शनिवार, 5 सितंबर 2020

जिला महिला अस्पताल कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 2 दिन के लिए सील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती दो मरीजों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उक्त अस्पताल के प्रभावित क्षेत्र को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।


बताया गया है कि जिला महिला चिकित्सालय में दो महिलाओं को डिलवरी के लिए भर्ती कराया गया था। वहां आज उनकी जांच में दोनों कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं। इसके बाद महिला अस्पताल के प्रभावित हिस्से को सील कर दिया गया है।


कोरोना की ओपन जांच में महावीर चौक पर मिले 21कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जिले में आज ओपन कोविड सलाह एवं जांच शिविर में 21 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। 


जनपद में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा जांच का दायरा बढ़ाए जाने के बाद आज भी महावीर चैक स्थित ओपन कोविड सलाह एवं जांच शिविर समेत कई स्थानों पर जांच की गई। महावीर चैक पर 95 लोगों की जांच में 21 को रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटिव पाया गया। गत दिवस दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। एक गांधी कालोनी निवासी व्यक्ति ने मेरठ के मेडिकल काॅलेज में दम तोड दिया वहीं सरवट रोड निवासी एक व्यक्ति की मुजफ्फरनगर के कोविड अस्पताल में मौत हो गई र्थी।


बीमा पॉलिसी के नाम पर साइबर ठग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी, 19 मोबाइल और लैपटॉप बरामद

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर । बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण के नाम पर ठगी का भंडाफोड करते हुए पुलिस ने उनके पास से 74800 रुपये नकद, 19 मोबाईल, लेपटॉप व अन्य सामान बरामद किए हैं।
 पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ राममोहन शर्मा ओर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर संजीव भटनागर ने बताया कि थाना शाहपुर पर पंजीकृत अभियोग (जिसमें वादी के 15 लाख रुपये अलग-अलग खातों में स्थानान्तरण कराए गये थे) का साईबर सेल टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए  03 साईबर ठग अभियुक्तों को थाना गाजीपुर क्षेत्र नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विकास यादव पुत्र प्रभुदयाल निवासी सोनकर जनपद सिदार्थनगर हाल निवासी- खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद, धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र मोहन सिंह निवासी सोखती जनपद अलमोडा उत्तराखण्ड हाल निवासी- खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद तथा चंदन पुत्र विनोद कुमार निवासी कनहौली जनपद वैशाली बिहार हाल निवासी- मयूर विहार फेस-3 पूर्वी दिल्ली बताए गए हैं। उनके पास से 74800 रुपये नकद, 19 मोबाईल, 01 लैपटॉप,. 01 वॉकी फोन, 01 वाई-फाई मोडेम तथा विभिन्न रजिस्टर व कॉलिंग डाटा आदि दस्तावेज।
अभियुक्तगण विभिन्न इंश्योरेंस कम्पनियों के कर्मचारियों को धन का लालच देकर उनसे पॉलिसियों का डाटा लेते थे तथा अलग-अलग व्यक्तियों को फोन कर खुद को बीमा कम्पनी का कर्मचारी बताकर उनकी बन्द पडीध्सक्रिय पॉलिसी में अधिक धन प्राप्त होने का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरण कराते थे। अभियुक्तगण के पास से ऐसे भी सोफ्टवेयर मिले है जिनसे कॉल प्राप्त करने वाले व्यक्ति को टॉल फ्री नम्बर दिखायी देता है जिससे उसे विश्वास हो जाता है कि नम्बर किसी बीमा कम्पनी का ही है। वही एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की।


शाहपुर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


 


 मुजफ्फरनगर l पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ फुगाना राममोहन शर्मा ने बताया की थाना शाहपुर इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व पुलिस टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड अभियुक्त वकील के मकान ग्राम हरसौली से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 03 शातिर अवैध शस्त्र तश्कर अभियुक्तगण* को गिरफ्तार किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता---*


*1.* वकील पुत्र असगर नि0 ग्राम हरसौली थाना शाहपुर मु0नगर


*2.* लताफत पुत्र नफीस


*3.* सादिक पुत्र नफीस नि0गण ग्राम मंदवाडा थाना बुढाना मु0नगर


 


