सोमवार, 13 अप्रैल 2020

शामली के  5 ओर कोरोना पॉजीटिव मिले


शामली ।  जिले के 5 और लोगों की सेंपल रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद अब कोरोना पोसेटिव की संख्या 16 हो गई है। इनके अलावा शामली जनपद का ही एक जमाती मथुरा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि जनपद के ही 5 अन्य लोग पहले से ही आगरा और औरैया में कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उपचार करा रहे हैं। डीएम शामली जसजीत कौर के अनुसार जिन 5 लोगों की रिपोर्ट पोसेटिव आयी हैं उनमे 3 तब्लीगी जमात के बागपत के निवासी हैं जबकि दो लोग शामली शहर के उनके क्लोज़ कॉन्टेक्ट के लोग रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मेरठ कालेज से जारी सेम्पल रिपोर्ट में शामली जनपद में रह रहे तीन और तब्लीगी जमात के लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनके अलावा नोएडा में मेरठ मेडिकल कॉलेज से भेजी गई सेम्पल में भी दो को कोरोना की पुष्टि हुई है। डीएम शामली जसजीत कौर ने बताया कि तबागपत के 3 तथा शामली नगर के 2 और लोगो की जाँच रिपोर्ट पोजेटिव आयी है। इन्हें भी कोविद 1 अस्पताल झिंझाना में शिफ्ट किया जा रहा है।


यूपी में कारोबारियों को राहत देने की तैयारी


लखनऊ। लाॅकडाउन के मुश्किल भरे वक्त में योगी आदित्यनाथ सरकार आम लोगों व कारोबारियों को राहत देने की तैयारी है। खाद्यान्न, फल सब्जी, दवाइयां, मेडिकल उपकरण, सैनीटेशन से जुड़ी वस्तुओं व अन्य महत्वपूर्ण उत्पादों की सप्लाई चेन को अब पटरी पर लाया जा रहा है। इसके लिए एक ओर ट्रकों व दूसरे मालवाहक वाहनों के आवागमन में छूट दी जा रही है। 
कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस भी खोलने की तैयारी है। इसके लिए राज्यों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया जा रहा है। यूपी दिल्ली पंजाब व हरियाणा व मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से ट्रक गुजर कर सामान एक से दूसरी जगह पहुंचाते हैं। बाद में यही ट्रक वापसी में सामान भर कर जाते हैं और कुछ खाली लौटते हैं। लाकडाउन के दौरान ऐसे अधिकांश  ट्रक जहां थे वहीं खड़े रहे। कुछ ने सामान ले जाने के चले तो परमिट नहीं मिला।
अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि राज्यों के भीतर व एक दूसरे राज्य के बीच ट्रक के साथ एक चालक व सहायक को जाने की अनुमति दी जाए अगर उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है। इसके अलावा कोई और अनुमति या परिमट की जरूरत नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा खाली ट्रक व दूसरे सामान वाहक वाहन को सामान उठाने के लिए या सामान उतार कर खाली लौटते हुए वाहन को आगे जाने की अनुमति दी जाए। इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस व रोड परमिट होना चाहिए। इसी तरह कोल्ड स्टोरेज व वेयर हाउस को खोलने की अनुमति दी जाए। खास तौर पर उन जगहों पर जहां श्रमिक वहीं परिसर में रह रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अब इसी हिसाब से सप्लाई चेन को दुरुस्त करने की तैयारी है। यूपी में कई जरूरी सामान की आपूर्ति दूसरे राज्यों से होती रही है। यह कई दिनों से बाधित है। वैसे ट्रक चालकों व आपरेटरों के सामने समस्या यह भी है कि लाकडाउन के दौरान लंबी यात्रा में उनके भोजन चाय पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसका कारण लाकडाउन में सड़क के किनारे ढाबों का बंद होना है। 


आनंद हॉस्पिटल पर भाकियू का घेराव। पुलिस मौके पर

मुज़फ्फरनगर । भोपा रोड पर स्थित आनंद हॉस्पिटल का भारतीय किसान यूनियन ने  घेराव किया। डॉक्टर सिसौली निवासी महिला का इलाज नहीं कर रहे थे ।भारतीय किसान यूनियन के हस्तक्षेप के बाद महिला को भर्ती किया गया। सीएमओ और एडीएम भी मौके पर पहुँचे।


