मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

अम्बेडकर जयंती पर पण्डित श्री भगवान शर्मा ने बांंटा गरीबों को खाद्यान्न

मुजफ्फरनगर ।  वंचित व दलितों के मसीहा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सरवट गांव के मौ. बचन सिंह कालोनी में ग्राम प्रधान श्रीमती ऊषा शर्मा के आवास पर लाकडाउन के कारण बेहद सादगी से संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने बाबा साहेब के चित्र पर फूल अर्पित करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन वंचितों व दलित वर्ग के उत्थान में लगा दिया था, उनके बताए मार्ग पर सभी को चलना चाहिए। डा. अम्बेडकर ने संविधान लिखते समय शोषित, दलित, वंचित वर्ग का विशेष ध्यान रखा और उन्हें आरक्षण दिलाकर बराबरी का हक भी दिलाने का काम किया। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, केले व बिस्कुट भी वितरित किए।  इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभ शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह,हरपाल शर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, समेन्द्र शर्मा, राजबल राणा एडवोकेट, भंवर सिंह, विक्की कुमार, विकास कुमार, जय कुमार, मुकेश मास्टर, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।


जिला पंचायत सदस्य पति अब्दुल्ला राणा को किया होम क्वारन्टीन।

टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सदस्य पति वार्ड 8 व पूर्व प्रत्याशी विधान सभा चरथावल समाजवादी पार्टी को होम क्वारन्टीन कर दिया गया 
उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला राणा विगत 3 अप्रैल को अपनी ससुराल गढ़मुक्तेश्वर से लौटे थे तथा तब से ही लॉक डाउन के चलते गांव सुजड़ू व आस पास के गरीब व असहाय लोगो की दोनों हाथों से मदद कर रहे थे राशन वितरण व गरीबो की पैसे व अन्य तरीको से मदद कर रहे थे। जिससे काफी लोगों का भला हो रहा था मगर राजनीति के चलते  पुलिस प्रशासन द्वारा गरीबो के मददगार को होम क्वारन्टीन कर दिया गया।
जिला पुलिस प्रशासन ने हवाला देते हुए बताया कि राणा 3 अप्रैल को जिला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित अपनी ससुराल से लौटे थे। इस कारण उनको क़वारन्टीन किया गया है।
बहरहाल मामला कुछ भी हो लेकिन लॉक डाउन के चलते बहुत से गरीब व मजूबर लोगो की मदद को बहुत ही बड़ा झटका लगा है।
वहीं अब्दुल्ला राणा ने कहा कि वह अब भी अपने लोगो द्वारा गरीब व लाचार लोगो की मदद जारी रखेंगे और उनकी ज्यादा से ज्यादा कोशिश रहेगी कि उनके क्षेत्र में कोई भी भूखा न रहे।


मंडी समिति में सब्जी विक्रेताओं की जांच में 26 मिले बुखार से पीड़ित, 8 हुए क्वारंटाइन 


टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।  कूकड़ा मंडी में आए दिन लगने वाली भीड़ छटने का नाम नहीं ले रही थी।इसी के चलते जिला प्रशासन ने अच्छा तरीका अपनाते हुए दिन निकलने से पहले ही जिला चिकित्सालय की जांच टीम की गाडिय़ां कूकड़ा मंडी पहुँच गयी । अच्छी बात यह रही कि इसकी पूर्व सूचना प्रशासनिक कर्मचारियों ने कूकड़ा मंडी में किसी को नहीं दी थी कि कूकड़ा मंडी में सब्जी विक्रेताओं की जांच किये जाने का फैसला लिया गया है। जांच टीम द्वारा जब सब्जी विक्रेताओं की जांच की गई तो उसमें बड़े  चौंकाने वाले नतीजे सामने आये । जिसमें  26 लोगों को बुखार की शिकायत पाई गयी।  जैसे ही 26 सब्जी विक्रेताओं को बुखार की सूचना कूकड़ा मण्डी में मिली तो मंडी में हड़कंप मच गया। जिसके चलते कुछ लोग प्रशासन की जांच टीम के डर से ही बिना सब्जी लिए ही वापस लौट गए।जांच टीम ने जैसे ही सब्जी लिए बिना खाली लौट रहे सब्जी विक्रेताओं को रोकने का प्रयास किया तो उनकी रफ्तार और तेज हो गयी । जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं में यह खबर आग की तरह फैल गयी। एक-दूसरे को  सूचित कर दिया कि अन्दर कोरोना के मरीजों की जांच हेतु टीम आई हुई है।इतना सुनकर कुछ विक्रेता कूकड़ा मंडी में अन्दर गए ही नहीं और बाहर से बाहर ही अपने घर निकल गए। प्रशासन ने हाथों-हाथ बुखार से ग्रसित पाये जाने वाले लोगों को एम्बुलेंस में बैठाया और जिला चिकित्सालय ले जाया गया।जांच के बाद 8 लोगों को संदिग्ध पाये जाने पर क्वारंटाइन कर दिया गया । अन्य बचे हुए लोगों को दवाई देकर घर भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय में बुखार, जुकाम, खांसी आदि से ग्रसित कुल 511 लोगों की जांच की गई।उन्हें उपचार दिया गया।


