टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।दिल्ली में पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन ने सभी डिलीवरी बॉय की मेडिकल जांच कराने के लिए आदेश दिए उसके बाद ही डोमिनोज की होम डिलीवरी शुरू होगी।
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020
मेडिकल जांच के बाद ही शुरू होगी होम डिलीवरी
जिला प्रशासन ने किया मौलाना साद के ससुर को होम क्वारंटाइन
टीआर ब्यूरो
सहारनपुर। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सुर्खियों में आए मौलाना साद के सास-ससुर को भी होम क्वांरेटाइन कर दिया गया है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि, इनमें कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन एहतियातन यह कदम उठाया गया है। दरअसल, शामली के कांधला निवासी मौलाना साद की सहारनपुर के कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला मुफ्ती में ससुराल है। इसी मौहल्ले में रहने वाले दो मौलाना भाई पिछले दिनों साउथ अफ्रीका गए थे और लौटते वक्त दिल्ली ( निजामुद्दीन ) मरकज भी गए थे। अब इन दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के पाजिटिव आने के बाद पूरे मुफ्ती मोहल्ले को सैनिटाइज कराया गया था। गुरुवार को अब एहतियात के तौर पर मौलाना साद के ससुर को होम क्वांरेटाइन करा दिया गया है। इनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वांरेटाइन कराया जा रहा है। मौलाना साद पिछले दिनों 13 मार्च को सहारनपुर में अपनी ससुराल आए थे। इसी को देखते हुए फिलहाल उन्हे होम क्वारंटाइन किया गया है। मौलाना सलमान के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटों को भी क्वांरेटाइन किया गया है। इन्हे घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन का कहना है कि इनकी दैनिक आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मौलान सलमान को सहायता के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं जिन पर संपर्क करते हुए वह अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं को मंगा सकेंगे। इन्हे कहा गया है कि घर से बाहर नहीं निकलना है।
पीपीई किट पहनकर की FIR की होम डिलीवरी
टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा शुरू की गयी एफआईआर की होम डिलीवरी में अब नया मोड आ गया है। संक्रमित क्षेत्रों में लाॅक डाउन और सीलिंग का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने धरती और आकाश दोनों ही स्थान से सतर्क दृष्टि बना रखी है। इसका उदाहरण भी साक्षात रूप से मिला, जबकि शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हाॅट स्पाॅट में तब्दील किये गये किदवईनगर में कोरोना किट पहनकर एफआईआर की होल डिलीवरी करते हुए पुलिस कर्मचारी नजर आये। यह एफआईआर ऐसे लोगों के खिलाफ की गयी है, जिनकी वीडियो पुलिस के ड्रोन ने कैद की है, यह सभी लोग पाबंदी के बावजूद अपने घरों से बाहर घूमते हुए देखे गये थे।
बता दें कि एसएसपी अभिषेक यादव ने लाॅक डाउन का पालन सख्ती के साथ कराने के लिए जनपद में एफआईआर की होम डिलीवरी अभियान चलाया हुआ है। इसमें पुलिसकर्मियों को प्राप्त होने वाली क्षेत्रवार वीडियो का अवलोकन करने के लिए लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईटार दर्ज कराते हुए एफआईआर का नोटिस उनके घरों पर पहुंचकर चस्पा किया जा रहा है। अभी तक पुलिस कर्मी खाकी वर्दी में ही घर घर जाकर एफआईआर की होम डिलीवरी कर रहे थे, लेकिन अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को देखते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों को कोरोना किट उपलब्ध करायी गयी है। इस पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट किट को पहनकर पुलिसकर्मी एफआईआर की होम डिलीवरी कर रहे हैं। गुरूवार को मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से ऐसी की तस्वीरें जारी की गयी है, जिनमें पुलिस कर्मियों द्वारा मेडिकल किट पहनकर एफआईआर की नोटिस आरोपियों के घरों के दरवाजों पर चस्पा करते हुए देखा जा सकता है। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने बताया कि गलियों व मोहल्लों में लोकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मुजफ्फरनगर पुलिस एफआईआर पंजीकृत कर उसकी होम डिलीवरी लाॅक डाउन तोडने वाले व्यक्तियों के घरों पर चस्पा कर रही है। इसी क्रम में गुरूवार 16 अपै्रल को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोहल्ला किदवईनगर में ड्रोन कैमरे की विडियो के आधार पर लाकडाउन उल्लंघन करने वाले 11 व्यक्तियों पर एफटाईआर पंजीकृत की गयी तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों द्वारा मेडिकल किट ;पीपीई पहनकर एफआईआर की काॅपी, उल्लंघन करने वालांे के घर पर चस्पा की गयी। उधर एसएसपी अभिषेक यादव की ओर से सभी जनपदवासियों से अपील की गई है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उसकी होम डिलीवरी की जाएगी।
गाँधी कॉलोनी में युवक की मौत पर उड़ी अफवाह
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । गाँधी कॉलोनी में एक युवक की मौत पर आज अफवाहें उड़ने से लोग परेशान रहे । प्रभारी निरीक्षक नई मंडी दीपक चतुर्वेदी के अनुसार गली नं 17 का ये युवक गौरव फेफड़ों की बिमारी से पीड़ित था। उसका कोरोना से कोई सबंध नहीं है । युवक का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण
टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन के दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल और सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद में बाहर (अन्य जनपद/राज्य/देश ) से आये सदस्यों को क्वारंटाइन कराने हेतु जनपद में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया ,साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
एसएसपी ने किया भंगेला बॉर्डर का निरीक्षण
टीआर ब्यूरो ।
मुज़फ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा भंगेला बॉर्डर (मुजफ्फरनगर-मेरठ, जनपदीय बार्डर) का निरीक्षण किया गया। चैकिंग पवाईंटस पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना अनावश्यक कार्य के आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा फल,सब्जी,दूध,मेडिकल,एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जनपदवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों।
सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया।
मौलाना साद का पता बताने पर 21000 का ईनाम:- शिवसेना
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। शिवसेना मुज़फ्फरनगर इकाई के जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत से सरकार से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार को जो भी पैसे टेक्स,दान या अन्य माध्यमो से प्राप्त हो रहा है। उसको केवल और केवल उन लोगो पर खर्च किया जाए जो देश प्रेमी है। उन लोगो पर नही जो पाकिस्तान प्रेमी है।आज कुछ लोग कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर, पुलिस अधिकारी आदि पर हमले कर रहे हैं। उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। उनका क्या दोष है? क्या वह लोगों की जान नहीं बचा रहे। अरे वह तो सिर्फ और सिर्फ आप लोगों की जान बचाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं। मगर कुछ लोग नकारा है। उनकी मानसिकता खराब हो चुकी है। वह सिर्फ और सिर्फ हर चीज को सरकार विरोधी रंग देने का भरसक प्रयास करते हैं।विदित हो निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात से जुड़े लोगों मेअधिकतर कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं। जिसके कारण। तबलीगी जमात और मरकज विवादों में है। तबलीगी जमात से जुड़े कुछ लोग अभी तक भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।बिट्टू सिखेड़ा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए वीडियो के माध्यम से यह भी कहा कि जो भी 3 दिन के अंदर मरकज प्रमुख मौलाना साद को गिरफ्तार करवायेगा,उसको मुजफ्फरनगर शिवसेना इकाई 21 हजार की नगद राशि से पुरस्कृत करेगी।
रोहाना टोल पर दो कारों में भिड़ंत।
टीआर न्यूज़ ।
मुज़फ्फरनगर । रोहाना टोल के पास आज सुबह करीब 8:30 बजे दो गाड़ी आपस में भिड़ी रोहाना टोल के घलौली कट पर सिसौना के रहने वाले घलौली की तरफ से आए और मेरठ के निवासी गाड़ी स्वामी हाईवे से सीधे आ रहे थे । मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। इसी कारण दोनों गाड़ी आपस में भिड़ गई इस एक्सीडेंट में किसी को चोटें नहीं आई जबकि दोनों गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ है । इनसे प्रशासन ने यह पूछा कि लॉक डाउन में कहां घूम रहे हैं। कुछ वाहन टोल से ना गुजर कर घलौली के सामने नरवाना गांव में को निकल रहे हैं।
डॉक्टरों-नर्सों और पुलिस पर पथराव पर भडके सलमानः चंद जोकरों की वजह से यह बीमारी फैल रही है
मुंबई। लॉकडाउन के दौरान कुछ जगहों पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कुछ लोगों मे अभद्र हरकतें की हैं, कहीं-कहीं मेडिकल टीम पर पथराव भी हुए हैं, जिसकी चारों ओर निंदा भी हो रही है, अब इन हरकतों पर बॉलीवुड के दबंग यानी की सलमान खान भी भड़क गए हैं, उन्होंने इस बारे में एक वीडियो भी शेयर किया है।
जिसमें उन्होंने कहा है कि डॉक्टर और नर्स आपकी जान बचाने के लिए आगे आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो, वो संभल जाएं, अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा, तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे, अभी भी वक्त है सुधर जाओ, वरना ऐसी नौबत न आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े।
अपने वीडियो में सल्लू मियां ने आगे कहा कि अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है, ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है, इसलिए जो अभी सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा, वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा।
जिलाधिकारी ने किया खेतो का भ्रमण। किया हर सम्भव मदद का वादा।
टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के दौरान जिले के दौरे पर चल रही जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने खेतों पर जाकर किसानों से फसल कटाई का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने किसानों से उनका हाल पूछा और बताया कि इस महामारी के दौर में आप लोग अपना बचाव करें और अपनी फसलों की कटाई सही से ओर समय से पूरा करे साथ ही उन्होंने किसानों और फसल कटाई में लगे मजदूरों यह भी भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन 24 घंटे आपकी सेवा में उपस्थित है। किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो टोलफ्री न पर सम्पर्क करें हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...