बुधवार, 2 सितंबर 2020

हाईवे पर कार से कुचल कर फल विक्रेता की मौत

मुजफ्फरनगर । हाईवे पर कार से कुचल कर फल विक्रेता की मौत हो गई। 


मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा निवासी मुनेश पत्नी सोमपाल ने मंसूरपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका पति सोमपाल (50 वर्ष) साइकिल पर अमरुद बेचने का कार्य करता था। शाम के समय नेशनल हाईवे पर वह पालीवाल फैक्टरी के पास खड़े हुए थे। तभी अचानक मेरठ की ओर से आई स्विफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस कार चालक को हिरासत में ले लिया है।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित मिला

लखनऊ । बुधवार को आलमबाग चन्दरनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया का पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद शाखा को सील कर दिया गया है। आज राजधानी में कुल 720 लोग वायरस की चपेट में आ गए। अब राजधानी में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29,305 हो गई। वहीं 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया


यूपी में आधे कर्मचारियों को ही आफिस बुलाने के आदेश

लखनऊ । कोरोना संक्रमण में कर्मचारियों को लेकर दिए दिशा निर्देश में सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों, निकाय और निगम कार्यालयों में समूह ग और घ के 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर बुलाने का निर्णय लिया है। वहीं समूह क और ख के सभी अधिकारियों को रोज ऑफिस आना होगा। सरकार ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया। यह व्यवस्था कोविड-19 की रोकथाम के साथ ही आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों पर लागू नहीं होगी।


किसानों की मांग पूरी ना हुई तो आर पार की जंग : राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर । पानीपत-खटीमा राजमार्ग मार्ग पर भूमि अधिग्रहण व समान मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में दसवें दिन भी कोई समाधान न निकलने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने महापंचायत को संबोधित करते हुए धरना जारी रखने का ऐलान किया है। नेशनल हाईवे की जद में आयी किसानों की भूमि के अधिग्रहण व समान मुआवजे को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में 2 सितंबर को महापंचायत का एलान किया गया था। बुधवार को बड़ी संख्या में किसान पंचायत में शामिल हुए जिन्हें सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक-दो दिन में या तो किसानों की मांगों को पूरा कर लिया जाये वरना आर-पार की जंग होगी।


इस दौरान शामली- मुजफ्फरनगर के भाकियू जिलाध्यक्षों धीरज लाटियांन व कपिल ख़ाटियांन द्वारा दोनों जिलों के जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता करते हुए गन्ना भुगतान के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें बताया गया कि जिला मुज़फ्फरनगर में 75.11 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा चुका है तथा शामली में चीनी मिलों पर अभी 650 करोड़ रुपये बकाया है। इस दौरान पंचायत की अध्यक्षता प्रभु सिंह व संचालन योगेश शर्मा जिला महासचिव व नीटू दुलहरा द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अमित सक्सेना, थानाध्यक्ष आदर्श मंडी सन्दीप बालियान, थानाध्यक्ष बाबरी नेमचंद सिंह,थानाध्यक्ष तितावी कपिल देव मय फोर्स के तथा भाकियू के मंडल महासचिव नवीन राठी, व दोनो जिलों के ब्लॉक अध्यक्ष, भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक,जिला संगठन मंत्री विपुल निर्वाल सहित सैकड़ों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओ सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे। नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनकिसानों की महापंचायत के दौरान भूमि अधिग्रहण के समान मुआवजे व भवन, स्कूल, दुकानों का मुआवजा आबादी के हिसाब से दिये जाने की मांग करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन ने किसानों की मांगों का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार शामली को सौंपा।


मुजफ्फरनगर के एसपी यातायात राम अभिलास त्रिपाठी पीसीएस से हुए आईपीएस

 लखनऊ l यूपी में कई पीपीएस अधिकारी को आज प्रमोशन देते हुए आईपीएस बनाया गया मुजफ्फरनगर के एसपी यातायात राम अभीलास त्रिपाठी को भी आईपीएस बनाया गया l



यूरिया घोटाले में एक और सहकारी समिति कर्मी निलंबित

मुजफ्फरनगर । यूरिया घोटाले में ए आर कॉपरेटिव ने कुतुबपुर साधन सहकारी समिति के कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पूर्व में सहकारी समिति के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था।


कोरोना काल में हुए यूरिया घोटाले में एक और सहकारी समिति का कर्मचारी निलम्बित हो गया है। समितियों द्वारा यूरिया के वितरण में गड़बड़ी करते हुए बिना आधार कार्ड के यूरिया देने की बात सामने आई थी।


