शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

नई मंडी श्री राम लीला भवन से भगवान श्रीराम की बारात का हुआ भव्य शुभारंभ





 मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्री राम लीला भवन में हो रही रामलीला के तहत छठे दिन रामलीला भवन नई मंडी से भगवान श्रीराम की बारात का मुख्य अतिथि उद्योगपति अंकित बिंदल द्वारा नारियल तोड़कर शुभारंभ किया भगवान श्री राम अपने तीनों भाइयों के साथ सुसज्जित स्वर्ण रथ पर सवार होकर नई मंडी के मुख्य मार्गो से निकली जिसमें भगवान श्री राम की बारात में भगवान शिव ब्रह्मा जी विष्णु जी राधा कृष्ण दशरथ सुमंत सभी अपने-अपने रथों पर सवार होकर भगवान राम की बारात की शोभा बढ़ा रहे थे भगवान श्री राम की बारात में 6 बैंड व ढोल ताशो सहित सभी ने मिलकर धार्मिक भजन गाकर सभी को सरोबर कर दिया सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान राम के रथ को रुकवा कर उनकी आरती की व भोग लगाया नई मंडी में जिस समय यात्रा निकल रही थी वह नजारा देखने लायक था और बारात में चल रहे सभी श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति में खुशियां मनाते व नाचते हुए चल रहे थे भगवान राम की बारात के लिए मंडी के सभी मार्गों पर कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल छारिया राजीव अग्रवाल संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विवेक गर्ग डॉ प्रदीप जैन कुलदीप शर्मा मनोज मोदी उपेंद्र मित्तल रवि गोयल अतुल जैन आदि ने उचित व्यवस्था की तथा भगवान श्रीराम की बारात वापस श्री राम लीला भवन पहुंची

बड़ी ख़बर : उत्तराखंड की बसों का कल से दिल्ली में नहीं होगा प्रवेश


देहरादून । दिल्ली के लिए संचालित उत्तराखंड परिवहन निगम की लगभग 350 बसों को कल शनिवार से दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। उत्तराखंड की बसों को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इसके नोटिस थमा दिए कि एक अक्टूबर से बसों का संचालन दिल्ली के अंदर नहीं किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार ने एक अक्टूबर से सिर्फ बीएस-6 बसों के प्रवेश की अनुमति दी हुई है, जबकि उत्तराखंड परिवहन निगम के पास बीएस-6 श्रेणी की अपनी एक भी बस नहीं है। केवल 50 अनुबंधित बसें ही ऐसी हैं, जो बीएस-6 श्रेणी की हैं। गुरुवार को हुई नोटिस की कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में निगम की तरफ से राज्य सरकार से मामला सुलझाने की गुहार लगाई गई है।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्र अलंकरण समारोह का किया गया आयोजन 

 मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन





किया गया। भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन वैश्य कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं समाजसेवी सोमांश प्रकाश, नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित नगर के कई गणमान्य लोग एवं वैश्य समाज से जुड़े लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बालक बालिकाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने छात्र एवं छात्राओं को अलंकृत किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने वहां आए तमाम अतिथियों एवं छात्र छात्राओं का पटका पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमोद मित्तल, विश्वदीप गोयल, अंकुर गर्ग, प्रेरणा मित्तल, अभिषेक अग्रवाल सहित वैश्य समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पटेलनगर रामलीला में भगवान श्रीराम को हुआ वनवास



मुजफ्फरनगर । शहर की सभी रामलीलाओं में लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रही श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज प्रभु श्री राम के वनवास जाने का मंचन किया गया। इससे पूर्व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी समेत अनेक गणमान्य नगारिकों ने प्रभु श्री राम के साथ ही माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती उतारी। इस अवसर वनवास जाते समय जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगते रहे तथा श्रद्धालुओं ने उन पर फूलों की जमकर बरसात की। 

ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला इन दिनों लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रही है। कोरोना काल में जब प्रदेश में कहीं भी रामलीला का मंचन नहीं हो रहा था, तब भी यहां श्री आदर्श रामलीला सेवा समिति की ओर से श्री रामलीला का मंचन कराया गया, जो अपने आप में एक मिसाल बन गई है। यहां पर रामलीला का मंचन देखने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रामलीला मंचन के क्रम में प्रभु श्रीराम के वनवास का मंचन सभी के दिल को छू गया। वनवास जाने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, अनिल ऐरन, सुरेन्द्र मंगल, प्रमोद गुप्ता और गोपाल चौधरी ने प्रभ्ुा श्री राम के साथ ही माता सीता, लक्ष्मण जी की आरती उतारी, जिसके बाद प्रभु श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ वन की ओर प्रस्थान कर गये। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई और अनेक श्रद्धालू अपने आंसुओं की श्रृंखला को नहीं रोक पाये। वन की ओर प्रस्थान करने के दौरान भगवान श्रीराम ने सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ पटेलनगर, मुनीम कालोनी, नई बस्ती होते हुए ठाकुर द्वारा मंदिर में विश्राम किया। इस दौरान जिन मार्गों से भी प्रभु श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण जी गुजरे, उन मार्गों पर भक्तों ने उन पर पुष्पों की वर्षा की और प्रभु श्रीराम की जय-जयकार के गगनभेदी नारे लगाये। बाद में प्रभु राम अपनी पत्नी सीता जी और भ्राता लक्ष्मण जी के साथ शुक्रताल स्थित भोपा वन क्षेत्र में वनवास के लिये प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरीके अलावा रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, जतिन सिंघल, मनीष गुप्ता, आकाश सिंघल आदि मौजूद रहे।

शिया बहुल स्कूल में आत्मघाती हमला, सौ से अधिक मासूम बच्चों की मौत


काबुल। इस्लामी आतंकवाद का एक और क्रूर चेहरा उस समय देखने को मिला जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती बम विस्फोट में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। 

स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि रिपोर्टिंग के दौरान मानवीय संवेदनाओं को हिला कर रख दिया। स्कूल के आस-पास शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कहीं हाथ पड़े थे कहीं पैर। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज स्कूल में हुआ। एक स्थानीय पत्रकार, बिलाल सरवरी ने इस हमले पर ट्वीट किया - हमने अब तक अपने छात्रों के 100 शवों की गिनती की है। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है। कक्षा खचाखच भरी थी। वे छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले की तैयारी के लिए जमा हुए थे। यह शिया बहुल इलाका है।

रालोद को बड़ा झटका, सुशील सिल्लो ने पार्टी से दिया इस्तीफा, राजनीति से संन्यास ले लिया


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल को आज उस समय एक बड़ा झटका लगा जब पार्टी में करीब तीन दशक से सक्रिय रहे बड़े नेता सुशील कुमार सिल्लो ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। 

राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिल्लो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का ऐलान किया है। शहर की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय रहे सुशील कुमार सिल्लो व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू के पिता हैं। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के काफी नजदीकी रहे सुशील कुमार सिल्लो ने रालोद का दामन करीब तीन दशक पहले थामा था। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों के दबाव के बावजूद उन्हें रालोद  नहीं छोड़ा। वे हमेशा पार्टी के प्रति वफादारी निभाते रहे। रालोद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए सुशील कुमार सिल्लो ने कहा कि वे पार्टी में लगातार सक्रिय रहे हैं लेकिन अब आयु अधिक हो जाने के कारण हुए सक्रिय राजनीति से भी संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में पूर्व की तरह भागीदारी करते रहेंगे। रालोद में मंडल महासचिव से लेकर विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे सुशील कुमार सिल्लो शहर में राजनीति का एक बड़ा नाम रहे हैं। उनके पुत्र विश्वदीप गोयल बिट्टू अब उनके काम को आगे बढा रहे हैं।

भारी मात्रा में नशे के सामान सहित तीन तस्करों को दबोचा


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में फुगाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कसा शिकंजा तीन नशे के सौदागरों को फुगाना थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने गिरफ्तार कर भेजा जेल  तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 45000 नशीली गोलियां, 8000 से ज्यादा कैप्सूल व 300 से ज्यादा इंजेक्शन किए बरामद।

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव और CO फुगाना शरद चंद शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल



मुजफ्फरनगर। काली नदी का जल स्तर बढने से सब्जी की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आज इस सम्बन्ध में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक मंडल नगर मजिस्ट्रेट से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर पीडित किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। नगर मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया कि सोमवार या मंगलवार को वे मौके पर जाकर फसलों को हुए नुकसान का मुआयना करेंगे। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की आश्वासन भी दिया। 

