सोमवार, 31 अगस्त 2020

यूपी सरकार के एक और मंत्री मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोहसिन रजा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोमवार शाम को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। मोहसिन रजा फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं। बता दें कि इससे पहले भी यूपी सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं और दो मंत्रियों की इस महामारी के कारण मृत्यु भी हुई है।. 


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

टीआर ब्यूरो नई दिल्ली l पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। प्रणब मुखर्जी के बेटे ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन की जानकारी दी।


लखनऊ में सपाइयों पर ऐसे बरसी लाठियां

https://youtu.be/Idv9LR5js-0


लखनऊ। NEET और JEE की प्रवेश परीक्षा को स्थगित कराने को लेकर समाजवादी पार्टी की छात्र सभा प्रदर्शन के दौरान राजभवन जा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 


कार्यकर्ताओ और पुलिस में जमकर झड़प, झड़प के बाद पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई।


मानसरोवर पर मिसाइल तैनात कर रहा चीन

नयी दिल्ली। लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल व पर भारत के साथ तनाव के बीच चीन मानसरोवर के पास एक झील के किनारे जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइलों को तैनात कर रहा है। 


विशेषज्ञों के अनुसार मिसाइल की तैनाती चीन की ओर से जारी आक्रामक उकसावे का हिस्सा है, जिससे दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और जटिल हो सकता है। इपोक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है। 


कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील, जिसे आमतौर पर कैलाश-मानसरोवर स्थल के रूप में जाना जाता है, चार धर्मों द्वारा पूजनीय है और भारत में सांस्कृति और आध्यात्मिक शास्त्रों से जुड़ा हुआ है। 


नोडल अधिकारी ने लिया कोरोना की स्थिति का जायजा

मुज़फ्फरनगर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/उपाध्यक्ष गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण श्रीमती कंचन वर्मा ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वच्छता, सफाई, कोरोना की चेन को तोड़ने, सैंपलिंग आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 


सेवा निवृत्त पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में उत्तर-प्रदेश पुलिस की अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण को पुष्प माला पहन पहनाकर प्रशस्ति पत्र व देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


*1-* पुलिस उपाधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार राणा


*2-* उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह


*3-* उ0नि0 श्री ओमप्रकाश


*4-* उ0नि0 श्री अशोक पाल सिंह 


*5-* उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिंह


विकास भवन से लेकर कचहरी तक रालोद का उग्र प्रदर्शन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय लोक दल द्वारा कचहरी में उग्र प्रदर्शन किया गया 


रालोद कार्यकर्ताओं ने पहले समाज कल्याण विभाग विकास भवन में छात्रवृत्ति को लेकर तालाबंदी की l जिसके बाद रालोद कार्यालय से मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टरों में सवार होकर भारी संख्या में रालोद कार्यकर्ता कचहरी पहुंचे l कचहरी पहुंचने से पहले थानाध्यक्ष सिविल लाइन के द्वारा कार्यकर्ताओं को महावीर चौक पर रोका गया l प्रकाश चौक से कचहरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक बार फिर लोक दल के जिलाध्यक्ष अजित राठी एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह की ट्रैक्टर सहित कचहरी में जाने को लेकर थानाध्यक्ष डीके त्यागी से एक बार फिर हल्की-फुल्की नोकझोंक हुई l जिसके बाद केवल एक ट्रैक्टर जिस पर जिलाध्यक्ष अजीत राठी एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह सवार थे उसको ही जाने के आज्ञा दी गई इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीत राठी पूर्व मंत्री योगराज सिंह सुधीर भारतीय सिद्धार्थ राठी सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



युवा अधिवक्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला


मुजफ्फरनगर । युवा अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा फूंक कर विरोध जताया। 


कश्मीर मे हुए आतंकवादी हमले मे शहीद हुए हमारे जिले की शान शहीद मोहित बालियान, प्रशांत शर्मा, आकाश चौधरी के कारण आक्रोशित सम्मानित युवा अधिवक्ताओं ने आज दिनांक 31/08/2020 को विरोध दर्ज कराने के स्वरुप पाकिस्तान का झंडा फूँक कर इस देश के छोटे से शहर मुज़फ्फरनगर से आवाज बुलंद की व पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी कि इन छोटे छोटे आतंकवादी हमलो से ना तो हिंदुस्तान डरेगा ना घबराएगा या तो पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज़ आये वरना आमने सामने की जंग करे। 


मुज़फ्फरनगर शहर की माताओ ने हमेशा से ऐसे वीर सपूतो को जन्म दिया है जिन्होंने अपने सीने पर गोली खाकर शहादत को चूमा है ! अधिवक्ता समाज देश को ज़रूरत पड़ने पर जंग के लिए भी एल ओ सी पर जाने को तैयार है अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान से आमने-सामने कि जंग हो। 


विरोध प्रकट करने मे मुख्य रूप से अधिवक्ता हाजी मुनव्वर,ठाकुर वसीम, रोहित बालियान, नवाज हुसैन, सलमान पटौली, सोनू चौधरी, अली मेहंदी, समीर अंसारी, अंशुल आदि लोग मौजूद रहे। 


कई नेता क्रांति सेना में शामिल

मुजफ्फरनगर । क्रांतिसेना कार्यालय पर निकाय चुनाव में वार्ड 25 प्रत्याशी व समाजसेवक अनित कुमार शर्मा ने अपने साथियों सपा (लोहिया वाहिनी) जिलाध्यक्ष अभिजीत पराशर, रचित गोयल मण्डल उपाध्यक्ष नई मंडी मण्डल(युवा मोर्चा), अनिल कंसल सहित क्रांतिसेना की हिंदूवादी विचार धारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 


क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष डा०योगेंद्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र पंवार  ने कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों सहित उनका स्वागत किया और भगवा पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। 


 इस मौके पर:- शरद कपूर,देवेंद्र चौहान,राजेश शर्मा, लोकेश सैनी,आशीष मिश्रा,अखिलेश पूरी,भुवन मिश्रा,बसंत कश्यप,शैलेन्द्र शर्मा,कुलदीप चौहान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 


शुभांगी को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी ने दिया धरना

मुजफ्फरनगर l दहेज पीड़िता शुभांगी को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना कचहरी परिसर में देने की तैयारी थी आला अधिकारियों के आदेश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी डीके त्यागी में धरने को धरना स्थल से समाप्त करा उन्हें घर भेज दिया l


 ज्ञात रहे कुछ दिनों पहले ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए पीड़ित की जा रही है शुभांगी की हत्या के प्रयास में आज मुकदमा दर्ज कराने के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना कचहरी परिसर में दिया गया लेकिन अपनी सूझबूझ से सिविल लाइन थानाध्यक्ष डी के त्यागी द्वारा धरने को तत्काल रूप से समाप्त करा दिया गया


 प्राथमिकी में हत्या के प्रयास पर धारा 307 लगायी जाए l


जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए l


दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...