शनिवार, 11 अप्रैल 2020

मेरठ में पुलिस टीम पर पथराव। सिटी मजिस्ट्रेट सहित दरोगा घायल

मेरठ । कोरोना के मरीजों की पुष्टि होने पर हॉटस्पॉट को सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया। पथराव में  सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा के हाथ में ईंट लगने से घायल हो गए। कल यहां के तीन जमाती पॉजिटिव आये थे। पुलिस इलाका सील करने पहुंची तो लोगों ने विरोध कर दिया। कई थानों की पुलिस फोर्स ने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा। अब मौके पर शांति है। मेरठ में 3 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले। जिस जली कोठी इलाके में आज पुलिस पर पथराव हुआ है, तीनों वही के रहने वाले हैं। मेरठ में कुल पॉजिटिव 51 हुए। मेरठ जली कोठी क्षेत्र में टीम के विरोध के मामले में इमाम समेत चार आरोपी गिरफ्तार सभी पर  रासुका की कार्रवाई होगी। 
कोरोना मरीजो को लेने गई टीम पर पथराव हुआ।


सफाईकर्मियों का किया सम्मान

भोकरहेड़ी। लॉक डाउन के दौरान सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने वाले सफाई कर्मचारियों का नागरिकों ने किया सम्मान
नगर पँचायत भोकरहेड़ी के मोहल्ला सेठपुरी के नागरिकों द्वारा साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने वाले सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया व नगर पंचायत के सफाई नायक ब्रहम सिंह, मुनीराम व स्वच्छता कर्मी भूपेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार शिवकुमार विनोद गोविंद जनेश्वर राहुल फरमान को फूल माला पहनाकर अच्छी  सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया
वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार ने नागरिकों से लोक् डाउन के नियमों का पालन करते हुवे घरों के अन्दर रहने की अपील की व कूड़ा करकट को कूड़ेदान में ही डालने नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की।


सिसौली पहुँचे जिलाधकारी और एसएसपी, ड्रोन से हुई निगरानी

मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस  की पुष्टि होने पर नगर पंचायत सिसौली को सील किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 
इसी दौरान सील किये गये कस्बा सिसौली का निरिक्षण जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने किया। आला अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे कस्बे के ड्रोन से भी निरीक्षण किया गया । 
दोनों आला अधिकारियों ने कस्बे की जनता से लॉक डाउन के दौरान अपने अपने घरों में रहने की अपील की। वही स्वास्थ्य टीम ने नगरवासियों को अपनी सुरक्षा करने के निर्देश दिए।


ईएनटी विशेषज्ञ और योगाचार्य एम. के.तनेजा से कोरोना के लक्षण व बचाव की दी जानकारी

मुज़फ्फरनगर। प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ और योगाचार्य डॉ. एम.के. तनेजा ने कोरोना वायरस की पहचान के लिए जानकारी दी। वीडियो देखें। :-


https://youtu.be/aw-36voEJjQ


डाॅ संजीव बालियान ने गुड मंडी का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने गुड मंडी का निरीक्षण किया और व्यापारियों की समस्याओं को जाना, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि तमाम समस्याएं हैं लेकिन फिलहाल सबसे बड़ी समस्या कोरोनावायरस है और इस समस्या से सबको मिलजुल कर ही लड़ना है।


केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने व्यापारी नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, अरुण खंडेलवाल जितेंद्र कुचल श्याम सिंह सैनी राजीव गर्गआदि से व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली
उन्होंने गुड लेकर आए किसानो से भी आ रही समस्या के बारे में पूछा।


एसएसपी ने पुलिस लाइन में सैनिटाइजेशन चैम्बर का किया उदघाटन

मुजफ्फरनगर। जनपदवासियों को सुरक्षित रखने के प्रयास  के अन्तर्गत आज दिनांक 11.04.2020 को एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन के मैन गेट पर बने सैनिटाइजेशन चैम्बर का उदघाटन किया गया। पुलिस लाइन में प्रवेश करने वाले एवं पुलिस लाइन से बाहर जाने वाले सभी व्यक्तियोंध्पुलिसकर्मियों को सेनेटाइज चैम्बर के अन्दर से प्रवेश कर जाना होगा। 
क्योंकि मीडियाकर्मी भी लगातार इस आपदा के समय में भृमनशील है, मुजफ्फरनगर पुलिस उन सभी को भी इसके उपयोग के लिए आमंत्रित करता है।
इस बीच मुजफ्फरनगर  जिला कारागार में भी जल्द लगेगा सैनिटाइजर टनल, जेल अधीक्षक अरुण सक्सेना ने पुलिस लाइन में लगे सैनिटाइजर टनल का किया निरीक्षण, फिलहाल जिला कारागार को सैनिटाइज करा कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। जिला कारागार में 2 दिन के अंदर ऐसा ही सैनिटाइजर टनल लगाकर कारागार में सभी को सैनिटाइज किया जाएगा ।


