शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

रोटरी क्लब ने दी राज्यमन्त्री के सानिंध्य में सीएमओ को 100 पीपीई किट।

मुज़फ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के माध्यम से लगभग एक लाख रूपये की 100 P.P.E. KIT सी.डी.ओ. श्री अलोक यादव व सी.एम.ओ. को सोंपीı रोटरी क्लब अध्यक्ष विपुल भटनागर ने बताया कि जिला अस्पताल को COVID-19 संक्रमित लोगों के इलाज के लिए PERSONAL PROTECTION EQUIPMENT (P.P.E.)KIT की आवश्यकता होती हैı हमारे क्लब द्वारा इस महामारी के संकट में क्लब के साथियों के सहयोग से डॉक्टर्स के लिए किट दी जा रही हैı रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब रोज असहाय लोगों के लिए भोजन भी वितरित कर रहा हैı राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा में अग्रणी रहा हैı उनका यह कदम बहुत ही सराहनीय हैı इस महामारी में अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर्स को बहुत सहयोग मिलेगाı सी.एम.ओ. श्री प्रवीण चोपड़ा ने कहा कि  मुज़फ्फरनगर मिडटाउन के हम हृदय से आभारी हैं कि उन्होंने इस समय में हमारे लिए इतना सोचाı इस किट में रोटेरियन संजय अग्रवाल, रोटेरियन शशांक जैन, रोटेरियन अमित कुच्छल, रोटेरियन उमेश गोयल, रोटेरियन पियूष अग्रवाल, रोटेरियन अनुराग जैन, रोटेरियन अमित मित्तल, रोटेरियन डॉ कमल गुप्ता, रोटेरियन संजीव कमल, रोटेरियन नीरज जैन, रोटेरियन राजेश जैन, रोटेरियन मनोज गुप्ता, रोटेरियन कौशल अग्रवाल, रोटेरियन राकेश राठी, रोटेरियन पंकज जैन, रोटेरियन आकाश बंसल, रोटेरियन आकाश गर्ग, रोटेरियन निष्काम गर्ग, रोटेरियन अमित संघल, रोटेरियन शैलेश कुच्छल, रोटेरियन अंकुर गर्ग, रोटेरियन सचिन कुच्छल, रोटेरियन मुनीश अग्रवाल, रोटेरियन दीपक अग्रवाल, रोटेरियन अंकित मित्तल, रोटेरियन भुवनेश गुप्ता, रोटेरियन श्रवण  अग्रवाल का सहयोग रहा।


समाचार पत्रों को वितरित करने वालो को मिलेगी मदद

मुज़फ्फरनगर।केद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकारों को आश्वस्त किया है कि सुबह समाचार पत्र वितरण करने वाले  वितरकों को भी लॉक डाउन के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही 1000 रुपए की सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी समाचार पत्र बांटने वाले वितरकों को एक माह का राशन का पैकेट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र बांटने वाले वितरक भी एक तरह से कोरोना फाईटर्स हैं जो सुबह-सुबह घरों में अखबार वितरित करते हैं और लोगों को समाचार पत्र की खबरों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग एव॔ हाथों को सैनिटाइज करने के प्रति जागरूक करते हैं। 
जिले के वरिष्ठ पत्रकारों की बैठक में विचार किया गया कि समाचार पत्र बांटने वाले वितरक अखबार वितरण के साथ साथ दिन में कोई अन्य काम भी करते हैं जो इस समय पूरी तरह से बंद हैं और उन्हें भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है इसी बात से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को अवगत कराया गया था जिससे वह भी सहमत नजर आए। इस बैठक में पत्रकारों ने पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया बैठक में रविंद्र चौधरी, जोगेंद्र उज्जवल, मनीष शर्मा, अरविंद भारद्वाज, शरद गोयल  सलेक पाल  सचिन जौहरी  ऋषिराज राही  विनोद पाराशर  लोकेश भारद्वाज  राजेंद्र कौशिक शामिल रहे।


