रविवार, 6 दिसंबर 2020

शामली के पास पेट्रोल पंप पर लूट


 शामली । मेरठ-करनाल हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप लूट लिया। बदमाशों ने पांच सेल्समैनों को तमंचों के बल पर आतंकित करते हुए बंधक बना लिया और वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए। लूट की घटना से शाामली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चेकिंग और नाकाबंदी कराई गई लेकिन लुटेरे फरार ह

इस वारदात काे लुटेरो ने शनिवार देर शाम काे अंजाम दिया।शामली के मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव सिंभालका के पास दिल्ली निवासी सुभाष कुमार का पेट्रोल पंप है। शनिवार देर शाम को पेट्रोल पंप पर सोनू, सचिन, सुभाष, बिल्लू व मोहित सेल्समैन थे। दो सेल्समैन एक मशीन पर थे जबकि दो सेल्समैन केबिन के पास बैठे थे और बिल्लू एक अलग मशीन पर काम कर रहा था। रात में करीब 08: 45 बजे बाइक सवार तीन बदमाश बिल्लू के पास पहुंचे और उसे कहा कि जितने भी रुपये हैं निकाल लाओ। पहले तो बिल्लू मजाक समझने लगा लेकिन जब उन्होंने तमंचा निकाला तो बिल्लू दहशत में आ गया। इसके बाद एक बदमाश ने दूसरी मशीन पर मौजूद दो सेल्समैन और तीसरे ने केबिन के पास बैठे सेल्समैनों पर तमंचे तान दिए। इसके बाद तीनों बदमाश पांचों सेल्समैनों को लेकर केबिन में चले गए और हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद पांचों सेल्समैनों के पास से दिनभर कर पेट्रोल बिक्री का कलेक्शन लूटकर उन्हें केबिन में ही बंद कर फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद सेल्समैनों ने अपने मालिक श्यामप्रसाद और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सेल्समैनों को केबिन से बंधनमुक्त कराया गया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सेल्समैनों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमेरे चेक किए। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई गई और चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन काेई सफलता नहीं मिली।

डा अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर । भारतीय संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं सभी पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, महामंत्री रोहिल बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, सुनील दर्शन राहुल वर्मा व रक्षित नामदेव आदि मौजूद थे।



दिनदहाड़े मेरठ में सर्राफा व्यापारी से 20 लाख की लूट

 मेरठ l रविवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने दुस्साहसी ढंग  से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश ने ज्वेलर्स से करीब 20 लाख रुपए का सोना लूट लिया l

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में कच्ची सराय इलाके के रहने वाले प्रमोद वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं। जोहरी बाजार में उनकी सराफा की दुकान है। वह व्यापारियों से ऑर्डर लेकर ज्वेलरी तैयार करके भी देते हैं। रविवार सुबह प्रमोद वर्मा करीब 400 ग्राम सोना लेकर ऑटो से सोहराब गेट बस डिपो पर जा रहा था l जहां से उसे आगरा की बस पकड़नी थी।

कोतवाली क्षेत्र में प्रहलाद नगर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो रुकवा लिया और हथियारों के बल पर ज्वेलर्स से सोने से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी पहले लिसाड़ी गेट थाने पर पहुंचा। यहां उसको घटनाक्रम कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए टरका दिया। इसके बाद कहीं सर्राफा व्यापारी इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। 


बैंक मैनेजर ने कर दी पत्नी की गोली मारकर हत्या


 शिकोहाबाद। एक सनसनीखेज वारदात में पंजाब बैंक के मैनेजर ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने दूसरे बेटे की हत्या का प्रयास भी किया, लेकिन वह किसी तरह से बचकर भाग गया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 

शिकोहाबाद के रमेश नगर में आशाराम पंजाब बैंक फिरोजाबाद स्टेशन रोड पर शाखा प्रबंधक हैं। उनकी पहली शादी मुन्नी देवी से हुई थी। उससे तीन बच्चे सुमित, अमित, मुदित हुए। पहली पत्नी की 25 साल पहले मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी विनीता से कर ली। उससे बेटा अंकित हुआ। वहीं शाखा प्रबंधक के बड़े बेटे अमित की 2018 में मौत हो गई। मुदित सैफई में अफसर है।