महिला के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद मुजफ्फरनगर के स्वास्थ्य विभाग को रेड कार्नर नोटिस


नोएडा। एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद मुजफ्फरनगर क स्वास्थ्य विभाग को रेड कार्नर नोटिस भेजा गया है। है। महिला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से नोएडा 128 सेक्टर में स्थिति जेपी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आई थी। यहां पर उसका ऑपरेशन भी हुआ। अब महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। याद रहे कि पहले भी मुजफ्फरनगर की एक महिला नोएडा के अस्पताल में संक्रमित पाई जा चुकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पातल के एक पूरे फ्लोर को खाली करा कर सील कर दिया है। महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और ओटी की टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही देख रेख करने वाले अन्य स्टाफ और नर्स को भी अस्पताल प्रशासन ने क्वारंटाइन करने का आदेश दे दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल प्रशासन ने बताया कि महिला पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित थी। 7 अप्रैल को वह मुजफ्फरनगर से ऑपरेशन कराने के लिए जेपी अस्पातल पहुंची थी। महिला का ऑपरेशन सफल भी रहा। ऑपरेशन के बाद महिला में कोरोना के लक्षण दिखने लगे। इस पर अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोरोना जांच कराया तो महिला की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को जेपी अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया है। फिलहाल यहीं पर उनका इलाज किया जाएगा। महिला से सीधे संपर्क में आने वाले अस्पताल एवं परिवार के लोगों को खुद को क्वारंटाइन करने का आदेश दे दिया गया है।


युवक पर जानलेवा हमला

भोपा । दवा लेने गये युवक पर जानलेवा हमला किया गया । युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेलड़ा निवासी सन्नी पुत्र महिपाल गांव से भोपा दवाई लेने के लिए गया था। रास्ते अज्ञात युवकों ने उस पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। युवक ने शोर मचा दिया शोर सुनकर गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े । गांव वालों को अपनी तरफ आते देखे हमलावर युवक को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए।पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को भोपा सी एच् सी में भर्ती कराया।


बाहरी युवकों की जानकारी छिपाने पर FIR

मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी के गांधीनगर क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रचार प्रसार कर रही थी तो स्थानीय नगरवासियो ने सूचना दी  दिनांक 05.04.2020 को 03 व्यक्ति  जालन्धर पंजाब से सजाउद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ (जो वर्तमान में राजेन्द्र राठी गली नं0-01 ठेके वाली गली गाधीनगर थाना नई मण्डी मु0नगर में किराये के मकान में रहता है) के पास आये थे।  उन लडकों को सजाउद्दीन उपरोक्त ने अपने साथ छिपाकर रखा है जिनके संक्रमित होने की सम्भावना है।
उक्त व्यक्तियों के चोरी छिपे आने और आने के बाद प्रशासन को न बताने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-195/20 धारा-188,269,270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम बनाम 04 अभियुक्त नामजद पंजीकृत किया गया है।  तथा FIR किरायेदार सजाउद्दीन के घर पर चस्पा की गयी है।


शिक्षक भी अभिभावकों के फोन में डाउनलोड कराएंगे आरोग्य सेतु ऐप 


मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने में अब प्रदेश के माध्यमिक व बेसिक स्कूलों के शिक्षक भी अपनी भूमिका निभाएंगे। सरकार ने सरकारी स्कूलों के इन शिक्षकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि पहले वह खुद आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें फिर अभिभावकों से कराएं। 
सरकार ने कोविड 19 से लड़ने के लिए पीपीपी मॉडल पर आरोग्य सेतु ऐप तैयार किया है। सरकार का मानना है कि यह ऐप लोगों को यह बताने में मददगार होगा कि उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का कितना खतरा है। संक्रमण का खतरा होने पर यह ऐप उन्हें आगाह कर देगा। शासन स्तर से प्रदेश के सभी बीएसए व डीआईओएस को निर्देश जारी किए गए हैं कि पहले अपने-अपने जिले के सभी शिक्षकों को यह ऐप डाउनलोड कराएं। उसके बाद इसे अभिभावकों के फोन में डाउनलोड कराएं। अब शिक्षक अभिभावकों से बात कर यह आरोग्य सेतु ऐप उनके फोन में डाउनलोड करा रहे हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...