मोदी ने मांगे सात वचन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम दिए संबोधन में कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सात वचन मांगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग बुजुर्गों की खास देखभाल करें। कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने तीसरे वचन के रूप में कहा कि लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की सलाह मानें। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
पीएम मोदी ने कहा कि लोग गरीब परिवारों की दखभाल करें। छठा वचन- व्यवसाय-कारोबार में काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें और नौकरी से न निकालें। वहीं, सातवां वचन - कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें। इससे पहले पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इसलिए हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा। 
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है। अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो।


तीन मई तक नो ट्रेन, नो प्लेन, नो बस

नई दिल्ली।  देश में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद अब उस दिन तक रेल, बस और विमान सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होगी। रेलवे ने बड़ा ऐलान किया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार एयर इंडिया ने अपनी विमान सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। बस सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होंगी। हालाकि माल परिवहन की सुविधा जारी रहेंगी।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, प्रीमियम ट्रेन, मेल / एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी। इससे पहले रेलवे मंत्रालय ने देशभर के सभी संरक्षा रेल कर्मियों को कर्फ्यू पास वितरित कर दिए थे। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दो दिन से संरक्षा से जुड़े रेल कर्मचारियों को कफ्र्यू पास दिए जा रहे हैं। इसमें संरक्षा और रनिंग स्टाफ के पास विभाग का पहचान पत्र होने के साथ रेलवे के क्लास वन अधिकारी का पत्र होगा ताकि ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने में उनको पुलिस से मंजूरी मिल सके। रनिंग स्टाफ जैसे कि सहायक ड्राइवर, ड्राइवर, गार्ड, टीटीई, टीसी, स्टेशन प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल-मकैनिकल इंजीनियर आदि के घर के पते के आधार पर कंप्यूटराइज्ड डाटाबेस बनाया जा रहा है।


