बुधवार, 8 अप्रैल 2020

आज का पंचाग 8 अप्रैल 2020

🌞 🕉~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞
                    *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 08 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - बुधवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - सुबह 08:04 तक पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र - रात्रि 03:03 तक चित्रा*
⛅ *योग - दोपहर 02:13 तक व्याघात*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:29 से 02:02* 
⛅ *सूर्योदय - 06:26*
⛅ *सूर्यास्त - 18:54* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - चैत्री पूर्णिमा, श्री हनुमान जयंती, वैशाख स्नानारम्भ, प्रतिपदा क्षय तिथि*
 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷
🙏🏻 *जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, कभी कोई विरोधी परेशान करता है तो कभी घर के किसी सदस्य को बीमारी घेर लेती है, इनके अलावा भी जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा ही रहता है, ऐसे में हनुमानजी की आराधना करना ही सबसे श्रेष्ठ है, इस बार 08 अप्रैल, बुधवार को हनुमान जयंती है, हनुमानजी की कृपा पाने का यह बहुत ही उचित अवसर है, यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई संकट न आए तो नीचे लिखे मंत्र का जप हनुमान जयंती के दिन करें, प्रति मंगलवार या शनिवार को भी इस मंत्र का जप कर सकते हैं।*
🌷 *मंत्र*
*ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा*
🙏🏻 *जप विधि*
👉🏻 *- सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ  वस्त्र पहनें।*
👉🏻 *- इसके बाद अपने माता-पिता, गुरु, इष्ट व कुल देवता को नमन कर कुश का आसन ग्रहण करें।*
👉🏻 *- पारद हनुमान प्रतिमा के सामने इस मंत्र का जप करेंगे तो विशेष फल मिलता है।*
👉🏻 *- जप के लिए लाल मूँगे की माला का प्रयोग करें।*


🌷 *वैशाख मास स्नान आरंभ* 🌷
🙏🏻 *चैत्र शुक्ल पूर्णिमा से वैशाख मास स्नान आरंभ हो जाता है, यह स्नान पूरे वैशाख मास तक चलता है, इस बार वैशाख मास स्नान 08 अप्रैल, बुधवार से प्रारंभ हो रहा है ।*
🙏🏻 *स्कंदपुराण में वैशाख मास को सभी मासों में उत्तम बताया गया है, पुराणों में कहा गया है कि वैशाख मास में सूर्योदय से पहले जो व्यक्ति स्नान करता है तथा व्रत रखता है, वह भगवान विष्णु का कृपापात्र होता है, स्कंदपुराण में उल्लेख है कि महीरथ नामक राजा ने केवल वैशाख स्नान से ही वैकुण्ठधाम प्राप्त किया था, इसमें व्रती को प्रतिदिन प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व किसी तीर्थस्थान, सरोवर, नदी या कुएं पर जाकर अथवा घर पर ही स्नान करना चाहिए, स्नान करने के बाद सूर्योदय के समय अर्ध्र्य देते समय नीचे लिखा मंत्र बोलना चाहिए-*
🌷 *वैशाखे मेषगे भानौ प्रात: स्नानपरायण:।*
*अध्र्यं तेहं प्रदास्यामि गृहाण मधुसूदन।।*
🙏🏻 *वैशाख व्रत महात्म्य की कथा सुनना चाहिए तथा ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए, व्रती को एक समय भोजन करना चाहिए, वैशाख मास में जलदान का विशेष महत्व है, इस मास में प्याऊ की स्थापना करवानी चाहिए, पंखा, खरबूजा एवं अन्य फल, नवीन अन्न आदि का दान करना चाहिए।*
🙏🏻 *स्कंदपुराण के अनुसार इस मास में तेल लगाना, दिन में सोना, कांसे के बर्तन में भोजन करना, दो बार भोजन करना, रात में खाना आदि वर्जित माना गया है, वैशाख मास के देवता भगवान मधुसूदन हैं।*
🙏 *-


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक 
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से 
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक


