मुजफ्फरनगर । जानसठ क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी गुलशन को *पॉक्सो कोर्ट न्यायालय 2 न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह जी* ने सुनाई 2 साल कठोर कारावास की सजा व ₹5000 जुर्माना *अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार अरोरा व दीपक गौतम* के द्वारा प्रभावी पैरवी की गई।
शनिवार, 18 नवंबर 2023
नाबालिग से छेड़छाड़ में दो साल की सजा
मुजफ्फरनगर । जानसठ क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी गुलशन को *पॉक्सो कोर्ट न्यायालय 2 न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह जी* ने सुनाई 2 साल कठोर कारावास की सजा व ₹5000 जुर्माना *अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार अरोरा व दीपक गौतम* के द्वारा प्रभावी पैरवी की गई।
डीएम और एसएसपी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील बुढाना पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा तहसील बुढाना मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। बुढाना तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी फुगाना, क्षेत्राधिकारी बुढाना, उपजिलाधिकारी बुढाना सहित प्रशासन, पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स से बदतमीजी का आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय में कमरे में घुसकर स्टाफ नर्स से बदतमीजी कर चाकू दिखाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया गया है कि बीती रात एक युवक स्टाफ नर्स के कमरे में घुस गया और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए चाकू दिखाया। शोर मचाने पर वह भाग गया। मामले का पता चलने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने हंगामा किया और उसकी गिरफ्तारी की मांग की। अस्पताल में स्टाफ नर्स से बदतमीजी कर चाकू दिखाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। स्टाफ और अन्य मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत भाग दौड़ कर सरफिरे युवक को पकड़ा।
स्टाफ नर्स का आरोप है कि इमरजेंसी के सामने जिला अस्पताल चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। रातभर सुनसान रहता है जिला अस्पताल।अस्पताल कर्मचारियों के फोन करने के बाद पहुँची पुलिस में आरोपी को हिरासत में लिया।
अस्पताल स्टाफ ने आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की और अस्पताल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाया।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 18 नवम्बर 2023*
🌤️ *दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - पंचमी सुबह 09:18 तक तत्पश्चात षषठी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 12:07 तक तत्पश्चात श्रवण*
🌤️ *योग - गण्ड 19 नवम्बर रात्रि 02:18 तक तत्पश्चात वृद्धि*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:37 से सुबह 11:00 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:52*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:55*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- लाभ पंचमी,पांडव-ज्ञान पंचमी*
💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷
👉🏻 *19 नवम्बर 2023 रविवार को (सुबह 07:23 से 20 नवम्बर प्रातः 05:21 तक) रविवारी सप्तमी है।*
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*
🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*
💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*
🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*
🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *छठ पर्व* 🌷
🙏🏻 *(19 नवम्बर, रविवार) को छठ पूजा है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सूर्य को साक्षात भगवान माना गया है, क्योंकि वे रोज हमें दर्शन देते हैं और उन्हीं के प्रकाश से हमें जीवनदायिनी शक्ति प्राप्त होती है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, रोज सूर्य की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*
🌞 *पूजा विधि*
*छठ की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर शौच आदि कार्यों से निवृत्त होकर नदी के तट पर जाकर आचमन करें तथा सूर्योदय के समय शरीर पर मिट्टी लगाकर स्नान करें। इसके बाद पुन: आचमन कर शुद्ध वस्त्र धारण करें और सप्ताक्षर मंत्र- ॐ खखोल्काय स्वाहा से सूर्यदेव को अर्घ्य दें।*
🌞 *इसके बाद भगवान सूर्य को लाल फूल, लाल वस्त्र व रक्त चंदन अर्पित करें। धूप-दीप दिखाएं तथा पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। अंत में हाथ जोड़कर सूर्यदेव से प्रार्थना करें। इसके बाद नीचे लिखे शिव प्रोक्त सूर्याष्टक का पाठ करें-*
🌷 *आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर।*
*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर मनोस्तु ते।।*
*सप्ताश्चरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपात्ममज्म।*
*श्वेतपद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*
*लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम्।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यम्।।*
*त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वरम्।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यम्।।*
*बृंहितं तेज:पुजं च वायु माकाशमेव च।*
*प्रभुं च सर्वलोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*
*बन्धूकपुष्पसंकाशं हारकुण्डलभूषितम्।*
*एकचक्रधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*
*तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम्।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*
*तं सूर्य जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम्।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणामाम्यहम्।।*
🙏🏻 *इस प्रकार सूर्य की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे
पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे
पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे
पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे
23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं.