बैंक मैनेजर की दूसरी पत्नी के बेटे अंकित का आरोप है कि पिता व सुमित ने मेरी मां की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बताया कि पिता सुमित की शादी बड़े बेटे की पत्नी रेनू से करना चाहते थे। इसी पर विवाद था। पिता व सौतेले भाई ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने दोनों को धक्का देकर जान बचाई।

भाजपाईयों पर बमों से हमले के बाद तनाव


 कोलकाता। पश्चिम वर्धमान जिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बमों से हमले के बाद हुई झड़प के दौरान कुछ लोग घायल हो गए जबकि कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस बीच भाजपा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बम फेंके और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है। यह झड़प तब हुई जब भाजपा की रैली पार्टी के राज्य व्यापी अभियान आर नोई अन्याय (और अन्याय नहीं) के तहत बराबानी मोड़ पर पहुंची। भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उसके कार्यकर्ताओं को पीटा जबकि प्रदेश में सत्ताधारी दल ने आरोपों को खारिज करते हुए इस घटना को भाजपा की अंदरूनी लड़ाई करार दिया।

केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे स्थानीय टीएमसी नेताओं का हाथ है। उन्होंने कहा,‘हमले के पीछे स्थानीय टीएमसी नेता हैं। कोयला खनन माफिया से जुड़े लोगों का हाथ भी इस घटना में है। यह पश्चिम बंगाल की हकीकत है।’ भाजपा का दावा है कि उसके सात कार्यकर्ता इस झड़प में घायल हुए हैं। घटना की निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा,‘पश्चिम बंगाल में कानून का शासन नहीं है। सिर्फ भाजपा के सत्ता में आने पर ही राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल होगी।’

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मिलने पहुंचे, उन्होंने आरोप लगाया कि यह देखकर कि लोगों पर बम फेंके गए पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम रही। पश्चिम बंगाल में कानून का शासन मौजूद नहीं है। हमने अपने वरिष्ठ नेताओंको सूचित सूचित कर दिया है और पार्टी के नेताओं की मांग है कि राज्य में तुरंत ही राष्ट्रपति शासन लगाया जाय।

दिल्ली में गुरुद्वारे में ग्रंथी की हत्या


 नई दिल्ली। आरकेपुरम इलाके में कथित तौर पर मामूली विवाद में गुरुद्वारे के ग्रंथी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक रविंदर सिंह और आरोपी दर्शन सिंह गुरुद्वारे में साथ ही काम करते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कीर्तन के दौरान दर्शन और रविंदर के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दर्शन ने रविंदर के सिर पर तबले से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

जन्म दिन के बहाने बुलाई नर्तकियों से दुष्कर्म का प्रयास


पटना। गौरीचक में जन्मदिन के मौके पर नृत्य का कार्यक्रम का हवाला देकर बिहार व बंगाल की चार नर्तकियों को बुक करा कुछ युवकों ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। 

 पुलिस के अनुसार युवक इन डांसरों को गौरीचक थाने के चकबिहारी गांव में ले आये। नर्तकियों के पहुंचने के बाद युवक सुनसान जगह पर एक अर्धनिर्मित मकान में ले गये। सुनसान जगह पर ले जाने के बाद नर्तकियों को पिस्तौल के बल पर जबर्दस्ती डांस करने का दबाव दिया जाने लगा। नर्तकियों ने नृत्य करने से मना करने पर सभी युवक आक्रोशित हो गये। बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। बाद में उनके भय से नर्तकियों ने नृत्य करना शुरू कर दिया। अधिकारियों को सूचना पर पुलिस पहुंची। उनकी मंशा को भांप नर्तकियों ने किसी माध्यम से इसकी सूचना फोन से पटना में पुलिस के वरीय अधिकारियों को दे दी। इधर पुलिस के आलाधिकारी से सूचना मिलते शुक्रवार की आधी रात बाद गौरीचक पुलिस उक्त जगह पर आनन- फानन पहुंची। हालांकि, इसके पहले वहां मौजूद युवकों ने जमकर शराब पीने के बाद नर्तकियों के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। नर्तकियों के विरोध के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। नर्तकियों के साथ युवकों द्वारा कुछ गलत किया जाता,उसके पहले गौरीचक पुलिस मौके पर पहुंच गयी। 