एकादशी 
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020


प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020


अमावस्या
22अप्रैल 2020


पूर्णमासी
8अप्रैल 2020


मेष - पॉजिटिव - आप संघर्षशील व्यक्ति होते हैं। किसी भी कार्य को बड़े चतुराई से करने का प्रयास करने वाले होते हैं। सबके साथ आपसी मेलजोल बनाए रखने का प्रयास के साथ कार्य करने से आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। आर्थिक लाभ के दृष्टि से स्थितियां अनुकूल होने की संभावना बन रही है।


नेगेटिव - किसी न किसी कारण वश तनाव उत्पन्न होने की संभावना बन रही है। क्योंकि मंगल वृष राशि में संचार कर रहा है जो धन-धान्य अचल संपत्ति तथा सगे-संबंधियों से संबंध सामान्य हो सकती हैं। इस क्षेत्र में किया गया प्रयास सफल तो हो सकता है परंतु थोड़ा समय लग सकता है।


लव - मन के अनुकूल बात करने की कोशिश करें। कोई ऐसी बात न करें जिससे आपके सहयोगी को समस्या उत्पन्न हो और उसकी वजह से आप दोनों के प्रेम संबंध में तनाव उत्पन्न हो।


व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो इस समय में आपको पद पोजीशन या सम्मान इत्यादि की प्राप्ति में विलंब हो सकता है। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपको उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं।


स्वास्थ्य - शारीरिक परेशानियां तथा धन व्यय हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: गेरुआ, भाग्यशाली अंक: 7


वृष- पॉजिटिव - यदि आप नौकरी करते हैं तो इस समय में आपको पद पोजीशन प्राप्ति का योग अच्छा बन रहा है। यदि आप किसी नौकरी की तलाश में है तो भी आपको कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। साहस और उत्साह से किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।


नेगेटिव - माता-पिता से संबंध भी अच्छे हो सकते हैं। परंतु माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। यदि किसी तरह का कोई कानूनी या पारिवारिक विवाद हो तो उसे आपसी सामंजस्य से दूर करने का प्रयास किया जा सकता है और वह सफल भी हो सकता है।


लव - किसी तरह का वहम या मतभेद आपके प्रेम संबंध को लेकर तनाव उत्पन्न कर सकता है और आपसी सामंजस्य बिगड़ने से एक दूसरे के प्रति तनाव का माहौल हो सकता है।


व्यवसाय - आप विश्वास के साथ किसी भी कार्य को करने का प्रयास करें। जिससे समय के अनुसार आपको सफलता प्राप्त हो। शत्रु पक्ष सम स्थिति में हो सकता है।


स्वास्थ्य - किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 2


मिथुन - पॉजिटिव - भाग्य आपका सहयोग प्रदान कर सकता है परंतु कर्म करना आपके लिए आवश्यक है। जितना अच्छा आपका करियर है उतना ही अच्छा आपका भाग्य भी है। इसलिए आपका प्रयास सफल हो सकता है। इसलिए आत्मविश्वास के साथ कार्य करना आपको अच्छी कामयाबी दिला सकती है।


नेगेटिव - यदि आप भवन वाहन इत्यादि प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको प्राप्त होने में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। परंतु बुद्धिमानी और समझदारी से कार्य करने पर सफलता भी प्राप्त हो सकती है।


लव - में प्रेमी/प्रेमिका के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होने की संभावना पाई जाती है। परंतु अपने साथी से किसी तरह का कंफ्यूजन भरा बात करना नुकसान दायक हो सकता है।


व्यवसाय - तथा तनावपूर्ण स्थितियों में भी भाग्य आपका साथ दे सकता है। आर्थिक रुप से स्थितियां सुदृढ़ हो सकती हैं।


स्वास्थ्य - कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। खान पान से संबंधित तथा अन्य तरह की सावधानियां बरतना आपके लिए अच्छा हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 9


कर्क - पॉजिटिव - यदि आप विद्यार्थी हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में आपकी पकड़ मजबूत हो सकती है। यदि किसी उच्च पद प्राप्ति के लिए आप कोई तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। भवन वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त होने का योग बन रहा है।


नेगेटिव - यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक लाभ प्राप्त होने में आपको कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है। आपको अपनी फील्ड बनाने पड़ सकते है और जनता से संवाद भी ज्यादा करना पड़ सकता है तभी आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।


