रविवार, 30 अक्तूबर 2022

त्योहार की खुशियों के बीच नाची मौत, बिछी लाशें, 151 मरे


सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भगदड़ मचने से कई लोगों को कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया और अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कुल 46 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और बाकी लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

यूपी में नए रैपिड सर्वे पर ऐसे होगा वार्डों का आरक्षण


लखनऊ । यूपी के सिर्फ 241 निकायों में नए रैपिड सर्वे के आधार पर वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। ये वे निकाय हैं जिनका या तो सीमा विस्तार किया गया है या नए बनाए गए हैं। शेष अन्य में वर्ष 2017 के चुनाव के समय कराए गए रैपिड सर्वे के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा।

विशेष सचिव नगर विकास सुनील कुमार चौधरी ने संशोधित शासनादेश जारी करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय कुल 763 निकाय गए हैं। इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 546 नगर पंचायत हैं। वर्ष 2017 में 652 निकायों में चुनाव कराया गया था। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 111 अधिक निकायों में चुनाव होना है। इसके अलावा 130 निकायों में सीमा विस्तार किया गया है। इसीलिए इन 241 निकायों में नए सिरे से रैपिड सर्वे कराते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग की गिनती की जाएगी। इसके लिए जनगणना 2011 का सहारा लिया जाएगा।

इसके आधार पर इन निकायों में वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। शेष अन्य 522 में पुराने रैपिड सर्वे के आंकड़ों का इस्तेमाल होगा। विशेष सचिव नगर विकास की ओर से जिलाधिकारियों को भेज गए निर्देश में कहा गया है कि इसके आधार पर वार्डों का आरक्षण करते हुए तय समय 4 नवंबर तक इसे नगर विकास विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आगे की प्रक्रिया तय की जा सके।

शनिवार, 29 अक्तूबर 2022

जानसठ में सड़क के दोनों ओर ध्वस्त होंगे निर्माण


मुजफ्फरनगर । जानसठ के अंदर से गुजरने वाले पानीपत खटीमा राजमार्ग की पैमाइश का काम शुरू हो गया है। सड़क के दोनो ओर सड़क के मध्य से 50 फुट दूरी तक बने निर्माणाधीन को जल्द ही ध्वस्त करा कर सड़क निर्माण कराया जाएगा। जिसमें एनएच प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा 2 दिन का मौखिक समय दिया गया है।

शनिवार को कस्बे में स्थित पानीपत खटीमा राजमार्ग के सड़क के दोनो ओर सड़क के मध्य से 50 फुट दूरी तक बने निर्माणाधीन को जल्द ही ध्वस्त करा कर सड़क निर्माण कराया जाएगा। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जेई आकाश डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के मध्य से दोनों और 50- 50 फुट की दूरी तक जल्द ही निर्माण को ध्वस्त कर ले, अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है। एनएच के जेई आकाश डागा ने तहसील जानसठ के राजस्व विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर सड़क की पैमाइश कराई, जिसमे सड़क के मध्य से दोनों और 50 -50 फुट तक पैमायश की गई, और सभी दुकानदारों और मकान मालिकों को 50 फीट की दूरी तक निर्माण हटाने का 2 दिन का समय दिया गया। इस दौरान एनएच के जेई आकाश डागा व राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक रामनारायण, हल्का लेखपाल विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

श्री राम कॉलेज में बी0बी0ए0 अंतिम वर्ष के परिणामों में रहा छात्राओं का दबदबा

 


श्रीराम कॉलेज के बी0बी0ए0 अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा तथा सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुये। बी0बी0ए0मे नीकिता लाम्बा ने सबसे अधिक 72.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली ओशियन कुलश्रेष्ठ 71.8 प्रतिशत व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सानिया आजम ने 71.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नीकिता लाम्बा ने अपनी सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं ज्ञान के फलस्वरूप जीवन में यह स्वर्णिम दिन आया है। वहीं उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिये गये टिप्स परीक्षा में मद्दगार साबित हुए है तथा माता-पिता का सहयोग एवं प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। द्वितीय स्थान पर रही ओशियन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उन्हें महाविद्यालय के अनुशासन और प्रवक्ताओं द्वारा दिये गये टिप्स और महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण के फलस्वरूप ही यह सफलता प्राप्त हुई है। तृतीय स्थान पर रही सानिया आजम ने कहा कि पुस्तकालय में सभी विषयों पर अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्होंने हमें अध्ययन में बहुत मद्द की। सभी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, लगन तथा महाविद्यालय के अच्छे वातावरण को दिया। 

महाविद्यालय के चैयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बी0बी0ए0 के सभी विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने कॉलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये। 

श्री राम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन डा0 सौरभ मित्तल ने भी अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है। 

विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी ने विभाग के सभी अध्यापकों की मेहनत से पिरोये हुये परीक्षाफल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में पिछले सालों से भी ज्यादा सेमिनार तथा विशेषज्ञों के आयोजन का फल आज हमारे छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के रूपमें दिखाई दे रहा है। उन्होनें विद्यार्थियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने में बेहतर मैनेजर के गुण विकसित कर भविष्य में देश और समाज निर्माण में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें।

इस अवसर पर विभाग के प्रवक्तओं पंकज कौशिक, हिमांशु वर्मा, अंकुश रावल, सागर शुक्ला, निशी ठाकुर, निवेदिता पाण्डेय, प्राक्षी त्यागी, अमिषा गर्ग, पूजा पाल, हंशिका जैन, श्रुति धीमान, शिवानी शर्मा, मुद्रा मित्तल, विशाखा शर्मा और विकास कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

