शुक्रवार, 26 मई 2023

जयपाल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया


मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता भूपेंद्र सैनी के पिता जयपाल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे हरबीर पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, सचिन अंबावत, विजय वर्मा, आचार्य शिवानंद  एवं संजीव भाटी पहुंचे। 

डीएम और कमिश्नर रखेंगे बिजली आपूर्ति पर नजर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश


लखनऊ । बिजली की बढती मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं। इस संबंध में गुरुवार को शासनस्तर से भी सभी मंडलों के कमिश्नर और जिलों के डीएम के लिए पर्याप्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारीगण प्रतिदिन मॉनीटरिंग करेंगे। अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता की ओर से जारी दिशानिर्देश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि मंडलायुक्त और जिलाधिकारी हर रोज इस बात को जांचेंगे कि उनके मंडल और जिलों में पर्याप्त मात्रा में ट्रांस्फार्मर और केबल उपलब्ध हैं या नहीं। इसके अलावा जनता की ओर से मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से हो रहा है या नहीं इसकी भी मॉनीटरिंग हर रोज की जाएगी।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 26 मई 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा  शाम 08:50 तक तत्पश्चात मघा*

*🌤️योग - ध्रुव शाम 07:04 तक तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:36 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:58*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:12*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - सप्तमी वृद्धि तिथि*

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *घुटने के दर्द का इलाज* 🌷

➡ *१)     १०० ग्राम तिल को मिक्सी में पीस लो और उसमें १० ग्राम सोंठ डालो | ५ – ७ ग्राम रोज फाँको |*

➡ *२)     अरंडी के तेल में लहसुन ( ३ -४ कलियाँ ) टुकड़ा करके डाल के गर्म करो | लहसुन तल जाय तो उतारकर छान के रखो | घुटनों के दर्द में इस तेल से मालिश करो |*

     🙏🏻 

         🌞 *~  वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🗾 *दर्पण*

*टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।*

         🌞 *~  वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *यशप्राप्ति का अदभुत मंत्र* 🌷

🙏🏻 *कौसी कार्य की शुरवात करने से पहले – ‘नारायण ... नारायण ..., नारायण ..., नारायण ...’ इसी मंत्र का सभी नर - नारी में छूपी सर्वव्यापक परमात्मा के नामस्मरण या उच्चारण करनेवालों को यश अवश्य मिलता है |*

🙏🏻 


           🌞 *~ वैदिक पंचांग  ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है।


आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको आज एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई सफलता मिलेगी और आप किसी बड़े निवेश को भी कर सकते हैं। शेयर मार्केट और सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप अपने भविष्य के लिए भी कोई धन संचय करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को आज किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, नहीं तो वह आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। परिवार में किसी सदस्य से आपसी मतभेद होने के कारण चुप रहेंगे और उन्हें कुछ नहीं कह पाएंगे। आज किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपने बेफिजूल के खर्चो पर रोक लगानी  होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी करेंगे, जिससे आपके साथियों को हैरानी होगी। आप जीवनसाथी को कही घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे, लेकिन यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी कुछ रुकी हुई डील फाइनल होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और जीवनसाथी से आपको अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। छोटे बच्चे मौज मस्ती करके खुश रहेंगे। आप अपने मित्रों के साथ  किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप माता पिता से पूछ कर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझनें लेकर आने वाला है। आप अपनी चतुर बुद्धि से लोगों को आसानी से मात दे पाएंगे और कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आप आज किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपने उस धन वापस आने की संभावना बहुत कम है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी, तो आप उसे लीक ना करें, नहीं तो कोई बाहरी व्यक्ति उसका फायदा उठा सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि माता-पिता से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी, लेकिन आपको लोगों की बातों को सुनना व समझना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी की बातों में आकर किसी बडे निवेश को कर सकते हैं, जो बाद में आपको समस्या देगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो वह उनके सीनियर्स की मदद से दूर होंगी। नई नौकरी में प्रयासरत लोगों को आज कोई खुशखबरी मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें और कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। संतान को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसके लिए आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। नौकरी के साथ-साथ यदि आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उसके लिए भी आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह किसी मित्र की मदद से दूर होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है और संतान आपसे आज किसी छोटी मोटी चीज के लिए फरमाइशें कर सकती हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको अपने जरूरी कामों को कल पर टालने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आप किसी घर मकान दुकान आदि की खरीदारी की योजना भी बना सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा। घर परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे और आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र के घर दावत पर जाने का मौका मिलेगा। परिवार में घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद सकती है, जिसके बाद आप उनसे मिलने आ सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कई काम हाथ लगने से आपके व्याकाग्रता बढ़ेगी और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। आपको आज घर व बाहर एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आपको यदि किसी धन संबंधित समस्या को लेकर कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। किसी बड़े लाभ के चक्कर में आप छोटे लाभ की ओर ध्यान नहीं देंगे, जिससे आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। आप परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप अपने काम में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा और किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में किसी की बातों पर भरोसा ना करें। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में भी व्यतीत करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप बिजनेस के लिए भी कुछ नए उपकरणों की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन दिन की शुरुआत आपके लिए कमजोर रहेगी। आप अपने घर आज किसी भजन कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप बड़े सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें व उनकी जरूरतों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा

बीएजेएमसी तथा एमएजेएमसीप्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित


मुजफ्फरनगर। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर तथा परास्नातक पाठ्यक्रम एमएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फल में छात्र मेहताब आलम ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, मंतशा ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान, खुशी ने 79.2 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।  वही परास्नातक पाठयक्रम एमएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर में ज़बीनाज और ग्रेसी राज द्वारा संयुक्त रूप से 82.4 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, रोहित श्रीवास्तव ने 81 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा स्पर्श गोयल व इशिका द्वारा संयुक्त रूप से 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक बीएजेएमसी तथा परास्नातक पाठ्यक्रम एमएजेएमसी के प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। सभी सफल विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों माता-पिता कॉलेज एवं विभाग द्वारा प्रदान किए गए शैक्षिक वातावरण एवं मार्गदर्शन को अपनी सफलता का श्रेय दिया। 

इस अवसर श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने जानकारी देते हुए बताया पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठयक्रम का लाभ विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी मे तो सहायक है ही साथ ही सिविल सेवा की तैयारी को आसान बनाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर है। विद्यार्थी प्रिंट और टीवी पत्रकारिता के साथ-साथ विज्ञापन, जन सम्पर्क लेखन, फिल्म निर्माण, स्क्रिप्टिंग आदि क्षेत्रों में अपने भविष्य को नई उड़ान दे सकता है। उन्होंने विद्यार्थियो की सफलता पर बोलते हुए कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी विभाग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विभाग और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार का क्षेत्र एक गंभीर क्षेत्र है। इस क्षेत्र में बडी जागरूकता के साथ कार्य करना पडता है। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा, डा0 पूनम शर्मा, सचिव चेयरमैन परवीन कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, डीन मैनेजमेंट डॉ सौरभ मित्तल, एडमिशन इंचार्ज नीतू सिंह, विभाग की प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा, कहकशाँ मिर्जा आदि उपस्थित रहे।

गुरुवार, 25 मई 2023

उत्तर प्रदेश में भाजपा इन सांसदों के काटेंगी टिकट

 


 

लखनऊ। यूपी के कई मंत्री 2024 के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, भाजपा मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट सकती है। हालांकि, इसका निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड ही करेगा। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगामी लोकसभा चुनाव में योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को भी चुनाव लड़ाने के संकेत दिए हैं। वहीं कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जाने पर भी मंथन चल रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। सूत्रों के अनुसार योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को भी लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।

 इनमें पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को शाहजहांपुर या धौरहरा, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को फतेहपुर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से लड़ाए जाने की चर्चा है। वहीं भाजपा कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका देगी। 

इनमें 75 वर्ष की आयु पूरी होने के कारण कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी, देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी, बरेली के सांसद संतोष गंगवार, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के टिकट कटने की चर्चा है। वहीं पार्टी में सक्रिय नहीं रहने के कारण पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का टिकट कटने की चर्चा भी तेज है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में मंत्रियों को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन इसका निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ सांसदों के टिकट काटे जाएंगे तो कुछ नए चेहरों को मौका भी मिलेगा।

उधर, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, देवरिया के विधायक शलभमणि त्रिपाठी, मथुरा से विधायक व पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा, सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह, मांठ से विधायक राजेश चौधरी को भी लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।

रामराज पथराव के मामले में 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर में जांच करने पहुंची टीम के सामने हुए पथराव के मामले में 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवे की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें दोनों पक्षों के छह-छल लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही गांव प्रधान सहित दो काे गिरफ्तार चालान कर दिया है।

गांव हाशमपुर निवासी लाल खां ने उच्चाधिकारियों से प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की शिकायत की थी। बुधवार को जांच टीम गांव में पहुंची और प्रधान की मौजूदगी में दोनों पक्षों को गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुलाया। जांच टीम के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। पथराव किया गया था। इसमें गांव निवासी संजीव और उसका भाई प्रवीण पुत्र रामेश्वर और दूसरे पक्ष का आरिफ पुत्र हसन रजा घायल हो गया था। पुलिस ने देर रात एसएसआई वीर नारायण की तहरीर पर एक पक्ष के वर्तमान प्रधान रवि कुमार, आरिफ, रवि, मेहरबान, इरशाद, चांद मियां और दूसरे पक्ष से संजीव, प्रवीण, अभिषेक, शुभम, लाल खां, शादाब के विरुद्ध बलवे का मुकदमा दर्ज किया था। 25 अज्ञात लोगों को भी मुकदमे शामिल किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव प्रधान रवि कुमार और चांद मियां को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है।

तुलसीपुर में सभा को संबोधित किए बिना ही लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ


मुजफ्फरनगर । सीएम योगी आदित्यनाथ बिना सभा को संबोधित किए वापस रवाना हो गए। 

हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुलसीपुर गांव के गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे, बत्तीस मान के भंडारे में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चादर चढ़ाने की रस्म में भी शामिल हुए। हालांकि सीएम योगी ने सभा को संबोधित नहीं किया और यहीं से वापस चले गए। सीएम योगी जिले में करीब 35 मिनट तक रहे। बताया गया कि तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी को संत समाज को संबोधित करना था।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बत्तीस मान के पंच केशवानंद जी महाराज, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, एमएलसी वंदना वर्मा, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप आदि ने हेलीपैड पर सीएम योगी का स्वागत किया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...