लव - यदि आप अच्छे प्रेमी/प्रेमिका है तो एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं। उसके लिए भी आपको अवसर प्राप्त हो सकता है।


व्यवसाय - किसी भी महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास नहीं करना चाहिए तथा किसी भी तरह के शुभ कार्यों को भी इस दिन न करें।


स्वास्थ्य - किसी तरह के स्वास्थ्य से संबंधित विकार उत्पन्न होने की संभावना भी बन सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 3


सिंह - पॉजिटिव - आत्मविश्वास से किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त होने के साथ-साथ मान सम्मान पद पोजीशन प्राप्त होने की भी संभावना बन रही है। साहस और पराक्रम के साथ पद पोजीशन प्राप्ति का योग अच्छा बन रहा है। आपके इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त हो सकता है।


नेगेटिव - दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं। अतः दांपत्य जीवन को लेकर सतर्क रहें। शत्रु पक्ष तनाव उत्पन्न कर सकता है। आर्थिक लाभ को लेकर किसी तरह का विवाद उत्पन्न होने की संभावना बन रही है।


लव - जो भी बात हो विश्वसनीय बात करें और सच्चाई के साथ मिलते जुलते रहें तभी आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।


व्यवसाय - आपके अपने सगे-संबंधियों से आर्थिक लाभ को लेकर विवाद उत्पन्न हो सकता है। अतः अपने कार्य व्यवसाय में अपने सगे संबंधियों से दूरी बनाए रखना आपके लिए बेहतर फलदायक हो सकता है।


स्वास्थ्य - किसी भी तरह के जोड़ों के दर्द या त्वचा से संबंधित इंस्पेक्शन इत्यादि हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8


कन्या - पॉजिटिव - आपके द्वारा किया गया प्रयास आपके आर्थिक लाभ के दृष्टि से अच्छा हो सकता है। आप जिस किसी भी कार्य को करें आत्मविश्वास के साथ करें। यदि आप नौकरी करते हैं और कोई कार्य व्यवसाय करने का मन बना रहे हैं तो शुभारंभ कर सकते हैं।


नेगेटिव - शत्रुओं से सावधान रहना तथा अपने कार्य के प्रति जागरुक रहना और किसी भी कार्य को समय व परिस्थिति के अनुसार करना आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। आर्थिक रुप से विवाद उत्पन्न होने की संभावना बन रही है।


लव - यदि आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ मिलकर किसी कार्य को सफल बनाने का प्रयास करते हैं तो वह अच्छा हो सकता है। इस समय में दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं।


व्यवसाय - यदि आप किसी तरह का कोई निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको उसके ऊपर पूरा विचार करना चाहिए और अभी निवेश करने से बचना चाहिए। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस समय किसी तरह का कोई फाइनेंसियल क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - अनावश्यक पेट से संबंधित विकार उत्पन्न होने की संभावना बन सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7


तुला - पॉजिटिव - धन अचल संपत्ति प्राप्ति के दृष्टि से यह समय अच्छा है। यदि आप इस समय में किसी तरह का कोई भी निवेश करना चाहते हैं या निवेश के लिए मन बना रहे हैं तो समय के अनुसार कर सकते हैं। आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।


नेगेटिव - किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ करना या नए कार्य का शुरुआत करना नुकसान दायक हो सकता है।आज के दिन परहेज करना आपके लिए बेहतर होगा।


लव - जीवनसाथी के साथ आपसी सामंजस्य बिगड़ने की संभावना बन रही है। ऐसा हो सकता है कि अनावश्यक बातों की वजह से एक दूसरे से दूर रहने की संभावना बन सकते हैं।


व्यवसाय - यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यवसायिक दृष्टि से आपको निवेश करना या किसी कामकाज का शुरुआत करना आपके लिए तनाव भरा हो सकता है।


स्वास्थ्य - यूरिन से संबंधित बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2


वृश्चिक - पॉजिटिव - आर्थिक गतिविधियां अनुकूल रहने वाली हैं। अर्थ प्राप्ति के लिए किया गया प्रयास आपके लिए सफल हो सकता है। आप जिस किसी कार्य व्यवसाय में हैं उससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। आर्थिक स्थितियां मजबूत हो सकती हैं।


