सोमवार, 13 अप्रैल 2020

यूपी बोर्ड के  छठी से 9वीं और 11वीं के सभी छात्र पास 

लखनऊ। यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों के कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 के सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश का लाभ लगभग 70 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा। प्रदेश में यूपी बोर्ड के लगभग 27 हजार स्कूल हैं। 
आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण असाधारण परिस्थितियां पैदा हुई हैं। लिहाजा शैक्षिक सत्र को नियमित करने के लिए विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाए। प्रदेश में यूपी बोर्ड के 27 हजार स्कूलों में 2000 सरकारी और 4500 सहायताप्राप्त स्कूल हैं। बाकी निजी स्कूल हैं। ज्यादातर स्कूलों में यूपी बोर्ड परीक्षा के कारण गृह परीक्षाएं बाकी थीं या चल रही थीं। जहां खत्म भी हो गई थीं वहां अभी कॉपियां चेक नहीं हो पाई थीं। अभी चूंकि यूपी बोर्ड की कक्षा 10 व 12 वीं की कॉपियां भी चेक नहीं हो पाई हैं लिहाजा लॉकडाउन खुलते ही बोर्ड का रिजल्ट निकालना विभाग की पहली प्राथमिकता होगी। 


महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बदसलूकी

टीआर ब्यूरो
देवबंद । कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद नगर के दो क्षेत्र मोहल्ला खानगाह और किला को सील कर दिया गया है । इन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले मोहल्लों मे आसा वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गली गली, मोहल्ले मोहल्ले संदिग्धों की तलाश तथा पूछताछ मे लगी है । यह कर्मचारी अपनी जान को जोखिम मे डाल कर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है, मगर है, कि समुदाय विशेष के कुछ युवक सहयोग करना दूर की बात इन महिला वर्करों के साथ अभद्रता करने के साथ साथ इनकी वीडियों तक बना रहे है । 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिन मे मोहल्ला पठानपुरा की बुरान वाली गली मे जब स्वास्थ्य विभाग की टीम अपना सर्वे कर रही थी, तभी मोहल्ले के कुछ आवारा टाईप युवक इन दो महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करने लगे । अपने साथ अभद्रता करने की तभी शिकायत पुलिस को की गई, पुलिस ने मौके पर एक युवक को पकड कर पीटा तथा छोड दिया है ।
     दूसरी घटना मोहल्ला किला मे घटित हुई, यहां भी स्वास्थ विभाग की महिला कर्मचारियों के साथ पठानपुरा वाली घटना की तरहा ही अभद्रता तथा मारपीट का प्रयास किया गया है । यहां भी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को बचाया । 
      इन घटनाओं से साफ है, कि कुछ विशेष समुदाय के लोग इस महामारी के फैले प्रकोप के बाद भी भयभीत नही है । उच्चाधिकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।


खादर में चलाया अवैध शराब के खिलाफ अभियान। कई लीटर कच्ची शराब बरामद

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर।जिले में आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी टीम ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त अभियान चलाए हुए हैं जो थोड़े से पैसे के चक्कर मे दूसरे की जान से खिलवाड़ कर रहें हैं आज भी आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह व अबकारी निरीक्षको को साथ लेकर थानां भोपा व थानां पुरकाजी के खादर के क्षेत्रों में पहुंचकर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया तथा गत दिन भी हाइवे के ढाबो पर भी यह अभियान आबकारी विभाग की टीम ने चलाया था। जो लोग अवैध शराब बनाने का पूर्व में यह गंदा काम करते थे उनपर भी आबकारी विभाग के निरीक्षो के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही हैं
आज भी आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,निरीक्षक प्रभात तिवारी,निरीक्षक सेलेश कुमार व निरीक्षक कमलेश्वर के द्वारा संयुक्त तिमने आज थानां भोपा व पुरकाजी क्षेत्र के शुक्रताल व अम्लों वाला गांव आदि खादर क्षेत्र में पहुंचकर वहां अवैध शराब बनाने वालो पर सिंकजा कसने के लिए दबिश दो तो वहां से आबकारी पुलिस टीम को देखकर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले भागने मे सफल हुए,आबकारी पुलिस टीम ने मोके से करीब कच्ची 100 लीटर अवैध शराब बरामद की तो वही करीब अवैध  शराब बनाने के सामाम सहित करीब 4 कुंटल लहन भी किया नष्ठ।


