शनिवार, 6 मार्च 2021

कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट से हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर

नई दिल्ली l स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि टीकाकरण प्रणाली को चुनावों की घोषणा से पहले डिजाइन किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि प्रमाण पत्र जारी योजना के अनुसार जारी किए गए थे। आदर्श आचार संहिता बाद में लागू हुई।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के लिए 26 फरवरी को मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी। मामले से परिचित व्यक्ति ने कहा कि यह आवश्यक था कि तस्वीरों को चुनाव से जुड़े राज्यों में बांटे गए प्रमाणपत्रों से हटा दिया जाए, साथ उन्होंने ये भी बताया कि यह सिस्टम अन्य राज्यों में जारी रह सकता हैटीएमसी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर का होना आचार संहिता का उल्लंघन है। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह चुनावी नियमों का पालन करे। चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को उन चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले कोविड -19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से हटा दिया जाए, जहां इस साल चुनाव होने वाले हैं। मामले से परिचित लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 चुनाव आयोग ने कहा कि तस्वीरें आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं, साथ ही चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को ये भी बताया कि "आदर्श आचार संहिता का स्तर एक स्तर को सुनिश्चित करना है, यह अनुचित प्रचार के रूप में गिना जा सकता है।"


चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन की शिकायत पर मंत्रालय से जवाब मांगने के कुछ दिनों बाद कहा कि प्रमाणपत्रों के जरिए पीएम "अपने पद और शक्तियों का फायदा उठा रहे थे।"स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि टीकाकरण प्रणाली को चुनावों की घोषणा से पहले डिजाइन किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि प्रमाण पत्र जारी योजना के अनुसार जारी किए गए थे। आदर्श आचार संहिता बाद में लागू हुई।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के लिए 26 फरवरी को मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी। मामले से परिचित व्यक्ति ने कहा कि यह आवश्यक था कि तस्वीरों को चुनाव से जुड़े राज्यों में बांटे गए प्रमाणपत्रों से हटा दिया जाए, साथ उन्होंने ये भी बताया कि यह सिस्टम अन्य राज्यों में जारी रह सकता है।

पत्नी व बच्चों के साथ साथ माता-पिता का भी बेटे की तनख्वाह में बराबर का हिस्सा : कोर्ट

नई दिल्ली l गुजाराभत्ते के एक मामले में अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है। अदालत ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की कमाई पर सिर्फ उसकी पत्नी या बच्चों का हक नहीं होता है, बल्कि बुजुर्ग माता-पिता भी उसकी आय के हिस्सेदार होते हैं। इस तरह अदालत ने साफ किया कि पत्नी व बेटे के बराबर ही किसी भी व्यक्ति पर उसके माता-पिता का अधिकार होता है।



तीस हजारी स्थित प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरीष कथपालिया की अदालत ने इस मामले में वादी महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादी पति से आय संबंधी हलफनामा पेश करने को कहा था। महिला का कहना था कि उसके पति की मासिक आय 50 हजार रुपये से ज्यादा है। जबकि उसे व उसके बच्चे को महज दस हजार रुपये गुजाराभत्ता दिया जा रहा है। पति द्वारा पेश हलफनामे में कहा गया कि उसकी मासिक आय 37 हजार रुपये है और इसी रकम में से पत्नी व दो साल के बेटे की परवरिश के अलावा खुद का खर्च और बुजुर्ग माता-पिता की गुजर-बसर भी करनी होती है।

अदालत ने सुरक्षा अधिकारी से तलब की रिपोर्ट

अदालत ने पति के हलफनामे के बाबत सुरक्षा अधिकारी को रिपोर्ट पेश करने को कहा था। अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि प्रतिवादी ने सही तथ्य पेश किए हैं। उसका आयकर खाते के मुताबिक, उसकी मासिक आय 37 हजार रुपये ही है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि माता-पिता के जीवन-यापन के अलावा उनकी बीमारी का खर्च भी प्रतिवादी ही उठाता है। अदालत ने इस तथ्य को गंभीरता से लिया। हालांकि पत्नी का कहना था कि पति की ज्यादा जिम्मेदारी उसके व उसके बच्चे के प्रति ही बनती है। इसलिए उसका गुजाराभत्ता बढ़वाया जाएअदालत ने छह हिस्सों में बांटी तनख्वाह

अदालत ने इस मामले का निपटारा करते हुए प्रतिवादी पति की तनख्वाह को छह हिस्सों में बांटा। दो हिस्से प्रतिवादी को दिए। इसके अलावा पत्नी, बेटे, माता व पिता को एक-एक हिस्सा दिया। अदालत ने इस मामले में पत्नी की पति की आय के हिसाब से गुजाराभत्ता बढ़ाने की याचिका का निपटारा करते हुए यह निर्णय किया है। अदालत ने कहा कि पत्नी व बेटे का हिस्सा 12 हजार पांच सौ रुपये बैठता है। इसलिए पति को अब प्रतिमाह की दस तारीख को अपनी पत्नी व बेटे को गुजाराभत्ता रकम का भुगतान करना है।

