सोमवार, 4 मई 2020

भोजन के पैकेट सौंपे

 


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन 3 के पहले दिन व लगातार सेवा के 36वे दिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों की सेवार्थ भोजन की व्यवस्था संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,तरुण मित्तल द्वारा की गई,जिसको वितरित करने के लिए जिला प्रोग्राम अधिकारी  बलजीत सिंह को सोशल डिस्टनसिंग रखकर, सौंपे गए,भाकियू प्रमुख  राकेश टिकैत  द्वारा संकट की इस घड़ी में व्यपारियो द्वारा जरूरतमंद लोगों की जा रही मदद के लिए व्यापार संगठन की सरहाना की गई,एव राकेश टिकैत व कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी  बलजीत सिंह व *नीति आयोग के  दास  का इस महामारी के दौरान पूरी ततपरता के साथ कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने पर स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया,भोजन सौपने के दौरान नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,गौरव जैन(आइडिया),दलजीत सिंह,अभिलक्ष मित्तल उपस्थित रहे।


उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपे भोजन के पैकेट।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी जरूरतमंदों के लिए स्वच्छ मिशन अधिकारी बलजीत सिंह को बुलाकर भोजन के पैकेट सौपे गए। प्रदेश मंत्री  संजय मित्तल ने कहा  कि जिला प्रशासन  जिस प्रकार  धीरे धीरे  अलग-अलग व्यापार को  छूट दे रहा है छूट के चलते प्रत्येक नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वह बाजारों में एकदम से भिड़ ना इकट्ठी करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करें ,फेस मास्क अवश्य लगाएं।जिन व्यापारी भाइयों को अभी दुकान खोलने की छूट नहीं मिली है उनके बारे में भी हम लोग  जिलाधिकारी  से क्रमवार  छुट देने की बात करेंगे ताकि जो मध्यम व्यापारी है उसका व्यापार भी चल सके और वह अपनी रोजी-रोटी चला सके इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नरेश बंसल अभिषेक कुछल नीलरतन मित्तल आदि उपस्थित थे।


कल से खुलेंगी शराब की दुकानें

मुज़फ्फरनगर । मंडलायुक्त संजय कुमार ने जिले में कल से शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने की बात कही है । शासन के आदेश के बाद शराब की दुकानों के बाहर सदर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनने शुरू हो गए।



 डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के साथ यहां पहुंचे मंडलयुक्त ने जनपद के आला अधिकारियों से वार्ता कर जनपद की स्थिति का जायजा लिया ।कमिश्नर संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मैं और डीआईजी साहब मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं, यहां के सभी अधिकारियों के साथ हमने वार्ता की है और यह जाना है कि अब तक इनकी क्या उपलब्धि रही है। पिछले 8 दिनों में जो पॉजिटिव केस आने का सिलसिला शुरू हुआ था वह बिल्कुल शून्य है। अभी हमारे सामने दो चैलेंज हैं, L1 हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा था उनका इलाज हो चुका है, अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में अभी 164 सैंपल पेंड़ीग हैं जो अभी आने बाकी हैं, हमने कमिश्नर मेरठ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से कहा है कि उनको प्राथमिकता से लेकर उनका जल्दी रिजल्ट भेजा जाए, हमने यह भी निर्णय लिया है कि प्रतिदिन जनपद में कम से कम 100 सैंपल लिए जाएंगे। रेड जोन के लिए शासनादेश स्पष्ट रूप से जारी किए गए हैं। रेड जोन में बहुत ज्यादा ढील देने की गुंजाइश नहीं है। देहात एरिया में मनरेगा का कार्य शुरू कराया जा रहा है, देहात एरिया में छोटी-छोटी दुकानों को शुरू कराने पर विचार किया जा रहा है। हॉटस्पॉट एरिया और उसके आसपास के क्षेत्र में कोई एक्टिविटी अलाउ नहीं करेंगे, शराब की दुकानों को लेकर भी निर्णय किया गया है। हॉटस्पॉट और उसके आसपास क्षेत्र में कोई शराब की दुकान नहीं खुलेगी, बाकी क्षेत्र में शर्तों के साथ दुकानें खोली जाएंगी। कल से सुचारू रूप से  कल से सुबह दस बजे से शाम 7 बजे तक 277 शराब की दुकानें खोल दी जाएंगी। अभी हम एक हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण करेंगे इनकी क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी देखेंगे और कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया जाएगा। वही कमिश्नर ओर डीआईजी ने हॉट स्पॉट एरिया व कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया और डीएम व एसएसपी को दिशा निर्देश दिए।


