सोमवार, 3 मई 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 01:39 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 08:22 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शुभ रात्रि 09:37 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:44 से सुबह 09:21तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:03* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यह हनुमान जी कृपा पाने का श्रेष्ठ साधन 

 यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपने भी जीवन में इसके सकारात्मक प्रभाव को महसूस किया होगा। हनुमान जी को संकटमोचक कहा गया है। इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के सभी संकट तो मिटते ही हैं, साथ ही अन्य कई लाभ भी होते हैं।

हनुमान जी के प्रिय भोग-


 हनुमान जी को बूंदी और बूंदी के लड्डू अति प्रिय हैं। ऐसी मान्यता है की बजरंगबली को बूंदी के लड्डू चढ़ाने से समस्त ग्रह बाधाओं का नाश होता है। बजरंगबली को बेसन के लड्डू भी पसंद हैं

ऐसी मान्यता है कि बजरंग बली यानी कि हनुमान जी को लाल और पीला रंग बहुत पसंद हैं। ऐसे में उन्हें लाल या पीले रंग के फूल ही अर्पित करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप गुड़हल, गेंदा, गुलाब या कमल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं

🌷 *गर्मियों में स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु* 🌷

✅ *क्या करें ?*

👉🏻 *१] गर्मी के कारण जिनको सिरदर्द व कमजोरी होती है वे लोग सूखा धनियां पानी में भिगा दें और घिसके माथे पर लगायें | इससे सिरदर्द और कमजोरी दूर होगी |*

👉🏻 *२] नाक से खून गिरता हो तो हरे धनिये अथवा ताजी कोमल दूब (दूर्वा) का २ – २ बूँद रस नाक में डालें | इससे नकसीर फूटना बंद हो जायेगा |*

👉🏻 *३] सत्तू में शीतल जल, मिश्री और थोडा घी मिलाकर घोल बनाके पियें | यह बड़ा पुष्टिा दायी प्रयोग है | भोजन थोडा कम करें |*

👉🏻 *४] भोजन के बीच में २५ – ३५ मि. ली. आँवले का रस पियें | ऐसा २१ दिन करें तो ह्रदय व मस्तिष्क की दुर्बलता दूर होगी | ( शुक्रवार व रविवार को आँवले का सेवन वर्जित है | )*

👉🏻 *५] २० मि. ली. आँवला रस, १० ग्राम शहद, ५ ग्राम घी – सबका मिश्रण करके पियें तो बल, बुद्धि, ओज व आयु बढ़ाने में मदद मिलती है |*

👉🏻 *६] मुँह में छाले पड गये हों तो त्रिफला चूर्ण को पानी में डाल के कुल्ले करें तथा मिश्री चूसें | इससे छाले शांत हो जायेंगे |*

❌ *क्या न करें ?* 

👉🏻 *१] अति परिश्रम, अति कसरत, अति रात्रि-जागरण, अति भोजन व भारी भोजन नहीं करें | भोजन में लाल मिर्च व गर्म मसालों का प्रयोग न करें |*

👉🏻 *२] गर्मियों में दही भूल के भी नहीं खाना चाहिए | इससे आगे चल के नस-नाड़ियों में अवरोध उत्पन्न होता है और कई बीमारियाँ होती हैं | दही खाना हो तो सीधा नहीं खायें, पहले उसे मथ के मक्खन निकाल लें और बचे हुए भाग को लस्सी या छाछ बना के मिश्री मिला के या छौंक लगा के सेवन करें | ध्यान रहे, दही खट्टा न हो |*

👉🏻 *३] बाजारू शीतल पेयों से बचें | फ्रिज का पानी न पियें | धूप में से आकर तुरंत पानी न पियें |*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोटापा हो तो* 🌷

🍋 *मोटापा हो तो गर्म पानी में १ पके बड़े नींबू का रस और शहद मिलाकर भोजन के तुरंत बाद पियें l*

🌿 *छाछ में तुलसी के पत्ते लेने से भी मोटापे में आराम होता है l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *फोड़े-फुंसियाँ* 🌷

