बुधवार, 9 सितंबर 2020

रेस्त्रां और बार को रात 11 बजे तक की अनुमति

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l अनलॉक -4 में लॉकडाउन से पहले की स्थिति बहाल हो गई है। लखनऊ में अब पहले की तरह सामान्य दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकेंगी। इसी तरह होटल-रेस्टोरेंट और बार रात 11:00 बजे तक अनुमति के आधार पर खोले जा सकेंगे। कंटेनमेंट जोन में सख्ती पहले की तरह लागू रहेगी।


लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि रविवार की बंदी खत्म होने के साथ ही लॉकडाउन से पूर्व की व्यवस्था लागू हो गई है। शासन की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। फिलहाल साप्ताहिक बाजारों के लिए कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं। इसलिए उनको शुरू नहीं किया जाएगा। बाजारों में सुबह से लेकर रात तक दुकानें संचालित होंगी लेकिन कोविड दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। मास्क अनिवार्य है। इसके अलावा मॉल व शो रूम में कोविड हेल्प डेस्क रहना जरूरी है। यहां पर आने वाले ग्राहकों की जानकारी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा पूर्व में गठित क्विक रेस्पॉन्स टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करें। मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, स्वीमिंग पूल, वाटरपार्क आदि पर रोक फिलहाल जारी रहेगीl


साप्ताहिक बंदी के दिन होगा सैनिटाइजेशन


अभी तक सैनिटाइजेशन के लिए रविवार की बंदी वाली व्यवस्था खत्म कर दी गई है। जिस दिन जिस बाजार की बंदी होगी, उसी दिन सैनिटाइजेशन का कार्य भी नगर निगम के सहयोग से व्यापार मंडल करवाएंगे। बुधवार को ट्रांसगोमती के इन्दिरा नगर, भूतनाथ, निशातगंज, महानगर आदि बाजार बंद रहते हैं। गुरुवार को अमीनाबाद, शुक्रवार को सरोजनीनगर एयरपोर्ट के आसपास, शनिवार को सदर व अर्जुनगंज, रविवार को नक्खास, बंगला बाजार, तेलीबाग, सोमवार को नरही बुद्धेश्वर, मंगलवार को आलमबाग में बंदी रहती है।


शामली में मिले 87 कोरोना पॉजिटिव

शामली। जिले में कोरोना का आज सबसे बडा हमला हुआ है। जनपद में आज कोरोना के 87 नए मरीज सामने आए हैं। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढकर 500 के पार हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद शामली में आज कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 501 हो गई है।


अप्रैल - मई में होंगे यूपी में पंचायत चुनाव

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल या मई में हो सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। वोटर लिस्ट का वृहद पुनरीक्षण आगामी पहली अक्तूबर से शुरू हो सकता है। इस बाबत आयोग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें आगामी 15 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम में बूथ लेबल आफिसर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्टेशनरी बीएलओ किट आदि की खरीद के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी करते हुए खरीद का काम सम्पन्न करवाने को कहा गया है। 



वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम करीब साढ़े तीन महीने में पूरा होने की संभावना है । इसमें ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर बूथ लेबल आफिसर परिवार के सदस्यों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का सत्यापन करेंगे। इसके साथ ही वर्ष 2015 से अब तक मृत या दूसरे राज्य चले गये और डुप्लीकेट वोटरों के नाम भी हटाए जाएंगे। यही नहीं वर्ष 2015 से पहली जनवरी 2021  तक ग्रामीण इलाकों में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नए वोटर भी शामिल किए जाएंगे।  वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में करीब 11 करोड़ 80 लाख वोटर थे। पिछले 5 वर्षों में इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मानी जा रही है। इस लिहाज से इस बार की नई वोटर लिस्ट करीब 13 करोड़ वोटरों की बनने की उम्मीद है। 


इसके बाद पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल व मई के महीनों में करवाए जाने की उम्मीद है। प्रदेश का पंचायतीराज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग इसी आधार पर अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण, शहरी क्षेत्र में शामिल पंचायतों को घटाते हुए नया परिसीमन, सीटों का नए सिरे से आरक्षण निर्धारण  आदि में छह महीने का समय लगेगा।  