नेगेटिव - घर परिवार का माहौल खराब होने से घर का विकास रुक सकता है और हर तरह की समस्या देखने को मिल सकती है। आप किसी भी कार्य को स्थिरता और गंभीरता पूर्वक करें। जिससे आपको कामयाबी अच्छी मिले। सगे-संबंधियों से संबंध खराब हो सकते हैं।


लव - परिवार की स्थिति तनावपूर्ण हो सकती हैं और कामकाज के क्षेत्रों पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए कोशिश यह करें कि जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध हो और आपको उसका लाभ प्राप्त हो सके।


व्यवसाय - आपको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इसलिए आप समय वह परिस्थिति को देखते हुए आर्थिक रूप से निवेश का मन बनाएं। आर्थिक लेन-देन में सावधानी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। अन्यथा आपको परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।


स्वास्थ्य - सर्दी जुखाम खांसी बुखार इत्यादि की संभावनाएं ज्यादा देखने को मिल सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6


धनु -पॉजिटिव - कुछ नए रिलेशन जुड़ने से भी आपके कामकाज के क्षेत्र में एक नई दिशा मिल सकती है। भाग्य आपका अच्छा साथ दे रहा है और करियर की स्थिति भी सामान्यत: ठीक है। तनावपूर्ण स्थितियों से भी आपको अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है।


नेगेटिव - थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिलेंगे। जिससे आर्थिक रूप से प्रभावित हो सकते हैं परंतु प्रयास आपका सफल हो सकता है। यदि किसी तरह का कोई तनाव परिवार में उत्पन्न हुआ है या चल रहा है तो उसे दूर करने का प्रयास सफल हो सकता है।


लव - ज्यादातर प्रेम संबंध को लेकर स्थितियां अनुकूल रहने की संभावना बन रही हैं। इसलिए आप अपने प्रेमी/प्रेमिका से मधुर संबंध बनाए रखने का प्रयास करें।


व्यवसाय - समय वह परिस्थिति को देखते हुए कार्य करना बेहतर होता है। अतः आप भी ऐसा ही करें जिससे कि आपको कोई आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का चोट चपेट इत्यादि की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 3


मकर - पॉजिटिव - संतान पक्ष को लेकर स्थितियां अनुकूल रहने वाले हैं। संतान प्राप्ति या संतान सुख संतान से सहयोग या संतान के पढ़ाई लिखाई इत्यादि से संतुष्टि प्राप्त हो सकती है। घरेलू संतुलन अच्छे हो सकते हैं तथा कुछ शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न होने की संभावना बन रही है।


नेगेटिव - माता-पिता से संबंध खराब होने की संभावना बन सकती हैं तथा माता-पिता से सहयोग भी प्राप्त होने की उम्मीद कम है। उनकी सेहत को लेकर भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। अतः माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें।


लव - आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाए रखने का प्रयास ही आपको अच्छी कामयाबी दिला सकती है। इस समय दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां प्रतिकूल रहने की संभावना बन रही है।


व्यवसाय - जहां भी निवेश करें उसके बारे में पूर्णत: जानकारी लेने के बाद ही करें। जिससे कि आर्थिक नुकसान से बचा जाए और आने वाले परेशानियों से बचा जाए।


स्वास्थ्य - रक्त से संबंधित या खान-पान से संबंधित किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 8


कुंभ - पॉजिटिव - माता-पिता के साथ संबंध अच्छे होने की संभावना बन रहे हैं। माता-पिता का सहयोग भी आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। उनका आशीर्वाद ही आपको इस समय में अच्छी सफलता दिला सकता है। आपके भाई बहनों के साथ भी मधुर संबंध होने की संभावना बन सकती हैं।


नेगेटिव - घर परिवार में आपसी माहौल बिगड़ने की संभावना बन रही हैं। इसलिए घर परिवार का संतुलन बनाए रखना आपके कंधों पर हो सकता है। इसलिए आप घर परिवार वालों के साथ आपसी तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें।


लव - यदि आप किसी से प्यार करते हैं और उनको अपने प्यार का एहसास कराना चाहते हैं तो उसके लिए इस समय के उत्तरार्ध में आपको अवसर प्राप्त हो सकता है।