पुलिस को देख अर्धनिर्मित मकान में मौजूद दर्जन भर युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि है कि चार फायरिंग के बाद पुलिस ने मकान को घेर लिया। इधर पुलिस को देख वहां मौजूद युवक भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर उनमें से पांच युवक को पकड़ लिया।

भोपा थाना क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश लंगड़ा, एक सिपाही घायल




मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह बदमाशों के लिए काल बने हुए है भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह ने करीब 2 माह के छोटे कार्यकाल में पांचवे बदमाश पीतल चखाया है। एसएसपी अभिषेक यादव की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भोपा एसओ सूबे सिंह ने पांचवे बदमाश को पीतल चखाया है।

            दरअसल देर रात भोपा थाना प्रभारी


सूबे सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली गंग नहर पटरी जौली रोड पर कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है सूचना मिलते ही भोपा थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वही एक सिपाही अमित भी बाए हाथ में गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश ने अपना नाम कुर्बान पुत्र जमील निवासी ग्राम गोधना थाना पुरकाजी बताया। घायल बदमाश कुर्बान थाना भोपा से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अपराधी था जिस पर गैंगस्टर,चोरी गोकशी के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं यही नहीं भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह इससे पूर्व भी चरथावल थाना प्रभारी रहते हुए करीब 1 दर्जन बदमाशों को पीतल चखा चुके हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा,तीन जिंदा कारतूस,2 खोखा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की है

आज का पंचांग और राशिफल 6 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 07:44 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 02:46 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - इन्द्र सुबह 08:14 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:35 से शाम 05:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पुण्य प्राप्ति हेतु : कर्पूर जलाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के समक्ष कर्पूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। अत: प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर (कपूर) जरूर जलाएं। 

पितृदोष और कालसर्पदोष से मुक्ति हेतु : कर्पूर जलाने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि हमें शायद पितृदोष है या काल सर्पदोष है। दरअसल, यह राहु और केतु का प्रभाव मात्र है। 

 प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि को तीन बार घी में भिगोया हुआ कर्पूर जलाएं। घर के शौचालय और बाथरूप में कर्पूर की 2-2 टिकियां रख दें। बस इतना उपाय ही काफी है।


🌷 *भैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *07 दिसम्बर,सोमवार को भैरव अष्टमी पर्व है। यह दिन भगवान भैरव और उनके सभी रूपों के समर्पित होता है। भगवान भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है,इनकी पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। 🙏🏻 भगवान भैरव को कई रूपों में पूजा जाता है। भगवान भैरव के मुख्य 8 रूप माने जाते हैं। उन रूपों की पूजा करने से भगवान अपने सभी भक्तों की रक्षा करते हैं और उन्हें अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।*

➡ *भगवान भैरव के 8 रूप जानें कौन-सी मनोकामना के लिए करें किसकी पूजा*

1⃣ *कपाल भैरव*

*इस रूप में भगवान का शरीर चमकीला है, उनकी सवारी हाथी है । कपाल भैरव एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में तलवार तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हैं। भैरव के इन रुप की पूजा अर्चना करने से कानूनी कारवाइयां बंद हो जाती है । अटके हुए कार्य पूरे होते हैं ।*

2⃣ *क्रोध भैरव*

*क्रोध भैरव गहरे नीले रंग के शरीर वाले हैं और उनकी तीन आंखें हैं । भगवान के इस रुप का वाहन गरुण हैं और ये दक्षिण-पश्चिम दिशा के स्वामी माने जाते ह । क्रोध भैरव की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियों और बुरे वक्त से लड़ने की क्षमता बढ़ती है ।*

3⃣ *असितांग भैरव*

*असितांग भैरव ने गले में सफेद कपालों की माला पहन रखी है और हाथ में भी एक कपाल धारण किए हैं । तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है । भगवान भैरव के इस रुप की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है ।*