👉🏻 *फोड़ा-फुंसी है तो पालक+गाजर+ककड़ी तीनों को मिला कर उसका रस ले लें अथवा नारियल का पानी पियें तो फोड़ा फुंसी में आराम होता है ।*

🙏🏻 

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से जो चिंताएं बनी हुई थी, आज आप उनका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। किसी कार्य के चलते आज आपको दोपहर से लेकर शाम तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। भाई बहनों के साथ  रिश्तो में मधुरता आएगी। व्यापार के लिए आज आप कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको लाभ देंगी। ससुराल पक्ष से आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके प्रिय जनों व रिश्तेदारों में से किसी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, जिनकी आपको मदद भी करनी पड़ेगी। आज आप दान पुण्य के कार्यों पर कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप अपने परिवार जनों के साथ कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपको फिजूलखर्ची और व्यर्थ के विवाद से भी दूर रहना होगा। यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो वह आज पीड़ा दे सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज अकस्मात आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है, जिससे आपका गिरा हुआ मनोबल सातवें आसमान पर बढ़ जाएगा। आज प्रिय जनों के साथ कुछ अवरोध की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों का नियंत्रण बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसका फल मिलने में आपको समय लगेगा। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं।

कर्क

आज का दिन आपके लिए नई नई योजनाओं को लाभान्वित करेगा। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ नए प्रयास करेंगे, जिनमें आप कामयाब रहेंगे। आज आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आपका घरेलू व अच्छे गुण वाले लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा। सायंकाल के समय अतिथि आगमन से आपका धन व्यय बढ़ सकता है, लेकिन परिवार के छोटे बच्चे मस्ती करते हुए नजर आएंगे। आज आपका अच्छे गुण वाले लोगों से मिल मिलाप बढेगा। ससुराल पक्ष के रिश्तों में कोई परेशानी चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आप अपने व्यवसाय में चल रही परेशानियों को अपने भाई से साझा करेंगे, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। नौकरी से जुड़े जातक पार्ट टाइम काम करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में आज कामयाब रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के हाथ कुछ नई डील लग सकती हैं। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की चिंता सता सकती है और आपको संतान के भविष्य की भी चिंता हो सकती है, लेकिन व्यवसाय में भरपूर लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज यदि आप अपने आय के मुकाबले व्यय अधिक करेंगे, तो वह आपको भविष्य में परेशानी दे सकता है, इसलिए सोच समझकर धन व्यय करें। ससुराल पक्ष से भी आज मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आप अपनी माता जी को कोई उपहार भेट कर सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस कार्य को करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में भी आज आपको आपके मन के मुताबिक कार्य दिया जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसंता का भाव रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आपके अधिकारी भी आज आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। यदि आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल दोनों पहलुओं को सावधानी से जांच लें, नहीं तो नुकसान हो सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी नौकरी व व्यवसाय में शत्रु पक्ष आप पर हावी होने का प्रयास करेगा, लेकिन आपको सावधान रहना होगा। अपनी आंखें और कान खोल कर कार्य करना होगा। आज आपको आर्थिक लाभ तो भरपूर मात्रा में होगा, लेकिन लाभ से अधिक खर्चा होने के कारण चिंता बनी रहेगी। आज आपका स्थान परिवर्तन होने का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा। आज आपको संतान के विवाह की चिंता सता सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ नई आशा की किरणें लेकर आएगा। आज आपको शारीरिक व आर्थिक बल मिलेगा, जिससे आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे एवं परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे, जिससे आपका व्यय अधिक होगा। आज आप सायंकाल के समय अपने माता पिता को देव दर्शन आदि के लिए लेकर जा सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार के लिए किसी की सलाह की आवश्यकता होगी, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से लाभ होगा। संतान को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए इसलिए सावधान रहें।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रह सकता है। भाई बंधुओं में व्यापार के सहयोगियों से मनमुटाव की स्थिति होने के कारण आज आपका पूरा दिन सहज रहेगा। यदि आज आप कोई दुकान व मकान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह लेना उत्तम रहेगा। आज आपके शत्रु आपको बिना कारण ही आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, वह आपकी उन्नति देखकर परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में आज कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ेगा। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज आपके व्यवसाय में आपको निरंतर लाभ होने की संभावना बनी रहेगी। व्यवसाय के लिए आज आप कुछ यात्राएं भी करेंगे, जो आपको लाभ देंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान के भविष्य की आज आपको चिंता सता सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन उसमें जीवनसाथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आपका रुका हुआ धन किसी मित्र की मदद से आज आपको प्राप्त हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।