व्यवसाय - आर्थिक लाभ के लिए किया गया प्रयास या किया गया कार्य सफल हो सकता है। यदि आप किसी कार्य योजनाओं का विस्तार देना चाहते हैं या किसी नए कार्य का शुभारंभ करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - वाहन का प्रयोग करते हैं या कहीं ऐसे जगह में कार्यरत हैं जहां पर आपको चोट चपेट की संभावनाएं बन सकती हैं तो ऐसे में आपको सावधान रहना आवश्यक होगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 9


मीन - पॉजिटिव - आपसी सामंजस्य से घर परिवार का विकास अच्छा हो सकता है। घरेलू समस्याओं को दूर करने में आपकी अहम भूमिका हो सकती है। घर परिवार में आपको सम्मान की दृष्टि से देखा जा सकता है। आपसे कुछ अपेक्षाएं भी की जा सकती है।


नेगेटिव - आज का समय आपके लिए तनावपूर्ण हो सकता हैं। इस लिए आपको आज के दिन का परहेज करना तथा किसी महत्वपूर्ण कार्य को करना नुकसान दायक हो सकता है। कोई बडा निर्णय लेने से बचे। क्रोध पर काबु रखे वरना परिस्थिति आपके विपरित जा सकती है।


लव - आप उस अवसर का लाभ उठा सकते हैं परंतु अनावश्यक बातों को शेयर करना या छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आपस में विवाद करना आपके लिए नुकसान दे सकता है।


व्यवसाय - आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखना तथा अपने सगे-संबंधियों से सामान्य संबंध बनाए रखना आपके लिए बेहतर हो सकता है। यदि आप किसी तरह का कोई निवेश चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - कफ की संभावनाएं ज्यादा देखने को मिल सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 8  को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।


शुभ दिनांक : 8  17, 26 
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


  
शुभ वर्ष : 2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   
 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

 बैंकों व गैस एजेंसियों पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

मुज़फ़्फ़रनगर। बैंकों व गैस एजेंसियों पर लगातार बढ़ रही भीड़ एक तरफ जहाँ लॉक डाउन को मजाक साबित कर रही है।वही दूसरी तरफ एक साथ इतनी भीड़ जमा रहने तथा धक्का-मुक्की से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका से भी इन्कार नही किया जा सकता है।


जनधन खाता योजना व उज्वला गैस कनेक्शन योजना के पात्रों की बैंकों व गैस एजेंसियों पर लगातार भीड़ उमड़ रही हैयोजना के पात्र पूरी तरह लॉक डाउन को ध्वस्त करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे है।बैंक कर्मियों व पुलिस के समझाने के बावजूद जल्दी नम्बर लगवाने के चक्कर मे भीड़ में शामिल लोग धक्का-मुक्की करते दिखाई देते।भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।
कोरोना वायरस के कारण लागू किये गए लॉक डाउन में सरकार ने गरीब व मजदूर वर्ग के ऐसे लोगों के जनधन खाते में एक हज़ार रुपये तथा उज्वला योजना के पात्रों को तीन माह तक गैस सिलेंडर फ्री देने की घोषणा की थी ताकि लॉक डाउन में कोई भी भूखा न रह सके।केन्द्र सरकार ने दोनों योजनाओं को प्रदेश सरकार में माध्यम से लागू कर दिया।तथा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की थी।योजनाओं का लाभ आना शुरू होते है।दिन निकलते ही बैंक व गैस एजेंसियों के खुलने से पूर्व ही यहाँ लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है।मीरापुर की स्टेट बैंक शाखा,पंजाब नेशनल बैंक की मीरापुर व कैथोड़ा शाखा के बाहर व इंडियन व एचपी गैस एजेंसियों पर सवेरा से ही लम्बी लम्बी लाईन लग जाती है।इस दौरान बैंककर्मी व पुलिस लाईन में महिलाओं व पुरुषों से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक दूसरे के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाने को अपील करते नजर आते है किन्तु अत्यधिक भीड़ होने के कारण भीड़ में शामिल लोग पहले नम्बर लगवाने के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते साफ नजर आते हैं।