फैमिली केक की तरह होती है परिवार की आय

अदालत ने अपने निर्णय को एक उदाहरण की तरह पेश करते हुए कहा कि परिवार के कमाने वाले सदस्य की मासिक आय एक फैमिली केक की तरह होती है। जिसे बराबर हिस्से में बांटकर खाया जाता है। इसी तरह आय का भी बंटवारा होता है।

मुजफ्फरनगर में हेमंत कुमार होंगे नए सीओ सदर

 मुजफ्फरनगर l प्रदेश में अभी हाल ही में हुए तबादलों मे नवागंतुक क्षेत्राधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर हेमंत कुमार सीओ सदर बनाए गए l



आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 मार्च 2021

 Advertisement 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 06:10 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 09:38 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - वज्र शाम 06:10 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:53 से सुबह 11:21 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:43* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞- सुखी रहने की कामना रखते हैं

                                        तो किसी शत्रु या पापी पुरुष के यहां का नमक कदापी न खाएं. हर कहीं का नमक या नमकीन न खाएं इस बात का हमेशा ध्यान रखें.


🌷 *लक्ष्मी माँ की प्रसन्नता पाने हेतु* 🌷

👉🏻 *समुद्र किनारे कभी जाएँ तो दिया जला कर दिखा दें ...समुद्र की बेटी है लक्ष्मी ... समुद्र से प्रगति है ...समुद्र मंथन के समय.... अगर दिया दिखा कर " ॐ वं वरुणाय नमः " जपें और थोड़ा गुरु मंत्र जपें मन में तो वरुण भगवान भी राजी होंगे और लक्ष्मी माँ भी प्रसन्न होंगी ।*

🙏🏻

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



 🌷 *तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य* 🌷

🌿 *अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है ।*

🙏🏻 

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बलवर्धक* 🌷

🥛 *२ से ४ ग्राम शतावरी का चूर्ण गर्म दूध के साथ ३ माह तक सेवन करें इससे शरीर में बल आता है, साथ ही नेत्र ज्योति भी बढ़ती है ।*

🙏🏻

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज आपके चारों ओर का वातावरण प्रसंता पूर्ण रहेगा और आप विलासिता पूर्ण माहौल का लुत्फ उठाएंगे, जिससे आप अपने आपको एक सुखी इंसान महसूस करेंगे। आज बड़ी मात्रा में आपके हाथ धन लग सकता है, जिससे आप संतुष्टि महसूस करेंगे और अपने भविष्य के लिए संतुष्ट रहेंगे। आप संतान के भविष्य के लिए आज कुछ निवेश भी कर सकते हैं। पिताजी की सेहत को लेकर आज आप थोड़े परेशान नजर आएंगे। आज शाम को आप अपनी संतान के लिए कुछ उपहार लेकर आएंगे।

वृष 

आज सायंकाल से लेकर रात तक का समय आप किसी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। शत्रु आज प्रबल होंगे। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए थोड़ा परेशानी जनक हो सकता है, इसलिए आपको अनियमित खानपान से बचना होगा और आलस्य को त्याग करना होगा, जिससे आप एक स्वस्थ मनुष्य का जीवन जी सकें। आज आपकी मधुर वाणी के कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। व्यवसाय के लिए दिन उत्तम रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव होगा

मिथुन 

यदि आप मकान दुकान इत्यादि खरीदना चाहते हैं, तो उसमें निवेश करने के लिए दिन अच्छा रहेगा भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना आरंभ करने वाले हैं, जिस सफलतापूर्वक पूरा होने में अभी एक साल लग सकता है, जिसमें आप आर्थिक लाभ की उम्मीद भी कर सकते हैं। संतान के विवाह संबंधित प्रस्ताव आज आप अपने घर के बुजुर्गों के सामने पेश करेंगे। विद्यार्थी यदि किसी एग्जाम की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी।

कर्क 

आज आप के कार्यालय व व्यवसाय का वातावरण आपके अनुकूल होगा, जिसके आपको भरपूर लाभ उठाने होंगे। आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के निरंतर प्रयास करेंगे। भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे। ससुराल पक्ष से भी सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप कुछ ऐसा खर्चा करेंगे,जो ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा, जिसमें आपका धन भी अधिक व्यय होगा। आज किसी भी प्रकार के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो यह कानूनी वाद विवाद बन सकता है।