भाजपा नेता ठगी के मामले में फंसा रिपोर्ट दर्ज


मुजफ्फरनगर । नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष समेत दो लोगों पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ठगी करने वालों ने जान से मारने का प्रयास भी किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सरधना थाना क्षेत्र के सलावा हाल निवासी मेरठ कंकरखेडा निवासी रामौतार नगर के एक स्कूल में हैड मास्टर के पद पर तैनात है। 2018 में डा योगेश मलिक ने पत्नी की एक स्कूल में हैड मास्टर पर नौकरी लगवाने की बात कही। डाक्टर व भाजपा के खतौली पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशात देशवाल ने 25 लाख रूपये की मांग की थी। 18 लाख 25 हजार रूपये दे दिए। एक वर्ष के बाद पत्नी की नौकरी न लगने पर रूपये वापस मांगे। डाक्टर ने 5 लाख 80 हजार की नगदी वापस कर दी। बकाया राशि कुछ दिन बाद देने की बात कही। रूपये न मिलने पर पुलिस में शिकायत की। बताया कि 5 अगस्त 2020 को बकाया राशि लेने डाक्टर की दुकान पर पहुंचा तो वहा पहले से ही मौजूद पूर्व नगर अध्यक्ष ने रूपये देने से इंकार तो किया ही साथ ही जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली भी चला दी। जिसमे बाल-बाल बच गया। घटना की शिकायत कोतवाली में दी तो पुलिस कर्मियों ने आरोपियों से समझौता कराने का प्रयास भी किया था। कोतवाली से कोई कार्रवाई न होने पर पीडित एसएसपी के पास पहुंचा। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को डा योगेश मलिक व पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत देशवाल पर जान से मारने का प्रयास, धोखाधडी करने के आरोप में मकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं।


पांच माह बाद फिर दौड़ेगी रोडवेज बसें

लखनऊ । उत्तर प्रदेश से चार राज्यों के बीच रोडवेज बस सेवा को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के बीच पांच महीने बाद बस संचालन फिर से शुरू करने की तैयारी परिवहन निगम मुख्यालय पर शुरू हो गई। बुधवार को परिवहन निगम के प्रस्ताव पर बस संचालन शुरू करने लिए शासन ने हरी झंडी दे दी। 


जिले में क्रिकेट के चयन ट्रायल इसी माह शुरू होने की उम्मीद

मुज़फ्फर नगर। जनपद स्तर के क्रिकेट ट्रायल इसी महीने के अंत मे शुरू हो सकते है। कोविड 19-कोरोनॉ के कारण पिछले 7 महीने से बन्द पड़ी क्रिकेट गतिविधियां भी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।


मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मंनोज पुंडीर के बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भी क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने को सभी जनपदों से लगातार फीड बैक लिया जा रहा है।मनोज पुंडीर के अनुसार वर्ष 2020-21के लिए विभिन्न आयु वर्गों में मुजफ्फरनगर से 469 और शामली जनपद से 150 खिलाड़ियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया था। जिसमे मुजफ्फरनगर से अंडर 14 में 68,अंडर 16 में 111,अंडर 19 में 158, अंडर 23 में 89 और सीनियर में 43 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।शामली से अंडर 14 में 22 अंडर 16 में 34 ,अंडर 19 में 45 ,अंडर 23 में 34 और सीनियर में 15 खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए अपने को पंजीकृत कराया है। कोरोनॉ को दृष्टिगत रखते हुए बी सी सी आई ,यु पी सी ए ,और शाशन द्वारा जारी सभी निर्देशो और मार्गदर्शन का सख्ती से पालन करते हुए ही जनपद में ट्रायल कराने की तैयारी की जा रही है।बी सी सी आई द्वारा भी अलग से एक एस ओ पी जारी की गई है।मंनोज पुंडीर ने बताया कि सभी वर्गों में अलग अलग दिन में 50 -50 खिलाड़ियों को बुलाकर ही ट्रायल होंगे।इस बार सभी ट्रायल अलमास पुर स्थित मैग क्रिकेट अकादमी में ही दो सत्रों में आयोजित कराए जायेगे।मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक भी हाल ही में ऑनलाइन आयोजित की गई जिसमें क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने को लेकर चर्चा की गई।


हरेंद्र मलिक और राहुल भारद्वाज का स्वागत किया

मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस कमेटी के भगत सिंह रोड़ स्थित कार्यालय पर शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन सृजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई और साथ ही कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज का स्वागत एवं सम्मान सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और मिठाई बांटकर किया। 


आज की बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी ने की और संचालन सलीम अहमद अंसारी सभासद ने किया। आज की इस मासिक बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के रणनीतिक सलाहकार के रूप में पूर्व सांसद माननीय हरेंद्र मलिक जी की नियुक्ति किए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। इसी क्रम में आज आदरणीय गांधी जी ने पिछले दिनों शहीद हुए मुजफ्फरनगर के वीर सपूत प्रशांत शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एक शोक संदेश पत्र भेजा जिसे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज मलिक, सुबोध शर्मा जी एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ द्वारा शहीद प्रशांत शर्मा के परिजनों को प्रेषित किया गया। 