प्रसिद्ध अधिवक्ता गुलशन सचदेवा ने पीएम राहत कोष में दिए एक लाख रुपए

 मुज़फ़्फ़रनगर। प्रसिद्ध अधिवक्ता गुलशन सचदेवा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए दिए हैं । उन्होंने ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन को चेक सौंपा है। कोविड-19 के लिए प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री समेत ज़िलाधिकारी के यहाँ राहत कोष बने हुए है । 


काजी की अपील,शबे बारात पर घर पर ही करें इबादत  

मुज़फ्फरनगर। शहर काजी लोगों से ये अपील की है। उन्होंने कहा कि देश में फैले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग शबे बारात के मौके पर कब्रिस्तान,दरगाह अथवा मजारों पर जाने से बचें और घर पर ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये इबादत करें। 


लॉक डाउन में नगरीय क्षेत्रों में ऐसे 14020 लोगों को राशन का वितरण

मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन के पहले दो सप्ताह में प्रशासन ने नगरीय क्षेत्रों में ऐसे 14020 लोगों को राशन का वितरण निशुल्क किया जिनके पास भरण पोषण की कोई सुविधा नही थी। जबकि श्रम विभाग ने अब तक 30774 श्रमिकों को एक हजार रुपए की धनराशि उनके खातों में उपलब्ध करा दी है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि लॉक डाउन के लागू होने पर प्रशासन ने ध्यान रखा कि पहले ही दिन से सभी को भोजन की उपलब्धता हो जाएं। पहले सप्ताह में 112 डायल की गाडियों और समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भोजन उपलब्ध कराया। अब भोजन वैन से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सूखे राशन के नगरीय क्षेत्रों में 14020 लोगों को राशन दिया जा चुका है। जिले में 89 निजी, धार्मिक व स्वैच्छि संस्थाओं के सहयोग से अब तक 119752 भोजन पैकेट वितरित कराए जा चुके हैं। जबकि निशुल्क सूखे राशन के करीब छह हजार पैकेट जनता को वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 110 दुकानदार आर्डर पर डोर टू डोर डिलीवरी कर रहे हैं। जो कंट्रोल रूम कोरोना को लेकर बनाया गया है उस पर अभी तक 167 शिकायत मिली हैं जिनका निस्तारण कर दिया गया है। जिले में कोरोना का कोई केस पोजेटिव नहीजिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च को मुजफ्फरनगर में कोरोना का कोई केस नही था। जिस दिन लॉक डाउन लागू किया गया उस दिन 25 मार्च को भी कोई केस नही था। अब दो सप्ताह बीत गए हैं अभी तक कोई केस कोरोना पोजेटिव नही मिला है। अभी तक कुल 95 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 45 की रिपोर्ट मिल चुकी है। इनमें कोई केस पोजेटिव नही मिला है।लॉक डाउन के पहले दो सप्ताह: पुलिस कभी नरम तो कभी गरम रहीमुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के पहले दो सप्ताह में प्रथम सप्ताह में पुलिस बहुत ही नरमी से लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाती रही। पुलिस ने लोगों पर कोई खास सख्ती भी नही की। मार्च में पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों ने देखा। एक कॉल पर पुलिस राशन या भोजन का पैकेट लेकर घर पर खडी दिखाई देती थी।
पुलिस की गाडियों में हथियार नही बल्कि हाथों में भोजन और राशन के पैकेट होते थे। नौएडा और आनंद विहार के रास्ते दिल्ली नौएडा से आए हजारों लोगों को भी पुलिस ने हाईवे पर भोजन कराकर आगे के लिए निकाला। लेकिन लॉक डाउन के दूसरे सप्ताह में लोगों ने पुलिस का गरम चेहरा भी देखा। एसएसपी ने जमकर क्लास लगाई तो थाना स्तर पर पुलिस सख्त हो गई। एफआईआर की होम डिलीवरी की जाने लगी। पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर 388 मामले दर्ज किए जिसमें 1940 लोग नामजद हैं। इसके अलावा पहले दो सप्ताह में 9018 वाहनों का चालान कर 20,34700 का जुर्माना वसूला गया। 964 वाहन सीज भी किए गए। पुलिस ने सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर भी सुबह छह बजे से नौ बजे तक सख्ती कर रखी है।