8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी
22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। यदि आपने कोई जिम्मेदारी ली थी तो आप उसे समय से पूरा करेंगे जिससे आपके माता-पिता को खुशी होगी। आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आप किसी काम के पूरा न होने से लंबे समय से परेशान चल रहे थे तो आज आपका वह काम भी पूरा हो सकता है। आपको अपने विरोधियों से अपने मन ही बात को करने से बचाना होगा नहीं तो वह बाद में उसका फायदा उठा सकते हैं।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपके अंदर प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें । आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे और नौकरी में आपको प्रमोशन मिल सकता है। उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त होंगे। आपके अंदर भक्ति भाव बना रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजरअंदाज करने से बचना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपके लिए नौकरी का ऑफर आ सकता है लेकिन उन्हे अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जीवनसाथी से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। अपने आवश्यक कार्य में ढील ना दें। कुछ ठगी व परिचित लोगों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। परिवार में आप किसी जरूरी बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। किसी काम को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। आपके विभिन्न प्रयास सफल रहेंगे और जोखिम भरे काम को आपको कल पर टालना होगा। आपको अपने करीबीयो का पूरा साथ मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। औद्योगिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप अपनी मेहनत के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जिस भी कार्य को करेंगे,उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपको लेनदेन के मामले में सावधान रहना होगा नहीं तो समस्या होगी। आपको आज कार्यक्षेत्र में यदि कोई जिम्मेदारी मिले तो आप उसे किसी दूसरे पर ना डालें नहीं तो समस्या हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। करियर में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है लेकिन आप उसे बहुत ही सोच विचार कर करना होगा, तभी आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होगा। कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जिससे आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए कोई नुकसान लेकर आएगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप कामकाज के मामलों में सतर्क रहेंगे। किसी की सीख व सलाह पर चलना आपको नुकसान देगा लेकिन आप किसी बात को लेकर जिद व अहंकार ना दिखाएं नहीं तो समस्या हो सकती है। घर में सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। किसी भूमि, वाहन, मकान, दुकान आदि से खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। परिजनों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपका कुछ आपसी मसला भी सुलझ सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी। भाई बंधुओ से यदि अनबन चल रही थी, तो आप किसी मनोरंजन की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण मामले में वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरे का कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी कार्यक्षेत्र में कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं पर जोर देंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धन-धान्य में वृद्धि होगी। आप अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए यदि कोई कोशिश करेंगे तो उसमें आप कामयाब रहेंगे। व्यापार में यदि कुछ योजनाओं पर लंबे समय से विराम लगा हुआ था तो उनकी शुरुआत हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। व्यापार में आप अपने अच्छे व्यवहार के कारण अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और कुछ धर्म कर्म के कार्या मे आप शामिल कर सकते हैं। श्रेष्ठ कार्यों को गति मिलेगी। किसी काम को करने के लिए आप अपने माता-पिता से सलाह मशवरा कर सकते हैं। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो वह भी दूर होगी। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कुछ अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना होगा। आपकी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने किसी काम को लेकर किसी विदेश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। लेनदेन के मामले में आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो समस्या होगी। आपको जल्दी बाजी में किसी काम को करने से बचाना होगा नहीं तो समस्या होगी। वह आपके कुछ बनते कामों को बिगड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपनी कुछ योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मी से सलाह मश्वरा करना अच्छा रहेगा। धर्म गतिविधियों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी। धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था तो वह आज पूरा हो सकता है
नरेश टिकैत बोले: सरकार तो फिर भाजपा की बनेगी
सिसौली। गठवाला खाप के ग्राम फुगाना में भाकियू की मासिक महापंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने भाजपा पर को कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार फिर से भाजपा की ही बनेगी क्योंकि इन पर सभी प्रकार के दांव आते हैं ।