मीन 

आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का रहेगा। आज आपको अपने मानसिक तनाव से बचने के लिए धेर्य और नम्रता से काम लेना होगा। नौकरी से जुड़े जातकों के कार्यभार व अधिकारों में आज वृद्धि होगी, जिससे उन्हें कुछ परेशानी भी होगी, लेकिन अपनी बुद्धि व साहब से सायंकाल तक सभी कार्य को समाप्त करने में कामयाब रहेंगे और अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह कानूनी हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे



अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत पर हंगामा व तोडफोड


 मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की मौत को लेकर गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया और आइसोलेशन वार्ड व इमरजेंसी कक्ष में तोड़फोड़ कर दी।

बताया गया है कि सोरम निवासी इंदरपाल को कल दोपहर स्थिति बिगड़ने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात में उसकी मौत हो गई। इस सूचना पर सुबह काफी संख्या में उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने आइसोलेशन वार्ड तथा इमरजेंसी में तोड़फोड़ कर दी। इससे वहां हडकंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। मामले में तहरीर देने की तैयारी चल रही है।

रविवार, 2 मई 2021

यूपी में अंतर्राज्यीय बस सेवा स्थगित

 


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में आवागमन न्यूनतम हो इसके लिए अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल स्थगित कर दिया जाए। वायु सेवा से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया किया जाए। 

कोरोना की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि गांवों में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग की जाए। उन्हें नियमानुसार क्वारन्टीन किया जाए। ट्रेनों से आने वालों की तापमान जांच, संदिग्ध हों तो एंटीजन टेस्ट आदि कराया जाना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही न हो।

साप्ताहिक बन्दी, रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले एक-एक प्रवासी व्यक्ति की स्क्रीनिंग कराई जाए। आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन किया जाए। निगरानी समितियों से लेखपाल को भी जोड़ा जाना चाहिए। होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों से हर दिन संवाद बनाया जाना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 45-50 हजार मरीजों से संपर्क किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर भी मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल लिया जाए, फीडबैक लिया जाए।

जिले में कोरोना के 468 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर। जिले में आज 468 कोरोना पॉजिटिव के सामने आएगा वही 695 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अपनों के बीच में है। जिले में आज किसी की भी कोविड से मौत नही हुई है।

ममता बनर्जी की जीत पर उठें सवाल, शुभेंदु की जीत का दावा


कोलकाता। नंदीग्राम की सीट ममता बनर्जी हार गई हैं। नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1957 वोटों से पराजित किया है। ममता बनर्जी ने हार स्वीकार कर ली है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उन्हें जीता हुआ घोषित किया गया और बाद में दबाव में चुनाव आयोग ने फैसला पलट दिया।  नंदीग्राम में दोबारा मतगणना की मांग की है। इस बीच आयोग ने अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है। बताया गया है कि घोषणा से पहले ईवीएम की जांच की जा रही है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम के नतीजे पर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी की जीत की घोषणा कर दी। हालाकिं, इस घोषणा के बाद विवाद शुरू हो गया है और टीएमसी ने जवाबी ट्वीट करते हुए कहा कि अभी मतगणना जारी है और इसपर कोई कयास नहीं लगाए जाएं। इस बीच ममता ने कुछ देर पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नंदीग्राम का फैसला मंजूर है। उनके इस बयान के कुछ देर बाद ही टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि अभी नंदीग्राम में मतगणना जारी है। बता दें कि अधिकारी बीते साल नवंबर में तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम नंदीग्राम को भूल गए। हमारे संघर्ष में हमें कुछ सीटों को छोड़ना पड़ता है। मैं नंदीग्राम के नतीजों को स्वीकार करती हूं। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के बारे में चिंता न करें। मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन किया था। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के लोग जो फैसला देना चाहते हैं, उन्हें वो फैसला लेने दें। मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे बुरा नहीं लगा।

