बुधवार, 8 अप्रैल 2020

विधायक ने किया सफाई कर्मियों को सम्मानित

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर नगर पंचायत में नगर की सफाई के लिए लगे सभी सफाई कर्मियों को बुढाना विधायक उमेश मालिक और चेयरमैन प्रमेश सैनी  द्वारा फूल माला पहनाकर कोरोना के इस संकट की घड़ी के चलते उनके इस अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक और सभी सभासद मौजूद रहे।


प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल ने किया हवन।

मुज़फ्फरनगर । जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी भीमसेन कंसल ने श्री बालाजी जी जन्मोत्सव पर परिवार के साथ अपने निवास पर हवन करके मनाया।  लॉक डाउन के चलते इस बार श्री बालाजी जन्मोत्सव बड़ी ही सादगी और शालीनता के साथ बाबा के सभी भक्तों ने घर में ही मनाया। 


जिले के आला अधिकारियों ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली प्रांगण में पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने शहर कोतवाली तथा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम धर्म गुरुओं की एक आवश्यक बैठक ली । बैठक में बोलते हुए एस पी सिटी ने कहा कि शबे बारात पर संयम एवं धैर्य बनाए रखते हुए लॉकडाउन का पूरा पालन करते हुए घरों पर ही अपने इस त्यौहार को मनाएं तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति या जमाती की कोई भी जानकारी मिलती है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आपका यह सहयोग वास्तव में जन सहयोग होगा और आप सभी तथा हम सब सुरक्षित रह सकेंगे।इसके लिए जरूरी है कि सभी मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य एवं दायित्व को समझें तथा यथासंभव सहयोग प्रदान करें । इस मौके पर सी ओ सिटी हरीश भदोरिया, शहर कोतवाल अनिल कपरवान, थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी, खालापार चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा, किदवई नगर चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा, वहलना चौकी इंचार्ज विनय शर्मा व सभी मुस्लिम धर्मगुरु  मौजूद रहे।


FIR की 61 व्यक्तियों को होम डिलीवरी की

 मुज़फ्फरनगर। पुलिस ने लोक् डाउन का उल्लंघन करने पर की FIR की होम डिलीवरी ।


लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर में 61 व्यक्तियों के विरुद्ध 14 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा FIR उन सभी व्यक्तियों के घर पर चस्पा की गयी है। 



*1.* मुरसलीम पुत्र रहबर, कमर पुत्र अकबर, महबूब पुत्र ताहीर, अफजाल पुत्र फताउदीन
थाना जानसठ
Cc No 79/2020 u/s 188,269,270 IPC


*2.* मोमीन पुत्र अजीज, मोहसीन पुत्र अजीज, सादाब पुत्र यामीन, शहजाद पुत्र काजी, बालू पुत्र बाबू, आशू पुत्र बेन्चा, इरशाद पुत्र सगीर, महबूब पुत्र सीपा, तोफीक पुत्र रफीक, इंतखाब पुत्र सम्मा उर्फ शमशाद, आबाद पुत्र कमरुद्दीन, ताजीम पुत्र इरफान
थाना मीरापुर
Cc No 107/2020 u/s 188,269 IPC


*3.* संजीव पुत्र मेहर, रुपेश पुत्र सरदारे, अनिल पुत्र सरदारे, सोनू पुत्र धर्मसिंह, प्रमोद पुत्र बाबू
थाना रामराज
Cc No 36/2020 u/s 188,269,270 IPC


*4.* सईद पुत्र मुस्तफा, मून्ना पुत्र अमर सिंह, शिवम पुत्र योगेन्द्र, हर्ष पुत्र रविन्द्र, रवि पुत्र रमेश, विजय पुत्र राजपाल
थाना भोपा
Cc No 105,106/2020 u/s 188,269 IPC


*5.* अनील पुत्र ब्रजपाल, राशू पुत्र इस्बदीन, सालीम पुत्र नसीम, मोहसीन पुत्र मीरहसन, मीरहसन पुत्र बरकत, वाजिद पुत्र बसीरुद्दीन
थाना शाहपुर
Cc No 124/2020 u/s 188,269 IPC