प्रदेश की सीमाओं पर बढ़ी चोकसी।

टीआर ब्यूरो
लखनऊ।  प्रदेश की सीमा पर बढ़ी चौकसी गैर राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात।
13 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश की सीमा के हर जिले पर बड़ा अधिकारी  कैंप कर निगरानी रखेंगे।
अब प्रदेश की सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई ।
अन्य राज्यों से सटे जिलों पर नोडल अधिकारी करेंगे कैंप रखेंगे नजर । 17 आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के सीमाओं पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस की चौकसी से लॉक डाउन बढ़ने के आसार
गैर राज्यों के लोग यूपी में ना आ सके । 3 दिनों तक चौकसी बनी रहेगी। 
कल पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित। उससे पहले उत्तर प्रदेश की सीमाएं बड़े अफसरों के हवाले कर दी गयी हैं।


लॉक डाउन में घड़ियाल ने सेकी धूप

टीआर ब्यूरो


मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के गंगा से बहार निकलकर घड़ियाल धूप सेक रहे हैं।
धूप सेकते घड़ियालो का वीडियो और फ़ोटो बनाकर   शुकतीर्थ के एक युवक ने  वायरल किया है। लॉक डाउन के दौरान पानी से बाहर निकल कर घड़ियाल धूप सेक रहे है।
करीब एक सप्ताह पुर्व रेत में धूप सेकती हुई  घड़ियाल का वीडियो और फ़ोटो वायरल हुए हैं।


मेरठ में 3 ओर जमाती मिले पॉजिटिव । संख्या हुई 58

टीआर ब्यूरो


मेरठ । कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा  58 हुआ। 
3 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प।
एक मरीज़ झारखण्ड निवासी जमाती है। 2 मरीज मेरठ निवासी हैं जो जमाती के संपर्क में आये थे। 9 मरीजों के ठीक होने के बाद और कुछ दिन पहले एक की मौत हो जाने के बाद अब 48 मरीज।आइसोलेटेड है। जिला सर्विलांस अधिकारी विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की।


शमशान घाट में सैनिटाइजर मशीन लगाई

मुज़फ्फरनगर। कोरोना के चलते नई मंडी शमशान घाट के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई ।शमशान समिति के मंत्री संजय मित्तल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शमशान में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया गया ।


जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य मंत्री को सौंपी राहत राशि

टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला परिषद बाजार में कपिल देव अग्रवाल  (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार )व अमित कुमार सिंह ( एडीएम) को  मे चेक़ और कॅश के माध्यम से 458901 रुपये   दिए।  जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी वह सदस्य किसी भी आपदा में देश व समाज के साथ हैं |
जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने सदस्यों के आभारी हैं जिन्होंने संस्था के कहने पर इस पुनीत कार्य में देश व समाजहित के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |
इस अवसर पर अध्यक्ष रविंद्र सिंह, महामंत्री अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल (दीपक), चेयरमैन सतपाल  ,संरक्षक  ओम कुमार गर्ग  ,जॉन अध्यक्ष  योगेश मदान , कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल  ,संयोजक रविंद्र निरवाल  व हर्ष भाटिया , पवन सिंघल , कमलजीत सिंह  ,प्रमोद कुमार , आशीष बिंदल , अरविंद गर्ग , शक्ति सलूजा  ,दीपक सिंघल  आदि सदस्य  उपस्थित रहे|


