रविवार, 12 अप्रैल 2020

पारिवारिक कलह में जहर खाकर दी जान


मुजफ्फरनगर। 40 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते जहर का सेवन कर लिया। आनन फानन में ग्रामीण को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबियत बिगडने लगी। आनन फानन में उसे भोपा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गम्भीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया


पारा 35.0 डिग्री, 13-15 अप्रैल तक आंधी-बारिश के आसार


मुजफ्फरनगर। दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही मौसम के तेवर और तीखे हो गए हैं। फिलहाल दिन और रात के तापमान सामान्य से ऊपर चले गए हैं। अगले 48 घंटे में मेरठ में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और यह 39-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। हालांकि 13-15 अप्रैल तक मैदानों का मौसम बिगड़ेगा। मुजफ्््फरनगर सहित वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में इस अवधि में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। इसके बाद 17-18 अप्रैल को फिर आंधी-बारिश दस्तक दे सकती है।


प्रदेश के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में प्रदेश सरकार ने यह किया तय
1. सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।
ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।
बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।
2. जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।
3. 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।
4. 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।ऋ
6. वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा।
7. हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे।
8. स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति।


👉🏻 ये भी हुआ तय
9. ये रहेंगे बंद रू होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।
10. हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति रू खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।
11. 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
12. अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।
13. रियायत रू वर्ग ए वाले जिलों के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनों से यात्रा हो सकेगी। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच वाहन नहीं चलेेंगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी।
14. वर्ग ए वाले जिलों सहित अगर कहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंध अधिक सख्त किए जाएंगे।
15. क्वारंटीन होने वालों को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।
16. सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाएं प्रदेश में खुली रहेंगी और सोशल डिस्टेंस नीति का पालन होगा।
17. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलों में अनुमति होगी।


सपा कार्यकर्ताओं ने किया राशन वितरण

समाजवादी पार्टी ने अंबा विहार,मिमलाना रोड, शहाबुद्दीन पुर,जामिया नगर, गांधी कॉलोनी आदि स्थानों पर राशन वितरण का कार्यक्रम किया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी की टीम लगातार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से सूची लेकर राशन वितरण का कार्यक्रम कर रही है राशन वितरण में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व  नगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती  नगर अध्यक्ष अलीम सिद्धकी नगर महाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी उमर खान ऋषभ अग्रवाल राशिद मलिक आस मोहम्मद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


महिलाआंें के लिए हेल्प लाइन नबर जारी

मुजफ्फरनगर। घरेलू हिंसा या किसी अन्य प्रकार की हिंसा या समस्या से ग्रस्त कोई भी महिला टोल फ्री नम्बर 181 महिला हेल्पलाइन पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकती है।  जिला महिला चिकित्सालय परिसर में स्थित One Stop Centre मुजफ्फरनगर के लोकल फोन नंबर 7235008648 या 0131-2644066 पर फोन करके भी सहायता प्राप्त की जा सकती है। केन्द्र पर काउंसलिंग  की सुविधा भी उपलब्ध है, कोई भी महिला निःशुल्क कांउंसलिंग सुविधा प्राप्त कर सकती है।


जिला परिषद मार्किट में एडीएम प्रशासन ने कराया लॉक डाउन का पालन

मुज़फ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर जिला परिषद मार्केट पहुंचे एडीएम प्रशासन अमित कुमार वही एडीएम प्रशासन अमित कुमार के साथ नगर पालिका ईओ  विन्यमणि त्रिपाठी भी मौजूद जिला परिषद बाजार के अंदर घूम घूम कर दवाइयों की दुकान में कर रहे हैं निरीक्षण सोशल डिस्टेटिंग का दे रहे दिशा निर्देश वई मेडिकल स्टोर पर जाकर पूछा कोई दिक्कत तो नहीं पुलिस प्रशासन को करें सहयोग लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेटिंग का बिल्कुल ध्यान रखें अगर किसी तरह की कोई भी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।


जिला पंचायत टीम ने सौंपा केंद्रीय मंत्री को चैक

मुज़फ्फरनगर। जिला पंचायत मुजफ्फरनगर की निधि से केंद्रीय मंत्री को 51 लाख का चैक सौंपा। 
जिला पंचायत मुजफ्फरनगर की निधि से जिला पंचायत की टीम ने  केंद्रीय मंत्री को 51 लाख का चैक सौंपा।  केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ. संजीव बालियान के आवास पर जिला पंचायत की और से  51लाख रु० का योगदान बवअपक 19 (कोरोना वायरस) से बचाव के लिए सहायता राशि के रूप मे उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड मे दिया गया। चैक देते वक्त
मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्षा पति अर्जुन तोमर, हरेन्द्र शर्मा,  हरीश राठी बब्बू ,  योगेंद्र कुमार, धीरेंद्र चैधरी मौजूद रहे।


