रविवार, 3 जनवरी 2021

कोरोना मुक्त भारत के संदेश के साथ वैक्सीन को मंजूरी


 नई दिल्ली। कोरोना मुक्त भारत के संदेश के साथ एक्सपर्ट पैनल के बाद आज ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोरोना की दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। देश के लिए यह राहत की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए वैक्सीन निर्माण में जुटे वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि अब कोविड मुक्त भारत की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'डीजीसीआई द्वारा भारतीय सीरम संस्थान और भारत बायोटेक के टीकों को मंजूरी दिए जाने के साथ कोविड-मुक्त भारत की दिशा में बढ़ने की गति तेज होगी। पीएम ने कोविड-19 के दो विभिन्न टीकों को डीसीजीआई द्वारा मंजूरी दिए जाने को महामारी से जंग में निर्णायक मोड़ बताया और वैज्ञानिकों को बधाई दी।

अपडेट : अंतिम संस्कार के समय अचानक छत गिरने से दब गये लोग, 12 मरे


 गाजियाबाद । मुरादनगर में रविवार को अंतिम संस्कार के समय अचानक श्मशान घाट की छत अचानक गिर जाने से 40 से अधिक लोग इसके नीचे दब गए।पुलिस की टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी  है। बारह लोगों के मरने की खबर है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगाई गई है ।

सूत्रों के अनुसार दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की रात को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में 100  से ज्यादा मोहल्लेवासी व रिश्तेदार शामिल हुए थे। अंतिम संस्कार की अंतिम प्रक्रिया के दौरान श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े होकर आत्म शांति पाठ कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ की अचानक जमीन धंस गई। परिणाम स्वरूप दीवार नीचे बैठ गई और लेंटर गिर गया।

हादसे में किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला। चीखपुकार के बीच कुछ लोग उसके अंदर ही मलबे में दब गए जबकि कुछ ने बमुश्किल दौड़कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। आशंका है कि भराव की जमीन में भवन बारिश में मिट्टी बैठने से यह घटना हुई है। पुलिस और एनडीआरएफ मलबे से दबे लोगों को बाहर निकालने में लगी है। घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये करिए सरकार देगी आपको 36 हजार सालाना


नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से देश के किसानों को फ्री में सालाना 6,000 रुपये देती है, वहीं देशभर के लोगों को बुढ़ापे में सालाना 36000 रुपये की पेंशन देगी। दरअसल आप मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई सालाना 36 हजार रुपये पेंशन वाली स्कीम का फ्री में फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए सरकार आपसे कोई कागजात भी नहीं मांग रही है। केंद्र सरकार की यह योजना आपके बुढ़ापे का बड़ा सहारा बन सकती है। ये लोग चाहें तो प्रीमियम देने का नया विकल्प चुन सकते हैं। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि की रकम में से ही प्रीमियम कट जाएगा। इस पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम कर रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 11.5 करोड़ किसानों का अब तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस योजना के तहत देशभर के किसानों के 6000 रुपये में से सीधे मानधान स्कीम के लिए भी पैसे कट जाएंगे। किसान को अपनी जेब से खर्च नहीं करना होगा।

क्या है किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY) के तहत पहले चरण में 5 करोड़ किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर माह 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। सरकार ने इसका लाभ उन सभी 12 करोड़ किसानों को देने का प्लान बनाया है जिनके पास 2 हेक्टेयर (5 एकड़ ) तक की कृषि योग्य जमीन है।


योजना से जुड़ी की बड़ी बातें

इसका प्रीमियम 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है।

अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी (1500 रुपए) रकम मिलती रहेगी।

जितना प्रीमियम किसान देगा उतना ही मोदी सरकार भी देगी।

अगर बीच में कोई पॉलिसी छोड़ना चाहता है तो जमा पैसा और उसका साधारण ब्याज मिल जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर रजिस्ट्रेशन होगा।

आधार कार्ड जरूरी है।

अगर आपको पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा तो खसरा-खतौनी की नकल लगेगी।

