मंगलवार, 3 नवंबर 2020

सही पैरवी ना करने पर एडीजीसी को कार्य मुक्त किया

मुजफ्फरनगर । एक सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) को आसिफ जायदा हत्याकांड में सही पैरवी नहीं करने पर जिलाधिकारी ने हटा दिया है। उन्होंने इस मामले में कोर्ट में हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी एक पुलिसकर्मी की गवाही नहीं कराई। हालांकि इस मामले में गवाह पांच पुलिसकर्मियों में से चार कोर्ट में गवाही के दौरान पक्षद्रोही हो गए थे।


प्रयागराज के नैनी जेल में बंद जिले के कुख्यात अपराधी आसिफ जायदा को 17 अप्रैल 2015 को नैनी जेल से कोर्ट में पेशी के लिए पांच पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबिल ब्रज किशोर मिश्रा, चंद्रसैन सैनी, कमलेश कुमार, जय हिंद आजाद व दीपेश ट्रेन से मुजफ्फरनगर कोर्ट में आए थे। फास्ट ट्रैक कोर्ट में उसकी पेशी के बाद जब पुलिसकर्मी उसे वापस ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तो कुख्यात बदमाश खालापार निवासी शाहरूख पठान एवं शोबी समेत पांच बदमाशों ने ताबड़तोड फायरिंग कर आसिफ जायदा को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही गोलियों से भून दिया था। हालांकि गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी आसिफ जायदा ने अपने पिता यासीन के समक्ष ही यह कहते हुए हत्यारोपी शाहरूख पठान आदि के नाम बता दिए थे कि उसके साथ साथियों ने ही गद्दारी कर दी है। इसी आधार पर जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराइ गई थी। 50 हजार का इनामी शारूख पठान कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था जबकि चारों अन्य आरोपी भी जेल चले गए। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में हुई तो मुख्य गवाह आसिफ जायदा के पिता यासीन को भी हत्यारो ने गोलियों से भूनकर मार दिया था। इसके बाद केवल प्रयागराज के नैनी जेल से आसिफ जायदा को कोर्ट में लेकर आए पांचों पुलिसकर्मी ही हत्यारोपियों के खिलाफ प्रत्यक्षदर्शी गवाह रह गए थे। इनमें से चार पुलिसकर्मी कोर्ट में अपने बयानों से मुकर गए थे और अभियोजन का समर्थन नही किया था। जबकि एडीजीसी से प्रत्यक्षदर्शी चार पुलिसकर्मियों के अभियुक्तों के खिलाफ गवाही नही देने पर एडीजीसी ने पांचवे पुलिसकर्मी की प्रत्यक्षदर्शी गवाह होने के बावजूद कोर्ट में गवाही नही कराई। प्रभावी पैरवी नही होने से सरेआम प्लेटफार्म नंबर एक पर आसिफ जायदा की हत्या करने वाले शाहरुख पठान समेत सभी आरोपी सबूतों के अभाव में कोर्ट से बरी हो गए। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच कराई तो जांच में एडीजीसी को एक गवाह की गवाही नही कराने पर दोषी माना गया। अब जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भाजपा सरकार में प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त एडीजीसी को शासनादेश का हवाला देते हुए सहायक शासकीय अधिवक्ता पद से हटा दिया है।


भाजपा की महिला सभासद से पति के सामने ही छेड़छाड़

भदोही । गोपीगंज की एक महिला सभासद के साथ पति के सामने ही छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने नशे की हालत में सभासद के घर में घुसकर अश्लील हरकत की।


पति ने विरोध किया तो तलवार निकालकर उसे दौड़ा लिया। सभासद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोपीगंज नगर की एक भाजपा महिला सभासद ने मंगलवार को गोपीगंज कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक कामता प्रसाद उर्फ पंडा दो नवंबर की रात लगभग 10 बजे शराब के नशे में धुत घर में घुस आया। इस दौरान उसने अश्लील हरकत की।


तीन और राफेल विमान कल पहुंचेंगे भारत


नई दिल्ली। फ्रांस से कल 3 और राफेल लड़ाकू विमान की खेप भारत पहुंचेगी। भारत ने फ्रांस से 59 हजार करोड़ के सौदे के तहत 36 राफेल विमानों का सौदा किया है। अब तक देश को 5 राफेल मिल चुके हैं। 


नवंबर के बाद तीन जनवरी में फिर मार्च में तीन और अप्रैल में 7 राफेल लड़ाकू विमान भारत को मिल जाएंगे। जिसके बाद तब तक कुल राफेल विमानों की संख्या 21 हो जाएगी जिसमें से 18 लड़ाकू विमान गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में शामिल हो जाएंगे। बाकी तीन लड़ाकू विमानों को पूर्वी मोर्चे पर चीन का मुकाबला करने के लिए उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में हाशिमारा एयरबेस पर भेजा जा सकता है।