सिसौली निवासी पवनदीप बालियान की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन महावीर चौक स्थित नर्सिंग में लेकर आए थे। नर्सिंग में महिला को कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से भर्ती नहीं किया गया। उसके बाद गर्भवती महिला को लेकर परिजन जिला महिला अस्पताल में पहुंचे। बताया जाता है कि महिला अस्पताल के डाक्टरों ने गर्भवती की हालत गंभीर बताते हुए मेरठ ले जाने के लिए कह दिया। यहां से निराश होने के पश्चात परिवार के लोग महिला को लेकर भोपा रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग में पहुंचे। यहां भी महिला को भर्ती करने से इंकार कर दिया। इस बात की सूचना भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दी गयी। वे भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ नर्सिंग होम पर पर पहुंच गए। उन्होंने डाक्टरों को खरी खोटी सुनाते हुए विभाग अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। हंगामा होने के पश्चात महिला को नर्सिंग होम में भर्ती कर लिया गया है।


सहारनपुर में 24 नए कोरोना पाॅजिटिव, संख्या 44 पहुंची 

सहारनपुर। जनपद में पॉजिटिव केस की संख्या 44 पहुंच गई है। एक दिन में 24 पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार जनपद में सोमवार को  दस की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती करा दिया गया है।  लॉकडाउन के दौरान शहर से देहात तक सील कराए गए क्षेत्रों में लोगों को बाहर न निकलने की अपील के साथ घर पर जरूरी सेवाएं पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर बताए जा रहें हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि राशन, फल सब्जी, चिकित्सा सहित अन्य जरूरतों के लिए हेल्पलाइन पर ही संपर्क करें। बाहर निकलकर कोरोना का खतरा न बढ़ाएं और न ही भीड़ होने दें। जिले में अब तक 44 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 


महिला समेत 24 और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 44

टीआर ब्यूरो 
सहारनपुर। जिले  में कोरोना पॉजिटिवों  का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। सोमवार को महिला समेत 24 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। जिले में अब तक 44 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव सहारनपुर के किन-किन क्षेत्रों में रुके उन क्षेत्रों को सैनेटाइज कराकर सील कराया गया।
छह कोरोना पॉजिटिव सरस्वती विहार में, पांच ही गंगोह के एचआर इंटर कॉलेज में और दो आईआईटी रुड़की कैंपस में क्वारेंटाइन थे। यहां से सभी को कोविड-19 फतेहपुर में भर्ती करा दिया। जिले में 243 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को लखनऊ और आगरा से स्वास्थ्य विभाग को 58 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें एक महिला समेत 13 लोगों को कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस का सहयोग चांदपुर, कमेला कालोनी, गंगोह और लोहानी सराय में सैनेटाइज कराया। इसके साथ ही इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया। कोरोना पॉजिटिव में सहारनपुर के तीतरों गांव चंदपुरा के तीन, लोहानी सराय के दो, कमेला कालोनी के तीन, चार बंगाल और एक खैरबाद सुल्तानपुर का रहने वाला है। फिलहाल सरस्वती विहार, गंगोह एचआर इंटर कॉलेज और आईआईटी रुड़की कैंपस में क्वारेंटाइन थे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव को कोविड-19 के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इस तरह से जिले में अब तक 44 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
एक व्यक्ति की दूसरी जांच में भी कोरोना पॉजिटिव
एक व्यक्ति की दोबारा जांच में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। पहले इस व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए मेरठ भेजा गया था। वहां से सैंपल लखनऊ भी चला गया था। मेरठ से आई रिपोर्ट में यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दोबारा जांच होकर लखनऊ से आई रिपोर्ट में भी कोरोना पॉजिटिव मिले है।  कोरोना पॉजिटिव ने पूरे परिवार को कर दिया संक्रमित
एक कोरोना पॉजिटिव ने परिवार के लोगों को संक्रमित कर दिया। तीतरों के चांद निवासी कोरोना पॉजिटिव लॉकडाउन से पहले कुछ छात्रों को लेकर दिल्ली गया था। वहां से लौटते समय रास्ते में लोगों को बैठाया। इसके बाद वह अपने गांव लौटा। लेकिन घर के किसी भी सदस्य को कोरोना होने का पता नहीं था। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो उसने निजामुद्दीन से लौटने की बात कहीं। इसके बाद उसे गंगोह में क्वारेंटाइन कर दिया गया। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद परिवार के लोगों को भी क्वारेंटाइन करते हुए सैंपल जांच को भेज दिए। अब परिवार के लोगों की जांच रिपोर्ट आई तो उन्हें भी कोरोना संक्रमण मिला।
सहारनपुर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सोढ़ी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया है कि लखनऊ और आगरा कोरोना संदिग्धों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से एक महिला समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये कहां-कहां रुके थे, उन क्षेत्रों को सैनेटाइज कराकर सील कर दिया गया। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहने वाले 86 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। जबकि सोमार को 39 कोरोना संदिग्धों के सैंपल भेजे गए हैं।