कई कॉलोनीयों में बाहरी लोगो की आवाजाही बंद

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के लिए अभी तक अछूता चल रहा अपना जनपद भी अब इस संकट में घिरने लगा है। सिसौली, पुरकाजी और शेरनगर में सीलिंग की खबरों से लोगों में कई तरह की चिंताओं ने जन्म ले लिया है। ऐसे में जहां पुलिस प्रशासन ने लोगों को अपने घरों तक सीमित करने के लिए नये सिरे से प्रबंध करते हुए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं, वहीं लोगों में भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरुकता इस कदर देखने को मिली कि कालौनियों के गेट बाहरी लोगों के बन्द करने के साथ रास्तों को भी सील किया गया है।
बता दें कि जनपद में तीन पाॅजीटिव केस मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ गये हैं। जनपद में प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बाज की दृष्टि के साथ हो रही है। ऐसे में शहर में भी अब अजीब मामले देखने को मिलने लगे हैं। शहर की कुछ कालौनियों में बाहरी लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए लोगों ने खुद ही बीडा उठाना शुरू कर दिया है। भोपा रोड पर द्वारिकापुरी मोड पर भी ऐसा ही कुछ सीन बना हुआ है। भोपा रोड से गांधी कालौनी जाने के लिए ज्यादातर लोग इसी द्वारिकापुरी मोड का प्रयोग करते हैं, लेकिन यहां पर आवाजाही के रास्ते को बन्द कर दिया गया है। यहां पर कोई पुलिसकर्मचारी भी मौजूद नहीं है, इसके बाद भी रास्ता बेरिकेड किया गया है। यहां पर लोगों ने बताया कि बाहरी लोगों की आवाजाही के कारण यहां पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए ही उन्होंने स्वयं यह निर्णय करते हुए इस रास्ते को बन्द कर दिया है। हालांकि इससे द्वारिकापुरी के निवासियों को भी आवाजाही के लिए परेशानी हो रही है, लेकिन फिर भी वह रास्ता बन्द करना ही सकारात्मक विकल्प समझ रहे हैं। वह गांधी कालौनी से ही सामान ले रहे हैं और भोपा रोड की ओर की आवाजाही को बन्द कर दिया गया है। इसी प्रकार शहर के मौहल्ला रामपुरी में ही कुछ हिस्से में लोगों ने गलियों में बल्लियां बांधकर बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने का काम किया है। इन लोगों का कहना है कि लाॅक डाउन के  दौरान भी सब्जी, फल और अन्य सामान लेकर लोग यहां पर आ रहे थे, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में सभी लोग अपने मौहल्ले से ही सामान खरीद रहे हैं।


कई कॉलोनीयों में बाहरी लोगो की आवाजाही बंद

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के लिए अभी तक अछूता चल रहा अपना जनपद भी अब इस संकट में घिरने लगा है। सिसौली, पुरकाजी और शेरनगर में सीलिंग की खबरों से लोगों में कई तरह की चिंताओं ने जन्म ले लिया है। ऐसे में जहां पुलिस प्रशासन ने लोगों को अपने घरों तक सीमित करने के लिए नये सिरे से प्रबंध करते हुए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं, वहीं लोगों में भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरुकता इस कदर देखने को मिली कि कालौनियों के गेट बाहरी लोगों के बन्द करने के साथ रास्तों को भी सील किया गया है।
बता दें कि जनपद में तीन पाॅजीटिव केस मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ गये हैं। जनपद में प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बाज की दृष्टि के साथ हो रही है। ऐसे में शहर में भी अब अजीब मामले देखने को मिलने लगे हैं। शहर की कुछ कालौनियों में बाहरी लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए लोगों ने खुद ही बीडा उठाना शुरू कर दिया है। भोपा रोड पर द्वारिकापुरी मोड पर भी ऐसा ही कुछ सीन बना हुआ है। भोपा रोड से गांधी कालौनी जाने के लिए ज्यादातर लोग इसी द्वारिकापुरी मोड का प्रयोग करते हैं, लेकिन यहां पर आवाजाही के रास्ते को बन्द कर दिया गया है। यहां पर कोई पुलिसकर्मचारी भी मौजूद नहीं है, इसके बाद भी रास्ता बेरिकेड किया गया है। यहां पर लोगों ने बताया कि बाहरी लोगों की आवाजाही के कारण यहां पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए ही उन्होंने स्वयं यह निर्णय करते हुए इस रास्ते को बन्द कर दिया है। हालांकि इससे द्वारिकापुरी के निवासियों को भी आवाजाही के लिए परेशानी हो रही है, लेकिन फिर भी वह रास्ता बन्द करना ही सकारात्मक विकल्प समझ रहे हैं। वह गांधी कालौनी से ही सामान ले रहे हैं और भोपा रोड की ओर की आवाजाही को बन्द कर दिया गया है। इसी प्रकार शहर के मौहल्ला रामपुरी में ही कुछ हिस्से में लोगों ने गलियों में बल्लियां बांधकर बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने का काम किया है। इन लोगों का कहना है कि लाॅक डाउन के  दौरान भी सब्जी, फल और अन्य सामान लेकर लोग यहां पर आ रहे थे, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में सभी लोग अपने मौहल्ले से ही सामान खरीद रहे हैं।