चिकित्सकों के साथ मीटिंग, राशन वितरण व्यवस्था का  किया निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी  सैल्वा कुमारी जै0 तथा SSP  अभिषेक यादव द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत IMA चिकित्सकों के साथ मीटिंग की गई। साथ ही गरीब व जरूरतमंदों को दी जा रही खाद्य सामग्री/राशन वितरण व्यवस्था का भी गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में जाकर निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


विधायक उमेश मलिक ने  प्रयासों से 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता


मुज़फ्फरनगर।  बुढ़ाना विधानसभा के गांव भौराकला गांव में 3 अप्रैल की रात्रि में अचानक घर में रखें उपलों में आग लग जाने से घर में सौ रहे 3 मासूम बच्चों की धुंए में दम घुट जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी, मृतक मासूम तीन बच्चों के पिता राजपाल पुत्र हुकम सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार चार लाख की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया था और मासूमों की दुखद हादसे पर शोक जताया था बुढ़ाना विधानसभा से विधायक उमेश मलिक ने अथक प्रयासों से मृतक मासूम बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 दिनों में 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मृतक बच्चों के पिता के खाते में भिजवाई गई।


राधा स्वामी सत्संग ब्यास के द्वारा बांटा जा रहा है भोजन 


मुज़फ्फरनगर। प्रतिदिन की तरह आज दिनाक 7 अप्रैल दिन मंगलवार दोपहर के समय प्रशासनिक अधिकारी  मनोज  के द्वारा बताये अनुसार रुड़की (चुंगी) चौकी प्रभारी त्यागी के द्वारा 1015 लंच पैक वितरण कराया गया। सत्संग घर पर आने वाले प्रत्येक वाहन व प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण रूप सैनीटाइज़ करके ही अंदर प्रवेश कराया जाता हैं। राजबीर सिंह एरिया सेक्रेटरी  द्वारा बताया गया कि हमारे यहा भोजन बनाते समय व लंगर कराते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जाता है। बाबा जी के आदेशानुसार स्वच्छता व  शुद्धता का पूरी तरह पालन किया जाता हैं। बाबा जी का निर्देश है कि गरीब असहाय व जरूरतमंद कोई भी व्यक्ति भूखा न जाये। इस कार्य मे सभी सत्संगी भाइ यो  बहनो और कमेटी मेम्बरों का पूर्णतः सहयोग मिल रहा है।


75 व्यक्तियों के विरुद्ध 15 अभियोग पंजीकृत

मुज़फ्फरनगर। आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर में  75 व्यक्तियों के विरुद्ध 15 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा FIR उन सभी व्यक्तियों के घर पर चस्पा की गयी है। जनपद मुज़फ्फरनगर में 1940 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 IPC का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 388 अभियोग दर्ज  किये गए है । जनपद मुज़फ्फरनगर में 9016 वाहनों का चालान  किया गया है ।
चालान किये गए  वाहनों से 20,34,700 रुपए शमन शुल्क* वसूला गया है।  चेकिंग के दौरान 964 वाहनों को सीज  किया गया है ।


वैदिक आश्रम अलीपुर कलां ने पीएम फंड में दिए 31 हजार

 

मुजफ्फरनगर। आचार्य विश्व बंधु मानव सेवार्थ न्यास तथा वैदिक आश्रम अलीपुर कलां, लालूखेड़ी मुजफ्फरनगर की ओर से कोरोना की महामारी पर नियंत्रण हेतू पीएम केयर्स फंड में सहयोग राशि 31,000 का चैक दान दिया गया। कलक्ट्रेट में वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य के मार्गदर्शन में न्यास सचिव राजवीर सिंह आर्य तथा संस्था के पूर्व प्रधान संसार सिंह आर्य ने उक्त धनराशि चैक एडीएम वित्त आलोक कुमार को प्रदान किया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती के अनुयायी और जिले भर की आर्य समाज जरूरतमंदों, असहाय और गरीबों की सेवा में जुटी है। कोरोना आपदा की स्थिति में भारत की रक्षा हेतु सामर्थ्य के अनुरुप दान कीजिये।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...