*6.* राजकुमार पुत्र सोहनवीर, शयामकुमार पुत्र रामपाल
थाना रतनपुरी
Cc No 46/2020 u/s 188,269,270,504 IPC


*7.* सतीश पुत्र रामनाथ, राजेन्द्र पुत्र सतवीर, देवेन्द्र पुत्र गिरवर, देवेन्द्र पुत्र महावीर, सतेन्द्र पुत्र नाथी, मोहित पुत्र जयप्रकाश, सुमित पुत्र राजकुमार,संजीव पुत्र मांगा, राजू पुत्र राज सिंह, महेन्द्र पुत्र राम सिंह, शुभम पुत्र जितेन्द्र, वीर सिंह पुत्र रिषिपाल, गुलफाम पुत्र अशरफ
थाना भौराकलां
Cc No 64,65,66/2020 u/s 188 IPC


*8.* नुसरत पुत्र जब्बार, इसरार पुत्र अलीजान, शमीम मलिक पुत्र सलीम, आदिल पुत्र कीलूदीन डेरीवाला
थाना सिविल लाईन
Cc No 115,116,117/2020 u/s 188,269,270 IPC


*9.* मुफ्ती पुत्र मुर्तजा, अक्षय कुमार पुत्र किल्लूपाल, जहीर पुत्र जहूर, मोन्टी पुत्र रामपाल, शाहरुख पुत्र गुल्लू
थाना मन्सूरपुर
Cc No 93/2020 u/s 188,269,270 IPC


*10.*  गफ्फार पुत्र सत्तार, सलमान पुत्र इकराम, फुरकान उर्फ पीतम पुत्र इसमाईल, शोकीन पुत्र सलीम
थाना सिखेडा
Cc No 47/2020 u/s 188,269,270 IPC


14 अप्रैल में लॉक डाउन हटना संभव नही - मोदी






नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पॉजिटिव केस की संख्या 5000 के पार चली गई है। ऐसे में 14 अप्रैल को देश में जारी लॉकाउन को हटाना संभव नहीं है। 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यस में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने यह बात कही है। इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने संपूर्ण लॉकडाउन पर चर्चा की। आपको बता दें कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की अपील प्रधानमंत्री से की है। पीएम मोदी ने कहा, 'देश में स्थिति 'सामाजिक आपातकाल' के समान है इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें सतर्क रहना चाहिए। राज्यों, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है।' इससे तो अब एक बात स्पष्ट लगने लगा है कि देश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ने वाली है। हालांकि इसका स्वरूप यही रहेगा या फिर इसमें कोई तब्दीली की जाएगी, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। इस बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ा सकते हैं।
लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि जितनी जानकारी और जितने सुझाव उनके पास आ रहे हैं, वो अभी इस तरफ दर्शा रहे हैं कि देशहित में अभी लॉकडाउन को आगे जारी रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ही कहीं न कहीं हम लोग इस बीमारी को इतने बड़े देश में सीमित रख पाए हैं। उनकी बातों से कहीं न कहीं ये आभास हुआ है कि शायद इस लॉकडाउन को आगे जारी रखने का फैसला सरकार ले सकती है।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा के नेताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा में 5 सदस्यों से अधिक सांसदों वाली पार्टियों के नेताओं से उन्होंने बात की। इससे पहले पीएम अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर चुके हैं। इनमें मेडिकल, मीडिया, समाजसेवा, बिजनेस समेत अन्य तबकों के कई लोग शामिल रहे हैं।














कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते बडी संख्या में शादियां टली