पीएम मोदी का एलान ..तीन मई तक बढ़ा लॉक डाउन


नई दिल्ली।  कोरोना कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के 21वें दिन देश के नाम संबोधन में मंगलवार को सुबह 10 बजे पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित सेक्टर्स में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है। मगर कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं दिखने पर इसे वापस ले लिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश पूरी मजबूती के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। जिस तरह से देशवासियों ने त्याग और तपस्या का परिचय दिया है, वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि मंगलवार यानी आज खत्म हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उसने दुनियाभर में सरकारों और हेल्थ एक्सपर्टों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आगे कैसे बढ़े, हम विजयी कैसे हों, हमारा नुकसान कैसे हो, लोगों की दिक्कतें कैसे कम हो, इन बातों को लेकर राज्यों के साथ मैंने निरंतर चर्चाएं की हैं। सबका यही सुझाव यही आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा, यानी 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है जैसे हम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना वायरस को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इसलिए हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा।  
पीएम मोदी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। इसलिए, न खुद कोई लापरवाही करनी है और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है। कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।  
पीएम मोदी ने कहा कि जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है। अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो।  उन्होंने कहा कि हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जहां जनवरी में हमारे पास कोरोना की जांच के लिए सिर्फ एक लैब थी, वहीं अब 220 से अधिक लैब्स में टेस्टिंग का काम हो रहा है। भारत में आज हम एक लाख से अधिक बेड की व्यवस्था कर चुके हैं। इतना ही नहीं, 600 से भी अधिक ऐसे अस्पताल हैं, जो सिर्फ कोविड के इलाज के लिए काम कर रहे हैं। इन सुविधाओं को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है। 
देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है। हमारे इस भारतवर्ष को बचाया है। मैं जानता हूं आपको कितनी दिक्कतें आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, तो कोई घर-परिवार से दूर है, लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं आप सबको आदरपूर्वक नमन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, आज पूरे विश्व में कोरोना की जो स्थिति है, हम सब उससे परिचित हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी। जब हमारे यहां कोरोना का एक भी केस नहीं था, उससे पहले ही भारत ने कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी। कोरोना के मरीज 100 तक पहुंचे, उससे पहले विदेश से आए हर यात्रियों के लिए भारत ने 14 दिनों का आइसोलेशन शुरू कर दिया था। मॉल, जिम आदि को बंद कर दिया गया।  उन्होंने कहा कि जब हमारे यहां कोरोना के 550 केस थे, तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण भारत के लॉकडाउन का एक अहम और बड़ा कदम उठा लिया। हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही दिखी उसी समय उसे रोकने का प्रयास किया। 
पीएम मोदी ने कहा हा कि वैसे यह ऐसा संकट है, जिसमें किसी भी देश के साथ उचित नहीं है। मगर फिर भी कुछ सच्चाइयों को नकार नहीं सकते। ये भी एक सच्चाई है कि दुनिया के सामर्थ्यवान देशों की तुलना करें तो भारत आज बहुत ही संभली हुई स्थिति में है। महीना-डेढ़ महीना पहले कई देश कोरोना संक्रमण के मामले में एक तरह से भारत के बराबर खड़े थे। आज उन देशों में भारत की तुलना में कोरोना के केस 25 से 30 गुना बढ़ गए हैं। उन देशों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। भारत ने सही अप्रोच नहीं दिखाया होता और सही फैसले नहीं लिए होते तो आज भारत की स्थिति क्या होती, इसकी कल्पना करते ही रोएं खड़े हो जाते हैं। मगर बीते दिनों के अनुभवों से यह साफ है कि हमने जो रास्ता चुना है, आज की स्थिति में वही हमारे लिए सही है। 
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का लाभ देश को मिला है। सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो यह महंगा जरूर लगता है, मगर भारतवासी की जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती। सीमित संसाधनों के बीच भारत जिस मार्ग पर चला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनियाभर में हो रही है।   सरकारी विभागों में शीर्ष स्तर पर शुरू हो चुके कामकाज को इसी दिशा में उठाया कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आवश्यक सेवाएं और कृषि संबंधी गतिविधियां अभी लॉकडाउन के दायरे में नहीं हैं। इन सेवाओं में कुछ और कार्य शामिल हो सकते हैं। साथ ही कई सरकारी सेवाएं ऑनलाइन शुरू की जा सकती हैं। कौन-कौन राज्य कर चुके हैं लॉकडाउन का ऐलान : पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल कोरोना लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लागू कर चुके हैं। इसके अलावा आठ राज्यों में इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है।भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 1211 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 10363 मामलों में से 8988 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1035 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 160 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 2711 हो गई है।


सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश।


टीआर ब्यूरो
दिल्ली।मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे।
आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे।
इस संकट में डॉक्टर्स,
सफाईकर्मियों,पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है।
आज जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है,तो मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि कांग्रेस चाहे सरकार में हो या फिर विपक्ष में, हम हर जगह इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। 
मुझे विश्वास है कि हम मज़बूत मनोबल से इस संकट से जल्दी ही बाहर निकल जाएंगे। मैं चाहती
आप सभी अपने घरों में रहें..सुरक्षित रहें


आज का पंचाग व राशिफल 14 अप्रैल 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 14 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - सप्तमी शाम 04:11 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा रात्रि 07:41 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
⛅ *योग - शिव शाम 06:03 तक तत्पश्चातम सिद्ध*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:35 से शाम 05:10 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:21*
⛅ *सूर्यास्त - 18:56* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷
➡ *15 अप्रैल 2020 बुधवार को (सूर्योदय से शाम 04:52 तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 
👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*
🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ह्रदय रोग* 🌷
😳 *ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस  पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l  अथवा अदरक के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर पियें  |*
🌿 *ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l  जादूई असर होगा  |*
🌿 *१०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शनि निवारण का उपाय* 🌷
🙏🏻 *गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहनलें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने  से शनि शांत होते हैं l*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैन की नींद के लिए* 🌷
😌 *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक 
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से 
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक


एकादशी 
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020


प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020


अमावस्या
22अप्रैल 2020


पूर्णमासी
8अप्रैल 2020


- सुबह उठकर मुरली बजाते श्री कृष्ण की तस्वीर के दर्शन करें और कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।



कर्ज, ऋण या उधार तेजी से सिर से उतर जाएगा.


1. हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं. हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.


2. बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शकर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है.


3. प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें.


मेष - पॉजिटिव - बृहस्पति की सीधी दृष्टि चतुर्थ भाव पर होगी और यह जिस समय होगा तब आपके परिवार में सुख शांति के साथ साथ आपसी सौहार्द की भावना बढ़ेगी और घर के लोग एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखेंगे। आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी।


नेगेटिव - जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है।


लव - यदि आप सिंगल हैं तो अभी कुछ समय के लिए कोई भी प्रेम प्रस्ताव स्वीकार ना करें और ना ही किसी को प्रेम प्रस्ताव दें क्योंकि ऐसा करना आपको दुखी करेगा।


व्यवसाय - साझीदारी के लिए अच्छे मौक़े हैं, लेकिन भली-भांति सोचकर ही क़दम बढ़ाएँ। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है।


स्वास्थ्य - पेट संबंधित सभी समस्याएं आपको घेर सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 5


वृष- पॉजिटिव - इस दौरान आपको ही मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी और कार्य क्षेत्र में भी आपका प्रदर्शन सुधरेगा। आप के निर्णयों की प्रशंसा होगी और आपके काम को सराहा जाएगा। आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे।


नेगेटिव - किसी विवाद के कारण आपको लाभ होने के भी अच्छे योग बन रहे हैं। संतान को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है क्योंकि उनकी गलत संगति में पड़ने की संभावना होगी। पंचम भाव पर शनि और केतु का प्रभाव होने के कारण आपकी संतान को शारीरिक कष्ट होने की संभावना है।


लव - इस दौरान यदि आपके जीवन में कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश करना चाहे तो ध्यान दें, वह आपके लिए अनुकूल नहीं होगा इसलिए उससे दूर रहना ही बेहतर होगा।


व्यवसाय - आप अधिक आनंदित और प्रेरित महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि किसी भी रचनात्मक परियोजना से निपटने के लिए यह एक बेहतरीन समय है।


स्वास्थ्य - हल्का बुखार और अव्यवस्थित खान पान के चलते बीच-बीच में पेट खराब होना संभव है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 1


मिथुन - पॉजिटिव - यदि आप पढ़ाई करते हैं तो आपकी शिक्षा में व्यवधान आ सकते हैं। इसलिए उस दौरान आपको अधिक एकाग्रता से पढ़ना होगा तभी आपको सफलता मिल पाएगी। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे।


नेगेटिव - काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।


लव - आपके प्रियतम से आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे। बेहतर होगा कि अपने प्रियतम को उनकी पसंद की कोई ड्रेस भेंट करें और फिर देखें वह कितने खुश हो जाएंगे।


व्यवसाय - दूसरे लोग आपके प्रयासों पर ध्यान देंगे जिससे आप सकारात्मक और प्रभावशाली महसूस करेंगे। जीवन के रस का आनंद लें लेकिन अत्यधिक आत्मविश्वास से बचें।


स्वास्थ्य - गठिया के दर्द से बच कर रहना होगा।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 9


कर्क - पॉजिटिव - आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे और आपका पढ़ाई में भी खूब मन लगेगा। इस समय आप जो कुछ भी पढ़ेंगे, वह सहज ही आपको याद हो जाएगा। परिवार के बड़े लोगों के प्रति आप सम्मान का भाव रखेंगे और आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा।


नेगेटिव - यदि बात की जाए आमदनी की तो मान कर चलिए कि इस दौरान थोड़ा सा मुश्किल वक्त होगा आमदनी में कुछ कमी देखने को मिल सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिये क्योंकि आने वाला समय में अच्छे परिणाम मिलेंगे।


लव - प्रेम करने वाले जातकों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है लेकिन एक बात पक्की है कि आपको प्यार के मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं होगी।


