मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना में खोदा पहाड़ निकली चुहियां नामक कहावत आज गुरुवार की अल सुबह जनपद मुजफ्फरनगर के गांव लुहसाना में चरितार्थ हुई। हुआ यूं कि बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना निवासी संजू उपाध्याय की पत्नि की आज गुरुवार की अल सुबह अचानक तबियत खराब हो गई। तब उसको बुढ़ाना के एक हस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको हार्ट अटेक आने का कारण बताते हुए मृत घोषित कर दिया। तब मृतका को अंतिम संस्कार के लिए गांव लुहसाना लाया गया। जहां पर किसी ने बुढ़ाना पुलिस को यह सूचना दे दी कि ससुरालियों ने एक विवाहिता महिला की हत्या कर दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। तब पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी। तब गांव के लोगों को समझते देर नहीं लगी तो उन्होंने बुढ़ाना पुलिस को बताया कि किसी ने आपको झूठी सूचना दे दी होगी। महिला की मौत स्वाभाविक तौर पर हार्ट अटेक के कारण भी हुई हैं तो बुढ़ाना पुलिस वहां से जांच पड़ताल कर बैरंग लौट गयी। कुछ देर बाद मृतका के परिजन भी मौके पर आ गये और उन्होंने मृतका के अंतिम संस्कार में भाग लेते हुए विवाहिता की मौत को स्वाभाविक रूप से होना बताया। कुल मिलाकर गांव में ये मामला पूरे दिन खूब चर्चा का विषय बना रहा।
गुरुवार, 3 जून 2021
यूपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं रद्द
लखनऊ।यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। सीएम योगी ने इस फैसले पर आखिरी मुहर लगाई। इसके पहले उन्होंने लोक भवन में डिप्टी सीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड की सरकारें बोर्ड की परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय पहले ही ले चुकी हैं। इससे पहले यूपी सरकार ने हाईस्कूल की परीक्षा रद्द कर चुकी है।
सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ करीब 30 मिनट बैठक चली। 10:30 बजे शुरू हुई बैठक 11:00 बजे समाप्त हुई। शिक्षा बोर्ड के द्वारा तैयार की गई कमेटी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की। इसमें परीक्षा रद्द किए जाने के बाद परीक्षार्थियों के अन्य विकल्प के सुझाव दिए गए।
जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी
मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। 5 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं 15 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुने जाएंगे । इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ गई है। इस बीच खबर है कि सतेन्द्र बालियान के नाम पर विपक्षी दलों में सहमति नहीं है।
कोरोना के नाम पर लाखों की लूट करने वाले निजी अस्पतालों पर चाबुक, वापस होंगे पैसे
हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद कोरोना का इलाज करने के नाम पर मरीजों से लूटखसोट करने वाले अस्पतालों पर चाबुक चला है। इलाज के नाम पर लूट की तमाम शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए हापुड़ में प्रशासन ने 46 मरीजों के पैसे वापस कराए हैं। इन अस्पतालों ने कोरोना के इलाज के नाम पर मरीजों से शासन से निर्धारित दर से अधिक रकम वसूली थी। वहीं, मेरठ में भी ऐसी 49 शिकायतें प्रशासन को मिलीं, इनमें से 18 सही पाई गईं। इनमें दो अस्पतालों से चार लाख रुपये वापस कराए गए और तीन बड़े अस्पतालों की जांच जारी है। मुजफ्फरनगर में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
याद रहे कि कोविड अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए शासन ने शुल्क निर्धारित किया है। आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से 4800, आईसीयू के 7800 और आईसीयू वेंटीलेंटर के नौ हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से तय किए थे। निर्धारित दर में अस्पताल को ऑक्सीजन, बेड, भोजन, नर्सिंग केयर, मॉनिटरिंग, आवश्यक जांच, कंसलटेशन की सुविधा देनी थी। इसके अलावा मरीज व तीमारदारों को किसी प्रकार का अन्य शुल्क नहीं देना था। लेकिन कई निजी कोविड अस्पतालों में मरीजों के परिजनों से लाखों रुपये की मनमानी कीमत वसूल की गई। इसे लेकर प्रशासन के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं। शासन के निर्देश पर डीएम हापुड़ ने ऐसे दो कोविड अस्पतालों को नोटिस थमा दिया। साथ ही तय शुल्क से अधिक वसूली करने वाले पांच अस्पतालों को मरीजों के पैसे वापस करने के निर्देश दिए।