ग्लोरिया स्किन, हेयर एंड नेल केयर सेंटर का शुभारंभ, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर । शहर के प्रसिद्ध थे ग्लोरिया स्किन हेयर एंड नेल केयर सेंटर का शुभारंभ आज भोपा रोड पेट्रोल पंप के पास नए भवन में विधि विधान पूर्वक हुआ। पहले यह सेंटर प्रकाश चौक पर स्थित था। प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर उपाध्याय व डॉक्टर स्वाति उपाध्याय द्वारा संचालित इस सेंटर का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुभव सिंघल तथा वरिष्ठ व्यापारी नेता राहुल गोयल व विजय वर्मा ने इस सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय के अंदर डॉ अंकुर उपाध्याय और डॉ स्वाति उपाध्याय ने स्किन केयर के मामले में मुजफ्फरनगर को एक नई पहचान दी है। इस सेंटर पर स्किन ट्रीटमेंट तथा हेयर ट्रांसप्लांट की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर दिल्ली से आए डॉ आर सी उपाध्याय, मेरठ से डॉक्टर ए के गुप्ता, डॉक्टर मोहन लाल, जोगिंदर वर्मा, प्रमुख व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग, कुलदीप गोयल, सभासद विजेंद्र पाल, गुड्डू बेदी वजुगल किशोर खत्री समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने डॉक्टर अंकुर उपाध्याय और डॉक्टर स्वाति उपाध्याय को नए भवन में संस्थान के संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं। देर शाम बुलंदशहर से लौटने पर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भी ग्लोरिया स्किन हेयर एंड नेल केयर सेंटर पर पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि शहर वासियों के लिए यह एक उपयोगी सेंटर साबित हो रहा है।



 


दो आईएएस अधिकारियों गुरदीप और राजीव शर्मा पर गिरी गाज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी राजस्व परिषद के दो सदस्यों आईएएस गुरुदीप सिंह और राजीव शर्मा को हटा दिया है। इन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन अफसरों पर विवादित फैसले लेने के आरोप हैं। इनके फैसलों से सांसद अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी और कैरियर मेडिकल कालेज व डेंटल कालेज के मालिकों को फायदा पहुंचने की बात कही जा रही है। जिसके बाद राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया।


यूपी में गुरुदीप सिंह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व राजस्व परिषद में सदस्य थे। राजीव शर्मा अभी कुछ समय पहले विशेष सचिव नगर विकास से राजस्व परिषद भेजे गए थे। राजस्व परिषद के सदस्य के पास न्यायिक अधिकार होता है और वो जमीन से जुड़े मामले की सुनवाई करते हैं। कुछ विवादित फैसलों की वजह से यूपी सरकार व जिला प्रशासन की काफी किरकरी हुई।  मामले की जानकारी के बाद मंगलवार को इन दोनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से हटाकर यूपी सरकार ने प्रतिक्षारत कर दिया। आईएएस व परिषद सदस्य गुरुदीप सिंह ने लखनऊ के तहसीलदार सदर न्यायिक और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीतापुर के उस आदेश को ही निरस्त कर दिया था, जिसमें कैरियर मेडिकल व डेंटल कालेज के सरकारी जमीन पर बने होने की रिपोर्ट दी गई थी।


प्राथमिक शिक्षाकों के अतरजनपदीय तबादले से रोक हटी


 


प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों पर लगी रोक हटा ली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार को भी बड़ी राहत मिली है। 


हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद 1 लाख से ज्यादा टीचर्स के एक से दूसरे जिले में तबादले का रास्ता साफ हुआ। हाईकोर्ट ने कहा कि एक बार ट्रांसफर पा चुके टीचर्स का दोबारा तबादला नहीं हो सकता है। सामान्य परिस्थितियों में दोबारा ट्रांसफर नहीं हो सकता है। यदि विशेष परिस्थितयां हैं तो दूसरी बार भी तबादला हो सकता है। हाईकोर्ट ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित टीचर्स का मेडिकल ग्राउंड पर दोबारा ट्रांसफर हो सकता है। दिव्यांगों को भी विशेष परिस्थिति में लाभ मिल सकता है। 


ऐसी महिला टीचर्स जिन्होंने शादी से पहले तबादला कराया था अब जरूरत के आधार पर ससुराल वाले जिले में ट्रांसफर करवा सकती हैं। खास बात ये है कि बीच सत्र में तबादले नहीं हो सकेंगे, लेकिन इस बार ये आदेश लागू नहीं होगा। मामले में दिव्या गोस्वामी समेत सैंकड़ों शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। एक बार तबादले का लाभ ले चुके शिक्षकों को बाहर किए जाने के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं


एम एल सी चुनाव को लेकर डीएम ने ली बैठक


मुजफ्फरनगर । लोकवाणी भवन में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रशासन के अधिकारियों और सभी राजनीतिक दलों के लोगों के साथ एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर मीटिंग की। मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी पार्टी के नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनसे सुझाव लिए। आपको बता दें कि एमएलसी स्नातक के चुनाव 1 दिसंबर को होने हैं। मीटिंग में जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुधीर खटीक ओर अन्य दलों के नेतागण मौजूद रहे।


बाजार खुलवाने के लिए कपिल देव अग्रवाल का जताया आभार

मुजफ्फरनगर । व्यापार मंडल भगत सिंह रोड मार्केट ने कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को मंगलवार को मार्केट खुलवाने के लिए धन्यवाद दिया है। 


 एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रवीन जैन पंसारी के प्रतिष्ठान पर मीटिंग हुई जिस का संचालन महासचिव राहुल गोयल ने किया। राहुल गोयल ने कहा हम सभी व्यापारी कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हैं करवा चौथ त्यौहार जो बहुत ही उल्लास खुशी के साथ मनाया जाता है और सभी माताएं और बहनें अपनी मनपसंद खरीदारी करने के लिए मार्केट में आती है उनकी सुविधा को देखते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से निवेदन किया था। मंगलवार को मार्केट खुलवाने के लिए राज्य मंत्री द्वारा दुकानदार भाइयों का दुख देखते हुए अधिकारियों को मंगलवार को बाजार खोलेंने की अनुमति देने के लिए कहा गया हम पुणे धन्यवाद देते हैं। मंत्री जी को इस बैठक में सुशील संगल,विजय अग्रवाल,अंकुर जैन, श्रवन सर्राफ, अश्वनी संगल, नितिन जैन, पराग गोयल, रामबाबू सर्राफ,संजीव जैन, प्रमोद आनंद, अशोक अग्रवाल, प्रवीण मित्तल आदि रहे। 


दस बाइक चोरों को सजा व जुर्माना

 


मुज़फ्फरनगर। आज न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ाना परविंदर सिंह ने दस मामलों की सुनवाई कर बाइक चोरी के दस आरोपियों को अलग अलग कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है । इसमें आरोपी खुशी उर्फ कला को मोटर साइकिल चोरी में दो वर्ष 3 माह की सज़ा व एक हज़ार रुपये का जुर्माना किया है। इसके अलावा हसन को चोरी के मामले में दो वर्ष 15 दिन की सज़ा व एक हज़ार जुर्माना, विपिन को को 14 माह की सज़ा एक हज़ार का जुर्माना किया गया है। विपिन को एक दूसरे मामले में भी 13 माह की सज़ा व 500 रुपये का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा चोरी के मामले में ही इंतज़ार को एक वर्ष 8 माह , एक हज़ार जुर्माना सरफ़राज़ को दो वर्ष एक माह, एक हज़ार का जुर्माना किया गया है। पुलिस ने बुढ़ाना कस्बे में गत दिनों बाइक चोरी के अलग अलग मामलों में कार्यवाही की थी अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी पुनीत कुमार ने पैरवी की। 


इसके अलावा शस्त्र अधिनियम व आबकारी के मामलों में भी बसंत त्यागी, सरफ़राज़ को भी सज़ा सुनाकर दंडित किया गया। इस तरह आज दस मामलों में आरोपियों को दंडित किया गया।


यूपी में 19 से जूनियर और 1 दिसंबर से प्राइमरी स्कूल खुलेंगे


लखनऊ। प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू करने के साथ इसके लिए गाइडलाइन तैयार कराई जा रही है। जूनियर की कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 19 नवंबर से शुरू कराने की योजना है। जबकि कक्षा 1 से 5 तक के प्राइमरी स्कूलों को एक दिसंबर से खोलने की योजना है।


प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूल मार्च से लॉक डाउन के बाद से बंद हैं। अब सरकार इन स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। सब कुछ सही रहा और कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ा तो सरकार 19 नवंबर से प्रदेश के सभी जूनियर स्कूलों को खोल देगी। इसके ठीक 11 दिन बाद एक दिसंबर से प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगे। स्कूलों में किस तरह बच्चे आएंगे। इनकी संख्या क्या होगी। कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। उनके मिड डे मील का क्या इंतजाम होगा। इन सबके लिए बेसिक शिक्षा विभाग गाइडलाइन तैयार करा रहा है। इन्हीं गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल संचालित होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में अधिकारियों को स्कूलों को खोलने की तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग सोमवार से एक हफ्ते तक माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की स्थिति का परीक्षण करेगा। कितने प्रतिशत अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति दी है और कितने नहीं। इसके परीक्षण के बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग अंतिम निर्णय लेगा। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शासन के मौखिक निर्देशों के क्रम में स्कूलों में तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...