व्यवसाय - आपकी रचनात्मकता आपके लिए एक प्रेरणा का कारण है। यह समय खुद को चार्ज करने को नयी चीज़ों को ट्राई करने का है। अपनी इच्छाओं को महसूस करें और इन्हे पूरा करने के लिए आगे बढ़ें।


स्वास्थ्य - अपने खान-पान की आदतों पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2


सिंह - पॉजिटिव - दांपत्य जीवन में भी सुख रहेगा और जीवन साथी के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है। यदि वह कामकाजी हैं तो इस दौरान उन्हें कार्य क्षेत्र में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा।


नेगेटिव - आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है।


लव - यदि आप अभी अकेले हैं तो इस दौरान आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति दस्तक दे सकता है जिससे आपकी दिल खोल कर बातें होंगी। तो अपने आपको तैयार कीजिए किसी अपने जीवन में आने वाले उस नए व्यक्ति के स्वागत के लिए।


व्यवसाय - आप जीवन के विभिन्न रंगों का अनुभव करेंगे और आपके शौक, गतिविधियाँ व भावनाओं में भी विविधता आएगी। इस समय जोखिम लेने से बचें क्योंकि यह किसी खतरे या दुर्घटना का कारण बन सकता है। दिल के मामलों में उतावलापन आपको चोट पहुँचा सकता है।


स्वास्थ्य - आपकी जांघों में दर्द अथवा कोई समस्या रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 6


कन्या - पॉजिटिव - हां एक ओर धन प्राप्ति के योग बनेंगे तो वहीं दूसरी ओर आपके परिवार वालों का मिलन आपके ससुराल पक्ष के लोगों से हो सकता है। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है।


नेगेटिव - ख़ुद को एक बिन्दु से ज़्यादा तनाव में न डालें, क्योंकि कुछ मसले तभी सही रहते हैं जब उनमें दख़ल न दिया जाए। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें।


लव - अपने प्रियतम से जितना हो अच्छी से अच्छी बातचीत करें क्योंकि आपका पक्ष प्रबल रहेगा और आपका प्रियतम आपकी मीठी-मीठी बातों में खींचा चला आएगा।


व्यवसाय - बहुत ही चंचल अवधि है, जब आप रचनात्मक और भावनात्मक रूप से प्रेरित होंगे। अब आप जीवन में जोखिम लेने के इच्छुक हैं। एक समृद्ध, फलदायी और ख़ुशियों भरे चरण में आप आनंद ले रहे हैं।


स्वास्थ्य - विशेष रूप से कमर का दर्द आपको परेशान कर सकता है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8


तुला - पॉजिटिव - आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। आप की यात्राएं आनंददायक होंगी और आपके लिए लाभ का मार्ग प्रशस्त करेंगी। धर्म-कर्म के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और इससे ना केवल आपका मान बढ़ेगा बल्कि समाज में भी आपकी स्थिति में अच्छा सुधार आएगा।


नेगेटिव - कार्य क्षेत्र में आपको अधिक मेहनत पर जोर देना होगा और अपना ध्यान काम पर ही रखें, इधर-उधर की बातों में अपना समय व्यर्थ ना गवाएं क्योंकि आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम पर नजर बनाए हुए हैं। इस समय आप अपने पेशे, अपने सहकर्मियों के साथ रिश्तें में बदलाव ला सकते है।


लव - पंचम भाव में उपस्थित शुक्र के कारण एक ओर तो आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और दूसरी ओर आप दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति आकर्षण की भी वृद्धि होगी।


व्यवसाय - आपको अच्छी-अच्छी कंपनियों से भी आर्डर मिल सकते हैं और आपके काम में एकदम से गति आएगी जिससे आपका मुनाफ़ा भी बढ़ेगा और आपका बिज़नेस भी गति पकड़ेगा।


स्वास्थ्य - अधिक काम के बीच थोड़ा समय आराम के लिए भी निकालें ताकि थकान की वजह से आपको बेवजह की परेशानियां ना हो।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 4


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपके भाई बहनों को भी इस दौरान अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। अपनी किसी हॉबी को लेकर आप मन को हल्का कर पाएंगे। यह एक सुखद मिलन होगा, इसलिए आपको प्रसन्नता मिलेगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा।