डीएम हापुड़ अनुज सिंह ने जिले के पांचों कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों का डाटा तैयार कराया। इसके बाद सभी भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य विभाग व कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारियों ने फोन पर बिल से संतुष्ट-अंसतुष्ट होने की जानकारी मांगी। इसमें देव नंदिनी अस्पताल में भर्ती 30 मरीज, आरोग्य अस्पताल में भर्ती 12, जीएस में 2, रामा में दो मरीज व तीमारदार बिल से अंसतुष्ट रहे। इन सभी अस्पतालों को इन 46 मरीजों से लिए गए तय दर से अधिक शुल्क को वापस करने का डीएम ने आदेश दिया। इस पर देव नंदिनी अस्पताल ने 3.50 लाख रुपये मरीजों को वापस किए। दूसरे अस्पतालों से भी अवैध रकम को वापस कराने की कार्यवाही की जा रही है।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 जून 2021
🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग
⛅ *दिनांक 03 जून 2021*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - नवमी 04 जून रात्रि 02:22 तक तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 06:35 तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
⛅ *योग - प्रीति 04 जून रात्रि 02:24 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:17 से शाम 03:57 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:57*
⛅ *सूर्यास्त - 19:16*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *गर्मी के प्रभाव से सुरक्षा हेतु – प्रकृति के उपहार*
🏉 *नारियल पानी :- नारियल का पानी पित्तशामक, स्वादिष्ट, स्निग्ध और ताजगी प्रदान करनेवाला है | यह प्यास को शांत कर ग्रीष्म ऋतू की उष्णता से सुरक्षा करता है | अत: गर्मियों में नारियल पानी का सेवन विशेष लाभदायी हैं |*
🏉 *लू लगने पर नारियल पानी के साथ काला जीरा पीस के शरीर पर लेप करने से लाभ होता है |*
🏉 *प्रतिदिन नारियल खाने व नारियल पानी पीने से शारीरिक शक्ति का विकास होता है, वीर्य की तेजी से वृद्धि होती है | ( अष्टमी को नारियल न खायें | )*
➡ *मूत्र में जलन होने पर पिसा हरा धनिया तथा मिश्री नारियल पानी में मिला के पीने से जलन दूर होती है |*
🥒 *खीरा : - खीरा शरीर को शीतलता प्रदान करता है | इसमें बड़ी मात्रा में पानी और खनिज तत्त्व पाये जाते हैं |*
🥒 *अत: इसके सेवन से शरीर में खनिज तत्त्वों का संतुलन बना रहता हैं | यह मूत्र की जलन शांत करता है एवं यकृत ( लीवर ) के लिए भी हितकारी है | खीरा भूख बढाने के साथ ही आँतों को सक्रिय करता हैं |*
➡ *अधिक पढने – लिखने, चित्रकला, संगणक व सिलाई का काम करने से आँखों में थकावट होने पर खीरे के दुकड़े काटकर आँखों पर रखें | इससे उनको आराम मिलता है तथा थकावट दूर होती है |*
🥒 *नींबू और खीरे का रस मिलाकर लगाने से धूप से झुलसी हुई त्वचा ठीक होती है |*
🍉 *तरबूज : ग्रीष्म ऋतू में प्यास की अधिकता से मुक्ति दिलाता है तरबूज | इसके सेवन से शरीर में लू का प्रकोप कम होता है और बेचैनी से रक्षा होती है |*
🍉 तरबूज के रस में सेंधा नमक और नींबू का रस मिलाकर पीने से लू से सुरक्षा होती है |*
🍉 *गर्मी के प्रकोप से मूत्रावरोध होने पर तरबूज का रस पिलाने से मूत्र शीघ्र निष्कासित होता है |*
🍉 *तरबूज के छोटे – छोटे टुकड़ों पर थोडा – सा जीरा चूर्ण और मिश्री डाल के सेवन करने से शरीर की उष्णता दूर होती है |*
👉🏻 *धनिया : - धनिया ग्रीष्म ऋतू में अधिक प्यास के प्रकोप को शांत करता है |*
👉🏻 *१० ग्राम सूखा धनिया व ५ ग्राम आँवला चूर्ण रात को मिटटी के पात्र में १ गिलास पानी में भिगो दें | प्रात: मसलकर मिश्री मिला के छान के पियें | यह गर्मी के कारण होनेवाले सिरदर्द व मूँह के छालों में हितकर हैं | धनिया पीसकर सिर पर लेप करने से भी आशातीत लाभ होगा | इससे पेशाब की जलन, गर्मी के कारण चक्कर आना तथा उलटी होना आदि समस्याएँ दूर होती हैं |
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक
: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक
: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोष
07 जून: सोम प्रदोष व्रत
22 जून: भौम प्रदोष
अमावस्या
ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021
पूर्णिमा
ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। परिवार में आज आपके अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज लोगों से भावनात्मक संबंध बनाएंगे, लेकिन आवश्यकता पड़ने के समय कोई आगे नहीं आएगा, जिससे आप को मायूसी हाथ लगेगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अपने माता-पिता के आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। आज आपके परिवार में किसी की गलती का विरोध करना तनाव का कारण बन सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ न मिलने से आज आपको अपने कार्य में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी
वृष
आज का दिन आपके लिए उत्साह व उमंग भरा रहेगा। आज आपके सामने कुछ असमंजस की स्थिति तो उत्पन्न होगी, लेकिन फिर भी उसमें आप के मुनाफे के रास्ते खुले रहेंगे। ननिहाल पक्ष से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ नए परिवर्तनों से सकारात्मक माहौल बनेंगे और प्रयत्न करने पर आपको अपने कुछ कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। यदि जरूरी लगे तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें
मिथुन
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति भरा रहेगा। फिर भी आपको ध्यान देना होगा क्योंकि आपके व्यवहार का रूखापन लाभ को हानि में बदलने के साथ-साथ आपके सामाजिक संबंधों में भी खटास उत्पन्न कर सकता है, इसलिए आपको अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। आज आपको आपके व्यापार में अकस्मात धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिल सकता है। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे, जिससे दूसरों की मदद करके आपके दिल को सुकून मिलेगा।
कर्क
आज का दिन आपको किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज आपके सभी कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। आज व्यापार क्षेत्र में भी आपको अनेकों लाभ मिलेंगे व राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आप अपना झंडा लहराएंगे। आज आप किसी पुरानी घटना को याद करके दुखी हो सकते हैं। आपके पारिवारिक खर्चों में वृद्धि के कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है, इसलिए आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने की जा सकते हैं।
सिंह
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति भरा रहेगा। आपके धर्म संबंधित मामले काफी हद तक सुलगते नजर आएंगे, लेकिन आज कोई पारिवारिक विवाद आपको परेशान कर सकता है। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। परिश्रम के बाद दोपहर के समय आपकी आमदनी बढ़ेगी। मितव्ययी रहने के कारण खर्चे भी आपको हिसाब से करने होंगे। आज आपके धन कोष में भी वृद्धि होगी। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी बहस में नहीं पड़ना है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
कन्या
आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल फल देने वाला रहेगा। आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, आज उसमें आपको पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होगी। आज आपको अपने व्यापार के लिए कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं, जिससे आपको लाभ अवश्य होगा। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी परीक्षा में सफलता प्राप्त होती दिख रही है। आज आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो वह आपके कार्यों में विघ्न का कारण बन सकता है। आज आपका आपकी माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, इसलिए आप उनकी बात को समझें और उनसे बहस में ना पड़ें।
तुला
