शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

मिमलाना रोड पर हुई आसिफ की हत्या में सोनू सक्का के दो साथी गिरफ्तार, मृतक की स्कूटी बरामद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र में गत 23 अगस्त को मिमलाना रोड पर हुई आसिफ की हत्या में सोनू सक्का के दो साथियों को गिरफ्तार किया हैl


पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 23 अगस्त को मिमलाना रोड पर आसिफ़ की हत्या के मामले में सोनू सक्का के दो साथियों को गिरफ्तार किया है l उनसे एक तमंचा कारतूस पर मृतक की स्कूटी बरामद की है l



यूपी कोटे की सेना भर्ती 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बरेली में होगी

टीआर ब्यूरो l


 


लखनऊ l 5 से 15 अक्टूबर के बीच जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में सेना भर्ती रैली होगी। भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों व युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्र व सगे भाइयों के लिए होगी। इनके अलावा रैली में अन्य रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिए बच्चे तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। 5 अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती होगी। इसमें खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। 


जिन खिलाड़ियों को 2 मार्च से 5 मार्च 2020 तक वालीबाल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स तथा गोलीबारी खेल प्रशिक्षण के दौरान शॉर्टलिस्ट किया गया है वह इसमें शामिल हो सकते हैं। 14 अक्तूबर को सैनिक ट्रेडसमैन के लिए भर्ती होगी।


छह से आठ अक्तूबर के बीच यूपी की भर्ती


छह अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कांशी राम नगर, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ तथा मेरठ के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 7 अक्तूबर को बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जालौन, हापुड़, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर और शाहजहांपुर के युवा भाग ले सकते हैं। 8 अक्तूबर को चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर आदि के युवा भाग ले सकते हैं। 


समर्पित युवा ने प्लाज्मा दान करने की करी अपील

मुजफ्फरनगर lशुक्रवार को समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक आपातकालीन बैठक  गांधी कॉलोनी में संपन्न हुई जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार समर्पित युवा परिवार रक्तदान के क्षेत्र में जिले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है उसी प्रकार इस कोरोना काल में गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा उपलब्ध कराने में यथासंभव सहयोग करेगी, 


            इसके लिए समिति ने उन सभी लोगों से  आह्वान किया है जो कोरोना से ठीक हुए 28 दिन हो चुके हों एवं अपना प्लाज्मा दान करके किसी कोरोना मरीज की प्राण रक्षा करना चाहते हैं 


         समिति ने इसके लिए कुछ नंबर भी जारी किए हैं इन नंबरों पर कोरोना से ठीक हुए लोग अपना नाम व नंबर व्हाट्सएप कर सकते हैं  जिसका एक डेटा जनहित में समिति के पास एकत्रित कर रखा जाएगा तथा उसको सार्वजनिक नहीं  किया जाएगा जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता से किसी की जान बचाई जा सके इसके लिए समिति की ओर से निम्नलिखित नंबर जारी किए गए हैं  7417141000 , 9412110099, 98371630 40


बदायूं में छुट्टी न मिलने से क्षुब्ध सिपाही ने एसएसआई को मारी गोली

टीआर ब्यूरो l


बदायूं l 10 की जगह की जगह तीन दिन की छुट्टी मिलने से क्षुब्ध सिपाही ने उझानी कोवताली में एक 47 से एसएसआई पर फायर कर दिया। इसके बाद खुद भी गोली मार ली। कोतवाली में अचानक हुये इस घटनाक्रम में स्टाफ को जहां जगह मिली वहीं जान बचाने को छिप गये। गोली लगने के बाद एसएसआई व सिपाही को फौरन जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद से दोनों को बरेली के मिशन अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर जिलाधिकारी सहित पुलिस अफसर जिला अस्पताल पहुंचे।


बताया जाता है कि उझानी कोतवाली में पदस्थ सिपाही ललित घर जाने को 10 दिन का अवकाश मांग रहा था। उसे तीन दिन का अवकाश दिया गया। इसी बात को लेकर वह खिन्न था। शुक्रवार सुबह वह कोतवाली पहुंचा जहां प्रभारी कोतवाल एसएसआई रामौतार से अवकाश को लेकर कहासुनी हो गयी। इसी बीच सिपाही ने कंधे पर टंगी एके 47 को उताकर फायर खोल दिया। उसके बाद सिपाही ने खुद भी गोली मार ली।


एसएसआई को दोनों पैरों में गोली लगी जबकि सिपाही के कंधे पर लगी। डीएम ने बताया कि अवकाश को लेकर कोतवाली में कहासुनी हुयी थी, सिपाही का चार दिन का अवकाश मंजूर हुआ था लेकिन वह ज्यादा दिनों का अवकाश मांग रहा था। कोतवाली के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह कोरोना पीड़ति होने के चलते चार्ज एसएसआई पर था। दोनों घायलों को मिशन अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया है। मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं।