नेगेटिव - परिवार में लोगों के मध्य किसी बात को लेकर ग़लतफहमी पनप सकती है और पारिवारिक वातावरण कुछ अशांत हो सकता है। माता-पिता का स्वास्थ्य भी कमजोर होने की संभावना बन रही है, इसलिए उनकी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें।


लव - आप अंतरंग संबंधों में आगे बढ़ेंगे और इसी भाव में उपस्थित मंगल आपकी इस गतिविधि को और बढ़ाने का काम करेगा, लेकिन दूसरी ओर पंचम भाव में उपस्थित सूर्य बीच में व्यवधान डालेगा और बिना किसी वजह से आप दोनों के बीच तकरार को भी बढ़ावा दे सकता है।


व्यवसाय - यदि आप एक व्यापारी हैं तो बुध की उपस्थिति आपके बिज़नेस को और बढ़ावा देगी और आप नई-नई युक्तियों के द्वारा अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।


स्वास्थ्य - आप उत्तम रूप से आरोग्य का आनंद ले पाएगे और अपने सभी कार्यों को सही तरह से सही समय पर संपादित कर सकेंगे।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7


धनु - पॉजिटिव - डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमताएँ काफ़ी तारीफ़ दिलाएंगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे।


नेगेटिव - आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं।


लव - मर्यादित आचरण करें और ध्यान दें कि आपकी किसी बात से आपके प्रियतम का मूड खराब ना हो जाए। यदि ऐसा होता है तो कोई प्यारा सा गिफ्ट उन्हें दें जिससे उनका मन खुश हो जाए।


व्यवसाय - आपके विरोधी भी इस दौरान आपके विपक्ष में खड़े हो सकते हैं लेकिन घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह चाहे कुछ कर लें, आपके सामने वह जीत नहीं पाएंगे।


स्वास्थ्य - आपका मन परिवार की ओर से थोड़ा चिंतित रहेगा, विशेष रुप से परिवार के उम्रदराज लोगों के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता जायज़ भी है।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 5


मकर - पॉजिटिव - पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। यह परिवर्तन का समय हैं जिसमे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे जैसे आप अपने सहयोगियों और सहकर्मियों से व्यवहार करने का तरीका बदल सकते हैं। ऐसे ही खानपान में बदलाव करने से आपकी सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।


नेगेटिव - रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। हालात पर क़ाबू पाने के लिए अपने ऊपर नियंत्रण रखें। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा।


लव - आप अपने साथी को पाकर प्रसन्नता महसूस करेंगे। आप अपने प्रिया के साथ कोई डेट प्लान कर सकते हैं। लेकिन एक बात ध्यान रखें समय पर पहुँचकर उनका मूड खराब होने से बचाएँ ताकि आपका मूड भी अच्छा रह सके।


व्यवसाय - एक बात ध्यान देने की होगी कि आपका बॉस आपके काम पर बारीकी से नजर जमाए हुए हैं ऐसे में अपने काम से जरा भी फोकस ना हटाएँ और अच्छा काम करते हुए बिल्कुल भी अति आत्मविश्वास का शिकार ना हो, अन्यथा स्थिति आपके हाथ से निकल सकती है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के लिहाज से देखने पर आज का दिन अधिक अनुकूल दिखाई नहीं दे रहा है।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 3


कुंभ - पॉजिटिव - आपके भाई बहनों को अपने क्षेत्र में तरक्की मिलेगी और उनका स्वभाव भी पहले से भी बेहतर हो जाएगा इससे आपको अपने भाई-बहनों का साथ मिलेगा और आप और भी अधिक मजबूती के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे।


नेगेटिव - घरेलू खर्चों में वृद्धि होगी जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। लेकिन आप परिवार को प्राथमिकता देने वाले व्यक्ति हैं ऐसे में आप सभी स्थितियों में प्रसन्न रह कर अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार निर्वाह करेंगे और इसका आपको उचित प्रतिफल अपने प्रिय जनों की आंखों में खुशी देख कर प्राप्त होगा।


लव - प्रेमी युगल के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा ठीक उसी तरह जिस तरह धूप और छांव होती है। आप के प्रेम संबंध में अच्छी-अच्छी बातें कराएगी और उससे आपका प्यार परवान चढ़ेगा।