अब साठ फीसदी क्षमता से उड़ेगे घरेलू विमान

नई दिल्ली। अनलॉक 4 में केंद्र सरकार ने भारतीय विमानन कंपनियों को 60 प्रतिशत क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों को संचालित करने अनुमति दे दी। 


इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले 26 जून को विमानन कंपनियों को कोविड-19 से पहले की अधिकतम 45 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी थी। मंत्रालय ने इस आदेश को संशोधित करते हुए 45 फीसदी के स्थान पर 60 फीसदी क्षमता के साथ उड़ानें परिचालित करने की अनुमति दे दी।



जिले में 69 नए कोरोंना पॉजिटिव, व्यापारी की मौत

मुजफ्फरनगर जिले में आज 69 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं । आज कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 740 हो गई है।नईमंडी इलाके में जैन मिलन विहार निवासी एक व्यक्ति को 14 दिन पूर्व नौएडा के निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोनावायरस के लिए भेजे गए कुल 267 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 69 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें तीन मरीजों के आरटीपीसीआर, 62 के रैपिड टेस्ट, 3 के प्राइवेट लैब तथा एक के दूसरे जनपद से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अलमासपुर से दो, जड़ौदा से 2, नरा से दो, शांतिनगर से एक, द्वारका सिटी से एक, सुरेंद्र नगर से एक, कमल नगर से एक, भुआपुर से एक, भोकरहेड़ी से एक, मोरना से तीन, गंगारामपुरा से दो, कवाल जेल से तीन, जटवाड़ा से एक, किथोड़ा मीरापुर से एक, बड़ा बाजार खतौली से एक, अलीपुर अटेरना से दो, शाहवड़ा से एक, चरथावल से दो, मुस्लिम त्यागी चरथावल से एक, न्यामू से एक, तावली से एक, शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर से एक, आबकारी मोहल्ला से एक, रामलीला टीला से एक, गांधी कॉलोनी से 5, नई मंडी से एक, साउथ सिविल लाइन से दो, अवध विहार से एक, पुलिस कंट्रोल रूम से एक, रामपुरी से 2, भरतिया कॉलोनी से दो, रामपुर चौराहा से तीन, आर्यपुरी से दो, पटेल नगर से तीन, सुभाष नगर से एक, शिक्षक कॉलोनी से एक, मल्लूपुरा से एक, कृष्णापुरी से एक, गंगारामपुरा से दो, डीएचएम से एक, गीतापुरी से दो मरीज शामिल है इसके अलावा द्वारकापुरी के दो तथा सिविल लाइन के एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब से हुई है।


महावीर चौक पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में ओपन कोविड 19 टेस्ट सेंटर में बुधवार को भी दोपहर तक बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां पर आज भी 25 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। यहां दो शिफ्ट में कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। दोपहर तक ही यहां पर बुधवार को हुए 102 टेस्ट में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। मंगलवार को भी यहां पर दोपहर एक बजे तक हुए 113 टेस्ट में इतने ही पॉजिटिव केस सामने आये थे। इससे पहले दिन दोपहर तक ही यहां पर 30 पॉजिटिव केस रैपिड एंटीजन टेस्ट में सामने आये थे।


आज कुल सैंपल प्राप्त-267


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 69


03 Rtpcr 


62 Rapid antigen test 


03 Pvt Lab


01 other distt


= 69


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -49


टोटल डिस्चार्ज- 1502


टोटल एक्टिव केस- 740


तीन साल के मासूम की नाले में डूब कर मौत

मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन के मोहल्ला निधि कालोनी निवासी ई रिक्शा चालक फिरोज का तीन साल का बच्चा खेलते खेलते बच्चा अचानक नाले में जा गिरा। परिवार के सदस्यों ने मोहल्ले के लोगों की मदद से उसकी तलाश की तो मकान से कुछ दूरी पर अबूजर नाले में बेहोश पड़ा मिला। परिवार के लोग आनन फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल ले गये वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


तीन दिन बाद खुला मसूरी देहरादून मार्ग

देहरादून । बारिश के चलते भूस्खलन के कारण तीन दिन से बंद देहरादून मसूरी मार्ग को आज शाम खोल दिया गया। 


बारिश के कारण मार्ग पर मलबा आने से यह मार्ग बंद था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाकर मार्ग को खोल दिया।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...