चौधरी टिकैत ने कहा सरकार तो भाजपा बना लेगी मगर भारत टूट जाएगा ।उन्होंने कहा कि नेता बरसाती मेंढक की तरह है आते जाते रहते है ,लेकिन अब की बार यह कुछ ज्यादा ही जम गए ,इनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। सबसे पहले इन्होंने हमसे भी रामराज के नाम पर धोखे से वोट ले ली, जो कि हमारी सबसे बड़ी गलती थी, लेकिन आज तक किसानों के लिए कोई काम नहीं हुआ । गन्ना पराई सत्र शुरू हो चुका है मगर गन्ने का भाव अभी तक घोषित नही किया है ।चौधरी नरेश टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन शामली की कार्यकारिणी को बहाल करने की घोषणा की। चौधरी टिकैत ने किसानों से एकजुट होकर सरकार से लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा की आज की मुख्य समस्या शामली शुगर मिल है । राकेश टिकैत ने कहा की शामली शुगर मिल चलनी चाहिए, यातो सभी किसान सारी फैक्ट्रियां बंद कराये ओर किसी भी शुगर मिल को गन्ना न दे या शामली फैक्ट्री को भी चलाएं । गन्ना मिल तो चलना चाहिए ,क्योंकि दूसरी फसल की बुवाई भी तो करनी है और धरना भी चलता रहना चाहिए। अगर मिल ही बंद रखना है तो शामली शुगर मिल के किसानों के गन्ने को डाइवर्स हो। उन्होंने कहा की किसान दिवस पर प्रत्येक जिले का एक प्रभारी बनाना पड़ेगा ,जिसमें कमेटी का गठन होगा और बिजली, भूमि, सड़क आदि मुद्दे उठाने पड़ेंगे ।ग्राम प्रधान सरकार का आदमी होता है उसके भरोसे काम नहीं होगा ।उन्होंने कहा की सरकार का टारगेट है कि 2047 तक अधिकतर जमीन व्यापारियों के पास होगी और हमे ये सोचना होगा कि जमीन कैसे बचाये।
पंचायत की अध्यक्षता ठाकुर जगत सिंह व संचालन ओमपाल मलिक ने किया। पंचायत में गठवाला खाप के बाबा श्याम सिंह मलिक, थाम्बेदार रविन्द्र मलिक, थाम्बेदार सुभाष मलिक लिसाढ, राजीव बालियान, किसान चिंतक कमल मित्तल,रेशपाल आदि उपस्थित रहे।
फ्रेशर पार्टी में बिखरे कला के विविध रूप
मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप पॉलिटैक्निक द्वारा ‘‘प्रभा समारम्भ-2023’’ एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना द्वारा हुआ जिसकी प्रस्तुति पारस मावी, रितिक अवाने, हिमांशु राणा, शिवम और यशवन्त द्वारा दी गयी। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, जिनमें द्वितीय वर्ष की छात्रा वंशिका एवं शैली द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र अनमोल एवं प्रिंस द्वारा किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में कृष्णलीला का प्रदर्शन किया गया जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
मिस एण्ड मिस्टर फ्रेशर्स चुनने के लिये मॉडलिंग का एक राउण्ड एवं कई राउण्ड प्रश्नों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए अन्त में छात्रों से परिचय और उनके भविष्य मंे सफल होकर क्या बनना है जैसे प्रश्नों के उपरांत प्रथम वर्ष के छात्र रमन एवं छात्रा वंशिका को क्रमशः मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर्स चुना गया।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमेन, डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने अपने अभिभाषण के अंतर्गत द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करने की संस्थान की इस परम्परा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन एवं प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अन्त मंे श्रीराम ग्रुप आफ पालिटैक्निक के निदेशक इं0 आशीष कुमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था की सफलता उसके छात्र/छात्राओं की सफलता पर निर्भर करती है तथा ऐसे कार्यक्रमों द्वारा छात्रों के अन्दर छुपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का सुदृढ प्रयास होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संकाय के विभागाध्यक्ष इं0 आलिम जै़दी, इं0 प्रीति, इं0 रवि कुमार, श्रीमती आंचल त्यागी तथा सभी अध्यापकगण एवं छात्रों का योगदान रहा।
मर्दों वाले पार्लर में मुस्लिम महिलाओं का मेकअप कराना हराम
देवबंद। एक देवबंदी आलिम का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं का उन ब्यूटी पार्लर में जाना हराम है, जहां मर्द काम करते हों।
पिछले दिनों कानपुर की एक महिला को ब्यूटी पार्लर में भौंहे बनवाने पर पति ने तलाक दे दिया था। पति का तर्क था कि मुस्लिम महिलाओं का ब्यूटी पार्लर में जाना जायज नहीं है। इस मामले में महिला ने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी थी। उधर, इस मामले में मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं को उन ब्यूटी पार्लर व सैलून में जाने से बचना चाहिए, जहां पुरुष काम करते हों। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं पुरुषों के ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप आदि कराती है तो यह इस्लाम में हराम है। उन्होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि महिलाओं को ऐसे प्रतिष्ठान का ही चयन करना चाहिए, जहां केवल महिला कर्मचारी कार्य करती हों।
शुक्रवार, 17 नवंबर 2023
मुजफ्फरनगर की पूर्व चेयरमैन के जेठ की कॉलोनी सहित अन्य पर कार्यवाही