आज का दिन आपके लिए धन एवं सम्मान दोनों की प्राप्ति कराएगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको कुछ भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है, लेकिन अंतिम परिणाम प्रसंता दायक रहेंगे। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो आज वह भी समाप्त हो सकता है। आज आप अपने अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। संतान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपकी आध्यात्म के प्रति निष्ठा रहेगी। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, जिससे जीवनसाथी आपसे नाराजगी जता सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन आपको प्रत्येक कार्य में सफलता देने वाला रहेगा, लेकिन इसके लिए आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। बेरोजगार व्यक्ति आज थोड़े से प्रयास के बाद ही किसी रोजगार से जुड़ सकते हैं, जिससे वह अपने भविष्य की योजनाओं को मजबूती दे पाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यो की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपको अपनी आर्थिक स्थिति के लिए परेशान होना पड़ सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आप अपने मित्रों को कुछ जरूरी काम सौंपेंगे। आपके भाई व बहन के विवाह का प्रस्ताव आज मंजूर हो सकता है।
धनु
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आपके मधुर व्यापार के कारण आपके मित्रों की संख्या बढ़ेगी, जिससे आपके नए प्रोजेक्ट्स का काम भी शुरू हो जाएगा। पारिवारिक जीवन में पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताने से मन में प्रसन्नता रहेगी। यदि आपका लंबे समय से कोई पारिवारिक तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उतम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। विद्यार्थियों को यदि किसी प्रतियोगिता का आवेदन करना है,तो वह आज कर सकते हैं।
मकर
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आर्थिक कारणों को लेकर आज आप भविष्य को लेकर चिंता में रहेंगे परंतु आज आपका ध्यान अध्यात्म की ओर आकर्षित रहेगा। यदि नौकरी पेशा है, तो आज आपको अपने क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोई भी कार्य बिना किसी के सहयोग से पूरा करने की कोशिश करेंगे। आज धर्म कर्म के कार्य पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। आज आपको अपने पिताजी के सहयोग व आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। जीवनसाथी से भी आज आप कुछ प्यार भरी बातें करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा।
कुंभ
आज आपको पूरे दिन अकस्मात होने वाली घटनाओं से सतर्क रहना होगा, इसलिए आज यदि यात्रा पर जाना पड़े, तो उसे स्थगित कर दें। आपकी घरेलू दिनचर्या आज सामान्य ही रहेगी, लेकिन आज किसी अतिथि आगमन से आपका धन व्यय हो सकता है। आज आपको आपके व्यापार में भी आशा के अनुकूल ही परिणाम प्राप्त होंगे, जिससे मन में प्रशन्नता रहेगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के वेतन में आज वृद्धि हो सकती है। आज आप लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए भी मन बना सकते हैं। आज आपको अपनी संतान की गतिविधि पर नजर रखनी होगी, नहीं तो वह किसी गलत राह पर जा सकते हैं।
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपके अधिकांश कार्य थोड़े से परिश्रम के बाद ही पूर्ण हो जाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से भी आज आपका दिन उत्तम रहेगा और संतोषजनक स्थिति बनेगी। ऑफिस में आज आपको किसी महिला सहकर्मी से लाभ होता दिख रहा है। व्यापार में विस्तार की योजना को आज प्रगति मिलेगी। यदि आप किसी कार्य में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज सामाजिक क्षेत्र हो या पारिवारिक सभी जगह आपकी जय होगी क्योंकि आज सामाजिक क्षेत्र में भी आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। प्रेम जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।
बुधवार, 2 जून 2021
दिल्ली में आर एस एस की बड़ी बैठक गुरुवार से
नयी दिल्ली। कल से आरएसएस की समन्वय बैठक दिल्ली में शुरू होगी. ये बैठक 3 दिनों तक चलेगी. इसमें शामिल होने सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, पूर्व सरकार्यवाह सुरेश जोशी, सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य और अरुण कुमार सरीखे संघ के तमाम बड़े अधिकारी शामिल होंगे. संघ के अलग अलग अनुसांगिक संगठनों के प्रमुख भी अलग अलग समय पर बैठक में शामिल होंगे. कुछ संगठनों के प्रमुख ऑनलाइन भी जुड़ेंगे.
