बुधवार, 31 मई 2023

मुजफ्फरनगर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर द्वारा निर्जला एकादशी पर भव्य निशान यात्रा का आयोजन

 







मुजफ्फरनगर । निर्जला एकादशी पर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर द्वारा बाबा खाटू श्याम के निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य निशान यात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मनोकामना पूर्ति हेतु बाबा के निशान उठाए। सुबह शिव चौक के तुलसी पार्क में भक्तजन एकत्रित हुए जहां बाबा की विशाल आरती का आयोजन किया गया विशाल आरती में मुख्य यजमान के रूप में वार्ड नंबर 30 से सभासद नवनीत गुप्ता और ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक निदेशक अभिषेक वालिया मौजूद रहे। जिसके पश्चात बाबा की निशान यात्रा प्रारंभ हुई ।आगे आगे बालाजी महाराज का निशान पीछे बाबा श्री खाटू श्याम के निशान भक्तों द्वारा लेकर चले गए। डीजे पर चल रहे बाबा के भजनों पर भक्तजन झूमते गाते नजर आए। विभिन्न स्थानों पर बाबा के भक्तों की जल सेवा भी की गई । इस दौरान मंदिर समिति के अमरीश सिंगल, अनिल गोयल, अंकित अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रतीक कंसल, रजत गोयल, गोपाल भाई आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में एक साल ठंडे बस्ते में पड़े विकास कार्यों के नये सिरे से टेंडर होंगे

मुजफ्फरनगर। पालिका में सत्ता बदलने के बाद पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पिछले 1 वर्ष से स्वीकृत कार्यों के टेंडर ना होने के बाद इन सभी कार्यों को लेकर नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने का आदेश दिया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका परिषद में पिछले 1 वर्ष से कई ऐसे कार्य थे जिनको पालिका बोर्ड ने प्रस्तावित किया था लेकिन उनके टेंडर ही नहीं हो पाए। ऐसे सभी कार्यों के लिए नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने के साथ कार्य शुरू कराया जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उनका किसी पुराने टेंडर से कोई विरोध नहीं है। जिन टेंडरों पर काम शुरू हो चुका है उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। विकास कार्यों को लेकर जो प्रस्ताव पास किए जा चुके हैं लेकिन उनके टेंडर नहीं हुए हैं उन पर जल्दी से जल्दी टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर काम को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि नगर के लोगों को उनकी समस्याओं से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाई जा सके और विकास कार्यों में गति लाई जा सके।




समर्पित युवा परिवार ने प्रस्तुत किया सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण


मुजफ्फरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति के सदस्य  संदीप भाटिया की माता उमा भाटिया जी का आकस्मिक निधन आज सुबह हो गया, परिवार को समर्पित युवा संजीव अरोरा द्वारा माता जी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी तो परिवार के सभी सदस्यों ने एक स्वर में महादान की स्वीकृति प्रदान की। 

स्वर्गीय उमा भाटिया जी  के परिवार से पुत्री शालिनी वांसल , अलका खन्ना एवम संदीप भाटिया ने सयुक्त रूप से  नेत्रदान का फॉर्म भरा एवं इस महादान की प्रेरणा सर्व समाज को दी। संजीव अरोड़ा ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में स्थित  नेत्र बैंक के माध्यम से यह महान कार्य संपन्न हुआ आशा है सभी लोग भाटिया परिवार से प्रेरणा लेते हुए इस क्षेत्र में आगे आएंगे। समर्पित युवा समिति से अमित पटपटिया, अखिल तगड़ा एवम सोनिया लूथरा का नेत्र दान की व्यवस्था बनाने में विशेष योगदान रहा। 

मेडिकल कॉलेज टीम ने बताया कि दान की गई दोनों कोर्निया स्वस्थ हैं एवं शीघ्र अति शीघ्र सुपात्र व्यक्तियों को यह कॉर्निया ट्रांसप्लांट कर दी जाएगी। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया समिति काफी समय से नेत्रदान पर जागरूक करने का प्रयास कर रही है और आज निर्जला एकादशी के पवित्र दिन पर स्वर्गीय उमा भाटिया जी के नेत्रदान द्वारा इस पुण्य कार्य को मूर्त रूप दिया गया जल्दी ही समर्पित परिवार के सभी सदस्य नेत्रदान का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे।

 इस अवसर पर परिवार से दीपक भाटिया,  पुनीत भाटिया, अरुण भाटिया, गौरव भाटिया, नीलम भाटिया,सुमन भाटिया, रवि वाधवा आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर द्वारा मीठे छबील व लंगर का आयोजन





 मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर द्वारा मीठे छबील एवं लंगर का आयोजन किया गया। भोपा रोड के द्वारिकापुरी मोड़ पर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर मीठे छबील एवं लंगर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वार्ड नंबर 33 से सभासद पति एवं समाजसेवी विकल्प जैन और राहुल पवार द्वारा किया गया ।इस दौरान मंदिर समिति से अनिल गोयल, अंकित अग्रवाल, पीयूष मित्तल, तुषार, पंडित जी सचिन आदि मौजूद रहे।

दवा व्यापारियों की समस्याएं कपिलदेव अग्रवाल को बताई

मुजफ्फरनगर । दवा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर ओ०सी०डी०यूपी (रजि०) के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान के नेतृत्व में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से एक प्रतिनिधिमंडल मिला। 

आज ओ०सी०डी०यूपी (रजि०) के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में दवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार से मिलकर दवा व्यापार में नकली एवं नशीली दवाऔ को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और पिछले कई माह से कानपुर मे मैक्लियोडस फार्मास्यूटिकल के प्रतिनिधि द्वारा कपूर एंड संस पर जो एफ० आई०आर० दर्ज कराई गई थी और उसमें 15 करोड़ 28 लाख की नकली दवाओं के विवरण के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि (पूर्व में की गई शिकायत) माननीय मुख्यमंत्री जी के सानिध्य में चल रहे मुख्यमंत्री पोर्टल पर उच्च अधिकारियों के द्वारा अधीनस्थ अधिकारी को जल्द से जल्द निर्देशित करने पर कार्रवाई करते हुए आख्या देने की तिथि नियत करने के बावजूद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, इसका  मंत्री  ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री महोदय से दूरभाष पर वार्ता कर पूर्ण स्थिति से अवगत कराया मंत्री ने कहा कि मैं यह सभी समस्याएं माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रख कर उनको सभी बातों से अवगत करा कर जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा और यह भी आश्वासन दिया की किसी भी अधिकारी की कार्यशैली की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

हरिद्वार में बीस मीटर खाई में गिरी बस, 2 की मौत


 हरिद्वार। चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

उधर, ऋषिकेश-श्रीनगर रोड पर गूलर के पास मैक्स गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में मैक्स में सवार 10 में से आठ लोग घायल हो गए। जबकि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ, जिसे एम्स पहुंचाया गया है।

सपा ने मनाई देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती धूमधाम से मनाई गई।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत के संचालन में आयोजित विचार गोष्ठी में उनके ऐतिहासिक जीवन पर प्रकाश डाला गया।

 सपा राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रभारी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने विचार गोष्ठी में देवी अहिल्याबाई होल्कर को पुष्प अर्पित करते हुए सशक्त व मजबूत भारत की प्रेरणा बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर भारत की मजबूती का संकल्प लेने का आह्वान सपा कार्यकर्ताओं से किया। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासन में महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यों के अलावा देश को मजबूत करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।

 वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने देवी अहिल्याबाई होलकर को नमन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं को उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर देश की मजबूती के लिए समर्पित होने का आह्वान किया।

 पूर्व प्रमुख वरिष्ठ सपा नेता विनय पाल सिंह पाल ने देवी अहिल्याबाई होलकर को नमन करते हुए उनके शासनकाल में भारत के नव निर्माण को ऐतिहासिक समयकाल बताया।

कार्यक्रम में सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी,पूर्व जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,पूर्व प्रमुख विनय पाल सिंह पाल,सपा नेता साजिद हसन,नि० विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी,सत्यदेव शर्मा,सैयद नोशाद अली,सपा नेता सतीश गुर्जर, राजकिशोर शर्मा,डॉ अलीशेर अंसारी,संदीप धनगर, हाजी इकबाल,पूर्व चेयरमैन मीर हसन,दर्शन सिंह धनगर,शमशेर मलिक,पवन बंसल, अरशद मलिक, सुमित पंवार बारी,पवन पाल,आफाक पठान  त्यागी, तरुण शर्मा,हाजी इकबाल,अमीर कासिम एडवोकेट, सभासद अन्नू कुरैशी, पंकज सैनी, हसीब राणा, हाजी गुफरान,वसीम राणा, हारून अली सिद्दीकी, हाजी शफीक, दुर्गेश पाल, शाहजेब एडवोकेट सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...