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-1 में उपाध्यक्ष महोदया के आदेशो के अनुपालन में तथा सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में थाना कोतवाली के पुलिस बल व पी०ए०सी० की उपस्थिति में दिनांक *17.11.2023* को शामली रोड स्थित ग्राम-खान्जापुर की भूमि पर श्री शिवनारायण अग्रवाल (आरती एन्टरप्राजेज) द्वारा विकसित की गयी अवैध प्लाटिंग क्षेत्रफल - 1.87 है0 व श्री धीर सिंह एवं श्रीमति मंजू देवी द्वारा लगभग 200 वर्ग गज में किये गये व्यवसायिक निर्माण, श्री हाजी शमशेर द्वारा लगभग 08 बीघे व श्री कमर सैन पुत्र श्री गंगन सिंह द्वारा लगभग 04 बीघे चरथावल रोड पर मदरसा से आगे, श्री ओम वीर पुत्र श्री नथन सिंह द्वारा काली नदी पुल के समीप 4000.00 वर्गमीटर में व श्री अशोक कुमार, श्री संजय कुमार आदि लोगो द्वारा काटी जा रही अवैध प्लाटिंग 14 बीधे, श्री कल्लू, श्री यामीन, श्री शमीम पुत्रगण श्री बुन्दु 4500.00 वर्गमीटर में श्री सुरेन्द्र पुत्र श्री पालेराम व श्री मेहरबान व श्री बाबू मैम्बर आदि द्वारा 5000.00 वर्गमीटर तथा श्री निहाल व श्री राजेश पुत्रगण श्री रविदास द्वारा 14 बीघे में काली नदी पुल से न्याजूपुरा रोड पर काटी गयी अनाधिकृत रूप से ( प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लाटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिनमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये, परन्तु अवैध कालोनियो के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लाटिंग को नही हटाया गया। अतः आज दिनांक 17.11.2023 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थलो पर विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता श्री विनीत अग्रवाल, सहायक अभियन्ता श्री हरिशंकर गौतम व अवर अभियन्ता श्री अवनीश कुमार, श्री हितेश गुप्ता व श्री विनय गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे ।
सहारनपुर से देहरादून का रास्ता होगा और भी सुगम जानिए क्या है कारण
छुटमलपुर। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर डाट काली मंदिर क्षेत्र में दूसरी सुरंग भी बनकर तैयार हो गई है। इसे दीपावली के बाद वाहनों के लिए खोल दिया गया है। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से इस सुरंग को तैयार किया गया है। एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने के बाद देहरादून जाने और आने के लिए यात्री अलग अलग सुरंगों का इस्तेमाल करेंगे।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा नई सुरंग का निर्माण तीन लेन में किया गया है। इसकी कुल लंबाई 340 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर है, जबकि यह सात मीटर ऊंची है। यह सुरंग पुरानी सुरंग के पास ही बनाई गई थी। पुरानी सुरंग वर्ष 2018 में बनाई गई थी। यह भी तीन लेन और नई सुरंग जितनी ही लंबी है। डाट काली क्षेत्र में मौजूद तीनों सुरंगों का आधा हिस्सा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले और आधा हिस्सा उत्तराखंड के देहरादून जिले में आता है।
एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत बनाई गई इन दोनों सुरंगों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। सुरंग के दोनों किनारों पर फूल और पौधे लगाने के साथ ही हरियाली विकसित की जाएगी। सुरंग पार करके देहरादून की तरफ डेढ़ किमी तक तीन लेन का एक्सप्रेस वे भी बन कर तैयार हो गया है। अब वाहन इसी पर फर्राटा भर रहे हैं, जबकि पुरानी सुरंग को अभी बंद कर दिया गया है। पुरानी सुरंग के सामने एक्सप्रेस वे की बाकी तीन लेन के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है
दो सौ साल पहले बनी थी पहली सुरंग
डाट काली क्षेत्र में सबसे पहले वर्ष 1821-23 के बीच अंग्रेजों द्वारा बनाई गई सुरंग का अस्तित्व भी बना रहेगा। उस वक्त इस सुरंग को सहारनपुर और देहरादून को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए बनाया गया था। अब इस सुरंग का इस्तेमाल देहरादून की तरफ से डाट मंदिर आने के किया जाएगा।।
मुजफ्फरनगर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों इजराइल द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट का बहिष्कार करने के लिए लगे पोस्टर
मुज़फ्फरनगर। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों इजराइल द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट का बहिष्कार करने के लिए लगे पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में मामला सामना आने के बाद पुलिस ने पोस्टर उतरवाए।
हिंदू संगठन समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इन जैसे आतंकी मानसिकता की सोच रखने वाले व्यक्तियों द्वारा हमास के इस बर्बरता पूर्ण हमले का समर्थन किया गया है, जिसके चलते ऐसी आतंकी सोच रखने वाले व्यक्ति भारत देश में आतंक को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं. जिसको देखते हुए इन सब पर कार्रवाई कर इनकी संपत्ति की जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि इन लोगों को विदेशों से फंडिंग की जा रही है. यह लोग भारत देश के अंदर कोई बड़ी घटना की साजिश रच रहे हैं। हिंदू संघर्ष समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने कहा कि इजरायल में गाजापट्टी में आतंकी गतिविधियां चलाने वाले हमास ने निहत्थे, बेबस, लाचार महिला-पुरुष एवं बच्चों पर बर्बरता पूर्वक एवं कायरतापूर्ण जो हमला किया उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि भारत को मजबूती के साथ अपने मित्र देश इजरायल का साथ देना चाहिए, हम प्रधानमंत्री व सीएम योगी से मांग करते हैं कि जो इस तरह की भाषा बोल रहे हैं उन सब लोगों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि बाहर विदेशों से उनके पास फंडिंग आ रही है। हमारे भारत देश में भी एक बड़ी साजिश वह रच रहे हैं. ताकि हमारे देश की अखंडता एवं संपूर्णता को चोट पहुंचाने का कार्य करें. हमें पहले ही ऐसे सांपों के फनों को कुचलने का काम करना होगा।
बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर याद किया
मुजफ्फरनगर। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज पार्टी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे देश के एकमात्र कट्टर हिंदुत्व वादी विचारधारा वाले व्यक्ति थे आज के तथाकथित हिंदूवादी उनकी बराबरी नहीं कर सकते, उनके बयानों और उनके विचारों ने हिंदू समाज में एक नई शक्ति का संचार किया है हिंदू समाज के साथ-साथ शिवसेना के लाखों करोड़ों पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उन्हें हमेशा याद रखेंगे और उनके बताए रास्तों का अनुसरण करेंगे, इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी के आदर्श पर कार्य करने का अहवान किया, कार्यक्रम में अमित गुप्ता देवेंद्र चौहान राजेश कश्यप जितेंद्र गोस्वामी दीपक धीमान शैलेंद्र विश्वकर्मा ललित रहेला प्रभात रावत जंगी सौदाई सुशील कुमार संजीव वर्मा सचिन जोगी शैंकी शर्मा राजेश अरोड़ा मंगतराम शिवम पंडित संदीप कुमार आकाश पासी आदि उपस्थित थे।
श्री कृष्ण गौ शाला मे गोपाष्टमी पर्व 20 नवंबर को मनाया जाएगा
मुजफ्फरनगर। श्री कृष्ण गौ शाला प्रन्यास पचेंडा रोड गान्धी कॉलोनी से प्राप्त समाचार के अनुसार इस वर्ष का गोपाष्टमी पर्व प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 20 नवम्बर दिन सोमवार को प्रात परम्परागत यज्ञ हवन प्रात: 8:30 बजे प्रारम्भ होगा। हवन की पुर्नाहूति के पश्चात गौ माता का सामूहिक पूजन वन्दन होगा।यज्ञ मे उपस्थित पूज्य सन्तजनो के आशिर्वचन के उपरान्त सम्मान समारोह किया जाएगा। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम मे नगर के सभी सामजिक संगठनो गणमान्य महानुभावो के अतिरिक्त सभी गौ भक्तो को आमंत्रित किया जा रहा हैं।उपरोक्त जानकारी श्री कृष्ण गौशाला प्रन्यास की कार्य कारणी सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा हुई मिटिंग के बाद दी गई है।
मुजफ्फरनगर के आदर्श कॉलोनी को मिली विकास की बड़ी सौगात
मुज़फ्फरनगर। सीमा विस्तार में सरवट गांव से पहली बार मुजफ्फरनगर शहर नगर पालिका में शामिल हुए आदर्श कॉलोनी एवं देव पुरम के लोगों में अत्याधिक उत्साह दिखा। लंबे समय से यह क्षेत्र विकास के अभाव में जूझ रहा था जिसमें जल आपूर्ति की एक विकट समस्या थी I आज दिनांक 17 नवंबर 2023 को नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी एवं वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी के सभासद श्री हिमांशु कौशिक द्वारा जल आपूर्ति की समस्या के निवारण हेतु देव पुरम में ट्यूबवेल का शिलान्यास मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न किया गया I इस दौरान वार्ड वासियों में अत्यधिक उत्साह देखा गया I सभी वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया I इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल जी, सभासद अमित शर्मा, सभासद बबीता सिंह, देवेंद्र सिंह, तरुण त्यागी, पंकज शर्मा, योगेंद्र सिंह, चंद्र दत्त शर्मा, अरविंद गौतम, राजेंद्र साहनी, शोभित जी, दिग्विजय सिंह, प्रदीप बालियान, निर्दोष कुमार, राजीव अरोरा, राहुल यादव, विपिन, नितिन कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, रामानंद शर्मा, महेश वत्स, महेंद्र शर्मा, नवनीत कपिल, प्रवीण कौशिक, हरिओम कौशिक, अमिताभ शर्मा, अमित शर्मा, एसपी सिंह, मुकेश बंधु, अजय, अनुज, विजय कर्णवाल, शक्ति सिंह पुंडीर, प्रकाश चंद चौहान, चंद्रशेखर शर्मा, विनोद चौहान, रमेश चंद पाल, कृष्ण कुमार पाल, मनोज कुमार जैन, शुभम, कृष्ण कुमार इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
सैंपल भरने गई टीम को शाहपुर के दुकानदारों ने दौड़ाया, हाथापाई कर मोबाइल छीना
मुजफ्फरनगर । बीज के नमूने लेने गई कृषि विभाग की टीम को दुकानदारों ने दौडा लिया। इस दौरान हाथापाई करते हुए उनके मोबाइल छीन लिए गये। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।
सूत्रों के अनुसार शासन के निर्देश पर कृषि विभाग की चार टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया। जिला कृषि अधिकारी सतेंद्र कुमार तिवारी ने खतौली क्षेत्र में चेकिंग करते बीज की दुकानों से 11 सैंपल लिए हैं। इसके अलावा सदर तहसील क्षेत्र में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक दीपांकर कुमार ने 14 नमूने लिए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने जानसठ तहसील क्षेत्र में चार नमूने लिए। बुढ़ाना तहसील से कृषि विभाग के एसडीओ कपिल कुमार ने चार नमूने लिए हैं। उन्होंने बताया, शाहपुर में खाद भंडार व पेस्टीसाइड दुकान से से गेहूं के बीज का नमूना लेने का प्रयास किया गया तो दुकानदार बंधुओं ने विरोध किया। नमूना देने से इंकार कर दिया। इसका वीडियो बनाने की कोशिश की गई तो कैमरा छीन लिया। टीम नमूना लिए बिना लौट आई। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
मुजफ्फरनगर । वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि 17 नवंबर को लाला लाजपत राय चौक पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। लाला जी को नमन करते हुए जीवनी पर चर्चा की गई।
वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सुनील सिंघल , महामंत्री नवनीत कुछल उपाध्यक्ष मामचंद, उपाध्यक्ष पवन सिंघल, मंत्री राकेश तायल, मंत्री अजय गुप्ता, मुनिष सिंघल, राकेश गुप्ता व, मुकेश जैन, चौक से व्यापारीगण उपस्थित रहे।