2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी।

रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।

बीएलओ नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया हंगामा


मुज़फ्फरनगर। ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच जगह जगह से वोटरों के वोट कटने के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही प्रकरण पुरकाजी ब्लॉक के खाईखेड़ी गांव में आज देखने में आया जहां बूथ पर वोट बनवाने व कटी वोटों की आपत्ति दर्ज कराने जब लोग पहुंचे तो बीएलओ वहां से नदारद मिले। ग्राम वासियों का कहना है की गांव की काफी वोट कटी हुई हैं जिनके निस्तारण व आपत्ति के लिए आज अंतिम दिन बताया गया था व   नई वोट बनवाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले काफी समय से बीएलओ गांव में नहीं दिखे हैं। इस तरह तो ग्रामवासियों को अपने वोट के अधिकार से भी वंचित होना पड़ेगा ।

 ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन कर प्रशासन से सहयोग की अपील की।

सोमवार को शोकसभा के साथ अदालतों में नोवर्क


मुजफ्फरनगर । अधिवक्ता बन्धुओं को सूचित किया गया है कि सोमवार दिनांक 04-01-2021 को 12-00 बजे दिन फैथम हाल में देवदत्त कौशिक पेशकार जनपद न्यायाधीश न्यायालय मुजफ्फरनगर के निधन पर जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की शोक सभा होगी जिस कारण अधिवक्तागण न्यायालयों फ़ोरम एम ए सी टी आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।

कलीराम अध्यक्ष व अरुण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी।

रजबाहा टूटने से मंसूरपुर में बाढ़


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में रजवाहे की पटरी टूटने से किसानों के खेत जलमग्न हो गये। किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है । कल से लगातार चल रहा पानी किसानों ने पटरी बंद करने की कोशिश भी की मगर सफलता नहीं मिल पाई।सिंचाई विभाग को सूचित करने के बाद भी रजवाहे का पानी बंद नहीं किया गया है ।

धरने पर एक और युवा किसान की मौत


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले टीकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में 18 वर्षीय जश्नप्रीत सिंह की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। 
बताया गया है कि जश्नप्रीत बठिंडा (पंजाब) का रहने वाला था। जश्नप्रीत टीकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल होने पहुंचे थे। शनिवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। इसके तुरंत बाद उन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया जहां शनिवार देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता जसवीर सिंह ने बताया कि जश्नप्रीत सिंह शनिवार सुबह टीकरी बॉर्डर पर धरना देने पहुंचा था। अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया। वहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। जश्नप्रीत सिंह अपने मां-बाप का इकलौता था। उसके परिवार के पास तीन एकड़ जमीन है।

इससे पहले शुक्रवार को यहां एक ट्रॉली के अंदर एक 64 साल के किसान की मौत हो गई। किसान का नाम राजकुमार था, जो हरियाणा के भाना गांव का रहने वाला था। बहादुरगढ़ पुलिस ने बताया कि किसान अपनी ट्रॉली के अंदर बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद उन्हें पास के जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में किसान को रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) में रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

महिला दरोगा की आत्महत्या का राज मोबाइल फोन में तलाश रही पुलिस, गांव में शोक


शामली । शादी की तैयारी के बीच महिला दरोगा द्वारा आत्महत्या की घटना को लेकर तमाम सवाल अनसुलझे हैं। उसका शव यहां पहुंचा तो गांव में शोक छा गया। ग्रामीणों ने गांव की बेटी की अचानक मृत्यु पर दुख जताया है। गांव भैंसवाल निवासी महिला दरोगा आरजू पंवार की मृत्यु की जानकारी मिलने पर गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी महावीर प्रसाद और आदर्श मंडी थानाध्यक्ष संदीप बालिया पुलिसकर्मियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति जनपद पुलिस की तरफ से सहानुभूति व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।

ग्रामीणों के मुताबिक, आरजू चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी बड़ी बहन सोनिया और दो भाई सोनू और मनीष है। सोनू दुबई में इंजीनियर है और मनीष सेना में है। आरजू 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थीं और वर्तमान में बुलंदशहर में अनूपशहर कोतवाली में दरोगा के पद पर तैनात थीं।

ग्रामीणों का कहना है कि साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरजू व्यवहार कुशल, मिलनसार और अपने काम के प्रति लगनशील थी। आरजू की अगले महीने फरवरी माह में शादी तय थी। इसे लेकर घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिजनों ने तो कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि वे जिसकी शादी की तैयारी कर रहे हैं, वह पहले ही उन्हें हमेशा के लिए इस तरह छोड़कर चली जाएगी। पुलिस उसकी आत्महत्या के कारण जानने के लिए पुलिस उसके मोबाइल से सूत्र तलाश रही है