*बरामदगी का विवरण--*


1. 17 अदद तमंचे 315 बोर


2. 01 तमंचा 12 बोर


3. 06 मस्कट 12 बोर


4. 01 मस्कट 315 बोर


5. 10 कारतूस 315 बोर 03 खोखा कारतूस 315 बोर


6. 04 कारतूस 12 बोर 01 खोखा कारतूस 12 बोर


7. 06 अधबने तमंचे


8. 07 नाल छोटी-बडी 12 बोर


9. 19 नाल छोटी-बडी 315 बोर


10. 13 स्प्रिंग छोटी-बडी


11. 29 रिपिट छोटी-बडी


12. 19 ट्रैगर व हैमर छोटे-बडे


13. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण----- 01 ड्रील मशीन, 11 छोटे-बडे बर्मा, 01 ग्राईन्डर मय चाबी, 06 पत्थर के ग्राईन्डर ब्लैड, 02 डाई, 02 सुम्बा, 02 सुम्बी, 02 हथौडी बिना बेटें की, 01 हथौडी मय बेटें के, 01 रेमर नाल में अन्दर लगाने का, 06 सरिया 315 बोर के तमंचे लगाने के लिये, 02 सरिया 12 बोर के तमंचे में लगाने के लिये, 02 छैनी, 01 सरिया छोटा 12 बोर, 11 छोटी-बडी रेती, 02 आरी, 63 ब्लैड आरी के, 01 वैल्डिंग मशीन, 21 वैल्डिंग रोड, 09 पंच बोर खोदने के, 04 प्लास, 01 वाक शिकन्जा, 02 लोहे की परती, 01 कच्ची पेन्सिल, 22 लडकी चाप बनाने के लिये, 01 अधनी बट लकडी, 70 छोटी-बडी लोहे की पट्टी, 02 डिग्गी आदि बरामद की वही एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस टीम को गुडवर्क करने पर नकद इनाम देने की घोषणा की ओर शाबाशी दी


राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया गुरुजनों को सम्मानित

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l राज्यमंत्री ने भारत रत्न से सम्मानित भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर


आज मुजफ्फरनगर से राष्ट्रपति व राज्य पुरस्कारों से सुशोभित शिक्षकों को एनआईसी भवन मुजफ्फरनगर में सम्मानित कर गौरव का अनुभव किया।


सम्मानित होने वालों में राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता डॉ विकास कुमार, राज्य पुरस्कारों से सम्मानित डॉ कंचन प्रभा, रीना सिंह और ज्ञान गंगा पुरस्कार से सम्मानित डॉ वन्दना शर्मा रहे।


इस अवसर पर पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक भी उपस्थित थे।


नई मंडी में डॉक्टर द्वारा महिला से अभद्रता के बाद परिजनों का हंगामा

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर  l नई मंडी में  गर्ग हॉस्पिटल में महिला के ऑपरेशन के बाद महिला को दोबारा दर्द शुरू हुआ lतो वह दिखाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंची  डॉक्टर ने  महिला के साथ अभद्रता की जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया l


पुलिस सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार थाना नईमंडी क्षेत्र के कमल नगर कूकडा निवासी 31 वर्षीय महिला  संगीता का दो महीने पहले थाना नईमंडी के निकट गर्ग अस्पताल में रसौली का आप्रेशन हुआ था। आप्रेशन के बाद से महिला को लगातार दर्द होता रहा और टांके भी नहीं सूखे थे। महिला को उसके परिजन एक-दो बार चिकित्सक के यहां लेकर आये थे, जिस पर उक्त चिकित्सक ने शीघ्र ही ठीक होने का आश्वासन देते हुए दवाई बढा दी थी। बताया जा रहा है कि लगातार आश्वासन के बावजूद दो महीने बीतने के बाद भी महिला को दिक्कत होती रही और उसके टांके भी नहीं सूखे, जिस पर महिला के परिजनों ने उसका एक अन्य अस्पताल में चैकअप कराया, तो अल्ट्रासाउंड में आप्रेशन गलत होने की बात सामने आई। यह देखकर महिला के परिजनों का पारा चढ गया और आज देर शाम परिजन महिला को लेकर गर्ग अस्पताल में पहुंचे और डा. विभू गर्ग को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और आप्रेशन करने में लिये गये 4० हजार रूपये वापस मांगते हुए हंगामा शुरू कर दिया।


परिजनों का आरोप है कि डा. विभू गर्ग ने पीडित महिला संगीता के परिजनों की बात सुने बिना उन्हें धमका कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इस बात को लेकर वहां पर हंगामा होने लगा और महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर फर्जी आप्रेशन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रसौली नहीं निकाली गई है और जो रसौली पेट मेंं थी, वह बढती जा रही है। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने गलत तरीके से आप्रेशन करते हुए शरीर का कोई दूसरा अंग निकाल लिया है, जिसकी जांच कराई जायेगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। चिकित्सक ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए सही आप्रेशन करने की बात कही है।


युवती ने गैर बिरादरी में शादी करने के मुआवजे को जिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन

टीआर ब्यूरो l


 


  मुजफ्फरनगर l युवती द्वारा गैर बिरादरी में शादी करने पर शासन द्वारा दिए जा रहे मुआवजे को लेने की अपील करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची l


 


 


डीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कोरोना के मरीजो से किया सवांद

टीआर ब्यूरो l


 


 