व्यवसाय - जिन लोगों से कभी आपने उम्मीद भी नहीं की थी वह लोग भी इस कारण आपकी तारीफ करेंगे। इस प्रकार कार्य क्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेंगे।


स्वास्थ्य - आपका रवैया स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भरा हो सकता है और ऐसे में आप अनाप-शनाप चीजें खाएंगे, जिससे स्वास्थ्य कमजोर पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: 1


मीन - पॉजिटिव - यदि आप किराए के मकान में रहते हैं, तो यह दौरान आपको अच्छे अनुभव होंगे और घर में सुख की प्राप्ति भी हो सकती है। पारिवारिक जीवन में शांति का संदेश लेकर आएगा और आपका पारिवारिक जीवन बेहतर तरीके से चलेगा।


नेगेटिव -आपको दुसरी परेशानियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आप जहां भी रहें, अपने परिवार और परिवार के लोगों का पूरा ध्यान रखें। इस समय आप अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।


लव - प्यार की परीक्षा होगी। यदि आप अपने प्रेम में सच्चे हैं तो आपको कोई कठिनाई नहीं होगी अन्यथा आपके रिश्ते में कुछ परेशानियां ज़रूर आ सकती हैं।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में आपका खूब मन लगेगा और आप जी जान से अपना काम करेंगे केवल कठिन परिश्रम ही नहीं बल्कि दिमागी तौर पर भी आप अपने काम को महत्व देंगे और इसकी वजह से आपको हर ओर से सराहना मिलेगी।


स्वास्थ्य - ग्रहों का योग होने से विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याएं सिर उठा सकती हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है।


आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती।
अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
 
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   
 
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   
 
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   
 
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


सोमवार, 13 अप्रैल 2020

व्हाटसेप पे चल रही मेडम की स्मार्ट क्लास

मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय कासमपुरा की प्रधान शिक्षिका डॉ. सोनिया ने लॉकडाउन के दौरान अपने विद्यालय के बच्चों का मोबाइल पर वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर उनको ऑनलाइन पढ़ाने की बीड़ा उठाया है। प्रतिदिन दो घंटे वह बच्चों को वीडियो व चित्र पोस्ट करने के माध्यम से पढ़ाती हैं तथा उनके प्रश्नों के उत्तर देती हैं।


कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन किया गया है और सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। इस दौरान शहरों मे पब्लिक स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को ग्रुप बनाकर उनको ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय कासमपुरा की प्रधान शिक्षिका डॉ. सोनिया ने भी अपने स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने की बीड़ा उठाया है और वह बीते दो अप्रैल से मोबाइल के जरिए वाट्सएप पर चित्रों और वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रही हैं। सोनिया बताती हैं कि उन्होंने स्कूल के 30 बच्चों का एक ग्रुप बनाया है और वह रोजाना सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे बच्चों को पढ़ाती हैं। घर में उसने बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड लगाया है जिस पर वह बच्चों को कोरोना से बचने के लिए मीना का संदेश, चित्रकला, क्राफ्ट, वर्णमाला, सामान्य ज्ञान, गणित, राज्यों के नाम आदि पढ़ाती हैं। उसके पति अधिवक्ता सुधांशू सिंह बोर्ड पर काम करते हुए होमवर्क चित्रों आदि की वीडियो बनाने में सहयोग करते हैं, जिसे वह वाट्सएप पर पोस्ट करती हैं। जब बच्चों फोन आते है तो उन्हें जवाब देना बहुत अच्छा लगता है। सोनिया बताती हैं कि बच्चों के अभिभावक इस मुहिम में भरपूर सहयोग दे रहे हैं और दो घंटे तक अपना मोबाइल के साथ बच्चे के पास ही रहते हैं और उनका होमवर्क पूरा कराने में सहयोग करते हैं। बीईओ मोरना जितेंद्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ऋषिराज सिंह, ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह आदि ने उनके कार्य की सराहना की है।


गांधी कॉलोनी की गलियां भी सील

मुजफ्फरनगर । गान्धी कॉलोनी की गलियों को भी बल्लियां लगाकर बन्द कर दिया गया है।
कॉलोनी में लोगों की बेवजह मटर  गश्ती रोकने के लिये पुलिस ने आज तमाम रास्तों पर बल्लियां लगाकर उन्हें बन्द कर दिया। केवल मेन रोड खुली रहेगी ।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...