दिल्ली सरकार ने अंकित शर्मा के परिवार के लिए स्वीकृत किए1 करोड़ रुपये 


नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने शहर में हिंसा के दौरान मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार के लिए सोमवार को एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनोवायरस के संकट के कारण प्रक्रिया में देरी हुई।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली हिंसा में आईबी अफसर अंकित शर्मा जी की बहुत ही दर्दनाक तरीके से हत्या की गई थी। उनके परिवार के लिए हमने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का एलान किया था। आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। कोरोना के चलते इसमें देर हो गई। उम्मीद है इसी हफ्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी।” दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव 26 फरवरी को दिल्ली के चांद बाग इलाके में एक नाले में मिला था।नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर फरवरी महीने में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी।दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई 350 पेज की इस पहली चार्जशीट में शाहरुख पठान, कलीम अहमद और इश्तियाक मलिक का नाम शामिल है। यह पहली चार्जशीट एफआईआर नंबर 51/ 2020 दिनांक 26 फरवरी 2020 थाना जाफराबाद में दर्ज मामले में शुक्रवार को दाखिल की गई। दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख पठान ने ही हेड कांस्टेबल दीपक दहिया और अन्य लोगों पर गोली चलाई थी। शाहरुख पठान को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने 3 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल शाहरुख खान दिल्ली की जेल में बंद है। 


मंडलायुक्त व डीआईजी ने की जिले की समीक्षा


मुजफ्फरनगर। कमिश्नर सजंय कुमार व डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने आज डीएम कार्यालय पर पहुंच कर यहां कोरोना और लाॅक डाउन की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने  पुलिस व प्रसासनिक अधिकारियों से कोविड 19 तथा राशन आदि वितरण की स्थिति पर चर्चा की।


दोनों अधिकारियों ने थाना नई मण्डी क्षेत्र स्थित शेरनगर क्वारनटाईन क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ ही सभी को COVID-19 से बचाव हेतु हाँटस्पाँट क्षेत्र के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारीगण को दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।


डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव,  एडीएम प्रशासन अमित कुमार,  एसपी सिटी सतपाल अंतिल तथा सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार इस मौके पर मौजूद थे।
इस बीच आज लॉक ड़ाउन में छूट और कार्यालय खुलने की सूचना पर कचहरी स्थित डीएम  कार्यालय पर लगी महिला और पुरुषों की जबरदस्त भीड़ को  सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया के निर्देश पर थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी  ने समझा-बुझाकर कचहरी से हटाया। कचहरी में सबसे ज्यादा भीड़ पास बनवाने वालों की लगी रही है। राशन कार्यालय पर राशन बनवाने वाले उवभोक्ताओ ने भीड़ रही। वे सोशल डिस्टेंसिनग का उल्लंघन करते नजर आए। 