ज्ञातव्य है कि गत दिवस प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मिलकर पीडित किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद मनीष चौधरी किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और काली नदी का जल स्तर बढने के कारण बर्बाद हुई किसानों की सब्जी की फसल का जायजा लिया था। मनीष चौधरी ने पीडित किसानों को भरोसा दिलाया था कि वे जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलायेंग। आज इसी कडी में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी सैंकडों पीडित किसानों के साथ कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि शहर से सटी काली नदी के पास धोबी घाट के बराबर से खांजहापुर जाने हेतु कच्चा रास्ता है, जो कि कई वर्षों से कच्चा ही चला आ रहा है। उस रास्ते पर छोटे-छोटे सैंकडों गरीब किसानों की हजारों बीघा जमीन है। जिस पर खडी सब्जी की फसल जलभराव के कारण गलकर खराब हो गई है। जिस कारण गरीब किसानों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड गये हैं। यह किसान सब्जी की फसल उगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। अपने खेतों पर जाने के लिये जिस रास्ते से इन किसानों का आवागमन है, वह कच्चा है, जो जलभराव के कारण आवागमन के लायक नहीं रहा। इसके चलते वह खेतों पर नहीं जा पाते, अगर यह मार्ग पक्का ह ो जाये तो समय रहते किसान भाई अपने खेतों में जाकर भरा पानी निकाल सकते हैं। मनीष चौधरी ने इस रास्ते को पक्का बनवाने तथा सब्जी की फसल बर्बाद होने से आर्थिक तंगी झेल रहे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने मनीष चौधरी और उनकी समाजसेवी टीम तथा किसानों को भरोसा दिलाया कि वे सोमवार या मंगलवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और पीडित किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा बबलू, अजय, हंसराज कश्यप, प्रवेश, नवीन कश्यप, मौ. फैजान, राकेश, आशीष, संजीव आदि समेत सैंकडों किसान मौजूद थे।

रोटरी विशाल व इनरव्हील ने लगाया हिमोग्लोबिन चेकअप शिविर



मुजफ्फरनगर । आज रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर विशाल व इनरव्हील क्लब विशाल ने टाटा 1mg के सहयोग से ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में कॉलेज की छात्राओं का हिमोग्लोबिन चेक अप कैंप का आयोजन किया । 

क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल, सचिव रो मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष रो नवीन सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । अध्यक्ष इन नीना गोयल, अनुपमा सिंघल और रीनू गर्ग ने छात्राओ का ब्लड टेस्टिंग में सहयोग किया।

शिविर चेयरमैन रो राजीव मेहता रचना मेहता व आशा जैन ने बताया की इस जांच शिविर में 105 छात्राओ व स्टाफ का हिमोग्लोबिन एच बी टाटा 1mg के द्वारा चेक किया गया।

डा0 डिंपल चौधरी, चिकित्सक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालाय, नई मंडी ने सभी बच्चो को आयरन की कमी के बारे में विस्तार से बताया की हमे आयरन की कमी की पूर्ति केसे की जाए । आयरनयुक्त भरपूर डाइट लेनी चाहिए जिससे आगे चलकर वैवाहिक जीवन में इसका फायदा मिल सके।

क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल ने बताया की जिन बच्चो में एच बी कम पाया जाएगा उन बच्चो को रिपोर्ट आने के बाद आयरन की गोली रोटरी क्लब विशाल द्वार निशुल्क वितरित की जाएगी तथा भविष्य में इक निशुल्क आंखो का जांच शिविर भी इस कॉलेज में लगाया जाएगा ।

जांच शिविर में टाटा 1mg से  नितिन गोयल व दीपक कुमार ने ब्लड लेकर टेस्टिंग की।

इस अवसर पर रो मनोज गर्ग, नवीन सिंघल, राजीव मेहता, कमल गोयल, देवेंद्र सिंघल, शशि कांत मित्तल व कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती डा0 संगीता चौधरी, डा0 योगिता शर्मा, डा0 हेमलता सिंह, श्रीमती करुणा त्यागी, दिव्या हांडा, डा0 शाहिना, नवीन सिंघल, मनोज गर्ग, शशि कांत मित्तल का सहयोग रहा।

मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के सामने रखी उद्यमियों की समस्या

 


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के सामने उद्यमियों की डीजल जनरेटर बंदी की समस्या को उठाया तथा इसके समाधान की मांग की।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेशों के अनुसार एक अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीजल जनरेटर की बंदी और पीएनजी पर उद्योगों को लाने संबंधी समस्या से उद्यमी परेशान है। वे हर मोर्चे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं।

शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की आवाज को ताकत देने का काम किया है। दो दिन पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मंत्रियों की बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की इस समस्या को समझने का आग्रह करते हुए इसके निस्तारण की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश से सीएक्यूएम के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा है। विदित रहे, मंत्री कपिल देव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है।


मंत्री कपिल देव ने बताया कि आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन विपुल भटनागर व अन्य पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्रत्यावेदन देकर अवगत कराया था तथा आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल से भी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि वे प्रयासरत हैं तथा जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...