बुधवार, 15 अप्रैल 2020

जिला प्रशासन ने सभी पास रद्द किये। कल से दिखेगी सख्ती

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस (कोविड 19) में  लागू हुए लॉक डाउन के दौरान जारी किये गये सभी अस्थाई पास रद्द कर दिए गए है। हालांकि आवश्यक सेवाओं से संबंधित पास जारी रहेंगे। इसके साथ ही कल से प्रशासन मटरगश्ती करने वालों पर सख्ती करेंगा और उनका मैडीकल टेस्ट भी कराया जाएगा। इसके साथ केंद्र सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से बीस अप्रल के बाद और सेवाओं को छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है।
जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुजफ्फरनगर प्रशासन के द्वारा व्यक्ति विशेष को जारी सभी पास रद्द कर दिए गए है। अनिवार्य सेवाओं के पास जारी रहेंगे और अब केवल ईपास ही जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि  डोमिनोज पिज्जा की होम डिलीवरी शुरू साथ ही अन्य फूड पॉइंट्स को भी आवेदन के लिए भी निमंत्रण दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कल से जिले में सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा। कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण घूमता हुआ नजर आया तो उसका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। प्रशासन की कोशिश है कि जिला रेड जोन में ना आए।   एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद में जल्द ही बडे स्तर पर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य शुरु कराया जाएगा। 40 प्वाइंट चिन्हित कर मैडिकल टीम के साथ पुलिस मौजूद रहेगी। लॉकडाउन में घुमने वाले व्यक्ति की मैडिकल टीम थर्मल स्क्रीनिंग करेगी। अगर व्यक्ति का तापमान नार्मल से अधिक पाया जाता है तो उसका जिला अस्पताल में मैडिकल चेकअप कराया जाएगा।बीमारी के लक्षण दिखायी देने पर व्यक्ति को होम क्वारंटाइन कराया जाएगा। इसके अलावा शहर के दालमंडी, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर एक गेट से एंट्री करायी जाएगी। गेट पर मैडिकल टीम अन्दर जाने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर ही भीतर जाने देगी।



उन्होंने बताया कि किसानों पर कृषि कार्य को लेकर कोई रोक नहीं है। किसानी से संबंधित मशीनरी स्टोर, रिपेयर, व सर्विस सेंटर कल से सुबह 6 से 9 खुले रहेंगे। अल्ट्रासाउंड सेंटरों को खोलने के आदेश पहले से ही जारी है।ं डिलीवरी से संबंधित अस्पतालो को चिन्हित किया गया उन्हें खोलने के आदेश जारी किये जा चुके हैं। कल से सड़क पर निकले हर व्यक्ति की थर्मल स्केनिंग की जाएगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी वित्त भी मौजूद रहे।


उज्ज्वला ग्राहक घर पर ही बदल सकेंगे अपना मोबाइल व बैंक खाता संख्या

लखनऊ। उज्ज्वला ग्राहक अपना बैंक खाता संख्या या मोबाइल फोन नम्बर बदलना चाहती हैं तो उन्हें गैस एजेंसी या बैंक भागने की जरूरत नहीं है। वह घर पर ही रहें। सिलेंडर लेकर आने वाले इंडेन गैस एजेंसी के डिलीवरी-ब्वॉय ऐसे उज्ज्वला उपभोक्ताओं की मदद करेंगे। कम्पनी खाते से सिलेंडर का पैसे ट्रांसफर करने में भी ग्राहकों की मदद करेगी।
सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत उज्ज्वला ग्राहकों को तीन महीने तक फ्री रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। जिसका पैसा ग्राहकों के बैंक खातों में आया है। गैस बुकिंग मोबाइल के जरिए होनी है। उत्तर प्रदेश के तेल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयक और इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि अगर उज्जवला ग्राहक सिलेंडर के पैसे खाते से नहीं निकाल पा रहे हैं। तो वे परेशान न हो। सीएससी प्रतिनिधि डिलीवरी-ब्वॉय के साथ उनके घर आएंगे। वे उज्ज्वला ग्राहक के खाते में आए सिलेंडर के पैसों के हस्तान्तरण के लिए ग्राहक के आधार कार्ड के जरिए सहायता करेंगे।