65 व्यक्तियों के विरुद्ध 16 अभियोग हुए पंजीकृत । FIR की हुई होम डिलीवरी

टीआर ब्यूरो। 
मुज़फ्फरनगर । पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ FIR की होम डिलीवरी की गई।
1. दुष्यन्त पुत्र सत्यपाल, आकाश पुत्र कीरत, कल्लू उर्फ अनिल पुत्र शोभाराम, प्रवीण कुमार पुत्र ओमप्रकाश, सुरेन्द्र पुत्र अमर सिंह, बब्लू पुत्र ऋषिपाल, शकील पुत्र सलीम, मौ0 हसन पुत्र शमशेर अली, आरिफ पुत्र महमूद, शमशाद इलाही पुत्र मेहर इलाही, रहीश अहमद पुत्र शब्बीर
थाना कोतवालीनगर
Cr No 229,230,231/2020 u/s 188,269,270 IPC 
2. मौ0 अनीस पुत्र मौ0 अली, विकास पाल पुत्र विजयपाल थाना नई मण्डी
Cr No 205/2020 u/s 188,269,270 IPC
3.साजिद पुत्र शहजान, सुहैल पुत्र शहजान
थाना सिखेडा
Cr No 51/2020 u/s 188,269,270,271 IPC
4. मौ0 शाहिद पुत्र नसीम, मारुफ पुत्र मुनफैद, मौहतर्रम पुत्र मुकर्रम, फारुख पुत्र नय्युम, मुस्तकीम पुत्र अजीमुद्दीन, आरिफ पुत्र इरफान, कल्लन पुत्र कलामुद्दीन, कलीम पुत्र समयदीन, शीरजा पुत्र कल्लन, अलीम पुत्र समयदीन, उस्मान पुत्र सरफराज, इलियास पुत्र कलामुद्दीन, बिल्लू पुत्र इकबाल, आरिफ पुत्र समयदीन, सुफियान पुत्र इलियास, रिजवान पुत्र सरफराज, गय्यूर पुत्र अलीमुद्दीन, मोहतसीन पुत्र मजीद, तस्लीम पुत्र अज्ञात, नाजिम पुत्र इलियास
थाना चरथावल
Cr No  133,134,135/2020 US-188,269 IPC 
5. सद्दाम पुत्र नबी हसन, उम्मेद पुत्र शेरअली उर्फ मुन्ना
थाना पुरकाजी
Cr No  126/2020 US-188,504 IPC 
6. जावेद उर्फ भूरा पुत्र अफजाल थाना खतौली
Cr No  151/2020 US-188 IPC क्ष325 A. Act & 51 आपदा प्रबन्धन अधि0
7.हसन अब्बास पुत्र हबीब, मौ0 आबिद पुत्र जहीरुद्दीन, मौसम अली पुत्र मौ0 हनीफ, रोहित पुत्र राजू, रोहित पुत्र पप्पन सैनी थाना जानसठ
Cr No  81/2020 US-188,269,270 IPC 
8 इरशाद पुत्र मकबूल, सलीम पुत्र नासिर, राशिद पुत्र इकराम, आबाद पुत्र नूर इलाही, साजिद पुत्र नजरु, साहिब आलम पुत्र इस्तखार, शाहरुख पुत्र अशरफ, शौकिन पुत्र जमील थाना मीरापुर
Cr No  114/2020 US-188,269 IPC 
9.शफीक पुत्र हमीद, वसीम पुत्र शफीक, फरमान पुत्र शफीक, शाहरुख पुत्र हमीद, जयपाल पुत्र रहटू, जीतू पुत्र केहर सिंह, सोहनवीर पुत्र रोशन थाना रामराज
Cr No  38/2020 US-188,269,27,504,506 IPC 
10.हर्ष पुत्र महेन्द्र, भीम पुत्र शिवचरन, अनिल पुत्र हरकिशन, अंकुर पुत्र घसीटू
थाना भोपा
Cr No  113/2020 US-188,269 IPC 
11.इकबाल पुत्र रामधन, विनोद पुत्र महावीर, कल्लू पुत्र भागमल थाना भौराकलां
Cr No  76/2020 US-188 IPC के तहत कार्यवाही की जाएगी।


तीन माह्र के बच्‍चे को हुआ कोरोना

बस्‍ती। सोमवार को मिल्लतनगर के रहने वाले मोहम्मद ओवेस का तीन माह का दुधमुंहा बेटा मोहम्मद आहम कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह देश मेें अब तक का सबसे कम उम्र का बच्‍चा है जिसे कोरोना संक्र‍मित पाया गया हैै।
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक तीन माह का मासूम पॉजिटिव है। उसकी मां और पिता की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार हसनैन अली की मौसी की दो लड़कियां सूफियान और राफियान पुत्री अजमतउल्लाह निवासी तुरकहिया तथा मामा खुर्शीद अहमद का बेटा मो.अयूब और बेेेेटी गुलशफा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब तक हसनैन और उसके परिवार से संबंधित कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 13वां हसनैन अली का इलाज कराने में मदद करने वाला गिदही खुर्द का सिराज अहमद है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन चारों भाई बहनों को मेडिकल कॉलेज बस्ती के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...