4⃣ *चंद भैरव*

*इस रुप में भगवान की तीन आंखें हैं और सवारी मोर है ।चंद भैरव एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र, तीसरे में तीर और चौथे हाथ में धनुष लिए हुए है। चंद भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलता हैं और हर बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता आती है ।*

5⃣ *गुरू भैरव*

*गुरु भैरव हाथ में कपाल, कुल्हाडी, और तलवार पकड़े हुए है ।यह भगवान का नग्न रुप है और उनकी सवारी बैल है।गुरु भैरव के शरीर पर सांप लिपटा हुआ है।गुरु भैरव की पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है ।*

6⃣ *संहार भैरव*

*संहार भैरव नग्न रुप में है, और उनके सिर पर कपाल स्थापित है ।इनकी तीन आंखें हैं और वाहन कुत्ता है । संहार भैरव की आठ भुजाएं हैं और शरीर पर सांप लिपटा हुआ है ।इसकी पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप खत्म हो जाते है ।*

7⃣ *उन्मत भैरव*

*उन्मत भैरव शांत स्वभाव का प्रतीक है । इनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी नकारात्मकता और बुराइयां खत्म हो जाती है । भैरव के इस रुप का स्वरूप भी शांत और सुखद है । उन्मत भैरव के शरीर का रंग हल्का पीला हैं और उनका वाहन घोड़ा हैं।*

8⃣ *भीषण भैरव*

*भीषण भैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी आत्माओं और भूतों से छुटकारा मिलता है । भीषण भैरव अपने एक हाथ में कमल, दूसरे में त्रिशूल, तीसरे हाथ में तलवार और चौथे में एक पात्र पकड़े हुए है ।भीषण भैरव का वाहन शेर है ।*

🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार


11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रिय के साथ वक्त गुजारेंगे। दांपत्य जीवन जीने वालों को भी प्रेम और रोमांस के अवसर मिलेंगे। व्यापार में सुगमता आएगी और इनकम में बढ़ोतरी होगी जिससे मन हर्षित होगा। नौकरी करते हैं तो खूब मेहनत के साथ अपने काम को अंजाम देंगे जिससे बेहतर नतीजे हासिल होंगे। आपका स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा। धर्म-कर्म के कामों में बहुत ध्यान देंगे और किसी प्रॉपर्टी का सौदा कर सकते हैं।

वृष 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल दायक रहेगा। परिवार पर ध्यान देंगे। परिवार के लोगों का साथ और सानिध्य मिलेगा। काम में बरकत आएगी। इनकम बढ़ेगी। स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपके साथ खड़ी नजर आएगी। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशी भरा दिन रहेगा और जीवन साथी किसी चीज की डिमांड कर सकता है जिसे आप पूरी भी करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से मिलकर खुश हो जाएंगे।

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। ट्रैवलिंग करने के लिए दिन अनुकूल है। आपको आपकी यात्रा का अच्छा फल भी मिलेगा। स्वास्थ्य मजबूत बनेगा। कार्यों में रुकावट नहीं होगी जिससे आपका मन हर्षित रहेगा। भाग्य थोड़ा कमजोर रह सकता है इसलिए अधिक प्रयास के बाद ही सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में है उनके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रह सकता है। आज कोई घरेलू सामान खरीद कर लाएंगे जिससे घरवालों को खुशी होगी।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन तनाव से भरा रहने वाला है। अच्छा भोजन करेंगे। दोस्तों के साथ मौज मस्ती का अवसर मिलेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाल समय रहेगा। परिवार का सहयोग भी पूरी तरह से मिलेगा। लोगों में एकजुटता दिखेगी। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत अच्छे परिणाम अच्छे नतीजे लेकर आएगी। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है। दांपत्य जीवन में जीवन साथी से प्रेम मिलने से मन खुश रहेगा।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपकी सोच समझ विकसित होगी और आप मजबूती से हर काम को अंजाम देंगे जिससे कामों में सफलता मिलेगी। आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी। भाग्य का साथ मिलेगा जिससे योजनाएं सिरे चढ़ेंगी। प्रेम जीवन के लिए दिन आज कमजोर रहने वाला है। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान काफी बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफलता दिलाएंगे और नौकरी में ट्रांसफर के आर्डर आ सकते हैं। सीनियर्स से अच्छे संबंधों का लाभ होगा।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है। स्वास्थ्य में गिरावट होगी तथा मानसिक रूप से तनाव बढ़ेगा। आपके खर्चों में अचानक से वृद्धि होगी जिससे आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा और आप खर्चों का सही प्रबंधन नहीं कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन में कुछ दिक्कतें आएंगी लेकिन काम के सिलसिले में आपके प्रयास सार्थक रहेंगे। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा और जीवनसाथी परिवार के प्रति जिम्मेदारियां अच्छे से निभायेगा। प्रेम जीवन को लेकर कोई समस्या रहेगी।