सिंह 

आज आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपने संसाधनों को एकजुट करने में सफल रहेंगे। निजी संबंध परिपूर्ण और सहयोग पूर्ण नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य में कोई समस्या चल रही थी, तो वह आज ठीक होगी, जिससे आप विभिन्न कार्यों को करने के लिए सक्रियता पूर्वक भाग लेंगे और उन में सफलता प्राप्त करेंगे। जीवनसाथी आज आपको कोई तोहफा या सरप्राइस दे सकते हैं। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी अहम मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।

कन्या 

यदि आपके परिवार में बहुत लंबे समय से कोई विवाद चल रहा था, तो आज किसी महान व्यक्ति के हस्तक्षेप से पारिवारिक विवाद का समाधान होगा, जिसमें आप की रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। यदि आज आपको कोई फैसला लेना है, तो उससे पहले परिस्थितियों का आकलन कर लें और फिर दिल और दिमाग दोनों की सुनकर ही फैसला लें, नहीं तो भविष्य में आपको पछताना पड़ सकता है। अपने कार्यकाल में अपने साथी कर्मचारियों के सहयोग से आप एक परियोजना को पूरा करने में आज सफल रहेंगे। संतान को धार्मिक कार्यों में जुटे देख आज मन में प्रसन्नता रहेगी।

तुला 

आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ जरूरी सामान की खरीदारी भी कर सकते हैं। आज आपको त्रिकोणीय व्यापारिक साझेदारी व संबंधों से लाभ होगा, लेकिन व्यक्तिगत संबंधों के मामले में त्रिकोणीय रिश्ते आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। आप जीवन में तीन भूमिकाएं निभाएंगे। बेहतर यही होगा कि हर भूमिका को अलग-अलग रखें, उन्हें आपस में मिलाएं नहीं, अन्यथा आप संशयग्रस्त हो जाएंगे। सायंकाल का समय मनोरंजन में व्यतीत होगा। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आप शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद भी आप जो कार्य करेंगे वह पूरे साहस से करेंगे और उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपको कार्यक्षेत्र, परिवार में कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ेगा, ऐसी परिस्थिति में आप विजेता बनकर निकलेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है। आर्थिक स्थिति के लिए दिन अच्छा है।

धनु 

आज आपको अपनी सेहत और वित्तीय संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है, तभी आपकी गाड़ी पटरी पर ठीक-ठाक चलेगी। आपको दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ज्यादा ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी है क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक दूसरी फरमाइशें पेश करते रहेंगे। सामाजिक व धार्मिक कार्य में आपका महत्व बढ़ेगा। परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह कारगर साबित होगी। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी।

मकर 

आप परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं। किसी कठिन दौर से गुजरते समय याद रखना है कि अंधेरे के बाद सवेरा जरूर होता है। आज आप सच्चाई का सामना करेंगे। परिवार में कोई परेशानी सिर उठा सकती है। आपकी संतान आज आपके परिवारिक बिजनेस में आपकी मदद कर सकती है। महिला मित्र से आज आपको लाभ मिलने के भरपूर योग है। ससुराल पक्ष से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, जो कार्य बहुत लंबे समय से अधूरे पड़े थे, वह आज पूरे होंगे।

कुंभ 

आज आपको अपने मन के मुताबिक कार्य करना होगा और हर मामले में अतिवादी होने से बचना होगा और जीवन के कड़वे अनुभवों से सबक लेना पड़ेगा और अपने अतीत को भूल कर वर्तमान में कदम बढ़ाएं। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको भरपूर लाभ होने की संभावना दिख रही है। बाहर का खाने-पीने से परहेज रखें, नहीं तो स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। जीवन साथी के साथ आज प्यार भरी बातें करेंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में व्यतीत कर सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपने जो उम्मीदें आज तक से संजोकर रखी थीं। आज उनको पूरा होता देख आपका मन खिल उठेगा। निजी संबंधों से संबंधित कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना है। विशेष रूप से यह जान लें कि जब आपको जरूरत पड़ेगी, तब आपको अपने परिजनों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा। विद्यार्थियों को आज उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए नए मार्ग प्रशस्त होंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मकान बेचने की एवज में दंपत्ति ने हड़पे 10.49 लाख

मुजफ्फरनगर l मकान बेचने की एवज में आरोपियों ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़प लिए। आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है l



मोहल्ला गऊशाला नदी रोड निवासी हरीश चंद्र ने बताया कि आरोपी अनुपा गुप्ता व उसके पति सुधीर कुमार निवासीगण बचनसिंह कालोनी ने मकान बेचने की एवज में धोखाधड़ी करते हुए 10.49 लाख रुपये ले लिए। बैनामा न होने पर आरोपियों से पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