पूर्व सांसद ने पुलिस को वितरित की पीपीई किट

 


टीआर ब्यूरो


सहारनपुर।पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कोरोना की जंग में जुटे पुलिसकर्मियों को पीपीई किट वितरित की। दिल्ली से 100 किट मंगाकर थानों में वितरित की।
पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से चल रहे इस युद्ध में, फ़्रंट लाइन पर हम सबके बचाव के लिए सहारनपुर पुलिस फ़ोर्स मुस्तैदी से तैनात है। पुलिसकर्मी हर समय पुलिस खतरे में डयूटी कर रहा है। जिस कारण उन्होंने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से 100 पीपीई किट मंवाई और पुलिसकर्मियों को वितरित की। किट में कवरॉल सूट, फ़ेस मास्क, आंखों के गोगल, शू लेगिंग, हुड कैप, नाईट्राईल ग्लव और वेस्ट डिस्पोज़ल बैग शामिल हैं।


क्वारंटाइन सेंटर से तीन लोग फरार, मची खलबली


टीआर ब्यूरो
सहारनपुर । सुंदरपुर के दून कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से तीन लोग फरार होग गये। जैसे ही पुलिस ने इसकी खबर मिली तो खलबली मच गई। पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बिहारीगढ़ सुदंरपुर में स्थिति दून कालेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। लॉक डाउन की घोषणा के बाद पंजाब, लुधियान, चण्डीगढ़ आदि राज्यों से अपने घरों को वापस लौट रहे कुछ लोगों को थाना फतेहपुर, गागहलहेडी व बिहारीगढ़ की सीमाओं से लोगों को पकड़ कर सुंदरपुर में स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर लाया गया था। जहाँ कुछ लोग 30 मार्च व कुछ लोगो को 4 अप्रैल में लाया गया था। भागलपुर निवासी राजू श्रीवास्तव पुत्र राकेश, बिलाल पुत्र नईम निवासी लोनी गाजियाबाद व राजेश पुत्र रामनीज निवासी देवराज निवासी चंपारन बिहार क्वारंटाइन किया गया था। सभी उत्तराखंड से सहारनपुर आए थे।
बुधवार सुबह को तीनों क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गये। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो खलबली मच गई। पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चला। पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में भी तलाश की। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 
एसओ बिहारीगढ़ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन लोग सुबह के समय नहाने के बहाने निकले थे। जिसके बाद वह मौका देखकर क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गये। तीनों की तालश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



पहले भी 13 लोग हो फरार चुके हैं



एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि
बिहारीगढ़ क्वारंटाइन सेंटर से पहले भी 13 लोग फरार हो चुके हैं। इन सभी को भी दूसरे प्रदेश के आने के कारण क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।


श्री गुरु सिंह सभा ने किया सैनीटाइजर


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह आज श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड  के सहयोग से सरदार अमरजीत सिंह सिडाना जी के नेतृत्व में सैनिटाइजर की सेवा गांधी कॉलोनी वैष्णो देवी मंदिर ,अंकित बिहार, शांति नगर, नई मंडी में साईं कलौनी व नई मंडी थाने को सैनिटाइज किया गया जिसमें मुख्य रूप से सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार जगप्रीत सिंह, सरदार प्रभु दयाल सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह, विक्की चावला, पुनीत गोस्वामी, सरदार गोपाल सिंह ने मुख्य रूप से सेवा निभाई सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने कहा कि यह सेवा लगातार श्री गुरु सिंह सभा के सहयोग से चलती रहेगी जहां पर इसकी आवश्यकता दिखाई देगी वहीं पर सैनिटाइज का कार्य किया जाएगा


पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मचारियों का सेवाभाव सराहनीय : पं. श्रीभगवान शर्मा 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर ।  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में आगामी  तीन मई तक के लिए लाकडाउन बढा दिए जाने के बाद अब प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ गई है। आज सरवट गांव के मौ. बचन सिंह कालोनी में  वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने लाकडाउन में लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहे पुलिसकर्मियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद भी दिया इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने उनके योगदान की सराहना भी की। इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनके द्वारा देश व समाजहित में किये जा रहे काम की सराहना की। पं. श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि इस समय पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी बहुत ही ज्यादा बढ गई है और सभी बहुत ही मेहनत से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की हैं, ताकि कोरोना को हराकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संकल्प को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभ शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह,हरपाल शर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, समेन्द्र शर्माआदि मौजूद रहे।


जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केन्द्रों, उचित दर की दुकानांे व गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ने आज 15 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं खरीद का क्रय केन्द्रों पर अचानक पहुंचकर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नवीन मण्डी स्थित क्रय केन्द्रों  पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान मौजूद केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुरूप गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों हेतु समस्त आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति कुंतल पर गेहूं की खरीद की जाये। प्रत्येक केन्द्र पर किसानों के बैठने के स्थान, पीने के पानी, बोर्ड आदि का प्रमुखता से ख्याल रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप किसानों की हरसंभव मदद की जाए। सभी केन्द्रों पर आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति होनी चाहिए, जिससे कि जनपद में गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। सभी केन्द्र समय से खोले जाए। डीएम ने इस दौरान केन्द्रों पर बोरा, तौल मशीन ,छन्ना, पेयजल आदि विभिन्न व्यवस्थाओं की केंद्र प्रभारियों से जानकारी की। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रभारियों द्वारा गांवों में ग्राम प्रधानों से संपर्क करके किसानों के मध्य प्रचार-प्रसार कराया जाए। डिप्टी आरएमओं ने बताया कि आज 16.25 मीट्रिक टन की खरीद विभिन्न क्रय केन्द्रो के माध्यम से हुई है। 
इसके पूर्व आज जिलाधिकारी ने राशन वितरण की दुकानो का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कोटेदारों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टैसिंग का पालन कराकर राशन वितरण किया जाये। उन्होने कहा कि सभी पात्रांे का राशन वितरण किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही आनी चाहिए। शिकायत आने पर तत्काल कडी कार्यवाही की जायेगी। 
जिलाधिकारी ने आज नावला व जडौदा ग्राम में जाकर गौशाला/गौ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। उनहोने निर्देश दिये कि गौवंश के लिए चारे, भूसे, पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होने कहा कि अभी से भूसे आदि की व्यवस्था कर ली जाये। उन्होने कहा कि अभी भूसा स्टोर करने में दिक्क्त नही होगी क्योंकि गेंहू कटाई का कार्य चल रहा है। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि भूसा बैंक की सूची उपलब्ध कराई जाये। 


खाकी ने बीमार महिला से किया हुआ अपना वायदा आखिर तक निभाया


टीआर ब्यूरो


सहारनपुर। खाकी ने बीमार महिला से किया हुआ अपना वायदा आखिर तक निभाया।
मंगलवार को जनपद में बड़गांव थाने में तैनात एसएसआई दीपक चौधरी ने जिस बीमार-बेसहारा महिला को अपने हाथों से खाना खिलाकर इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया था। कल रात में ही उसकी मृत्यु हो गई।बीमार महिला की मृत्यु पर एसएसआई दीपक चौधरी ने अपने पुलिसकर्मी साथियों के साथ गाँव किशनपुर पहुंचकर गहरा दुख प्रकट किया।एसएसआई दीपक चौधरी और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों ने महिला मीना की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उसकी अर्थी को कंधा दिया।


