मंगलवार, 5 मई 2020

दारुल उलूम ने रद्द कीं वार्षिक परीक्षाएं, नये प्रवेशों पर रोक


टीआर ब्यूरो


देवबंद।लॉकडाउन के चलते  दारुल उलूम ने इस बार होने वाली वार्षिक परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किया जाएगा। साथ ही इस बार बाहर से किसी भी नए छात्र का प्रवेश नहीं होगा। यह फैसले मंगलवार को दारुल उलूम प्रबंधतंत्र की बैठक में लिए गए। 
मंगलवार को दारुल उलूम में वाषिर्क परीक्षा के मुद्दे पर मजलिस-ए-तालीम (शिक्षा विभाग) की बैठक हुई। इस दौरान विचार-विमर्श के बाद दारुल उलूम की वार्षिक परीक्षाएं निरस्त करने का अहम फैसला लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि समस्त कक्षाओं में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आधार पर ही तलबा को प्रोन्नत कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा संस्था के नए शिक्षण सत्र के लिए मई माह की अंतिम तिथियों में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को भी निरस्त कर दिया गया है। जिसके चलते इस वर्ष दारुल उलूम देवबदं में किसी भी नए छात्र को प्रवेश नहीं मिलेगा। 
शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना खुर्शीद ग्यावी ने मजलिस-ए-तालीमी द्वारा लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए बताया कि इस वर्ष नवीन सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाएं नहीं होंगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के नतीजो के आधार पर ही तलबा को वार्षिक परीक्षाओं में प्रोन्नत मानकर  प्रवेश दिया जाएगा। मजलिस-ए-तालीम के निर्णय से संस्था की प्रबंध समिति को अवगत करा दिया गया है।


उद्योग व्यापार मंडल ने किया भोजन वितरण।

टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी बलजीत सिंह को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि हमारे व्यापार मंडल की सेवा प्रतिदिन इसी प्रकार चलती रहेगी इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नीरज बंसल जिला मंत्री रणपाल सिंह नीलरतन मित्तल नरेश सिंगल आदि उपस्थित थे


उद्योग व्यापार संगठन ने दिया राशन।


टीआर न्यूज़।


मुज़फ्फरनगर। उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि ने लगातार सेवा के 37वे दिन दस जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था गई,जिसको जिला प्रोग्राम अधिकारी  बलजीत सिंह के निर्देशन में कोतवाली फ़ूड वेन प्रभारी श अमित कुमार को सौंपे गए।आज की सेवा में संगठन के पदाधिकारी सुशील गोयल का विशेष सहयोग रहा,इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संयोजक रेवतीनंदन सिंघल,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा व्यापारियों का जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आभार प्रकट किया गया,राशन सौपने के दौरान नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,कार्तिक गोयल,अभिलक्ष मित्तल उपस्थित रहे।


तीन दिनों तक हो सकती है भारी बारिश 


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश के कई राज्यों में गर्मी और बारिश के बीच आंख-मिचोली चल रही है, कहीं लोग गर्मी से परेशान हैं तो कहीं पर बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास पहुंच गया है, इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर है, इसी कारण राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी देखने को मिल रही है तो वहीं स्काईमेट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में 4 से 6 मई के बीच भारी बारिश की संभावना है। 
तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान पटना, गया, भागलपुर, चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, लखनऊ, अयोध्या, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, एटा, इटावा, लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।


लाॅक डाउन में शराब की दुकानें खोलने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा.बंद कराने की मांग


लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और रजिस्ट्रार को ऑनलाइन अर्जी भेजकर शराब की दुकानें बंद कराने की मांग। अर्जी को पीआईएल मानकर उचित आदेश पारित करने की आवाज उठाई है। इलाहाबाद के वकील ने अर्जी दाखिल की। वकील ने कहा कि इससे महामारी का खतरा बढ़ने का भय है।
लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खुलीं तो लोग इस कदर टूट पड़े जिससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका पैदा हो गई है। इस दौरान देश के कई राज्यों में शराब की दुकानों पर कई किलोमीटर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए थे। 
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी सोमवार को ऐसे ही हालात थे। शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने सख्ती करने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने कहा है कि दुकान के बाहर यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। वहीं, शराब की दुकानों पर स्थानीय पुलिस नजर रखेगी। इसके अलावा उड़का दस्तों का भी गठन किया गया है। ये अचानक अलग अलग स्थानों पर दुकानों का निरीक्षण करेंगे।


शहर के कई बड़े चेहरों के सम्पर्क में आया था कोरोना पोसेटीव,110 सेम्पल जांच को भेजे