सुनील सिंगल अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल महासभा ने यह जानकारी दी।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंची सनी लियोनी
वाराणसी । फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी ने बनारस पहुंचकर बाबा विश्वनाथ की पूजा की और गंगा आरती देखी। गुलाबी रंग के सूट पहने सनी लियोनी ने माथे पर त्रिपुंड और गंगा तट पर पूरी श्रद्धा के साथ उन्होंनें गंगा पूजा की। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। सनी लियोनी की सुरक्षा के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सनी लियोनी पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के साथ देर शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल हुई और मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया। पूजन के बाद उन्होंने गंगा की मढ़ी पर बैठकर मां गंगा की आरती देखी। आरती की भव्यता देखकर वह खुश नजर आईं। अभिषेक सिंह उनके साथ रहे।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 17 नवम्बर 2023*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - चतुर्थी सुबह 11:03 तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा 18 नवम्बर रात्रि 01:17 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
🌤️ *योग - धृति सुबह 07:37 तक तत्पश्चात शूल*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:23 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:51*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:55*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- विष्णुपदी-वृश्चिक संक्रांति (पुण्यकाल:सूर्योदय से दोपहर 12:24 तक)*
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *वास्तविक लाभ पाने का दिन : लाभपंचमी* 🌷
➡ *18 नवम्बर 2023 शनिवार को लाभपंचमी है ।*
🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल पंचमी ‘लाभपंचमी कहलाती है । इसे ‘सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं । जैन लोग इसको ‘ज्ञान पंचमी कहते हैं । व्यापारी लोग अपने धंधे का मुहूर्त आदि लाभपंचमी को ही करते हैं । लाभपंचमी के दिन धर्मसम्मत जो भी धंधा शुरू किया जाता है उसमें बहुत-बहुत बरकत आती है । यह सब तो ठीक है लेकिन संतों-महापुरुषों के मार्गदर्शन-अनुसार चलने का निश्चय करके भगवद्भक्ति के प्रभाव से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार इन पाँचों विकारों के प्रभाव को खत्म करने का दिन है लाभपंचमी ।*
👉🏻 *(१) लाभपंचमी के पाँच अमृतमय वचनों को याद रखो :*
➡ *पहली बात : ‘भगवान हमारे हैं, हम भगवान के हैं - ऐसा मानने से भगवान में प्रीति पैदा होगी । ‘शरीर, घर, संबंधी जन्म के पहले नहीं थे और मरने के बाद नहीं रहेंगे लेकिन परमात्मा मेरे साथ सदैव हैं - ऐसा सोचने से आपको लाभपंचमी के पहले आचमन द्वारा अमृतपान का लाभ मिलेगा ।*
➡ *दूसरी बात : हम भगवान की सृष्टि में रहते हैं, भगवान की बनायी हुई दुनिया में रहते हैं । तीर्थभूमि में रहने से पुण्य मानते हैं तो जहाँ हम-आप रह रहे हैं वहाँ की भूमि भी तो भगवान की है; सूरज, चाँद, हवाएँ, श्वास, धडकन सब-के-सब भगवान के हैं, तो हम तो भगवान की दुुनिया में, भगवान के घर में रहते हैं । मगन निवास, अमथा निवास, गोकुल निवास ये सब निवास ऊपर-ऊपर से हैं लेकिन सब-के-सब भगवान के निवास में ही रहते हैं । यह सबको पक्का समझ लेना चाहिए । ऐसा करने से आपके अंतःकरण में भगवद्धाम में रहने का पुण्यभाव जगेगा ।*
➡ *तीसरी बात : आप जो कुछ भोजन करते हैं भगवान का सुमिरन करके, भगवान को मानसिक रूप से भोग लगाके करें । इससे आपका पेट तो भरेगा, हृदय भी भगवद्भाव से भर जायेगा ।*
➡ *चौथी बात : माता-पिता की, गरीब की, पडोसी की, जिस किसीकी सेवा करो तो ‘यह बेचारा है... मैं इसकी सेवा करता हूँ... मैं नहीं होता तो इसका क्या होता... - ऐसा नहीं सोचो; भगवान के नाते सेवाकार्य कर लो और अपने को कर्ता मत मानो ।*
➡ *पाँचवीं बात : अपने तन-मन को, बुद्धि को विशाल बनाते जाओ । घर से, मोहल्ले से, गाँव से, राज्य से, राष्ट्र से भी आगे विश्व में अपनी मति को फैलाते जाओ और ‘सबका मंगल, सबका भला हो, सबका कल्याण हो, सबको सुख-शांति मिले, सर्वे भवन्तु सुखिनः... इस प्रकार की भावना करके अपने दिल को बडा बनाते जाओ । परिवार के भले के लिए अपने भले का आग्रह छोड दो, समाज के भले के लिए परिवार के हित का आग्रह छोड दो, गाँव के लिए पडोस का, राज्य के लिए गाँव का, राष्ट्र के लिए राज्य का, विश्व के लिए राष्ट्र का मोह छोड दो और विश्वेश्वर के साथ एकाकार होकर बदलनेवाले विश्व में सत्यबुद्धि तथा उसका आकर्षण और मोह छोड दो ।* 🙏🏻 *तब ऐसी विशाल मति जगजीत प्रज्ञा की धनी बन जायेगी ।*
🙏🏻 *मन के कहने में चलने से लाभ तो क्या होगा हानि अवश्य होगी क्योंकि मन इन्द्रिय-अनुगामी है, विषय-सुख की ओर मति को ले जाता है । लेकिन मति को मतीश्वर के ध्यान से, स्मरण से पुष्ट बनाओगे तो वह परिणाम का विचार करेगी, मन के गलत आकर्षण से सहमत नहीं होगी । इससे मन को विश्रांति मिलेगी, मन भी शुद्ध-सात्त्विक होगा और मति को परमात्मा में प्रतिष्ठित होने का अवसर मिलेगा, परम मंगल हो जायेगा ।*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे
पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे
पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे
पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे
23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं.
8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी
22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।
इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
मेष राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। आपको मित्रों का सहयोग रहेगा। दीर्घकालीन योजनाएं आगे बढ़ेंगी और कला कौशल में सुधार आएगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगे। किसी विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाकर आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपने किसी काम को अनदेखा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं और कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में किसी समझौते पर हस्ताक्षर न करें, नहीं तो आप किसी गलत जगह दस्तक कर सकते हैं। आपको किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा और किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे पूरा करना मुश्किल होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों को आज आपने आवश्यक कार्य में सावधान रहना होगा और आप अपनी ऊर्जा आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको अपने किसी बड़े लक्ष्य को समय रहते पूरा करना होगा। आपको साझेदारी में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। अपने विरोधियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने के कारण अपने कामों को पूरी मेहनत करेंगे। आप अपने डेली रूटीन में निरंतरता बनाए रखें। करीबियों पर आपका पूरा भरोसा रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभ दिलाने वाला रहेगा। मित्रों का सहयोग आप पर बना रहेगा। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, नहीं तो समस्या होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों को लेकर समस्या हो सकती है, इसलिए आप उन्हे समय रहते निपटाने की कोशिश करें और किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा और आप आवेश में आकर कोई ऐसी बात ना बोले, जिसे पूरा करने में बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपके घर परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें शांत रहें। आपको कुछ बातों को गोपनीय रखना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिल सकता है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
तुला राशि के जातकों को आज आपने आवश्यक कार्य में सावधान रहना होगा और आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं। सभी के साथ सम्मान बनाए रखें। आप सबको साथ लेकर चलेंगे। परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आप अपने बिजनेस की कुछ योजनाओं को लेकर यदि कुछ प्लानिंग करेंगे, तो वह अच्छा रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन जीवन स्तर में सुधार लेकर आएगा। आप अपने कामों में निसंकोच होकर आगे बढे़ं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है और माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। सगे संबंधियों का आप के ऊपर पूरा सहयोग रहेगा। समन्वय की भावना आपके मन में बनी रहेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके साख सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको पारिवारिक समस्याओं से बाहर निकालने की कोशिश करनी होगी, तभी आप कोई काम कर सकेंगे। आप अपनी आय में व्यय संतुलन बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको रचनात्मक क्षेत्र से जुड़ने का मौका मिलेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
मकर राशि के जातकों को बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़ना होगा। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। आवश्यक मामलों में आपको धैर्य रखकर आगे बढ़ना होगा और लेनदेन से संबंधित मामले में आप पूरी शर्तों पर चलें, तभी आप अपने धन को वापस ला सकते हैं। किसी नये वाहन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको कामों के साथ-साथ माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपके महत्वपूर्ण प्रयासों में तेजी आएगी, लेकिन आप किसी के बहकावे में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको अच्छा लाभ मिलने से आपके प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप किसी को धन उधार ना दें और प्रशासनिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके कुछ विरोधी फिर से कर उठा सकते हैं, जो आपको परेशान करेंगी। घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आपको अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी आप उनसे बाहर निकाल सकेंगे
यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादलों की तैयारी
लखनऊ । यूपी में पुलिस महकमे में जल्द बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जाएगा। मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने पर आदेश जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर तैयार तबादलों की सूची में दो शहरों के पुलिस कमिश्नर व एसपी भी शामिल हैं। वहीं, डीजीपी मुख्यालय में तैनात कुछ अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा सकता है।