सीओ ने की पुलिस पेंशनर्स से बैठक

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर।थाना सिविल लाइन परिषर में आज क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार द्विवेदी ने के साथ एक आवश्यक मीटिंग की और उसमें उनकी परेशानी समस्या एवं सुझाव के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा भी की क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार द्विवेदी ने पुलिस पेंशनर्स के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी व समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा उनके अनुभव को साझा भी किया । रिटायर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराध उन्मूलन अभियान के लिए पुराने अनुभव के आधार पर कुछ आवश्यक सुझाव एवं जानकारियां भी दी 


जिनको क्षेत्राधिकारी नगर ने बहुत ही गंभीरता से सुना और कहा कि ऐसे विचारों को सम्मिलित किया जाएगा 


मीटिंग में बड़ी संख्या में पुलिस पेंशनर्स मौजूद रहे हैं


भुगतान न होने के कारण नगरपालिका के विरोध में उतरे ठेकेदार

टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर l नगर के मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग में आज नगर पालिका ठेकेदारों की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें नगरपालिका ठेकेदार आदेश त्यागी ने बताया कि हमारा जुलाई के महीने में नगर पालिका में धरना प्रदर्शन हुआ था नगरपालिका के रुके हुए पेमेंट को लेकर जिसमें नगर पालिका प्रशासन द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही तुम्हारा सारा बकाया भुगतान हो जाएगा जो अभी तक केवल 14 वे वित्त का ही भुगतान हुआ है बाकी राज्य सरकार गड्ढा मुक्त आदि भुगतान नहीं हुए और नगरपालिका से ही एमबी की दो फाइलें गायब हो गई है जो नगरपालिका प्रसासन को नहीं मिल रही है जिसमें ठेकेदारों की उससे ही पेमेंट मिलता है वही नगर पालिका प्रशासन बकाया भुगतान नहीं कर रहा है वही आदेश त्यागी ने बताया कि भुगतान के चेको पर नगरपालिका चेयरमैन ओर अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर होते है मगर ये दोनों ही चेको पर हस्ताक्षर नही कर रहे है अगर नगर पालिका प्रशासन हमारा बकाया भुगतान नहीं करता है तो हम नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेंगे और आगे कोई भी नगरपालिका का कोई भी कार्य नहीं करेंगे मीटिंग में दर्जनों की संख्या में नगर पालिका ठेकेदार सम्मिलित रहे l


 


 


 


टीएसआई ने कचहरी रोड पर चलाया चेकिंग अभियान, काटे जमकर चालान

मुजफ्फरनगर।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कचहरी रॉड पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान


 टीएसआई वीर अभिमन्यु ने अपने स्टाफ को लेकर चला रखा हैं वाहन चेकिंग अभियान,इस अभियान के तहत बगैर मास्क लगाए हुए चला रहे वाहन स्वामियों के जमकर काटे ट्रैफिक पुलिस ने चालान।


कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुजफ्फरनगर का एआरटीओ कार्यालय 2 दिन और रहेगा बंद

मुजफ्फरनगरl एआरटीओ कार्यालय मुजफ्फरनगर 2 दिन और बंद रहेगा l सोमवार से खुलने की सूचना प्राप्त हुई है l


एक सप्ताह से गायब युवक का शव मिलने से सनसनी

मुज़फ्फरनगर। मोरना से एक सप्ताह पूर्व गायब हुए 32 वर्षीय सन्दीप धीमान का शव जंगल मे पेड़ से  लटका मिला है। 


भोपा थाना क्षेत्र के गाँव छछरौली निवासी सन्दीप गत शुक्रवार को जंगल से गायब हो गया था। आज उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई।


नगर पालिका के कर्मचारी की मकान की छत से गिरने से दुखद मौत

मुजफ्फरनगर l नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में नगर पालिका के कर्मचारी इंतजार अहमद की मकान की छत से गिर जाने के बाद दुखद मौत हो गई। इंतजार अहमद के परिजनों ने बताया कि आज सुबह के समय इंतजार अपने मकान की छत पर किसी कार्य से गए थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सड़क पर जा गिरे जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आ गई। उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों द्वारा इंतजार अहमद को मृत घोषित कर दिया, इंतजार की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। इंतजार अहमद काफी लंबे समय से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में कर्मचारी के पद पर तैनात थे जिनकी मौत की सूचना मिलते ही नगर पालिका में शोक छा गया है


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...