शोध में चैंकाने वाला दावाः धूम्रपान करने वाले लोगों पर कोरोना का असर कम


पेरिस। एक हालिया शोध में पता चला है कि धूम्रपान करने वाले लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ते। 24 अप्रैल को फ्रांस की सरकार ने उस शोध के बाद सिगरेट और अन्य निकोटिन उत्पादों की ब्रिकी में कमी कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि धूम्रपान करने वालों के कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना कम हो सकती है। इसके बाद रिटेल बिक्री पर लगाम लगा दी गई थी और ऑनलाइन बिक्री को पूरी से बंद कर दिया गया था। 
पिटी- साल्प ट्राइ रे संस्थान द्वारा किए गए शोध में कहा गया है कि धूम्रपान करने वाले कोविड-19 संक्रमित होने पर भी गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेंगे। सबूतों से पता चलता है कि कोविड-19 संक्रमण एक एनएसीएचआर बीमारी है जिसे निकोटिन की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है। एनएसीएचआर से जुड़े सार्स कोव-2 वायरस से निकोटिन मुकाबला करेगा। ऐसे में निकोटिन का इस्तेमाल सार्स कोव-2 वायरस से लड़ने में किया जा सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार निकोटिन पैच की मदद से लोगों का इलाज किया जा सकता है।
शोध में कहा गया है कि हालांकि निकोटिन के कुछ सुरक्षात्मक प्रभाव हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति को संक्रमण नहीं हो सकता। पैसचर इंस्टीट्यूट और सोरबोने निकोटिन पैच का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती मरीजों, चिकित्साकर्मियों और अन्य लोगों को निकोटिन पैच लगाए जाएंगे। निकोटिन सार्स-कोव-2 वायरस पर हमला नहीं करती है, लेकिन ये कोशिकाओं की झिल्ली में मौजूद प्रोटीन ऐस-2 को नष्ट कर देता है, जो वायरस को शरीर में फैलने देने में मदद करती है। इस पर अभी और शोध की जा रही है। 


कुंभ राशि में मंगल ग्रह का प्रवेश करेगा किसका मंगल


लाल ग्रह मंगल ग्रह 4 मई, सोमवार को रात 8 बजकर 39 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। मंगल 57 दिनों में राशि परिवर्तन करता है। अब मंगल 18 जून की रात 8 बजकर 13 मिनट तक कुंभ में रहेगा और फिर मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल को सेनापति माना गया है। इस आकाशीय घटना का लोगों के जीवन में भी प्रभाव पड़ेगा। जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ने वाला है।
मेषरू
इस राशि के जातकों को धन लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। घर-परिवार में एकता का माहौल देखने को मिलेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से आपको हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा। 
वृषभ
इस राशि के लोगों के लिए मंगल का ये गोचर कुछ खास नहीं रहेगा। कामकाज में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दुर्घटना की संभावना भी बढ़ेगी। इस समय आपको लेनदेन में सावधानी रखने की जरुरत है क्योंकि आपको धनहानि का सामना करना पड़ सकता है। 
मिथुन
मंगल के राशि परिवर्तन के कारण मिथुन राशि के लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति आ सकती है। अपनों से आपकी अनबन होने की संभावना है। आप मानसिक रूप से खुद को परेशान पाएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आप अपनी सेहत का ख्याल रखें। 
कर्क
कर्क राशि के जातकों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। मेहनत करने के बावजूद आपको सफलता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अपनों से ही आपका विवाद हो सकता है। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। 
सिंह
वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इस अवधि में सेहत के साथ साथ मानसिक सुकून पर भी आपको ध्यान देने की जरुरत है। हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को खास एहतियात बरतने की आवश्यकता है। 
कन्या
कन्या राशि के लोगों के लिए मंगल का ये गोचर लाभदायक रहने की संभावना है। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आर्थिक स्थिति भी आपकी अच्छी रहेगी। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। 
तुला
आर्थिक हानि हो सकती है इसलिए पैसों से जुड़ा कोई भी लेनदेन करने में सावधानी बरतें। आपका शत्रु पक्ष सक्रिय हो सकता है। दांपत्य जीवन में कलह रहेगी और संतान पक्ष से भी आपको कष्ट मिल सकता है। 
वृश्चिक
इस राशि के जातकों को अपनी मां का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव देखने को मिलेगा। अगर जमीन जायदाद से जुड़ा कोई मामला फंसा हुआ है तो उसके अभी हल होने की उम्मीद कम है। 
धनु
मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश करने से धनु राशि के जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। शत्रु पक्ष पर हावी रहेंगे। वैवाहिक सुख शांति बनी रहेगी। आपको सकारात्मकता का एहसास होगा। साथ ही पदोन्नति मिलने की भी आशा है। 
मकर
आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। कामकाज के क्षेत्र में सफलता के लिए थोड़ा अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। हो सकता है आपको मेहनत करने के बावजूद उसका उचित फल न मिले। इससे आपका तनाव भी बढ़ जाएगा। 
कुंभ
मेहनत के बावजूद आपको अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिल सकेगी। वाहन का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना की संभावना है। इस दौरान आपका शत्रु सक्रिय रहेगा और आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी कर सकता है। कामकाज के क्षेत्र में आपको धैर्य और समझदारी से आगे बढ़ने की जरुरत है। 
मीन
वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी जिसकी वजह से जीवनसाथी से आपका तकरार हो सकता है। शारीरिक और मानसिक रूप से आपको परेशानी हो सकती है। इस अवधि में आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। आप जीवन में नकारात्मकता महसूस करने लगेंगे, ऐसे में आप पूजा पाठ में थोड़ा समय बिताएं।