आरजू पंवार के परिजनों ने बताया कि वह 10 दिन की छुटटी पर आई हुई थी। जो गत 30 दिसंबर को छुटटी पूरी होने पर वापस ड्यूटी के लिए चली गई थी। फिलहाल घर पर सब कुछ ठीक था और उसकी शादी भी तय कर दी गई थी, लेकिन अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह काफी परेशान करने वाली बात है। बताया जाता है कि आरजू पंवार का सिसोली के यूपी पुलिस में ही दरोगा के पद पर तैनात युवक से रिश्ता तय हो चुका था और चंद महीनों बाद ही शादी होनी थी।

बारिश और ओलावृष्टि के बाद लौटेगी शीतलहर


नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर । रविवार सुबह कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली, कुछ जगहों पर हल्की गरज भी देखने को मिली। जिले के मुजफ्फरनगर व शाहपुर में ओलावृष्टि हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले चेतावनी दी थी कि दिल्ली में हवाओं की गति बढ़ने के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी है कि दक्षिण-दिल्ली के कुछ हिस्सों, वेस्ट यूपी और हरियाणा के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।

कल भी आईएमडी ने चेतावनी दी थी कि पश्चिमि विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि शीत लहर से मामूली निजात देखने को मिल रही है, पर शायद ये राहत भी ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएगी। मौसम विभाग ने 8 जनवरी को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां 5 जनवरी तक दिल्त्ली में बारिश की संभावना है तो वहीं इस अवधि में हिमालयी राज्यों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। जिसका अससर दिल्ली में 6 जनवरी से दिखाई दे सकता है और 8 जनवरी से दिल्ली के कई क्षेत्रों में शीतलहर चल सकती है।

आज का पंचांग और राशिफल 3 जनवरी 2021



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 08:22 तक तत्पश्चात पंचमी* 

⛅ *नक्षत्र - मघा रात्रि 07:57 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - प्रीति सुबह 10:11 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:48 से शाम 06:10 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:08* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाना माना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज हो तो* 🌷

💰 *किसी के सिर पर कर्जा है तो एक सफेद कपड़ा ले लिया और पाँच फूल गुलाब के ले लिए |एक फूल हाथ में लिया और गायत्री मंत्र बोल देना :*

🌷 *ॐ भू र्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् |*

🌹 *और कपड़े पर रख दिया | ऐसे पाँचो फूल गायत्री मंत्र जपते हुये कपडे पर रख दिये और कपड़े को गठान लगाईं और प्रार्थना पूर्वक कि मेरे सिर पर जो भार है.. हे भगवान, हे भागीरथी गंगा !! वो भार भी बह जाये, दूर हो जाये, नष्ट हो जाये ऐसा करके जो कपड़ा बाँधा है फूल रखकर वो बहते हुए पानी में (नदी में) बहा दे |

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष मास* 🌷

🙏🏻 *पौष हिन्दू धर्म का दसवाँ महीना है। इस वर्ष 31 दिसंबर 2020 (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से पौष का आरम्भ हो गया है। पौष मास की पूर्णिमा को अधिकांशतः चंद्र पुष्य नक्षत्र में होते हैं। तैत्तिरीय संहिता में पौष का नाम सहस्य बताया गया है। यह मास दक्षिणायनांत है। पौष मास में अधिकांशतः सूर्य धनु राशि में होते हैं। पौष मास को खर मास बहुत से लोग मानते हैं और इसमें कोई शुभ कार्य नहीं करते विशेषतः जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएँ।*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व* *अध्याय 106 के अनुसार “पौषमासं तु कौन्तेय भक्तेनैकेन यः क्षिपेत्। सुभगो दर्शनीयश्च यशोभागी च जायते।।” जो पौष मास को एक वक्त भोजन करके बिताता है वह सौभाग्यशाली, दर्शनीय और यश का भागी होता है ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पौषमास में पूरे महिनेभर जितेन्द्रिय और निराहार रहकर द्विज प्रात:कालसे मध्यांन्ह कालतक वेदमाता गायत्रीका जप करें | तत्पश्चात रातको सोने के समयतक पंचाक्षर आदि मन्त्रों का जप करें | ऐसा करनेवाला ब्राह्मण ज्ञान पाकर शरीर छूटने के बाद मोक्ष प्राप्त कर लेता हैं |*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पौष मास में नमक के दान से षडरस भोजन की प्राप्ति होती है।*