43 व्यक्तियों के विरुद्ध 10 अभियोग । FIR की होम डिलीवरी

मुज़फ्फरनगर। FIR की होम डिलीवरी मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा की गई। 1. शहजाद पुत्र ईदू, विपुल त्यागी पुत्र अनिल त्यागी थाना कोतवाली नगर
Cr No 227/2020 u/s 269,270 IPC 
2. एजाज पुत्र सलीम, शमीम पुत्र इब्राहिम, अनवर पुत्र अनीस, फिरोज खान पुत्र मौ0 हनीफ, छोटू पुत्र प्रताप सिंह, आरिफ पुत्र मौहर्रम हलीम
थाना नई मण्डी
Cr No 200/2020 u/s 188,269,270 IPC
3. शहनवाज पुत्र सलीम, वसीम पुत्र ताहिर, मुस्तकीम पुत्र घिस्सन, वसीम पुत्र तस्लीम, अब्दुल सलाम पुत्र रियाज
थाना चरथावल
Cr No 131/2020 u/s 188,269 IPC
4. नफीस उर्फ पप्पू पुत्र अब्दुल सकूर, आजाद पुत्र मकसूद
थाना खतौली
Cr No  150/2020 US-188 IPC व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0
5.कुँवर सेन पुत्र कालूराम, राजेश पुत्र सीताराम, राजेन्द्र पुत्र ब्रहमदत्त, सुमित पुत्र सुरेशपाल, सुधीर पुत्र कर्मवीर, रोहित पुत्र राकेश, प्रमोद पुत्र चतर सिंह, कल्लू पुत्र तिलकराम, अमित पुत्र चरण सिंह, जयवीर पुत्र चरणसिंह, शाहरुख पुत्र कय्यूम, दानिश पुत्र सराफत, आरिज पुत्र मुर्तजा, दाऊद पुत्र कल्लू, इमरान पुत्र महराज, इन्द्रपाल पुत्र महेन्द्र, मुम्त्याज पुत्र मंगता, फिरोज पुत्र अय्यूब, दिलशाद पुत्र सुलेमान, वसीम पुत्र नईम, ईनाम पुत्र नजीर, उम्मेद पुत्र मोमिन
थाना शाहपुर
Cr No  128,129,130/2020 US-188,269 IPC 
6 उग्रसेन पुत्र किशनपाल, रोहताश पुत्र किशनपाल
थाना ककरौली
Cr No  57/2020 US-188,269,270 IPC 
7 संजय पुत्र बालकिशन, नवीन सैनी पुत्र मुकेश
थाना रतनपुरी
Cr No  49/2020 US-188,269 IPC तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित किया हैं।


सील किये गए क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ फ्लैग मार्च

मुज़फ्फरनगर । नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर स्थित मस्जिद से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मस्जिद की चारो दिशाओं में लगभग एक किलोमीटर तक का एरिया सील कर दिया हैं।। सील किये गए एरिया में पुलिस फ़ोर्स लगातार फ्लैगमार्च करती नज़र आ रही है। सूनसान पड़ी सड़क व गली के बाहर बेरीकेटिंग कर दी गई है।


13 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में करेगा प्रवेश, 7 राशियों के लिए शुभ रहेगा


सोमवार, 13 अप्रैल को सूर्य मीन राशि से अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेगा। इस राशि में सूर्य ज्यादा प्रभावशाली रहता है। उज्जैन के ज्योतिष के अनुसार सूर्य के मेष राशि में आने से गर्मी बढे़गी और लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। ये ग्रह 14 मई तक मेष राशि में ही रहेगा। जानिए सभी 12 राशियों पर मेष राशि के सूर्य का कैसा असर होने वाला है, ये राशिफल चंद्र राशि के आधार पर बताया जा रहा है...
मेष राशि
मेष राशि के लिए सूर्य शुभ स्थिति में रहेगा। इसी राशि में सूर्य रहेगा। इन लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। धैर्य के साथ काम करेंगे। लाभकारी के अवसर मिलेंगे।
वृषभ राशि
इन लोगों के लिए सूर्य द्वादश रहेगा, जो कि परेशानियां बढ़ा सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को अधिकारियों का सहयोग नहीं मिल पाएगा। साथियों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। सावधानी रहें।
मिथुन राशि
आपके लिए सूर्य एकादश रहेगा। इस वजह से घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। धन लाभ मिलने के योग बनेंगे। नौकरी में कामयाबी मिलेगी।
कर्क राशि
सूर्य की दशम स्थिति शुभ रहेगी। धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। व्यापारियों के समय पक्ष का रहेगा। नया काम मिल सकता है। सोच-समझकर आगे बढ़ें।
सिंह राशि
इस राशि के लिए सूर्य नवम रहेगा। पुरानी समस्याएं इस दौरान सुलझ सकती हैं। लाभ के साथ ही मान-सम्मान भी मिल सकता है। नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
कन्या राशि
आपके लिए सूर्य की स्थिति अष्टम रहेगी। आत्मविश्वास में कमी हो सकती है। वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन आपके काम आ सकता है। धैर्य बनाए रखें, जोश से काम न लें।
तुला राशि
इन लोगों के लिए सूर्य सप्तम रहेगा। लाभदायक स्थिति बन सकती है। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। धन मिलेगा।
वृश्चिक राशि
इन लोगों के लिए सूर्य षष्ठम हो जाएगा। ये लोग जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही फल मिल पाएगा। सूर्य सामान्य फल देने वाला रहेगा। क्रोध से बचें।
धनु राशि
धनु राशि के लिए सूर्य पंचम हो रहा है। इस वजह से शुभ स्थितियां बन सकती हैं। सभी का सहयोग मिलेगा। कोई बड़ा काम सूर्य की वजह से पूरा हो सकता है।
मकर राशि
इस राशि के लिए सूर्य चतुर्थ हो जाएगा। कार्यों देरी होगी और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। निराशा बढ़ सकती है। धैर्य बनाए रखें, तनाव से बचेंगे तो सकारात्मक फल मिल सकते हैं।
कुंभ राशि
आपके लिए सुर्य की तृतीय स्थिति शुभ फल देने वाली रहेगी। सोचे हुए काम समय पर पूरे हो सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में साथियों का सहयोग मिलेगा।
मीन राशि
इस राशि से सूर्य द्वितीय स्थान पर रहेगा। इस वजह से आपको सूर्य से सामान्य फल मिलेंगे। सफलता में देरी हो सकती है। मेहनत ज्यादा होगी, मानसिक तनाव रहेगा।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...