 मुजफ्फरनगर l कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज डीएम सेल्वा कुमारी जे द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम ओर कचहरी का निरीक्षण किया गया शासन के आदेश अनुसार कोरोनावायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए और बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में इंसुलेट मरीजों की देखभाल उनसे सवाल उनकी सुरक्षा और खान-पान उनका रखरखाव उनकी चिकित्सा सुविधा आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिला अधिकारी ओर अधीनस्थ अधिकारी सुबह और शाम को मरीजों से बातचीत करेंगे और उनका हाल चाल पूछेंगे जिससे मरीजो को अहसास हो कि शासन और प्रसासन संक्रमित मरीजो के साथ है जिससे उन्हें अपनेपन का अहसास हो ओरबइसी संदर्भ में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम ओर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार ,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार,मौजूद रहे वही एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की ठीक होने की अच्छी दर है लेकिन जनपद में कोरोनावायरस के मरीज भी निकल रहे हैं जनता को घबराने की जरूरत नहीं है सब लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें वई जनपद में अभी तक 25/26 कोरोना से कैजुअल्टी हो चुकी है लेकिन फिलहाल कि दिनों में कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई l


शिवसेना द्वारा जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शिवसेना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में प्रदेश उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन माननीय डीएम महोदया मुजफ्फरनगर को दिया गया जिसमें बिट्टू सिखेड़ा जिला प्रमुख शिवसेना ने बताया की माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की हमारे जिले में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक कोई भी ध्वनि प्रदूषण ने हो, दिन के समय में तय मानकों के अनुसार कार्य किया जाए, जिले में अवैध खनन भी जोरों पर है जिससे शहर के अंदर मिट्टी की ट्रॉली का आवागमन बहुत अधिक है जिससे शहर के अंदर बहुत प्रदूषण बढ़ रहा है सड़कों पर मिट्टी मिट्टी दिखाई देती है इन पर भी रोक लगाई जाए वही संगठन मंत्री अमित कलसानिया ने बताया कि तालाबों पर अवैध अतिक्रमण जारी है उसको रोका जाए इसके साथ साथ प्राइवेट बसों में टेंपो में कोविड-19 का खुला उल्लंघन हो रहा है सैनिटाइजर भी नही हो रहा है, मास्क भी नही लगाये जा रहा है उसके साथ साथ नए धार्मिक स्थलों व मदरसों पर बिना अनुमति के रोक लगाई जाए वही मिड़िया प्रभारी सोनू वर्मा ने बताया कि प्रशासन के सभी आदेशों की आम जनता द्वारा अवहेलना की जा रही है यदि लोगों द्वारा मास्क लगाये भी जा रहे है तो केवल पुलिस से बचने के लिए पुलिस को देखते ही मास्क लगाये जा रहे है ओर उनके जाने के बाद फिर से मास्क उतार गाँव में घुमा जा रहा है, लांडाउन के दिन भी अधिकतर गाँव मे दुकानें खुली रहती है, पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाये अन्यथा शिवसेना जल्द ही विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी वही जिला उप-प्रमुख जलसिंह वर्मा ने बताया कि कुछ स्कूलों में पीटीए शुल्क अवैध रूप से लिया जा रहा है जबकि शिक्षण कार्य नहीं चल रहा है इसको तुरंत बंद किया जाए और लिया गया पैसा वापस किया जाए ज्ञापन देने वालों में राज्य उपप्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा, जिला उपप्रमुख जल सिंह वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, संगठन मंत्री अमित कलसानिया जिला, सचिव तेजपाल सिंह राणा, संगठन मंत्री अंकित पराशर, जिला उपप्रमुख राजीव गर्ग, निवर्तमान मंडल प्रमुख नवीन कश्यप, मीडिया सह प्रभारी अनिल कलसानिया, जिला महासचिव विनोद वत्स, जिला उपप्रमुख आशुतोष गोयल, राहुल, भरत खोकर, पुनीत त्यागी, विशाल कश्यप, जगदीश प्रजापति, प्रवीण, शंशाक राजपुत, रोबिन पाल, तरूण, अभिषेक, आकाश, नगर सचिव यश गुप्ता, हर्षदीप, ऋषि शर्मा, शुभम कश्यप, आशीष, जिला सचिव राहुल कुमार व शुभम वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे


शराब माफिया मुठभेड़ में मार गिराया

पटना। सचिवालय थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बडे शराब माफिया को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के एक नंबर रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शराब माफिया के यहां छापेमारी के लिए गई थी। शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया और कुछ पुलिस कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक शराब माफिया की मौत हो गई। घटनास्थल पर तनाव है। मामला खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के फेनगो गांव का है। महिलाओं ने शिकायत की थी कि गांव में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर देसी शराब बनायी और बेची जा रही है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...