🙏🏻 *पौषमास में शतभिषा नक्षत्र के आने पर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व में ब्रह्मा जी कहते हैं*

*पौषमासस्य शुक्ले वै यदा युज्येत रोहिणी। तेन नक्षत्रयोगेन आकाशशयनो भवेत्॥*

*एकवस्त्रः शुचिः स्नातः श्रद्दधानः समाहितः। सोमस्य रश्मयः पीत्वा महायज्ञफलं लभेत्॥*

🙏🏻 *पौषमास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन रोहिणी नक्षत्र का योग हो, उस दिन की रात में मनुष्य स्नान आदि से शुद्ध हो एक वस्त्र धारण करके श्रद्धा और एकाग्रता के साथ खुले मैदान में आकाश के नीचे शयन करे और चन्द्रमा की किरणों का ही पान करता रहे । ऐसा करने से उसको महान यज्ञ का फल मिलता है।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण, प्रकृतिखण्ड  के अनुसार चैत्र, पौष तथा भाद्रपद मास के पवित्र मंगलवार को भगवान विष्णु ने भक्ति पूर्वक तीनों लोकों में लक्ष्मी पूजा का महोत्सव चालू किया। वर्ष के अन्त में पौष की संक्रान्ति के दिन मनु ने अपने प्रांगण में इनकी प्रतिमा का आवाहन करके इनकी पूजा की। तत्पश्चात तीनों लोकों में वह पूजा प्रचलित हो गयी।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार धनु की संक्रांति से युक्त पौषमास में उष:काल में शिव आदि समस्त देवताओं का पूजन क्रमश: समस्त सिद्धियों की प्राप्ति करानेवाला होता हैं | इस पूजन में अगहनी के चावल से तैयार किये गये हविष्य का नैवेद्य उत्तम बताया जाता हैं | पौषमास में नाना प्रकार के अन्नका नैवेद्य विशेष महत्त्व रखता हैं |*


📖 🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आज का दिन मध्यम रहने वाला है। आज का दिन यात्राओं के लिए अच्छा रहेगा। आपको इन यात्राओं में खुशी मिलेगी और आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। परिवार के छोटों को आज आपकी जरूरत पड़ सकती है। पिताजी से संबंधों पर असर पड़ेगा। उनका स्वास्थ्य भी आज कुछ कमजोर रहेगा। दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन काफी खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी से आपको फायदा होगा। आज आप थोड़े आज व्यस्त रहेंगे। काम के सिलसिले में कुछ कमी महसूस करेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए बहुत खास रहेगा। आपका काम आप से अधिक समय मांगेगा और परिवार में भी आपकी आवश्यकता पड़ेगी। परिवार में किसी बात को लेकर खींचातानी हो सकती है और आप अपने भोजन पर भी ध्यान नहीं दे पाएंगे जिसकी वजह से स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। यदि आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो आप थोड़े गर्म मिजाज रहेंगे जिसकी वजह से आपके बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा।

मिथुन 

आज का दिन भाग दौड़ से भरा रहेगा। आप खुद को मानसिक तौर पर काफी असमंजस की स्थिति में पाएंगे और इसलिए कोई भी निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे। सेहत के मामले में भी आज का दिन थोड़ा दिक्कत वाला है। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। दांपत्य जीवन में समस्याएं रहेंगी। जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा और अपने प्रिय के साथ आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको मेहनत का लाभ मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए नाजुक रहने वाला है। आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी पड़ेगी अन्यथा वे आपके हाथ से बाहर निकल जाएंगे। स्वास्थ्य पर भी खर्चा करने का योग बन रहा है। अपने विरोधियों से आपको समस्याएं हो सकती हैं। आपके शत्रु आपकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। प्रेम जीवन के लिए भी आज का दिन अनुकूल नहीं है और प्रिय से मिलने में दिक्कतें आएंगी और अगर आप उनसे मिलते हैं तो किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच समस्नोया हो सकती है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में प्यार रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। 