खेत खलियान से लेकर बहन बेटियों की सुरक्षा व किसान भी बन रहा है समृद्धशाली : डॉ. दिनेश शर्मा


 मुजफ्फरनगर । जिले के खतौली के गांव शाहपुर में हुए संत सम्मेलन में शनिवार को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधान परिषद के सदस्य डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के आने से परिवर्तन हो रहा है। खेत खलियान से लेकर बहन बेटियों की सुरक्षा व किसान भी समृद्धशाली बन रहा है।हिंदू धर्म को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सदा भावना सबको साथ जोड़कर चलने की रही है। यही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान भी है। हमारा काम काटो और बांटो वाली पछताए संस्कृति का नहीं है। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि संतों ने सदा देश को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने अपने संबोधन में मुजफ्फरनगर दंगा का भी जिक्र कर लोगों को भावनात्मक रूप से जोडकर सरकार की उपलब्धियां और कानून सुरक्षा का अहसास दिलाया। कहां की सड़क बिजली पानी और खेत खलियान भी समृद्ध साली बनकर देश प्रदेश की उन्नति में भागीदार बन रहे हैं।पूर्व उपमुख्यमंत्री ने देश प्रदेश की सरकार की उपलब्धि के साथ सद्भावना व एकता के नारे को भी बुलंद किया कहां की वर्तमान की सरकार सबका साथ सबका विकास वाले नारे को केवल जुबान से बोलती ही नहीं उसे साकार भी करती हैं। कहा कि प्रत्येक हिंदुत्व की भावना रखने वाले व्यक्ति को यह हमेशा ध्यान रखना होगा, कि वह आरती करने वाले हाथों के साथ पांच वक्त की अजान देने वाले मौलवी का भी अपने धर्म के जितना ही सम्मान करें।प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश ने कहा कि देश में अग्निवीर भर्ती से युवाओं को रोजगार मिला है वहीं प्रदेश सरकार ने भी एक उत्पाद एक जनपद के तहत लगभग पांच लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। इस दौरान सुनील भराला, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, वरिष्ठ नेता पुनीत वशिष्ट आदि मौजूद रहे। 

नयी पालिका में होगा पिछड़े वर्ग का दबदबा


मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव से पूर्व नगरपालिका क्षेत्र में कराए गए रैपिड सर्वे के अनुसार शहर की करीब 520000 आबादी में 39% से अधिक आबादी पिछड़े वर्ग की है। इसके अलावा शहर में 8 वार्ड ऐसे हैं जहां पिछड़े वर्ग की आबादी 50% से अधिक है। पिछड़े वर्ग के लोगों में इस सर्वे के बाद उत्साह है और लग रहा है कि कई ऐसे वार्ड भी हैं जिनमें पिछड़े वर्ग के वोट काफी हद तक निर्णायक साबित होने वाले हैं। बताया गया है कि शहर से जुड़े अलमासपुर और सरवट क्षेत्र के शहर की आबादी में मिलने के बाद इसमें पिछड़े वर्ग की आबादी तेजी से बढ़ी है।

तीन अभियुक्तों को दो -दो साल की सजा सुनाई


मुजफ्फरनगर । गेंगस्टर कोर्ट से तीन अभियुक्तों को दो -दो साल की सजा सुनाई है। 

मुज़फ्फरनगर पहला प्रकरण थाना बुढ़ाना का हैं वर्ष 98मे नई बस्ती बुढ़ाना निवासी सतीश कुमार के भाई नरेंदर की चार बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसमे पुलिस ने ग्राम बिटावदा निवासी संजीव पुत्र पालू, नरेंदर पुत्र चोहल, मनोज पुत्र रामशरण व पवन पुत्र इलमचंद को गिरफ्तार किया और बाद मे गैंगस्टर एक्ट मे चालान किया, संजीव को आज कोर्ट ने दो साल चार माह की सजा और सात हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया,शेष तीनो अभियुक्त फरार हैं जिनके गैर जमातीय वारंट जारी हैं। 

दूसरा प्रकरण थाना कोतवाली का हैं वर्ष 18मे ग्राम रई छपार निवासी कपिल अपने ढाबे पर था कि रात के समय बदमाशों ने आतंकित कर उसके गल्ले से सवा लाख रूपये लूट लिए, घटना के एक माह बाद कोर्ट ने दो बदमाशों शमीम उर्फ़ चपटा पुत्र कबीर निवासी लददावाला व आलम पुत्र अमीर निवासी रहमानिया कॉलोनी हाल कस्बा मीरापुर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया, कोर्ट ने आज अभियुक्त आलम को दो साल तीन माह की सजा और छः हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया जबकि शमीम का विचारण जारी हैं। 

तीसरा प्रकरण थाना झींझाना का हैं वर्ष 2001मे वादी अरशद निवासी चुंधियारी झींझाना के चाचा सज्जाद की बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी, घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने इसी गाँव के अरशद पुत्र शौकत, परवेज व जावेद पुत्रगण मो. अली, नजाकत पुत्र सदाकत को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया, और गेंगेस्टर एक्ट मे भी चालान किया, गेंगस्टर जज कमलापति ने आज परवेज को दो साल तीन माह की सजा और सात हजार रूपये जुर्माने से दंडित किया, शेष अभियुक्तों पर विचारण जारी हैं, हत्या के केस मे पहलें ही इन्हे सजा हों चुकी हैं, आज सजा पाए इन तीनो अभियुक्तों को जुर्माना न देने पर एक एक माह का अतिरिक कारावास भोगना होगा। संदीप सिंह अभियोजन अधिकारी,एवं विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर व राजेश शर्मा ने मामलों में पैरवी की। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...