डीजीपी मुख्यालय में कई एडीजी रैंक के अधिकारियों को हटाकर जोन और अन्य शाखाओं में भेजने की तैयारी है। इसके अलावा जिन जिलों में बीते दिनों कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने और बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं, उन जिलों के एसपी पर भी गाज गिर सकती है। जिन जिलों के अधिकारियों की परफार्मेंस शासन स्तर पर हुई रैंकिंग में संतोषजनक नहीं पाई गई है, उन्हें भी बदला जाना तय माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले डीजीपी मुख्यालय द्वारा की गई स्क्रीनिंग के अनुसार कई जिलों के एएसपी से लेकर डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया जाएगा। फिलहाल यह कवायद इंस्पेक्टर से सिपाही तक हो चुकी है, जिसके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। जनवरी में भी दोबारा बड़े पैमाने पर अधिकारियों की पदोन्नति के बाद फेरबदल किया जाना है।
गुरुवार, 16 नवंबर 2023
आम आदमी पार्टी के खास हो गये राकेश टिकैत,क्या आप से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले राकेश टिकैत और आम आदमी पार्टी के बीच नजदीकियां चर्चा में आ रही हैं। भाजपा के खिलाफ विपक्षी मोर्चे का चेहरा बनने की तैयारी कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को शराब घोटाले के आरोपी जेल में बंद दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर उनकी पत्नी से मिले। कुछ दिन पहले राकेश टिकैत ने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिवार से भी मुलाकात की थी। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इन मुलाकातों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
आम आदमी पार्टी और राकेश टिकैत की करीबी कोई नई नहीं है। आम आदमी पार्टी के आंदोलन में कई बार राकेश टिकैत खड़े नजर आए हैं। दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर के पास जब किसानों का आंदोलन चला था तो उस समय आम आदमी पार्टी के कई नेता किसानों से मिलने पहुंचे थे। दिल्ली सरकार की तरफ से आंदोलन में किसानों को पूरा समर्थन दिया गया था। इतना ही नहीं यूपी सरकार की तरफ से किसानों की बिजली पानी बंद करने की सूरत में दिल्ली सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने की बात भी कही गई है। राकेश टिकैत की शराब घोटाले में फंसे आप नेताओं से मुलाकात को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि मैं उनकी (मनीष सिसौदिया की) पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मिला। आंदोलनकारियों के साथ यही होता है, सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल हो जाती है। हालांकि, परेशान ना होने और न्यायपालिका पर भरोसा रखने की जरूरत है। लोकसभा चुनाव से पहले किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं। इस क्रम में नवंबर अंत में प्रदेश भर के किसान तीन दिन तक लखनऊ में डेरा डालेंगे। इस महापड़ाव के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसमें किसानों के साथ मजदूर संगठन भी शामिल होंगे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने 18 सितंबर को लखनऊ में महापंचायत की थी। उसके बाद भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) और भारतीय किसान यूनियन भानु गुट भी प्रदर्शन कर चुके हैं। अब एमएसपी की गारंटी, गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने, सिंचाई के बिजली बिल माफ करने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान और किसानों पर झूठे मुकदमे जैसे कई मुद्दों को लेकर 26 से 28 नवंबर तक किसान लखनऊ में पड़ाव डालेंगे। इसके बाद भारतीय किसान मोर्चा देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी में है।
शारदेन स्कूल में मनाया गया धूमधाम से बाल दिवस
" उड़ने दो परिंदों को, अभी शोख हवा में।
फिर लौट कर बचपन के, जमाने नहीं आते"
मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में 16 नवंबर 2023 को बाल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित एक विशेष सभा से हुई, जिसमें शिक्षको के द्वारा मंच पर कविता,भाषण,नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए। संगीत अध्यापक द्वारा गाए गए सुंदर गीत ने 'जो साथ हो तुम मेरे' बच्चों के दिल को जीत लिया।
चिल्ड्रन वर्ल्ड के बच्चों द्वारा शिक्षकों के साथ नृत्य किया गया व शिक्षकों के एक समूह द्वारा चाचा नेहरू की प्रशंसा में एक गीत प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने देश को एक नए और गौरवशाली भविष्य की ओर अग्रसर किया। छात्रगण अपने शिक्षकों को उत्साह और उमंग के साथ प्रदर्शन करते देख और इस दिन को खुशी के साथ मनाते हुए देखकर बहुत प्रसन्न हुए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' के द्वारा महान नेता, विचारक, दूरदर्शी और एक सच्चे राजनेता - पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी दी गई और और सभी छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक "श्री विश्व रतन जी' द्वारा भाषण के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने छात्रों को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए गए असाधारण बलिदानों की भी याद दिलाई और छात्रों को हमेशा मुस्कुराने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल परिसर उत्साह से भर गया क्योंकि यह बच्चों की खुशी का दिन होता है।
अंत में कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए कहा गया कि
"बच्चों के छोटे हाथों को चांद सितारे छूने दो।
चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे।"
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...