लॉकडाउन  उल्लंघन में सपा नेता कार्तिकेय राणा गिरफ्तार


टीआर ब्यूरो।
सहारनपुर ।सिपाही ने पूर्व मंत्री के बेटे को लॉकडाउन में बाहर घुमने पर टोका तो हंगामा खड़ा हो गया। पूर्व मंत्री केबेटे ने सिपाही और होमगार्ड के अभद्रता की। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। क्षेत्र में सपा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र राणा का आवास है।
गतरात्रि को उनका बेटा सपा नेता कार्तिकेय राणा लोकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़क पर घूम रहा था। उसी समय वहां पर गश्त करत रहे सिपाही सिद्धराज सिंह खोखर ने उन्हें बाहर खुमने पर टोक दिया। इसी बात तो लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा की कार्तिकेय राणा और सिपाही के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। जिसके बाद हाइ लेवल  हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से थाना सदर बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। सिपाही ने लोकडाउन में पार्क में सिगरेट पीने का भी आरोप लगाया है।
रात को थाना सदर बाजार में सिपाही सद्धिराज खोखर की तहरीर पर कार्तिकेय राणा व उसके साथियों के खिलाफ लोकडाउन का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, महामारी अधिनियम की धारा -3, धूम्रपान निषेध अधिनियम की धारा 3 व 6 के तहत एफआईआर दर्ज की। इसके बाद सोमवार को कार्तिकेय राणा को थाना सदर बाजार पुलिस ने घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। 
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया है कि
लॉकडाउन का उल्लंघन करने से रोकने पर कार्तीकेय राणा ने सिपाही के साथ अभद्रता की है। सिपाही की तहरीर पर कार्तिकेय राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।



 ,


जनपद में 48 क्रय केन्द्रों पर की जायेगी गेंहू की खरीद 

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जिला पंचायत सभागार में गेहू खरीद से सम्बन्धित बैठक करते हुए निर्देश दिये कि गेहू खरीद क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 48 क्रय केन्द्रो जिनमें 9 क्रय केन्द्र खाघ व रसद विभाग, 25 पीसीएफ, 13 पीसीयू, 1 क्रय केन्द्र एफसीआई का है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं पीने का पानी, शेड/टैण्ट, बोरो की व्यवस्था व तौल की मशीन आदि सभी कार्य पूर्ण होने चाहिए। उन्होने कहा कि 15 अप्रैल से सभी क्रय केन्द्रो पर गेहू की खरीद प्रारम्भ होगी जो 15 जून तक चलेगी। जिलाधिकारी ने कहा किसान अपना अपना रजिस्ट्रेशन एफसीएस.यूपी.जीओवी.इन. या सीएससी(काॅमन सर्विस सैन्टर) के माध्यम से करा सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार गेंहू क्रय केन्द्रो में गेंहू खरीद मूल्य 1950 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नवीन मण्डी स्थल सहित 48 गेंहू क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आनी चाहिये।  
बैठक में जिला खाघ विपणन अधिकारी ने बताया कि किसानों केा गेंहू के निर्धारित मूल्य 1950 रूपये प्रति कु0 का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 72 से एक सप्ताह के अन्दर किया जायेगा तथा गेंहू की उतराई, छनाई व सफाई के लिए 20 रूपये प्रति कुन्तल की दर से किसानों द्वारा भुगतान किया जायेगा। जिसकी प्रतिपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा नही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी कृषक आवश्यक प्रपत्र जिसमें खतौनी, बैंक पास बुक की काॅपी तथा रजिस्ट्रेशन की काॅपी अपने साथ रखे ताकि उनको भुगतान मेें कोई दिक्कत न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सचिव एमडीए महेन्द्र प्रसाद, डीएफओ सूरज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सभी एसडीएम व क्रय केन्द्रांे के प्रतिनिधि तथा खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 