सिंह 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। शादीशुदा लोगों को अपने दांपत्य जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी दिखाई देगी और आपका रिश्ता खुशनुमा बनेगा। संतान से संतुष्टि रहेगी और आप अपनी संतान के प्रति प्रेम का भाव प्रदर्शित करेंगे। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उन्हें उनके प्रिय का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। स्वास्थ्य भी आज मजबूत रहेगा। अपने काम को अलग तरीके से करना आपको खुशी देगा।

कन्या 

आज का दिन मध्यम रहने वाला है। काम के सिलसिले में आपको अधिक माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि वहां कुछ गड़बड़ हो सकती है। आपका परिवार भी आपसे समय मांगेगा। आपको आगे बढ़कर सुलझाने का प्रयास करना होगा। परिवार के बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है जिससे आप मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे।आज के दिन को बहुत ही ठंडे दिमाग से आपको आगे बढ़ना चाहिए तभी अपनी परिस्थितियों पर आप काबू पा सकेंगे। आज के दिन ट्रैवलिंग करने से बचें।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। इससे आपको ताज़गी और नई ऊर्जा मिलेगी और जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनको प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और अपने प्रिय के संग बेहतर पल बिताएंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं रह सकती है और जीवनसाथी और आपके बीच कुछ तनाव पैदा हो सकता है। काम के सिलसिले में स्थितियां आज ठीक रहेंगी। परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए परेशानी भरा रहने वाला है। आज कार्यो में विलंब होगा और महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं। परिवार की ओर से आपको बहुत खुशी मिलेगी और आप अपने परिवार के साथ बढ़िया तालमेल के साथ रहेंगे। दांपत्य जीवन में भी खुशियां रहेंगी। ससुराल के लोग आपके काम आएंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। संपत्ति से संबंधित कामों में आपको लाभ मिलेगा लेकिन आपकी कई योजनाएं आज अटक सकती हैं। धन का निवेश करने से भी बचें। काम के सिलसिले में खूब मेहनत करने पर जोर देना जरूरी होगा।

धनु 

आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। विरोधी अधिक सक्रिय रहेंगे। दांपत्य जीवन में भी दिन पक्ष में नहीं है, इसलिए जीवनसाथी से किसी बात पर झगड़ा ना करें। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको अपने प्रिय की बात को सुनना चाहिए उनकी बातों को समझें। किसी बात पर तनाव को रिश्ते में ना आने दें। स्वास्थ्य के मामले में आपको ध्यान देना होगा। आज आपका परिवार आपका साथ देगा। काम के मामले में कुछ अच्छे नतीजे हासिल होंगे। बिजनेस में संपर्कों का लाभ मिलेगा।

मकर 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। परिवार में कोई बीमार हो सकता है। आपको मानसिक चिंता होगी और खर्च भी करना पड़ेगा। इससे आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए दिनमान सही नहीं है इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें जो आपके जीवनसाथी के लिए परेशानी का कारण बने। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उन्हें अपने दिल की बात बताने का मौका मिलेगा। विदेश जाने की संभावना बनेगी।

कुंभ 

आज का दिन सामान्य रहेगा। आप मजबूत होंगे और कई कामों को समय रहते हल कर लेंगे। अपना कोई पुराना लोन चुका सकते हैं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। इनकम बढ़ने से आपका मन खुश होगा। यदि किसी से प्यार करते हैं तो आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। उनको साथ लेकर अपने दोस्तों से मिलने जा सकते हैं या किसी बड़ी पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से झड़प हो सकती है। काम के मामले में तारीफ मिलेगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। मन से खुश होंगे और हर काम को जल्दी खत्म करना चाहेंगे। परिवार की ओर से कुछ चिंताएं बनी रहेंगी। काम के सिलसिले में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को अपने जीवनसाथी के सहयोग से काम में मदद मिलेगी। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनके प्रेम जीवन में आज सामान्य दिन रहने वाला है। लेकिन किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है। जिसकी वजह से आपको उनसे मिलने में आज निराशा हो सकती है। काम में गड़बड़ी निकल सकती है, इसलिए सावधानी से काम करना जरूरी होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...