बुधवार, 2 सितंबर 2020

मुजफ्फरनगर में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l ज़िले में भी बाज़ार अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे और अब केवल रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।


अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी   अनलॉक 4 की गाइड लाइन  के अनुसार ज़िले में भी  बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब साप्ताहिक लॉक डाउन समाप्त कर दिया है तो अब हर रविवार को ज़िले में साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। ज़िले में जो इलाके कोरोना के अति संक्रमित है उनमे अभी सतर्कता जारी रहेंगी।


क्षेत्रवासी पहुंचे समस्याओं को लेकर विधायक उमेश मालिक के पास

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सिसौली के ग्रामीण पहुंचे क्षेत्रीय बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के आवास पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने उठाई रास्ते की बनाने की मांग बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं का तुरंत कराया निराकरण आवास पर आए हुए ग्रामीणों को जलपान करा कर और समस्याओं का निवारण करके किया संतुष्ट क्षेत्रवासियों ने बुढाना विधायक उमेश मलिक का आभार  जताया l


 


 


जिलाधिकारी ने किया बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं आदि के संबंध में  निरीक्षण किया l


नोएडा चन्द घण्टों की मासूम को चिलचिलाती धूप में सड़क किनारे फेंका, मौत

टीआर ब्यूरो l


नोएडा l बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चंद घंटों की मासूम बच्ची को किसी पत्थर दिल ने सड़क किनारे फेंक दिया। चिलचिलाती धूप के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और चाइल्डलाइन के कर्मचारियों ने आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।


नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में छिजारसी गांव के पास सोमवार की सुबह एक मासूम बच्ची कपड़े में लिपटी हुई सड़क किनारे पड़ी हुई थी। बच्ची के इर्द-गिर्द आवारा कुत्ते घूम रहे थे। लोगों ने देखा और पुलिस को जानकारी दी। डायल-112 से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। बच्ची को उठाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची बमुश्किल 4-6 घंटे पहले पैदा हुई होगी। उसे जन्म लेने के तुरंत बाद सड़क किनारे फेंक दिया गया था। धूप और गर्मी के कारण बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी मिलने पर चाइल्डलाइन के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे हैं।


आपको बता दें कि करीब दो महीने पहले लॉकडाउन के दौरान भी इसी तरह परथला गोल चक्कर के पास किसी ने एक मासूम बच्ची को फुटपाथ पर पेड़ के नीचे रख दिया था। पुलिस को जानकारी मिली थी और आनन-फानन में उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया था। उस बच्चे की जान बचा ली गई थी। अब एक बार फिर सोमवार को ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को जानकारी भेज रहे हैं।


कोरोंना पॉजिटिव मिलने के बाद एआरटीओ कार्यालय 2 दिन के लिए बंद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l एआरटीओ कार्यालय में भी कोरोना पहुंचाl


 मिली जानकारी के अनुसार कल मिले कोरोना पॉजिटिव एआरटीओ कार्यालय में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जिसके बाद एआरटीओ कार्यालय 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया


बुढ़ाना हिंडन में डूबे बच्चे की लाश बरामद

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l बुढ़ाना में कल हिंडन नदी में डूबे बच्चे की तलाश कर रहे पुलिस को लाश रात्री 2 बजे बरामद हुई


पुलिस सूत्रों के अनुसार कल बुढ़ाना की हिंडन नदी में दुबे बच्चे की लाश देर रात्रि बरामद हो गई l जिसकी पहचान दानिश पुत्र जुल्फकार लुसाना रोड बुढ़ाना के रूप में हुई। परिवार में लाश मिलने के बाद कोहराम मच गया


राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज मिले कोरोना पॉजिटिव

नोएडा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


नोएडा विधायक पंकज सिंह ने स्वयं ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्‍होंने टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं और जो भी लोग हाल में उनके संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर जांच करवा लें।


मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सक ने आठवीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या


गुरुग्राम । मेदांता अस्पताल के एक युवा चिकित्सक ने सेक्टर-47 स्थित हीवो अपार्टमेंट में आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। 


पुलिस के अनुसार मेदांता मेडिसिटी के डॉ. सुजीत कुमार साहा ने मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 8वीं मंजिल स्थित फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। साहा फ्लैट में अकेले थे। पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुजीत की पत्नी भी डॉक्टर हैं लेकिन दोनों के बीच विवाद कोर्ट में चलते दोनों अलग रह रहे हैं। हादसे की सूचना पर उनकी पत्नी डॉ. लक्ष्मी गुरुग्राम पहुंचीं। मूल रूप से नेपाल निवासी डॉ. साहा (39) मेदांता के लीवर ट्रांसप्लांट विभाग में करीब तीन वर्ष से कार्यरत थे। उनकी पत्नी लक्ष्मी पश्चिम बंगाल में चिकित्सा सेवा में हैं और उनकी छह वर्ष की बेटी है। पुलिस ने डाॅ लक्ष्मी से पूछताछ की है।