डॉ. तनेजा फैमिली और क्रांति शिव सेना ने किया भोजन वितरण

मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते क्रान्ति शिवसेना अध्यक्ष मा०ललितमोहन शर्मा जी के निर्देशन में चल रही भोजन  वितरण व्यवस्था आज चौथे दिन भी जारी रही
 क्रान्ति शिवसेना कार्यालय पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी जी,प्रदेश उपाध्यक्ष डा०योगेंद्र शर्मा जी,जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी जी सहित कई पार्टी पदाधिकारि एवम हिन्दू वीर जहां पैकिंग से लेकर भोजन बाटने की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। आज शहर के प्रतिष्ठित डा०MK तनेजा और डा०तारिणी तनेजा जी ने भी क्रान्ति सैनिकों के साथ मिलकर आवास विकास कॉलोनी में भोजन के पैकेट बंटवाये। क्रान्ति शिवसेना ने  5 हज़ार से 6 हज़ार पैकेट बनाने का लक्ष्य रक्खा है जिसमे लगभग 600 से 700  पैकेट रोज बनाये जा रहे हैं
 आज एक टीम प्रदेश उपाध्यक्ष डा०योगेंद्र शर्मा व जिलामहासचिव देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में जिला मीडिया प्रभारी/जिलाध्यक्ष आई टी सेल राजेश शर्मा, नगर महासचिव आशीष मिश्रा,नगर सचिव बसन्त कश्यप, राम कश्यप, लक्ष्मी देवी,धीरेंद्र कुमार ने आवास विकास कॉलोनी जाकर  जरूरतमंदों को  भोजन के पैकेट विरीत किये
दूसरी टीम जिलाउपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित,शालू सैनी,ललित रुहेला,प्रदीप जैन,संजय शर्मा को  मोहल्ला कृष्णापुरी  गई जहां उन्होंने भी जरूरत मंदों को खाने के पैकेट वितरित किये। तीसरी टीम रविशंकर शर्मा,सुरेश धीमान,के नेतृत्व में मयंक त्यागी,मनन वत्स,रामकुमार,हर्ष,रितिक,दैविक चौधरी युवा इकाई जिला अस्पताल, इंद्रा कॉलोनी पहुंची जहां उन्होने भी सभी जरूरत मंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये
 चौथी टीम जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा के नेतृत्व में मोहल्ला रामपुरी पहुंची जहां उन्होंने भी जरूरत मंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये
 पांचवी टीम ने जिलाउपाध्यक्ष वैभव यादव के नेतृत्व में मोहल्ला शिवपुरी में जाकर भोजन के पैकेट बांटे। इस मौके पर क्रान्ति शिवसेना कार्यालय पर देवेंद्र चौहान, अनुज चौधरी,संजय चौधरी,अखिलेश पूरी,भुवन मिश्रा, ललित रुहेला, शैलेंद्र शर्मा,वेदप्रकाश धीमान,सुरेश धीमान,राजेश अरोरा,प्रदीप जैन,अमित कश्यप,मोहित शर्मा*आदि उपस्थित रहे


फायर टेंडरों का विधि विधान के साथ पूजन

मुजफ्फरनगर । फायर स्टेशन पर पहुँचे पांचों नए फायर टेंडर का मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामाशंकर तिवारी और एफएसओ ऋषभ पंवार ने विधि विधान के साथ पूजन किया । आज से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए फायर टेंडर जनपद को सैनिटाइजेशन करने में जुटेगे।


सील हुए शेर नगर में ड्रोन से निगरानी

मुज़फ्फरनगर। शेरनगर के सील किये गए क्षेत्र में एसएसपी अभिषेक यादव ड्रोन कैमरे से कर रहे है निगरानी, क्षेत्र के लोगो से मुज़फ्फरनगर पुलिस घर मे रहने की लगातार कर रही हैं अपील।
ड्रोन कैमरे में जो बेवजह घूमता मिला उसके घर एसएसपी द्वारा चलाये गए लॉक डाउन स्पेशल अभियान के तहत FIRकी होम डिलीवरी कराई जाएगी।


राज्यमंत्री के निवास के पास चार युवक मिले-सूचना छुपाने पर मुकदमा दर्ज 

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के गांधी नगर स्थित आवास से चन्द क़दमों की दूरी कई बाहरी युवक मिले। 