मुजफ्फरनगर। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन तमाम शादियां अब तक टल गई हैं। अब लोग नवम्बर-दिसम्बर या फिर जनवरी से मार्च 2021 के बीच की तारीखें देख रहे हैं। समस्या यह है कि उधर की तारीखों में होटल, रिजॉर्ट, कैटरर्स आदि पहले से बुक हैं। लिहाजा अप्रैल-मई में शादियां टालने वालों को इंतजार करना पड़ सकता है। खरमास की समाप्ति के बाद 14 अप्रैल मंगलवार से विवाह की शुभ लगने प्रारंभ हो रही हैं।  जो 30 जून मंगलवार आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी तक रहेगी। उसके बाद 25 नवंबर की देवोत्थान एकादशी से लेकर 11 दिसंबर तक ही विवाह संपन्न होंगे।  पंडित अतुलेश मिश्र ने बताया कि समस्त रोग नाशक श्री सूर्य देव के दैविक मंत्र का 28000 जप करके शुभ विवाह संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवंबर दिसंबर में कुल साथ ही तिथियां हैं। अगले वर्ष 2021 में भी जनवरी से आधे अप्रैल तक शादी की शुभ तिथि नहीं है क्योंकि गुरु शुक्र एक साथ उदय नहीं हो रहे हैं। 


उत्तर प्रदेश के 15 जिले 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील होंगे

लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 15 जिले सील करने का ऐलान किया है।  आज रात 12 बजे के बाद लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज पूरी तरह सील हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इन 15 जिलों में कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और सामानों की होम डिलिवरी होगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी। उत्तर प्रदेश में बुधवार को  आगरा के एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मनोरमा देवी (76 साल) ने दम तोड़ दिया है। महिला मरीज एक दिन पहले ही रेस्क्यू होकर अस्पताल आई थी। मृतक महिला अस्थमा की मरीज थी। 
बुधवार को उत्तर प्रदेश में केवल दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह दोनों मरीज आगरा के हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 350 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें अकेले तबलीगी जमात के 193 लोग शामिल हैं।


जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया जनपद की सीमाओं का निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे तथा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव  द्वारा चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज(मुजफ्फरनगर-बिजनौर, अंतर्राज्यीय बार्डर) का निरीक्षण किया गया। चैकिंग पवाईंटस पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना अनावश्यक कार्य के आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा फल,सब्जी,दूध,मेडिकल,एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जनपदवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों। 


सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं (प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता) को चैक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया ।


कोरोना के चलते भवन में ही विराजमान रहे श्री बालाजी महाराज

मुज़फ्फरनगर। कोरोना के चलते भवन में ही विराज मान रहे श्री बालाजी जी महाराज। श्री बालाजी जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी ही शालीनता के घरों में ही मनाया। बाबा के भक्तों ने घरों में ही बाबा का स्मरण किया । श्री बाला जी धाम सेवा समिति के मंदिर प्रांगण में सुबह बाबा को स्नान आदि कराकर चोला पहनने के बाद बाबा की आरती भी बिना भीड़ के बड़ी ही शालीनता से की गई और बाबा को भोग लगाया गया। जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा इस बार कोरोना के चलते नही निकली गयी। शहर में होने वाले विभिन्न आयोजनों को भी कोरोना के चलते रद्द किया गया। हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं ने घरों में हनुमान की पूजा अर्चना की। हनुमान जी को अलग-अलग तरह की भोग लगा कर सबकी सुख की कामना की। हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जाती है।  बुधवार को पूर्णिमा  होने के चलते श्रद्धालुओं ने घरों पर  हनुमान जयंती मनाई किया । कोरोना के चलते हनुमान  मंदिर भी बंद होने के चलते लोगों ने घरों में हनुमान को बेसन के लड्डू आदि का भोग लगाया। इस बार कोरोना के चलते आयोजन नहीं किया गया।  सभी हनुमान भक्तों ने जयंती के मौके पर घरों में परिवार के साथ हनुमान की पूजा अर्चना कर देश की सुख-शांति की कामना की।


लॉक डाउन के चलते तीन माह की फीस के लिए दबाव न दे स्कूल- जिलाधिकारी

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिले के सभी स्कूलों को आगाह किया है कि कोरोना वायरस (कोविड19) के चलते लगे लॉक डाउन की वजह से कोई भी स्कूल आगामी तीन माह अप्रैल मई जून की फीस के लिए अभिभावकों पर किसी भी तरह का दबाव नही डालेंगे। अभिभावक मंच के अध्यक्ष राहुल गोयल ने जिलाधिकारी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जिलाधकारी बच्चों की तीन माह की फीस माफ कराने पर विचार करें।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...