं तो कई उपाय करने के बाद भी लक्ष्मी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*

🔵 *यहां जानिए दीपोत्सव में कौन-कौन से काम न करें...*

❌ *सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए*

*वैसे तो हर रोज सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए, लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो सुबह देर से ही उठते हैं। शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए। जो लोग इन दिनों में सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*

❌ *माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें*

*दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधार्मिक काम न हो। माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें। जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है। किसी को धोखा ना दें। झूठ न बोलें। सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।*

❌ *घर में गंदगी न रखें*

*दीपावली पर घर में गंदगी नहीं होना चाहिए। घर का कोना-कोना एकदम साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए। किसी भी प्रकार की बदबू घर में या घर के आसपास नहीं होनी चाहिए। सफाई के साथ ही घर को महकाने के लिए सुगंधित पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।*

❌ *क्रोध न करें*

*दीपावली पर क्रोध नहीं करना चाहिए और जोर से चिल्लाना भी अशुभ रहता है। जो लोग इन दिनों क्रोध करते हैं या जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है। घर में शांत, सुखद एवं पवित्र वातावरण बनाए रखना चाहिए। लक्ष्मी ऐसे घरों में निवास करती हैं जहां शांति रहती है।*

❌ *शाम के समय न सोएं*

*कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय सोना नहीं चाहिए। यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जो लोग ऐसे समय में सोते हैं, वे निर्धन बने रहते हैं।*

❌ *वाद-विवाद न करें*

*इन दिनों में इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार का कलह या झगड़ा नहीं होना चाहिए। घर-परिवार के सभी सदस्य प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। जिन घरों में झगड़ा या कलह होता है, वहां देवी की कृपा नहीं होती है। घर के साथ ही बाहर भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद या झगड़ा ना करें।*

❌ *नशा न करें*

*शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित किया गया है। जो लोग दीपावली के दिन नशा करते हैं, वे हमेशा दरिद्र रहते हैं। नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इससे बचना चाहिए। अन्यथा वाद-विवाद हो सकते हैं और लक्ष्मी पूजा भी ठीक से नहीं हो पाती है।*


📖 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🍀🌺🍁🌻🌹🌸🙏🏻पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आप दूसरों की मदद करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि लोग आपकी इस मदद को स्वार्थ ना समझे। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है। यदि आज आप किसी रिश्तेदार मित्र अथवा बैंक से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह भी आज फिर से सिर उठा सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों को किसी कंपटीशन में जीत दिला सकता है, लेकिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए आज आपको अपने काम की ओर ध्यान देना होगा, लेकिन आज अनावश्यक खर्चे इतने बड़े रहेंगे, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी से यदि कोई बहसबाजी हो और वह नाराज हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आप अपने कमाए हुए धन से आत्म संतोष महसूस करेंगे। यदि आज नौकरी कर रहे जातकों को कोई कठिन कार्य करने के लिए मिलेगा, तो वह भी उसे टीमवर्क के जरिए उसे पूरा करने में सफल रहेंगे। यदि आपको आज कोई ऑफर पार्टनरशिप में व्यवसाय करने का मिले, तो उसे ना स्वीकार करें। सायंकाल के समय प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर देना डेट पर लेकर जा सकते हैं। यदि आप अपने धन को आज किसी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेंगे। यदि आज आप अपने किसी दोस्त के साथ पार्टनरशिप में किसी काम को करेंगे, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज आपके किसी परिजन की मदद से सुलझ सकती है। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज उत्तम अवसर मिल सकते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है। यदि सलाह लें, तो किसी अनुभवी या वरिष्ठ व्यक्ति से ले। प्रेम जीवन में आज प्रगाढ़ता आएगी। यदि आज आप किसी से बहसबाजी में पड़ेंगे तो उसमें आपकी जीत मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न होंगे। आप संतान के द्वारा किए गए कार्यों से आज गर्व महसूस करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का और बोझ बढ़ सकता है, जिसके कारण आप अपने आपको असहाय महसूस करेंगे, लेकिन आज आप अपने घर के लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए समय अवश्य निकालेंगे। आज आपके परिवार के सदस्य आपको कहीं घूमाने के लिए जाने का प्लान भी बना सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आपके बिजनेस में चार चांद लगेंगे। यदि आज आप किसी तरह का जोखिम उठाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने पहले किसी से कोई कर्जा लिया हुआ है, तो आज आप उसे उतार सकते हैं, जिसके कारण आपके मन का बोझ भी हल्का होगा। आज आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करने में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहेगा। आज आपके सामने आपका कोई पुराना मित्र आकर खड़ा हो सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। बिजनेस में आज आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कुछ नए अधिकार सौपे जा सकते हैं, जिसके कारण आपके ऊपर कार्यों का बोझ भी बढ़ेगा, लेकिन आप निश्चिंत होकर सभी कार्यों को आसानी से करेंगे, लेकिन आज आपको अपने घर परिवार में किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति से बहसबाजी में नहीं उलझना है। यदि आप उलझे, तो आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। शत्रु भी आज आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उससे बचना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एनर्जी भरा रहेगा। आज आप अपने धीमी गति से चल रहे बिजनेस को गति प्रदान करने के लिए अपने भाई से सलाह मशवरा करेंगे। यदि आपका कोई जमीन संबंधित वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज किसी वरिष्ठ अधिकारी की मदद से सुलझता दिख रहा है। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं के सामान की खरीदारी के लिए भी कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज का दिन आपके लिए किसी नए व्यापार को करने के लिए उत्तम रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो आपको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा और व्यापार के लिए यदि आप किसी बैंक से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं। आज ससुराल पक्ष से भी आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका लाभ भी अवश्य उठाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आप मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे और दिल खोलकर धन खर्च भी करेंगे और कुछ धन परोपकार के कार्य पर भी व्यक्ति करेंगे। प्रेम जीवन को आज स्थाई रिश्तो में बदलने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपको किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है, लेकिन बिजनेस में आज आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना है। यदि आपने लिया, तो वह भविष्य में आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

श्रीमोहन तायल ने चोरी का शिकार हुए सराफा व्यापारी से की मुलाकात



मुजफ्फरनगर । नई मंडी के बीच बाजार में पंकज ज्वेलर्स के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना के बाद आज वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे और पूरी घटना का हाल जाना इसके बाद अधिकारियों को फोन कर शीघ्र घटना का खुलासा करने को कहा, इस अवसर भाजपा नेता राजीव गर्ग,सभासद विकास गुप्ता,प्रियांक गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...