मिली जानकारी के अनुसार तीन मेरठ और एक युवक पंजाब के रहने वाला है। युवक संप्रदाय विशेष से संबंध रखते है। मौहल्ला वासियों ने शक होने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। तीन युवक पहले से ही रह रहे थे जबकि एक युवक जोकि पंजाब के जालंधर से आज उनके पास पहुँचा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मोके पर पहुँच कर  पूछताछ शुरू की । साथ इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से जिले की स्वस्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची। थाना नई मण्डी के गांधीनगर क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रचार प्रसार कर रही थी तो स्थानीय नगरवासियो ने सूचना दी  दिनांक 05.04.2020 को 03 व्यक्ति  जालन्धर पंजाब से सजाउद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ (जो वर्तमान में राजेन्द्र राठी गली नं0-01 ठेके वाली गली गाधीनगर थाना नई मण्डी मु0नगर में किराये के मकान में रहता है) के पास आये थे।  उन लडकों को सजाउद्दीन उपरोक्त ने अपने साथ छिपाकर रखा है जिनके संक्रमित होने की सम्भावना है।
उक्त व्यक्तियों के चोरी छिपे आने और आने के बाद प्रशासन को न बताने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-195/20 धारा-188,269,270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम बनाम 04 अभियुक्त नामजद पंजीकृत किया गया है।  तथा FIR किरायेदार सजाउद्दीन के घर पर चस्पा की गयी है।  


लॉकडाउन को लागू कराने को अपनी तरफ से कदम उठाये जनता - बालियान 

मुज़फ्फरनगर।  कोरोना के प्रकोप से बड़े शहरों के प्रभावित होने के बाद यह लगातार आशंका व्यक्त की जा रही थी कि महानगरों से यह संक्रमण लेकर अनेक लोग अपने अपने इलाकों में लौट रहे हैं। जनपद मुज़फ्फरनगर के सिसोली कस्बे में एक महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है और उसके कारण अनेक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ गया है। अब इन सभी को होम क्वारंटाइन कराया गया है।
    यह भी देखने में आ रहा है कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में लॉकडाउन का पालन पूर्णतया नहीं हो रहा है और न ही  सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाईन का पालन किया जा रहा है, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए बहुत ही जरूरी है। बाहर से जो लोग गांव में आ रहे है, उनके लिए प्रशासन को अपने आने की जानकारी देना, लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करना व उनकी जांच अनिवार्य रूप से किये जाने की आवश्यकता है। 
    ग्राम प्रधान और आशा के जरिए बाहर से आने वाले लोगों की पहचान अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए। और पहचान के बाद क्या नीति या गाइड लाईन हो यह भी स्पष्ट होना चाहिए। बाहर से आने वाले लोगों की सूचना मिलने पर तत्काल टीम पहुंचकर नोटिस चस्पा करके उसे चौदह दिन तक होम क्वारंटाइन की सलाह को लागू कराने की सख्ती से आवश्यकता है।
    अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने तथा बिना प्रशासन को बताये लोगों का एक इलाके से दूसरे इलाकों ने जाने की वजह से ग्रामीण इलाकों में जिम्मेदार लोगों को अपने स्तर पर इस पर सख्ती बरतनी होगी। इस सख्ती का एकमात्र मकसद अपने इलाके और गांव के तमाम लोगों को संभावित संक्रमण से बचाना ही होगा।
     कोरोना से जंग जीतने के लिए अब पुलिस ग्रामीण इलाकों में भी लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन करा रही है। क्योकि लॉकडाउन का सख्‍ती से अमल हुआ तो यह नियंत्रण में आ जाएगा। सिसोली की घटना के बाद जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्र को चिन्हित कर और सख्‍ती करेगा, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
    जनपद मुज़फ्फरनगर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में जाकर लोगों परिवार से अलग रहने की गुजारिश कर रही है। इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगे लॉक डाउन के बाद अब गांव के लोगों को इसके लिए और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता हैं। इसलिए ग्रामीण इलाकों में जनता को भी लॉकडाउन को लागू कराने के लिए अपनी तरफ से कदम उठाने चाहियें।


पुलिस ने किया शेरनगर में मार्च।

मुज़फ्फरनगर। जिले में मिले कोरोना संक्रमित को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुरकाजी और शेरनगर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।जिसके चलते शेरनगर को सैनिटाइज किया गया है।
शेरनगर में दिन निकलते ही  नई मंडी पुलिस का काफिला पहुँचा । गांव में एक जमाती के पॉजिटिव आने के बाद से समूचे क्षेत्र को सील कर दिया गया है ।  जिसके बाद लगातार नई मंडी पुलिस लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...