पुलिस कर्मियों हुई फूलो की बारिश

टीआर ब्यूरो
शामली। कोरोना और लॉक डाउन के चलते जनपद के एसपी विनीत जायसवाल अचानक कस्बे में पहुंचे गए।चैकिंग के दौरान उन्होंने एक मोपैड़ सवार दंपति को रोककर घर से बाहर घुमने का कारण पूछा तो दंपति ने एसपी से कहा सर बैंक से रूपये निकलकर आ रहे है। पूछताछ करने के बाद एसपी ने दंपति को बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है।
एसपी विनीत जायसवाल औचक कस्बे में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की चेकिंग करने के साथ एक मोपैड़ पर सवार होकर अपने घर जा रहे दंपति को रोककर बाहर घुमने का कारण पूछा, दंपति ने बैंक की पासबुक दिखाते हुए बताया कि एसपी सर बैंक से रूपये निकालने के लिए आए थे। एसपी ने दंपति को बिना किसी कारण के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि लॉकडाउन में पूरे जनपद के लोगों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे शामली जनपद में लोगों के द्वारा पुलिस का अलग-अलग स्थानों पर फूलों की वर्षा कर मनोबल बढ़ाया जा रहा है।


बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से अपील

टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने प्रत्येक बूथ पर निवास करने वाले बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर सेक्टर, मंडल ,जिला ,प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मैं  पुन:अपील करता हूं कि सभी अपने -अपने बूथ पर 40 परिवारों में संपर्क कर कम से कम 40 लोगों से प्रधानमंत्री राहत कोष में  ₹100 -100 जमा कराएं, कोरोना वारियर्स के लिए अपने- अपने बूथ पर 40 लोगों से धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराएं और सभी लोगों से अपने -अपने फोन में आरोग्य सेतु नामक ऐप डाउनलोड कराएं इसी के साथ -साथ कल 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने घरों पर ही उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाएं सभी कार्यकर्ता मांस्क के निर्माण व वितरण पर भी ध्यान दें। सभी कार्यकर्ताओं के पास 2-2 मास्क होने आवश्यक हैं, सभी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है की 5-5 मास्क बनवा कर अपने आस -पड़ोस में वितरित करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें।    यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी कल 10:00 बजे हमें संबोधन करेंगे उसे भी प्रत्येक कार्यकर्ता को ध्यान से सुनना है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से अपील
मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने प्रत्येक बूथ पर निवास करने वाले बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर सेक्टर, मंडल ,जिला ,प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मैं  पुन:अपील करता हूं कि सभी अपने -अपने बूथ पर 40 परिवारों में संपर्क कर कम से कम 40 लोगों से प्रधानमंत्री राहत कोष में  ₹100 -100 जमा कराएं, कोरोना वारियर्स के लिए अपने- अपने बूथ पर 40 लोगों से धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराएं और सभी लोगों से अपने -अपने फोन में आरोग्य सेतु नामक ऐप डाउनलोड कराएं इसी के साथ -साथ कल 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने घरों पर ही उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाएं सभी कार्यकर्ता मांस्क के निर्माण व वितरण पर भी ध्यान दें। सभी कार्यकर्ताओं के पास 2-2 मास्क होने आवश्यक हैं, सभी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है की 5-5 मास्क बनवा कर अपने आस -पड़ोस में वितरित करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें।    यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी कल 10:00 बजे हमें संबोधन करेंगे उसे भी प्रत्येक कार्यकर्ता को ध्यान से सुनना है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दी।


नगरपालिका अध्यक्ष के बाद उनका स्टेनो भी परिवार सहित हुआ कवरन्टीन

टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर । गत दिवस नगर पालिका अध्यक्ष को परिवार सहित कवरन्टीन किये जाने के बाद उनके स्टेनो गोपाल त्यागी को भी पूरे परिवार के साथ उनके आवास पर कवरन्टीन कर दिया गया है। गोपाल त्यागी से फ़ोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें एतिहात के तौर पर कवरन्टीन किया है। उन्होंने बताया कि मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से स्वस्थ है। मैं और मेरा परिवार जिला प्रशासन की इस मुहिम में उनके साथ है।मेरे द्वारा जो भी मदद हो सकेगी मैं  करूँगा।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...