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि संघ प्रमुख कल से 3 दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और संघ के विभिन्न केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ अनेकों विषयों पर चर्चा करेंगे.
आईसीयू में भर्ती युवती को नशे का इंजेक्शन देकर रेप, सीसी टीवी में कैद हुई घटना
मेरठ। शहर के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती युवती को नशे का इंजेक्शन देकर वार्ड ब्वॉय ने दुष्कर्म किया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। युवती जब डिस्चार्ज होकर घर पहुंची तो उसने पूरा मामला परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के दबाव में जब अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी की फुटेज निकाली तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल प्रबंधन बचाव की मुद्रा में आ गया है और उनसे वार्ड ब्वाय को निकालकर अपना पल्ला झाड लिया है। पीडित युवती के परिजनों में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना लिसाडी गेट क्षेत्र हापुड रोड पर केयर हॉस्पिटल में कुछ दिनों पहले लिसाड़ी गांव की रहने वाली युवती को बुखार होने के कारण भर्ती किया गया था। युवती की तबियत ज्यादा खराब हुई तो उसको अस्पताल ने आईसीयू में भर्ती कर दिया। आरोप है कि गत 27 मई की रात के साढ़े तीन बजे आईसीयू में तैनात वार्ड ब्वॉय ने युवती को पहले नशे का इंजेक्शन लगाया और उसके बाद उसके साथ हैवानियत की। यह वारदात आइसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि इस बीच में 50 मिनट तक कैमरा बंद रहा। घटना के करीब पांच दिन बाद युवती जब डिस्चार्ज होकर घर गई तो परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहु्ंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो शुरुआत की रिकॉर्ड हुई घटना सामने आ गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपित युवक कासिब को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के परिजनों की तरफ से मामले में तहरीर दी गई है। युवक और युवती विशेष सम्प्रदाय से हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले से पल्ला झाड लिया है। उसका कहना है कि आरोपी युवक उनके अस्पताल में काम नहीं करता।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की ओवैसी को खुली चेतावनी
मुजफ्फरनगर: सासंद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मुजफ्फरनगर में मस्जिद के ध्वस्तीकरण को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ओवैसी मुजफ्फरनगर की जनता को भड़काने का काम न करें. यहां की जनता आपसी भाईचारे के साथ मुजफ्फरनगर को पटरी पर लाने का काम कर रही है, लेकिन ओवैसी मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते कहा कि वे अपनी राजनीति हैदराबाद में करें, न कि उत्तर प्रदेश में. उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है और मुस्लिम समाज ने उन्हें नकार दिया है.
दरअसल, ओवैसी ने हाल ही में ट्वीट करकहा था कि यूपी के खतौली, मुजफ्फरनगर में मस्जिद को एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी ने शहीद कर दिया. मस्जिद वक्फ की जमीन पर बनाई गई थी. 5 महीनों से मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी. लॉकडाउन में भी नमाज पढ़ी जा रही थी. मस्जिद को शहीद करने से पहले मुतवल्ली से वक्फ के कागजात तक नहीं मांगे गए.
ओवैसी ने ये भी कहा था कि बाराबंकी के बाद ये दूसरी मस्जिद है जो यूपी में शहीद कर दी गई है. बाराबंकी में मस्जिद को शहीद इस बहाने से किया गया की मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी है. हालांकि मस्जिद के जिम्मेदारों के पास वक्फ के तमाम कागजात थे.
बिजली के करंट से युवक की मौत
मुज़फ्फरनगर।ग्राम संभल हेड़ा में विद्युत लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई।
बताया गया है कि संभलहेडा निवासी 18 वर्षीय अनस पुत्र शफीक की मौके पर ही मौत हो गई ।
भाजपा जिला मंत्री वैभव त्यागी के भाई का निधन
मुजफ्फरनगर l भाजपा के जिला मंत्री वैभव त्यागी के ताऊ के लड़के व बड़े भाई दुष्यंत कुमार त्यागी भैसानी वालों का कल देर रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया इस दुःखद ख़बर से परिवार, गांव एवं समाज में शोक की लहर दौड़ गई l
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...