किसान 17 अप्रैल को शाम 5 बजे अपने घर के बाहर  कृषि यंत्रों के साथ खड़े होःराकेश टिकैत 


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कोविड-19 महामारी में केंद्र सरकार ने अपने राहत पैकेज में किसानों को छोड़ दिया है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वह 17 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय किसान संघर्ष दिवस के दिन लॉक डाउन का पालन करते हुए चाहे अपने घर रहे या खेत पर रहे, लेकिन चुप ना रहे। राकेश टिकैत ने कहा कि सभी किसान केंद्र सरकार से 1.5 लाख रुपए का पैकेज लेने के लिए किसान 17 अप्रैल को शाम 5 बजे अपने घर के बाहर निकल कर अपने कृषि यंत्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए खड़े हो।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसान के पास नकदी का भारी संकट है। किसान के पास न तो फसल की कटाई के लिए पैसा है न ही अगली फसल की बुवाई के लिए पर्याप्त संसाधन है। किसानों को दी गई छूट का पालन भी सरकारों द्वारा नहीं कराया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री व खाद्य मंत्री सीना ठोक कर कह रहे हैं कि देश में अनाज का भंडार अगले एक वर्ष के लिए पर्याप्त है लेकिन जिस किसान के बल पर यह भंडार है, सरकार ने इस महामारी के समय उस किसान को भुला दिया है। कोविड-19 महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा जो आर्थिक पैकेज घोषित किया गया है, किसानों को उससे बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में किसान सम्मान निधि की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है केवल 30 प्रतिशत किसानों तक ही यह सीमित है। तमाम प्रतिबंधों के कारण किसानों की रबी की कटाई, खरीफ की बुवाई प्रभावित हो रही है। राकेश टिकैत ने दे देश के किसानों से अपील की, कि वह आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर 17 अप्रैल को लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शाम 5 बजे अपने कृषि यात्रा को लेकर गेट पर खड़े होकर फोटो खिंचवाकर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को मीडिया के माध्यम से प्रेषित करें। राकेश टिकैत के इस आह्वान से प्रशासन में हड़कंप मच गया है फिलहाल उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक हो रही है। यह है किसानों की प्रमुख मांग- राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार से मांग की कि देशभर के किसानों के लिए अलग से ही विस्तृत पैकेज 1.5 लाख करोड़ रुपए का घोषित किया जाए। कृषि कार्य हेतु किसानों को मनरेगा के माध्यम से श्रमिक उपलब्ध कराए जाएं खेतिहर मजदूरों को भी मिलने वाले 1000 की आर्थिक सहायता का लाभ दिया जाएं।


सर्वे टीम से धक्का मुक्की, एएनएम का रजिस्टर फाड़ा

मुजफ्फरनगर। खतौली की मस्जिद में आए एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वहां सर्वे करने गई टीम के साथ धक्का मुक्की कर  एएनएम से रजिस्टर छीनकरफाड दिया गया। हंगामा कर रही भीड को लाठियां फटकार कर तितर-बितर किया गया।
बता दें कि  खतौली की एक मस्जिद में कवांरटाइन किए गए युवक  कोरोना मिला था।  बुधवार को मस्जिद के आसपास देवीदास, सराफान, शराफत कॉलोनी में रहने वाले लोगों की जांच करने के लिए 42 टीमें लगाई गई थी। जिसमें सरकारी चिकित्सकों के साथ एएनएम आशा भी मौजूद रही।सर्वे के दौरान जब टीम कोरोना पॉजिटिव मिले युवक से मिलने की जानकारी लोगों से ले रहे थे तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। करीब चार जगह टीम का विरोध किया गया। बताया गया है कि एक जगह तो विरोध के दौरान एक युवक ने एनम का रजिस्टर तक फाड़ दिया। आशा का हाथ तक पकड़ लिया। बढ़ती अभद्रता को देखते हुए टीम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर लगी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भी फटकारनी पड़ी। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...