बुर्का धारी बदमाशों ने दरोगा की पत्नी को लूटा


 मेरठ । बुर्का धारी बदमाशों ने आटो सवार दरोगा की पत्नी को लूट लिया और तमंचा और छुरा दिखाकर धमकाते हुए फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार टीपीनगर क्षेत्र के लल्लापुरा स्थित सिद्धार्थपुरम निवासी सोनम रानी के पति वीरपाल सिंह यूपी पुलिस में एटा में सब इंस्पेक्टर हैं। सोनम उनसे मिलकर गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे रोडवेज बस से सोहराब गेट डिपो पर उतरीं। घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो किया। सोनम के अनुसार, ऑटो में ड्राइवर सहित कुल पांच यात्री थे। इसमें दो ने बुर्का पहन रखा था। दिन ढल चुका था। ऑटो में बुर्कानशी महिलाएं देखकर सोनम इसमें सवार हो गईं। गांधी आश्रम के पास बुर्का पहने यात्रियों ने उन्हें छुर दिखाकर  मुंह से पर्दा हटाया तो वह दोनों पुरुष थे। सामने सीट पर बैठे तीन में से एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया। अन्य बदमाशों ने सोनम से बैग छीन लिया। बदमाशों ने उसमें रखे 25,600 रुपये, एक जोड़ी पाजेब और पांच ग्राम सोने के जेवरात निकाल लिए। सोनम ने बताया, बदमाशों ने उन्हें हापुड़ अड्डा चौराहा के पास उतार दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और बेगमपुल की तरफ फरार हो गए।

मोरना में कहासुनी के बीच हुई धक्कामुक्की में वृद्ध की मौत

 मुजफ्फरनगर l नाली के विवाद में हुई कहासुनी के बीच हुई धक्कामुक्की के बीच वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक के पुत्र ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर देकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घटना की जाँच शुरू कर दी है।


भोपा थाना क्षेत्र के गाँव युसुफपुर निवासी सुनील ने तहरीर देकर बताया कि मोरना में न्यू आर्य कॉलोनी में स्थित मकान में वह रहता है। गत गुरुवार की देर शाम उसके पिता वापस लौट रहे थे कि मकान की नाली को लेकर पिता की कहासुनी पड़ोसियों से हो गयी, जिसमें मारपीट करते हुए आदेश व रचिन निवासी करहेड़ा तथा अशोक निवासी मोरना ने उसके वृद्ध पिता ऋषिपाल को धक्का दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गये। ऋषिपाल को मोरना के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहाँ से उन्हें मुजफ्फरनगर के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने ऋषिपाल को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ गैर इरदातन हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता लगेगा। तभी आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है।

किसान एक तरफ मक्का डालेंगे दूसरी तरफ डॉलर निकलेगा : शाहनवाज हुसैन


पटना। बिहार के वित्त मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किसान एक तरफ से मक्का डालेंगे, दूसरी तरफ से डॉलर और रुपया निकलेगा. एक तरफ से गन्ना डालेंगे तो दूसरी तरफ से इथनॉल निकलेगा. 

शाहनवाज बिहार में उद्योग लगाने की चर्चा कर रहे थे और अपने बजट भाषण में वह दावा कर रहे थे कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए सरकार हर कीमत पर तैयार है. उद्योग लगाने के लिए उन्हें देश विदेश में जाना पड़ा तो वे जाएंगे. जो भी उद्योगपति बिहार आएंगे उनका स्वागत किया जाएगा. कोई पर्यटक यदि 1000 करोड़ रुपए बिहार में निवेश करता है तो उनके स्वागत के लिए उद्योग मंत्री खुद हवाई अड्डा जाकर उन्हें रिसीव करेंगे.

अपने बजट भाषण में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुझे 32 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने कई विभाग की जिमेदारी दी थी. केंद्र में 6 विभाग में काम किया है. बिहार में काम करने का अवसर मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास जताया है और उद्योग जैसी जिम्मेदारी दी है. मुझे महत्वपूर्ण विभाग दिया गया. यह मेरा सौभाग्य है क्योंकि सीएम ने पहले इस विभाग को खुद संभाला है.

बारिश, ओले और आंधी की आशंका

 


मुजफ्फरनगर । मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 6 और 7 मार्च को वेस्टर्न यूपी में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश और ओले पड़ सकते हैं। 7 को ही पश्चिम उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ आंधी आने की आशंका जताई जा रही है।

कपिल देव अग्रवाल ने सुनी समस्याएं


मुज़फ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा ग्राम बिलासपुर विद्युत विभग के एक मुश्त योजना के कैम्प में आकर लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं को सुना व अपने सामने ही कुछ लोगो के बिल की समस्या का निराकरण भी कराया। 

कैम्प में मौजूद उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी को निर्देश भी दिए कि लोगो की विद्युत संबंधी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। व लोगों से भी अपना बिल समय से जमा करने की अपील की।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...