कहाँ खुलेगी थोड़ी देर में शराब की दुकानें

टीआर ब्यूरो।


सहारनपुर । जिले में हॉटस्पॉट इलाकों को छोड़कर अन्य स्थानों पर थोड़ी देर में शराब की दुकानें खोली जायँगी। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शराब की दुकानों को खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा सभी दुकानदारों को अधिक मात्रा में ग्राहकों को एकत्र करना पड़ेगा भारी।


इस बार नहीं मनेगी सलमान खान के साथ ईद


लखनऊ। इस बार सिनेमा हालों में सलमान खान के साथ ईद नहीं मन सकेगी। हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान ने अपने प्रशंसकों के साथ अपनी नई फिल्म 'राधे' के साथ ईद की खुशियां मनाने की तैयारी की थी। मगर कोरोना संकट ने इन सारी ख्वाहिशों पर पानी फेर दिया। 
सिर्फ सलमान की 'राधे' ही नहीं बल्कि इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ब्लाक बस्टर सुपर स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज भी टाल दी गई है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर एक साथ रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे। यही नहीं विश्व कप क्रिकेट-1983 की यादें ताजा करने वाली '1983' भी अब बाद में हालात सामान्य होने पर ही प्रदर्शित हो पाएगी। इस फिल्म में रणबीर कपिल देव की भूमिका में हैं।  
उत्तर प्रदेश सरकार के खजाने को भी मनोरंजन कर (अब स्टेट जीएसटी में शामिल) से करीब 750 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। हालांकि इसमें केबल और डीटीएच कंपनियों, मनोरंजन पार्क  की भी हिस्सेदारी रहती है।  इन बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों के अलावा यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म 'संदीप और पिंकी फरार', 'सर', 'हाथी मेरे साथी-2' आदि फिल्मों की रिलीज भी रोक दी गई है।


स्वदेशी कोविड-19 जांच किट 90 मिनट के दौरान मिलेगी रिपोर्ट



कोलकाता। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) से संबद्ध जीसीसी बायोटेक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी पैदा करने वाले वायरस सार्स-कोव-2 के आरएनए (राइबो न्यूक्लिक एसिड) की जांच करने वाली किट तैयार की है।
कंपनी के प्रवक्ता एवं अनुसंधान एवं विकास विभाग प्रमुख डॉ अविजीत घोष (अनुसंधान एवं विकास विभाग के प्रमुख) ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किट का नाम डीआईएजीस्योर एन कोव-19 रखा गया है। इस किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। यह किट संभवत: देश में कोविड-19 की जांच के लिए सबसे सस्ती किट है। इसकी कीमत 500 रुपये है। इसमें 90 मिनट के दौरान वायरस की जांच करने की क्षमता है। इस किट की गुणवत्ता भी काफी बेहतर है।   
इस किट के विकास से देश में जांच की रफ्तार में तेजी लाने में काफी मदद मिलेगी। यह किट विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक तैयार की गई है। डॉ घोष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लागू होने के कारण कोविड-19 जांच किटों का आयात करना काफी मुश्किल हो गया है। इसके अलावा विदेशों किटों की जांच रिपोर्ट में भी गड़बड़ी पाई जा रही है। इन सभी को देखते हुए देश में ही जांच किट विकसित करने की जरुरत बढ़ गई थी जिससे कोरोना की जांच में तेजी लाई जा सके। इस किट को युवा भारतीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने दो महीने के कठोर परिश्रम के बाद तैयार किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी की एक महीने में करीब एक करोड़ जांच किट तैयार करने की क्षमता है। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...