तुला 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी जिससे आपका मन हर्षित होगा। आपके कामों में सफलता मिलेगी और किसी ने आपका पैसा उधार लिया है तो वह भी आपका पैसा वापस लौटाएगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी। दांपत्य जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया है, प्रेम बढ़ेगा और रोमांस के अवसर मिलेंगे। किसी तीर्थ यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। कंपनी का हेड सोचकर कोई अच्छी सलाह देकर जिससे आपको तारीफ मिलेगी।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा लेकिन नतीजे अधिकतर आपके पक्ष में आएंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है लेकिन आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे मिलने से हर काम को और भी बढ़िया तरीके से अंजाम देंगे। परिवार का माहौल थोड़ा दिक्कत दे सकता है। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा और प्रेम जीवन के लिए आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी आज आपके दिल की बातें किसी बाहरी व्यक्ति को पता चल सकती हैं, जिससे कुछ विरोध हो सकता है।

धनु 

आपके लिए आज का दिन कुछ कमजोर रहेगा। किसी बात को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे तथा स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर हो सकता है। दांपत्य जीवन में भी किसी बात को लेकर कहासुनी संभव है। काम के सिलसिले में नतीजे बहुत बेहतर मिलेंगे और आपको आपके साथ काम करने वालों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में खुशियां रहेंगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज रोमांस का पूरा अवसर मिलेगा और उनका प्रेम जीवन बढ़िया रहेगा। आपका प्रिय कोई बढ़िया सा गिफ्ट आपको दे सकता है।

मकर 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। कुछ नए विषयों पर काम करेंगे। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान बढ़िया रहेगा और आप अपने प्रिय जीवनसाथी से प्रेम जताएंगे और उनसे स्नेह करेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। खर्चे आपके बढ़े हुए होंगे। परिवार का माहौल बहुत बढ़िया रहेगा और एक दूसरे से प्रति प्रेम की भावना रहेगी। काम के सिलसिले में आपको आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सैलरी में रिमाइंड मिल सकता है।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। आपके खर्चे भी बढ़ेंगे और तनाव भी बढ़ेगा। आपके ऑफिस में काम का बोझ आपके सर चढ़कर बोलेगा जिससे आपको थकान भी हो सकती है और आप मानसिक रूप से भी दबाव महसूस करेंगे। इनकम में कुछ गिरावट आ सकती है। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। जीवन साथी पूरी तरह से आप को खुश रखने का प्रयास करेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी।

मीन

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। खर्चे बढ़ेंगे तथा मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इनकम भी बढ़ेगी जिससे कुछ हद तक आप आशान्वित रहेंगे। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन थोड़ा कमजोर कहा जा सकता है। जीवनसाथी बीमार भी हो सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज से देखें तो आज का दिन बहुत सामान्य रहेगा। आपका प्रिय आपके साथ कहीं घूमने जाने की जिद कर सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  




 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


  

शुभ वर्ष :  2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी की शरण में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

 हरिद्वार l  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने भारत भ्रमण के प्रवास के दौरान हरिद्वार स्थित दक्षिणी काली मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी से  शिष्टाचार भेंट की उसके बाद वह अपने काफिले के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के आश्रम में पहुंचे।इससे पहले भी कई केंद्रीय मंत्री भाजपा राज्य सरकारों के मंत्री बड़े-बड़े नेता महाराज जी के आश्रम में आते रहते हैं।गुरुजी मुलायम सिंह यादव परिवार से नजदीकियां जगजाहिर है।

उनके साथ इस दौरान उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित कहीं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...