एक न्यूज एजेंसी ने ममता बनर्जी के जीत की न्यूज दी थी। नंदीग्राम में पहले हार स्वीकार करने के बाद अब सीएम बनर्जी ने अदालत जाने का ऐलान किया है।

जिले में सभी बैंक सोमवार को रहेंगे बंद

 मुजफ्फरनगर l जिला अधिकारी निर्गत एक आदेश पत्र में बताया गया है कि महामारी के अंतर्गत लागू किए गए लॉकडाउन में शनिवार और सोमवार को जनपद के सभी बैंक पूर्ण रुप से बंद रहेंगे l इस दौरान केवल सभी बैंकों के एटीएम व अन्य वैकल्पिक वितरण प्रणाली का कार्य पूर्ण रूप से सुचारू रहेगा l




वीकेंड लॉकडॉउन में 11 से 4 बजे तक खुलेगा थोक दवा बाजार

 मुजफ्फरनगर । शहर में थोक दवा व्यापारी वीकेंड लॉकडॉउन में 11 से 4 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। 

जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना महामारी में दवाओं की जरूरत को देखते हुए जिला औषधि निरीक्षक मुज़फ्फरनगर लवकुश प्रसाद द्वारा निर्देशित किया जाता है कि कोविड 19 की गाइडलाइन सोशल डिस्टेनसिंग मास्क एवं सेनिटाइजर का पालन करते हुए मुज़फ्फरनगर जनपद के थोक दवा व्यापार को 11 से 4 बजे तक खुलवाया जाए,थोक दवा व्यापारियों की समस्याओं को लगातार उठा रहे थे केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान,जिनकी वजह से आज थोक दवा व्यापारियों को वीकेंड में दुकानें खोलने की इजाजत मिली।

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की व्यवस्थाओं को लेकर मरीजो के परिजनों से बात की,कंट्रोल रूम के माध्यम से अंदर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज में लगने वाले ऑक्सीजन कैप्सूल के कार्य का भी निरीक्षण किया।



वार्ड 10 पर कडे मुकाबले में श्रीभगवान शर्मा आगे


मुजफ्फरनगर । सरवट के जिला पंचायत वार्ड 10 में अब तक प्रत्याशियों को मिली वोट में कडा मुकाबला है। 

श्री भगवान शर्मा 529

हरेंद्र शर्मा 320

हरेंद्र पाल 377

हर्ष राठी 518 

अलीम सिद्दीकी 210

नीलम शर्मा 306

रिजवान 373

शकील 356

शमशेर मलिक 194

रोहन त्यागी 362



ग्राम प्रधान पद के लिए सरवट से

सतीश बालियान 984

इंतजार प्रधान 915

जिले में पहला प्रधान बना कौन, जानिए

 


मुजफ्फरनगर। जिले में पहला नतीजा ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर उर्फ नानूवाला से आया है। यहां शौकत ने 11 वोट से जीत दर्ज की है।

मिल रहे रुझानों में भोपा में प्रधान पद पर जगपाल सिंह आगे चल रहे हैं।

सैदपुर कलां में रियासत प्रधान को 296 और कामिल को  218 वोट मिली हैं।

बहेड़ी में डॉ रूप चंद को 126 और टीटू पाल  89 वोट मिले हैं। चरथावल देहात में दिलशाद को 285, राजू को 147 और इरशाद साबरी को 135 वोट मिले हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...