मुज़फ्फरनगर । अग्रसेन विहार के कोरोना पोसेटिव के लिंक शहर के तमाम बड़े लोगों से मिलने की सूचना पर स्वास्थय विभाग अलर्ट हो गया है ।
कोरोना पॉजिटिव युवक ने दर्जनों  से अधिक लोगों के नाम बताए हैं, जिनसे वह मिला था। सबके घर पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानसठ रोड वाले कोरोना पोजेटिव की निशानदेही पर 110 लोगो के खून के नमूने लिये। वह शहर के कई  नामचीन इलाक़ो के लोगों के संपर्क में आया था ।
इस बीच  पोजेटिव मरीज के परिवार को भी आज कोरेनटाईन सेंटर होटल शिव में एसडीएम व सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने मेडिकल टीम के साथ मिलकर कोरेण्टाइन करा दिया। 


सभी प्रकार की दुकानें खोलने की मांग


मुजफ्फरनगर। सीडीओ व एडीएम के साथ वार्ता में व्यापारियों ने सभी प्रकार की दुकानें खोलने की मांग की है।
जिसमें व्यापारियो ने एक मत से कहा कि ,सभी प्रकार के बाजार, थोड़ी थोडे समय के लिए खोलने आवश्यक हैं, इस समय व्यापारी बेहाल हैं, कपड़ा, रेडीमेड, जूते,ऑप्टिकल आदि सभी प्रकार की दुकानें खुलवाया जानी चाहिए। अधिकारियो ने उनकी बातों को सुनने के बाद  सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
बैठक में राज कुमार नरुला, अशोक बाठला, अजय सिंघल, रेवती नंदन सिंघल, श्रीमोहन तायल, संजय मित्तल, अशोक कंसल, राजेश जैन, कृष्ण गोपाल मित्तल, आदि ने सुझाव दिए।


शराब के ठेके के बाहर पुलिस ने किया लाठीचार्ज


नई दिल्ली।  लॉकडाउन 3.0 में मंगलवार को दिल्ली में स्थित एक शराब के ठेके के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बरकरार रखने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पूरे देश के कई हिस्सों में सोमवार को भी शराब की दुकानों के बाहर ऐसी ही भीड़ देखी गई थी।
करोल बाग इलाके में एक वाइन और बीयर शॉप के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते नजर आए, ग्राहक यहां एक-दूसरे को धक्का देते और दूसरों पर चढ़कर शराब की तीन-तीन बोतलों की मांग करते हुए दिखे, जहां प्रति इंसान के हिसाब से बीयर की एक केस या नौ लीटर शराब ही तय की गई है। 
दिल्ली पुलिस कर्मियों ने इस भीड़ को व्यवस्थित करने की बहुत कोशिश की और लोगों को एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा, लेकिन जब भीड़ पर इन सबका असर बेअसर दिखा तो पुलिस को मजबूरन अपनी लाठियां उठानी पड़ीं।


कानून मंत्रालय के अधिकारी को  कोरोना, शास्त्री भवन का एक हिस्सा सील


नई दिल्ली। कोरोना की चपेट में केंद्रीय कानून मंत्रालय के एक अधिकारी के आने के बाद शास्त्री भवन के एक हिस्से को सील कर दिया गया है।
विधि और न्याय मंत्रालय में कानूनी मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह 23 अप्रैल को आखिरी बार अपने दफ्तर गए थे। अधिकारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कानूनी मामलों के विभाग के शास्त्री भवन कार्यालय को सील कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि श्एश् विंग की चैथी मंजिल को गेट नंबर एक से लेकर गेट नंबर 3 तक सील कर दिया गया है। वहां पर सैनिटाइज करने का काम जारी है। वहीं, बुधवार तक उस हिस्से की कुछ लिफ्ट और गेट बंद रहेंगे। पिछले महीने, नीति आयोग की बिल्डिंग को सील किया गया था। इससे पहले राजीव गांधी भवन में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील किया जा चुका है और बाद में सैनिटाइज किया गया।
इसी तरह, हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर के एक हिस्से और बीएसएफ हेडक्वार्टर को सील किया जा चुका है।


विधायक के परिवार के 4 लोगों को कोरोना 


बुरहानपुर। एमपी में बुराहनपुर से निर्दलीय विधायक का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। विधायक के भाई की रिपोर्ट 3 दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी। रविवार को परिवार के दूसरे सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 
बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक के परिवार में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। रविवार को बुरहानपुर में 16 नए मरीज मिले थे, जिसमें 3 विधायक के परिवार के ही थे। स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार विधायक के भाई के बाद उनकी बहू, भतीजा और सवा साल के पोता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है। 
वहीं, सवाल है कि विधायक के परिवार के लोग इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित कैसे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। गौरतलब है कि यह वहीं निर्दलीय विधायक हैं, जो एमपी में सियासी ड्रामे के बीच बेंगलुरु में भी रहे थे। हालांकि कुछ दिन बाद वह खुद ही लौट आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे बेंगलुरु से लौटने से रोका जा रहा है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...