मुजफ्फरनगर । देर रात तेज हवाओं के साथ आई आंधी और बारिश के बाद शहर एक बार फिर जल मगन हो गया। शाम तक मौसम खुला हुआ था लेकिन देर रात अचानक काले बादल आए और गरज चमक के साथ बारिश हुई। इससे पहले तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गई। पूरा शहर अन्धेरे में डूब गया ।
गुरुवार, 7 मई 2020
मेरठ में कर्फ्यू जैसी सख्ती हौगी
मेरठ। कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी ने कहा कि मेरठ को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अब कर्फ्यू जैसी सख्ती की जाएगी। यह सख्ती आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पर लागू होगा। बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों का चालान किया जाएगा। महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अब लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
कोरोना से मेरठ की लगातार बिगड़ती स्थिति को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, डा. सोमेन्द्र तोमर, दिनेश खटीक, जितेन्द्र सतवई, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी आदि मौजूद रहे।
आर्थर जेल में कोरोना का कहर, 77 कैदी और 26 स्टाफ पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो।
मुम्बई। आर्थर रोड जेल मुंबई की सबसे पुरानी जेल है. यह कस्तूरबा हॉस्पिटल के ठीक सामने है. कस्तूरबा हॉस्पिटल को ही मुंबई में कोविड-19 का नोडल हॉस्पिटल बनाया गया है. जेल में फिलहाल 2 हजार विचाराधीन कैदी बंद हैं, हालांकि इसकी क्षमता 800 कैदियों की ही है. जेल में कैदियों के बीच आपसी दूरी की भी समस्या है क्योंकि क्षमता से ज्यादा कैदी यहां बंद हैं. येस बैंक के संस्थापक और इस मामले के आरोपी राणा कपूर भी आर्थर रोड जेल में ही बंद हैं.
राज्यमंत्री विजय कश्यप ने किया क्वारंटाईन सेन्टरों का निरीक्षण
टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। चरथावल नगर बाहर से आये श्रमिकों के लिए चल रहे क्वारंटाईन सेन्टरों का राज्यमंत्री विजय कश्यप ने भाजपा नेता प्रशांत त्यागी,अजय वर्मा,सचिन,मनीष गर्ग,पिंकी आदि भाजपा नेताओं के साथ निरीक्षण किया।इस दौरान सेंटर में ठहरे मजदूरों से समस्याए जानी इस मौके पर एसडीएम सदर अशोक कुमार,लेखपाल केशव शर्मा,कार्यवाहक बीडीओ राजेन्द्र सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान राज्यमंत्री विजय कश्यप ने जिलाधिकारी से फोन पर सेंटर में ठहरे सभी मजदूरों की जांच को लेकर वार्ता की ।
नगर पालिका ने कराया फॉगिंग और सफाई का कार्य ।
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। नगरपालिका ईओ विन्यमणि त्रिपाठी व नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के निर्देश पर बकरा मार्केट के नाले कि दूसरी बार सफाई कराई गई है l परंतु उनके द्वारा अफसोस व्यक्त किया गया कि वहां पर आसपास के भैंसों की डेयरी वाले जनहित का बिल्कुल ध्यान नहीं रख रहे हैं और पालिका अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद भी अपना तमाम गोबर नाले में बहा कर पानी की निकासी अवरुद्ध कर रहे हैं l पुनः जेसीबी मशीन के माध्यम से बकरा मार्केट नाले की सफाई कराई गई ,जिसमें भारी मात्रा में नाले से गोबर निकाला गया l इसके अतिरिक्त चुंगी नंबर 2 से सब्जी मंडी वाले नाले की तली झाड़ सफाई कराई गई तथा गांधी कॉलोनी गली नंबर 12 सरवट फाटक पुलिया की सफाई कराकर जल निकासी कराई गई l साथ ही पान मंडी के नाला सफाई रोबोट माध्यम से कराई गई l नालो से निकली सिल्ट का डंपर के माध्यम से निस्तारण कराया गया l रात को चली तेज आंधी के कारण भोपा रोड पर पालिका की हाईमास्ट लाइट जमीन से उखड़ कर 11,000 की लाइन से टकरा गई थी,इससे विद्युत व्यवस्था बाधित होने के कारण कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई l आज विद्युत विभाग के साथ पालिका के पथ प्रकाश विभाग के कर्मचारी द्वारा मिलकर बड़ी मशक्कत और सावधानी के बाद हाई मास्ट लाइट को वहां से निकलवाया गया lइसके बाद क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकी l वार्ड संख्या 6 और 49 मैं पावर सैनिटाइजर का कार्य कराया गया तथा शाम के समय वार्ड संख्या 5 और 49 में फागिंग का कार्य कराया गया तथा छोटी गलियों में एवं मोहल्लों में मैनुअली छोटी मशीन से सैनिटाइजर कार्य कराएं जाने के साथ-साथ लीकेज ठीक कराए गएl अभियान में डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता राजीव कुमार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय पुंडीर उमाकांत सेनेटरी इंस्पेक्टर गण गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई सैनिटाइजर फागिंग एवं पच प्रकाश की पूरी टीम सम्मिलित रहे पालिका अध्यक्ष द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया की जनहित के अभियान निरंतर जारी रहेंगे ।
ल
गुरु के लंगर का आयोजन