क़र्ज़े से परेशान ग्राम दूधाहेडी निवासी किसान महक सिंह व एक हफ़्ते पूर्व ग्राम पुरबालियान निवासी किसान आलमदीन ने खुदकुशी कर ली थी परिवार जनों से प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक जी ने मिलकर ढाढस बंधाया और किसान परिजनों को सांत्वना प्रकट की।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, अजय चौधरी, अहसन ज़मीर, सलीम अहमद सभासद, धीरज माहेश्वरी, याकूब प्रधान, संदीप श्रीवास्तव, अरसान चौधरी, सतपाल, अरशद सिद्दीक़ी, सुल्तान काज़ी, मतलूब अली, अब्दुल्ला आरिफ़, सगीर मलिक, नीरज चौटाला, अहसान कुरेशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नेशनल हाइवे 58 मेरठ रॉड पर गुप्ता रिसोर्ट से आगे रोडवेज बस ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर ,टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार महिला और पुरुष गम्भीर घायल,मौके पर भारी भीड़ मौजूद,रोडवेज बस टक्कर मार कर फरार, पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया जिला अस्पताल l 


जिले में आज 82 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 09-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-78


आज पॉजिटिव-- 82


04 Rtpcr


01 ट्रू नॉट


63 Rapid antigen test 


14 Pvt Lab


= 82


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -51


टोटल डिस्चार्ज- 1921


टोटल एक्टिव केस- 961


आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें उत्तरी सिविल लाइन से एक, रामलीला टिल्ला से एक, नई मंडी से एक, तीन लक्ष्मण विहार, एक सिविल लाइन, एक सर्कुलर रोड, एक मुजफ्फरनगर सैनी, एक जनकपुरी, एक इंदू वाटिका, दो नवाबगंज तथा एक लद्धावाला से है। इसके अलावा बरला से दो, रेता नगला से एक, गांधीनगर से एक, शांति नगर से एक, गुड मंडी से एक, ओम पैराडाइज से एक, ककरौली से एक, छछरौली से दो, यूसुफपुर से एक, बहुपुरा से चार, तहसील जानसठ से एक, बेहड़ा थ्रू से एक, टोडा से एक, दभेडी से एक, काशीराम कॉलोनी से एक, बहेड़ी से एक, सैदपुरा बधाई कला से एक तथा मरियमपुरा से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शहरी क्षेत्र में मुजफ्फरनगर से एक, पटेलनगर से पांच, रैदासपुरी से एक, बालाजी मंडी मुजफ्फरनगर से दो, एसबीआई आर्य समाज रोड से 3, जसवंतपुरी से दो, गौशाला नदी रोड से एक, प्रेम विहार से एक, खादरवाला से एक, आनंदपुरी से एक, आर्यपुरी से दो, सराफा बाजार से एक, जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर से एक, मुस्तफाबाद से एक, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक, आवास विकास से एक, गांधी कॉलोनी से एक, कच्ची सड़क से एक, अभीपुरा से एक, रामलीला टिल्ला से एक, आबकारी रोड से 2, शास्त्री नगर से एक, नई मंडी से, दो वाल्मीकि बस्ती से एक, नोर्थ सिविल लाईन से दो, साउथ सिविल लाइन से एक, सर्कुलर रोड स्थित पीएनबी से एक, कृष्णापुरी से एक, रामपुरी से दो, श्याम विहार से एक तथा संतोष विहार से एक व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 51 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 1921 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।


शहीद प्रशांत शर्मा के नाम पर होगा मोती झील का पुल

मुजफ्फरनगर। शहीद प्रशांत शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में आज बुढ़ाना मोड़ ,खाजापुर में बड़ी संख्या में लोग जुटे। इस बीच यूपी सरकार ने मोती झील पुल का नाम उनके नाम पर रखने की मंजूरी दे दी। 


आज आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व विधायक पंकज मलिक , वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल ,जिला पंचायत सदस्य राकेश वशिष्ट , क्रांति शिव सेना मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पंवार, अनुज त्यागी ,भाजपा नेता सुधीर खटीक , मोनू बालियान, लाला शर्मा , चंद्रमोहन फौजी आदि सेकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


आल इंडिया कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संदेश पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष पकंज मलिक द्वारा प्रेषित किया गया , इसमें उन्होंने शहीद को श्रधांजलि देते हुए कहा की पूरे देश को प्रशांत शर्मा की शहादत पर गर्व है , हम सब आपके व आपके बेटे प्रशांत शर्मा के ऋणी है जिन्होंने देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...