मंगलवार, 1 सितंबर 2020

मिडिल क्लास को कोरोना काल में लगेगा बढे बिजली बिल का झटका, जानिए नई दरें

लखनऊ । कोरोना काल में आर्थिक तंगी से बिलबिला रहे लोगों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) बढे बिजली बिल का झटका देने की तैयारी कर रहा है। कार्पोरेशन ने प्रस्तावित नए स्लैब पर बिजली की नई दरों का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है। इसमें मिडिल क्लास सबसे ज्यादा पिसने वाली है। छोटे और बड़े उपभोक्ताओं को राहत दी गई है।


किसानों और उद्योगों को बिजली की दर यथावत रखी गई हैं । नए स्लैब और दर से घरेलू शहरी और ग्रामीण के वे उपभोक्ता जो 101 से 150 यूनिट तक खर्च करते हैं, प्रभावित होंगे। नियामक आयोग ने पावर कॉरपोरेशन की प्रस्तावित दर को तीन दिन के अंदर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का आदेश बिजली कंपनियों को दिया है। 15 दिन में इस दर पर उपभोक्ताओं की आपत्तियां ली जाएंगी। बिजली दर पर आयोग में सुनवाई अब 24 तथा 28 सितंबर को होगी।


 


यूनिटवर्तमान  दर (घरेलू, शहरी)


यूनिट प्रस्तावित दर0-150 5.50 रुपये प्रति यूनिट-100 5.50 रुपये प्रति यूनिट151-300 6.00 रुपये प्रति यूनिट151-300 5.80 रुपये प्रति यूनिट301-500 6.50 रुपये प्रति यूनिट300 से ऊपर 6.65 रुपये प्रति यूनिट 500 यूनिट से ऊपर  7.00 रुपये प्रति यूनिट


 


घरेलू शहरी उपभोक्ताओं के इस चार्ट से स्पष्ट है कि 100 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं पड़ेगा। वहीं जो उपभोक्ता150 यूनिट तक खर्च करते हैं उन पर प्रति यूनिट 30 पैसे का बोझ बढ़ेगा। उपभोक्ताओं के इस वर्ग की संख्या अधिक है। वहीं 151 से 300 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 20 पैसे प्रति यूनिटन का लाभ हो रहा है। 301 से 500 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर भी प्रति यूनिट 15 पैसे का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वहीं 500 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 35 पैसे का लाभ हो रहा है।


 


यूनिट वर्तमान दर (घरेलू, ग्रामीण)यूनिट प्रस्तावित दर। 0-100 3.35 रुपये प्रति यूनिट0-100 3.35 रुपये प्रति यूनिट101-150 3.85 रुपये प्रति यूनिट101-300 4.40 रुपये प्रति यूनिट151-300 5.00 रुपये प्रति यूनिट 300 से ऊपर5.60 रुपये प्रति यूनिट 300 के ऊपर  6.00 रुपये प्रति यूनिट


 


घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के इस चार्ट में भी 100 यूनिट से कम खर्च करने वाले गरीब उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं डाला गया है। वहीं 101 से 150 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग पर सीधे प्रति यूनिट 55 पैसे का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। हालांकि 151 से 300 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 60 पैसे की रियायत मिलेगी। 300 यूनिट से अधिक खपाने वाले उपभोक्ताओं को भी 40 पैसे प्रति यूनिट का फायदा होगा।


करेंगे ये उपाय तो हमेशा भरी रहेगी तिजोरी और नहीं होगा आर्थिक संकट

पैसा जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन कई बार हमारी थोड़ी सी असावधानी के कारण पैसा हाथ से फिसल जाता है l कुछ वास्तु टिप्स पर अम्ल करेंगे तो कभी पैसे की किल्लत नहीं होगी l



छत पर कभी भी गंदगी या कूड़ा इकठ्ठा न होने दें l छत पर कूड़ा एकत्र होने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है l मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं l अलमारी या तिजोरी को पश्चिम दिशा की दीवार की तरफ रखना चाहिए जिससे उसका दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले l इससे धन की वृद्धि होगी के धन रखने के स्थान पर साफ सफाई का ध्यान रखें l


नकद धन घर पर हमेशा उत्तर दिशा में रखी अलमारी में ही रखना चाहिए। कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार नकद धन को छोड़कर गहने व जवाहरात घर पर दक्षिण दिशा में रखे जाने चाहिए।


घर में जल से भरे पात्र को सदा उत्तर दिशा की ओर रखें l उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा में जल रखना सही रहता है l नल से कभी पानी नहीं टपकना चाहिए l इससे धन का क्षय होता है l घर मे कोई नल खराब हो तो उसे तुरंत मरम्मत कराएं l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...