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । लॉक डाउन के चलते प्रशासन द्वारा जनता से निवेदन किया गया है कि मुंह पर मास्क जरूर लगाएं कंपलसरी है इसके आधार पर श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा बनवाए गए केसरी रंग के मास्क श्री गुरु सिंह सभा के सेक्रेटरी व सेवादार द्वारा द्वारा नगर के घर-घर जाकर बांटे गए व गुरुद्वारा साहिब में ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह द्वारा किया गया इसके साथ ही रोजाना की भांति लंगर गुरु का अटूट लंगर पैकेट द्वारा सरदार बलजीत सिंह को सौपे गए जो कि रात्रि के भोजन में प्रयोग किए जाएंगे श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना ने कहा कि जरूरत के हिसाब से श्री गुरु सिंह सभा कार्य करती रहेगी वह सेवा में सहयोग देगी सेवा में मुख्य रूप से सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सेक्रेटरी श्री गुरु सिंह सभा, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार प्रभु दयाल सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह भोपे वाले, सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार दीपक सिंह,दीपक बजाज सरदार गगनदीप सिंह युवा पंजाबी संगठन के चेयरमैन अजय ग्रोवर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
औद्योगिक इकाईयों के संचालन में आ रही समस्याओं से कराया अवगत
टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर का एक प्रतिनिधि मण्डल चैप्टर चेयरमैन पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी (वित्त) व उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से मिला और उन्हें जनपद मुजफ्फरनगर की औद्योगिक इकाईयों के संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर एडीएम (वित्त) व उपायुक्त उद्योग,जिला उद्योग एवं उद्यमी प्रोत्साहन केन्द्र के साथ 10 व उससे कम श्रमिक वाली इकाईयों को बिना पूर्व परीक्षण के चालू कराये जाने पर सहमति बनी और जिन औद्योगिक इकाईयों में 50 या उससे अधिक श्रमिक कार्य करेंगें उनके लिए चिकित्सीय परीक्षण हेतु स्व. घोषण पत्र की भी व्यव्यथा प्रशासन की ओर से किये जाने पर सहमति बनी। आईआईए द्वारा प्रशासन से जिले के वर्गीकरण (ग्रीन,ओरेन्ज व रेड जोन) की भी जानकारी मांगी गयी।
आईआईए चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया कि आई.आई.ए. मु.नगर चैप्टर अपनी सभी औद्योगिक इकाईयों में प्रशासन के सहयोग से प्रमाणित प्राइवेट लैब द्वारा भी चिकित्सीय परीक्षण कराने हेतु सम्पर्क कर रहा है। जिससे कि सदस्य इकाईयों को लोकल लेवल पर सहायता मिल सके। प्रतिनिधिमण्डल में अश्वनी खण्डेलवाल, कुश पुरी, मनीष जैन, ए़ के़ सिंह आदि उपस्थित रहे।
उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपे भोजन के पैकेट
टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी को बुलाकर भोजन के पैकेट सौपे गए गए इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नई मंडी अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल नवीन बिंदल नीलरतन मित्तल चंद्र मोहन जैन अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
शामली आरपीएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप।
टीआर ब्यूरो।
शामली।चेन्नई में तैनात जिले के खोड़समा निवासी रेलवे पुलिस बल के जवान के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर हड़कंप मच गया है। जवान 15 दिन की छुटटी बिताकर एक मई को चैन्नई डयूटी पर लौटा था जिसकी जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद चैन्नई से शामली तक अफरामफर मची है। शामली जिला प्रशासन के आदेश पर जहां जवान के परिवार के आठ महिला, पुरुष व बच्चों को क्वारंटाइन कर दिया गया है वहीं शामली रेलवे थाने पर तैनात सभी जवानों को भी क्वारंटीन भेज दिया गया है।
चौसाना के गांव खोडसमा का एक युवक करीब आठ वर्ष पूर्व आरपीएफ में भर्ती हुआ था। जवान 20 मार्च में 15 दिन की छुटटी पर गांव में अपने घर आया था। इसी बीच कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन घोषित हो गया। विभागीय आदेश के बाद आरपीएफ द्वारा 4 अप्रैल को जिले के निकटतम आरपीएफ थाने में आमद कराने के आदेश हुयें। आदेश पर युवक ने शामली में अपनी आमद कराई। परिवार के अनुसार जवान जनपद में तैनाती के दौरान रोजाना घर से आना जाना करता रहा। जिसके बाद आरपीएफ द्वारा 1 मई को चेन्नई के लिये जवान की रवानगी हो गई। चेन्नई पहुंचने पर जवान का मेंडिकल हुआ। 2 मई को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
आरपीएफ द्वारा जवान के पॉजीटिव होने की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। जिसके बाद 7 मई की सुबह को तहसीलदार ऊन, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जवान के परिवार को क्वारंटाइन किया। क्वारंटाइन किये गये परिवार में जवान के माता-पिता, भाई-भाभी,पत्नी, एक पुत्री व एक भतीजी व भतीजे को क्वारंटाइन किया गया। इनके अलावा शामली स्थित आरपीएफ थाने के इस जवान के सम्पर्क में आये सभी 30 जवानों को भी तत्काल क्वारंटीन के लिये भेज दिया गया है।जवान के कोरोना पॉजीटिव होने से मचा हड़कम्प चौसाना। खोडसमा के आरपीएफ में तैनात जवान के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर युवक के परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया। जिसके बाद आरपीएफ द्वारा शामली जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जिला प्रशासन का अमला गांव में पहुंचा तो ग्रामीण सकते में आ गयें। लोगो में तरह तरह की अफवाहे फैल गई जिससे गाव के साथ क्षैत्र के गावों में भी असमंजस की स्थिति बनी रही। पूरा दिन तरह तरह की चर्चाओ की बीच गुजरा।
बीजेपी नेताओं ने किया जिलाधिकारी का सम्मान
टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। कोरोना महामारी के दौरान लागू हुए लॉक डाउन में इसी क्रम मे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान रोहिल वाल्मीकि, अचिंत मित्तल सहित बीजेपी नेता मौजूद रहे।
इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखा गया।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...